Breaking

Sunday, July 6, 2025

नरवाना विधानसभा क्षेत्र वासियों के सुझाव और सहयोग को धरातल पर उतारने की रहेगी पूरी कोशिश: कृष्ण कुमार बेदी

नरवाना विधानसभा क्षेत्र वासियों के सुझाव और सहयोग को धरातल पर उतारने की रहेगी पूरी कोशिश: कृष्ण कुमार बेदी

स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार हेतु निरंतर कार्य कर रही है सरकार
चण्डीगढ़-- हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि नरवाना के चहुंमुखी विकास के लिए विधानसभा वासियों के सुझाव और सहयोग को धरातल पर उतारने की भरपूर कोशिश की जाएगी। विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों की कमी नहीं रहने दी जाएगी।

श्री कृष्ण कुमार बेदी ने यह बात आज एसडी महिला कॉलेज, नरवाना में स्वर्गीय स्वदेश चोपड़ा की 10वीं पुण्यतिथि पर आयोजित नि:शुल्क मेडिकल हैल्थ चैकअप कैम्प में सम्बोधित करते हुए कही। नि:शुल्क मैडिकल हैल्थ चैकअप कैम्प में 328 लोगों ने हैल्थ चैकअप करवाकर लाभ उठाया। उन्होंने कहा कि यह कैंप स्थानीय नागरिकों की सेवा में समर्पित एक बेहतरीन पहल है, जिसमें सैकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य जांच की सुविधा का लाभ उठाया। अच्छा स्वास्थ्य समाज की नींव है। ऐसे आयोजन न केवल जन जागरूकता फैलाते हैं, बल्कि आम जनता को समय रहते बीमारियों की पहचान का अवसर भी देते हैं।

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार हेतु निरंतर कार्य कर रही है। प्रदेश सरकार आने वाले समय में अधिक से अधिक स्वास्थ्य जांच शिविरों को प्रोत्साहित करेगी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाएगी। हरियाणा सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सर्वांगीण रूप से सुदृढ़ करने की ओर अग्रसर है। यह कदम इन्फ्रास्ट्रक्चर, मुफ्त उपचार, डिजिटल निगरानी, मातृ‑शिशु कल्याण, गुणवत्ता नियंत्रण एवं समुदाय‑आधारित पहलों को एकीकृत तरीके से लागू कर रही है। प्रत्येक जिला व मेडिकल कॉलेज में 50‑बेड का क्रिटिकल केयर ब्लॉक एवं ब्लड बैंक का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। प्रत्येक जिला मुख्यालय के एक सरकारी अस्पताल में सभी बीमारियों का इलाज नि:शुल्क उपलब्ध होगा। इसके लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर, आधुनिक सुविधाओं को बढाया जाएगा।


श्री कृष्ण कुमार बेदी ने कहा कि नरवाना विधानसभा क्षेत्र के लोगों बिजली, पानी, चिकित्सा, सड़क, सुरक्षा आदि सभी सुविधाएं उपलब्ध करवाने का लक्ष्य पर काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से नरवाना विधानसभा क्षेत्र में नए बस स्टैंड, रैस्ट हाउस, और हिसार रोड पर फ्लाईओवर का शिलान्यास किया जाएगा। पानी निकासी के लिए पाईप लाईन का उद्घाटन सहित अनेक परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाया जाएगा।

No comments:

Post a Comment