Breaking

Wednesday, July 9, 2025

शिमला में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली वारदात, पोते ने दादी के साथ किया रेप

शिमला में रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली वारदात, पोते ने दादी के साथ किया रेप
शिमला में पोते ने दादी का किया रेप (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Shimla News: शिमला के रोहड़ू के जांगला थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक बुजुर्ग महिला के साथ उसके पोते ने दरिंदगी की वारदता को अंजाम दिया. साथ ही किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़िता ने पोते के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है।
जिसकी शिकायत मिलते ही पुलिस ने पीड़ित महिला के ब्यान के आधार पर पुलिस थाना चिड़गांव में भारतीय न्याय संहिता की 64 (2), 332 (बी), 351(3) के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने आरोपी पोते को भी मंगलवार शाम तक हिरासत में ले लिया है. पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी की पहचान दीपक कुमार (25) निवासी लिमडा तहसील चिड़गांव (उतहसील जांगला) जिला शिमला के रूप में हुई है।
*जान से मारने की भी दी धमकी*

पुलिस थाना चिड़गांव में दर्ज दूराचार से जुड़े इस गंभीर मामले को लेकर उपतहसील जांगला के लिमडा निवासी 65 वर्षीय पीड़िता ने अपनी लिखित शिकायत पर दर्ज करते हुए बताया है कि वह उसके पति की मृत्यु के बाद वह अपने घर में अकेली रहती है. 3 जुलाई को दोपहर करीब डेढ़ बजे रिश्ते में उसके आरोपी पोते ने अवैध रूप से उसके घर में प्रवेश कर उसके साथ रेप किया. इतना ही नहीं आरोपी ने इस घटना का खुलासा करने पर उसे जान से मारने की धमकी तक दी।
*आरोपी को हिरासत में लिया- पुलिस*

डीएसपी रोहडू प्रणव चौहान ने मामले की पुष्टी करते हुए बताया कि दुराचार से जुड़े इस मामले तो लेकर चिड़गांव थाना में मामला दर्ज होने के साथ पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है. वहीं आरोपी के संबधित अपराध से जुड़ी विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गहनता से जांच शुरू कर दी है।

No comments:

Post a Comment