Breaking

Wednesday, July 9, 2025

राहुल गांधी और तेजस्वी के ट्रक में चढ़े कन्हैया कुमार तो सुरक्षाकर्मियों ने रोका, महागठबंधन में आखिर क्या चल रहा है?

राहुल गांधी और तेजस्वी के ट्रक में चढ़े कन्हैया कुमार तो सुरक्षाकर्मियों ने रोका, महागठबंधन में आखिर क्या चल रहा है?
Kanhaiya Kumar: कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बुधवार (09 जुलाई, 2025) को हुई बिहार यात्रा के दौरान एक ऐसी घटना देखने को मिली, जिस पर बवाल मच गया. दरअसल जिस ट्रक पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव मौजूद थे, वहां पर कन्हैया कुमार भी थे, उन्हें उस ओपन ट्रक से नीचे उतार दिया गया. जिसको लेकर बिहार में काफी चर्चा हो रही है. 
*सुरक्षाकर्मियों ने कन्हैया को नीचे उतारा*

मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने दावा किया कि यात्रा के बीच कन्हैया कुमार जैसे ही ओपन ट्रक पर चढ़ने गए, सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें नीचे उतार दिया और वहां से दूर कर दिया. बता दें कि इस रथ पर राहुल गांधी के साथ महागठबंधन के प्रमुख नेता तेजस्वी यादव, (राजद), दीपांकर भट्टाचार्य (भाकपा-माले), मुकेश सहनी (वीआईपी पार्टी) और अन्य विपक्षी दलों के प्रमुख नेता पहले से मौजूद थे. हालांकि इस घटना को लेकर कन्हैया कुमार का कोई रिएक्शन अभी तक देखने को नहीं मिला है.
*हाल ही में थामा कांग्रेस का हाथ*

कन्हैया कुमार पूर्व में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) छात्रसंघ के अध्यक्ष रह चुके हैं और 2021 में कांग्रेस में शामिल हुए थे. बिहार में पार्टी के एक प्रमुख चेहरे के रूप में कन्हैया कुमार उभरे हैं. उनकी ‘नौकरी दो, पलायन रोको’ यात्रा ने युवाओं और बेरोजगारों के बीच काफी लोकप्रियता हासिल की थी. हालांकि, हाल ही में राहुल गांधी और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नेता तेजस्वी यादव की मुलाकात के बाद कन्हैया की सक्रियता में कमी देखी गई है.

No comments:

Post a Comment