मन्जु मानव कृत "मेरी उंगली तेरे गीत " का विमोचन शिक्षा मन्त्री के कर कमलों से
जींद : जींद की वरिष्ठ साहित्यकारा 'मन्जु मानव 'का काव्य संग्रह "मेरी उंगली तेरे गीत " पुस्तक का लोकार्पण पानीपत के एस.डी.कॉलेज में शिक्षामन्त्री हरियाणा सरकार महिपाल ढांडा के कर कमलों द्वारा अखिल भारतीय साहित्य परिषद के प्रान्तीय अधिवेशन में सम्पन्न हुआ। और अधिवेशन के दूसरे दिन उनकी दूसरी पुस्तक "दराज का कोना " कहानी संग्रह का लोकार्पण विभिन्न स्थानों से उपस्थित साहित्यकारों की मौजूदगी में हरियाणा साहित्य अकादमी के उपाध्यक्ष अग्निहोत्री के हाथों हुआ।
वर्तमान समय में मन्जु मानव साहित्यकार होने के साथ-साथ अखिल भारतीय साहित्य परिषद जींद इकाई की अध्यक्ष का दायित्व वहन कर रही हैं। "मेरी उंगली तेरे गीत "में 94 कविताएं हैं जो आशा,पीड़ा, व्यंग्य और संवेदना का सुन्दर समन्वय है। "दराज का कोना " कहानी संग्रह में 66 कहानियां जीवन के विभिन्न उतार-चढ़ाव सम्बन्धों का जुड़ना-टूटना दराज के कोने से निकल कहानी संग्रह बनकर पाठकों पर एक गहरी छाप छोड़ता है। इससे पहले भी उनकी चार पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं-ठहरे लम्हे, रिवाज की मिट्टी पर नंगे पाँव, अतीत डोर और पंजाबी में हंजू साम्ब गीत लिखागे। प्रमुख शिक्षाविद और साहित्यकारों ने उन्हें बधाई दी।
No comments:
Post a Comment