Breaking

Friday, August 29, 2025

प्रदेश सरकार के प्रयास से सरकारी स्कूलों के नतीजे हैं सुधरे; शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा

प्रदेश सरकार के प्रयास से सरकारी स्कूलों के नतीजे हैं सुधरेशिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा

 जन समस्याओं का मौके पर समाधान करना राज्य सरकार की है प्राथमिकता

चंडीगढ़- हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री महीपाल ढांडा ने आज पानीपत के पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में आयोजित जन सुनवाई में आम जनता की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों के सहयोग से कई शिकायतों का मौके पर ही समाधान कराया।

मंत्री ने कहा कि हर वर्ग की समस्याओं का त्वरित समाधान करना राज्य सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है और इसी के लिए हर सप्ताह विभागीय व जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठकें की जा रही हैं। मंत्री श्री ढांडा ने कहा कि सरकार का मकसद जनता को राहत देना और शासन-प्रशासन को जनता की पहुंच तक लाना है।

जन सुनवाई के दौरान शिक्षा मंत्री ने बिजलीपानीपुलिस और अन्य विभागों से जुड़ी समस्याओं को सुना ंऔर अधिकारियों को शिकायतों का निवारण प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश दिए। इसी कड़ी में कुछ मामलों का समाधान मौके पर ही कर दिया गया।

 जनसुवाई के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए  उन्होंनेे कहा कि हरियाणा सरकार ने शिक्षा क्षेत्र में व्यापक बदलाव किए हैं। सरकारी स्कूलों में अब आधारभूत ढांचेअध्यापकों की उपलब्धता और स्मार्ट क्लासेज जैसी सुविधाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। इसके चलते विद्यार्थियों के परिणामों में भी उल्लेखनीय सुधार आया है। उन्होंने बताया कि पहले सरकारी स्कूलों में नतीजे कमजोर होने की वजह से लोग अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों की ओर भेजने को मजबूर होते थेलेकिन अब सरकारी स्कूलों का स्तर इतना बेहतर हुआ है कि कई स्थानों पर विद्यार्थी प्राइवेट स्कूल छोडक़र सरकारी स्कूलों में दाखिला ले रहे हैं। मंत्री ढांडा ने अभिभावकों का आह्वान किया कि वे अपने बच्चों का दाखिला सरकारी स्कूलों में कराएं ताकि बच्चों को बेहतर और किफायती शिक्षा मिल सके।

उन्होंने कहा कि सरकारी शिक्षा व्यवस्था मजबूत होने से समाज का हर वर्ग लाभान्वित होगा और बच्चों का भविष्य भी सुरक्षित रहेगा।

No comments:

Post a Comment