राजकीय महिला महाविद्यालय, जींद में आरसेटी इंटर्नशिप प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन
जींद:आज राजकीय महिला महाविद्यालय, जींद में PNB RSETI के सहयोग से इंटर्नशिप प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम महाविद्यालय की छात्राओं के कौशल विकास की दिशा में एक सराहनीय प्रयास रहा, जिसमें Fast Food, Soft Toys एवं Artificial Jewellery जैसे विषयों पर आधारित प्रशिक्षण के माध्यम से 140 छात्राओं ने इंटर्नशिप पूर्ण की।
कार्यक्रम का मंच संचालन प्लेसमेंट सेल प्रभारी मोहित रांगी द्वारा किया गया। प्राचार्य जय नारायण गहलावत ने सभी अतिथियों का औपचारिक स्वागत करते हुए कहा कि महाविद्यालय शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास को भी बराबर महत्व देता है। उन्होंने RSETI के सहयोग की सराहना करते हुए इसे “शिक्षा और रोजगार के बीच की खाई को पाटने वाला सेतु” बताया। उन्होंने छात्राओं को आत्मनिर्भर बनने और अवसरों का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि, पंजाब नेशनल बैंक जींद के अग्रणी जिला प्रबंधक अनुपम मरांडी जी ने इस पहल की सराहना करते हुए भविष्य में इस प्रकार के और भी कार्यक्रमों के आयोजन हेतु सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने छात्राओं को Banking और उद्यमिता क्षेत्र से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
मुख्य अतिथि डॉ. रणबीर यादव, प्राचार्य, राजकीय महिला महाविद्यालय पिल्लूखेड़ा ने छात्राओं को प्रेरक विचारों के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ कौशल विकास आज के युग की आवश्यकता है। उन्होंने छात्राओं से सरकारी योजनाओं और कौशल विकास कार्यक्रमों का भरपूर लाभ उठाने का आह्वान किया।
RSETI जींद के निदेशक सुखबीर दहिया ने दो माह की इंटर्नशिप अवधि के दौरान छात्राओं द्वारा सीखी गई विभिन्न गतिविधियों और प्रशिक्षण मॉड्यूल पर प्रकाश डाला। उन्होंने महाविद्यालय प्रशासन, विशेष रूप से प्लेसमेंट सेल का सहयोग और समन्वय के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही उन्होंने भविष्य में GCW Jind की छात्राओं को हर प्रकार का प्रशिक्षण और सहयोग RSETI की ओर से उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया।
छात्राओं ने इस प्रशिक्षण के माध्यम से सीखे गए कौशल के आधार पर महाविद्यालय परिसर में एवं भविष्य में अपने-अपने व्यवसाय (Business) स्थापित करने की इच्छा भी व्यक्त की।
इस दिशा में महाविद्यालय प्रशासन तथा RSETI की ओर से उन्हें न केवल प्रेरणा और मार्गदर्शन, बल्कि व्यवसायिक रूपरेखा, प्रशिक्षण व आवश्यक जानकारी प्रदान की जाएगी, जिससे वे सफल उद्यमी बन सकें। कार्यक्रम में कुल 140 छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
कार्यक्रम के अंत में इंटर्नशिप समन्वयक नरेंद्र ढुल ने Vote of Thanks प्रस्तुत करते हुए सभी गणमान्य अतिथियों, RSETI टीम, शिक्षकों और छात्राओं का धन्यवाद किया। उन्होंने इस तरह की गतिविधियों को आगे भी जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।
इस आयोजन में RSETI टीम से संजय , श्रीमती कुसुम, रोहित, गौरी शंकर, श्रीमती पूनम एवं अन्य प्रशिक्षक उपस्थित रहे।
महाविद्यालय की ओर से प्लेसमेंट सेल सदस्य प्रवीण सहित अन्य स्टाफ सदस्यों का भी आयोजन में विशेष योगदान रहा।
यह कार्यक्रम न केवल छात्राओं के लिए एक सीखने का अवसर था, बल्कि उनके उज्जवल भविष्य की ओर एक ठोस कदम भी सिद्ध हुआ।
No comments:
Post a Comment