Breaking

Friday, August 1, 2025

जींद-रोहतक नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा शुरू, बसों का किराया भी बढ़ेगा, देखें टोल रेस्ट की पूरी लिस्ट

जींद-रोहतक नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा शुरू, बसों का किराया भी बढ़ेगा, देखें टोल रेस्ट की पूरी लिस्ट
Jind Rohtak NH Toll Plaza : जींद से रोहतक के बीच नेशनल हाईवे पर सफर करने वाले वाहन चालकों को अब अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी। इस हाईवे पर रोहतक की सीमा में चांदी गांव के पास टोल प्लाजा शुरू हो गया है। नेशनल हाईवे-71ए पर बने इसे हाईवे पर कार, जीप समेत लाइट व्हीकल का एक तरफ का टोल 70 रुपए निर्धारित किया गया है जबकि बस और ट्रक का शुल्क 230 रुपये रखा गया है। टोल शुरू होने के बाद रोडवेज बसों का भी किराया बढ़ाया जा सकता है। इसे लेकर रोडवेज ने सर्वे भी शुरू कर दिया है।
बुधवार यानि 31 जुलाई से यहां टोल वसूली (Jind Rohtak NH Toll Plaza rate) शुरू हो गई है। वर्ष 2025-26 के लिए टोल प्लाजा से 20 किलोमीटर के दायरे के गैर कॉमर्शियल वाहनों के लिए मासिक पास की दर 350 रुपये निर्धारित की गई है। अगर वाहन चालक पास नहीं बनवाता है तो उसे एक साइड के 70 रुपए और दोनों साइड के 105 रुपए टोल के रूप में देने होंगे। टोल प्लाजा प्रबंधक ने बताया कि 16 लेन का टोल प्लाजा बनाया गया है। इसमें फिलहाल पांच-पांच लेन खोली हुई हैं।
टोल प्लाजा पर 55 कैमरे लगाए गए हैं। इनमें 15 दिन तक का बैकअप रहेगा।कार, जीप, वैन और हल्के वाहन चालकों से एक तरफ का टोल टैक्स 70 रुपए, एक दिन में टू वन-वे के लिए 105 रुपये, एक तरफ के लिए मासिक पास (50 एकल) के 2280 रुपये रखा गया है। इसके अलावा जिले के पंजीकृत कॉमर्शियल (Jind Rohtak NH Toll Plaza rate) वाहनों से एक तरफ का टोल टैक्स 35 रुपये लिया जाएगा। वहीं रोडवेज बसों का भी जींद से रोहतक के बीच किराया 65 से 70 रुपए होने की संभावना है।

No comments:

Post a Comment