Breaking

Tuesday, August 5, 2025

बाल धर्मार्थ हस्पताल के प्रधान ईश्वर गोयल "अग्र सम्मान" से सम्मानित

बाल धर्मार्थ हस्पताल के प्रधान ईश्वर गोयल "अग्र सम्मान" से सम्मानित। अग्रवाल समाज के अध्यक्ष डॉ. राजकुमार गोयल ने प्रदान किया यह सम्मान। वैश्य कॉलेज रोहतक का कॉलेजियम चुने जाने पर दिया गया यह सम्मान।
जींद : बाल धर्मार्थ अस्पताल जींद के प्रधान ईश्वर गोयल को वैश्य कॉलेज रोहतक के कॉलेजियम में सदस्य चुने जाने पर "अग्र सम्मान" से नवाजा गया है। उन्हें यह सम्मान अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजकुमार गोयल द्वारा प्रदान किया गया।
यह सम्मान समारोह आगामी 7 सितंबर को जींद में आयोजित होने वाले उत्तर भारत स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर हुई विशेष बैठक के दौरान आयोजित किया गया। इस अवसर पर जींद के अनेक गणमान्य अग्रवाल बंधु डॉ. रजनीश जैन, बीएस गर्ग, पीसी जैन, पुष्पा अग्रवाल, महेश सिंगला, सावर गर्ग, रामधन जैन, राकेश सिंघल आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर राजकुमार गोयल ने कहा कि ईश्वर गोयल का कॉलेजियम सदस्य के रूप में चयन समूचे समाज के लिए गर्व की बात है। समाजसेवियों को इस प्रकार प्रोत्साहित करना हमारा कर्तव्य है। वहीं ईश्वर गोयल ने इस सम्मान के लिए अग्रवाल समाज का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान मेरे परिवार और समस्त जींद समाज के लिए गर्व का विषय है। मैं इसके लिए सदैव समाज का आभारी रहूंगा।

No comments:

Post a Comment