जींद:मोतीलाल नेहरू पब्लिक विद्यालय में तीज उत्सव का भव्य एवं उल्लासपूर्ण आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षकों एवं छात्रों ने मिलकर उत्सव में भाग लिया। उत्सव का उद्देश्य न केवल सांस्कृतिक समरसता को बढ़ावा देना था बल्कि छात्रों को भारत की विविध सांस्कृतिक, सामाजिक और रचनात्मक परंपराओं से जोडऩा भी था। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डा. नीलम नेहरा डिपार्टमेंट ऑफ पोलिटिकल साइंस एवं डा. आरती सैनी डिपार्टमेंट ऑफ म्यूजिक राजकीय महाविद्यालय ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि तीज उत्सव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का प्रतीक है। इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों की रचनात्मकता, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को विकसित करते हैं। इस विशेष उत्सव के दौरान विद्यालय के शिक्षकों और छात्रों द्वारा विभिन्न प्रकार के स्टॉल लगाए गए। हर स्टॉल की एक अनूठी थीम थी, जो न केवल छात्रों की रचनात्मकता को दर्शाती थीए बल्कि शिक्षा को व्यावहारिक रूप में प्रस्तुत करने का माध्यम भी बनी। इस कार्यक्रम का आयोजन पूजा पसरीजा की देखरेख में हुआ। विद्यालय के शिक्षकों ने न केवल छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान किया बल्कि कई स्टॉल्स के संचालन में स्वयं भागीदारी निभाई। यह विद्यार्थियों और शिक्षकों के बीच सहयोग की मिसाल थी। प्रबंध समिति अध्यक्ष संदीप दहिया एवं प्राचार्य रविंद्र कुमार ने कहा कि तीज उत्सव केवल एक आयोजन नही बल्कि यह बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में हमारा एक कदम है। इस उत्सव के माध्यम से हम बच्चों को टीमवर्क, योजना, अनुशासन और आत्मविश्वास जैसे महत्वपूर्ण गुण सिखा सकते हैं। हम यह मानते हैं कि शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं होनी चाहिए बल्कि अनुभवात्मक होनी चाहिए। ऐसे आयोजनों से बच्चों में नवाचारए नेतृत्व और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना जागृत होती है। विद्यालय प्रशासक वीपी शर्मा और हेड कॉऑर्डिनेटर सुरेंद्र कुमार ने कहा कि तीज उत्सव एक ऐसा आयोजन रहा जिसने विद्यालय परिसर को जीवंतता रंगों और रचनात्मकता से भर दिया। छात्रों और शिक्षकों की संयुक्त भागीदारी से यह उत्सव एक प्रेरणादायक मिसाल बन गया। इस आयोजन से यह स्पष्ट हुआ कि शिक्षा केवल कक्षा तक सीमित नहींए बल्कि संपूर्ण जीवन का प्रशिक्षण है।
तीज पर बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति
No comments:
Post a Comment