हर संकल्प को पूरा करेगी नायब सरकार, जन-जन को पहुंचेगा लाभ
कैबिनेट में मिली मंजूरी, 25 सितंबर से शुरू होगी योजना
चंडीगढ़-- हरियाणा के सहकारिता, विरासत व पर्यटन मंत्री डाॅ. अरविंद शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा कैबिनेट बैठक में दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना को मंजूरी देने व इसे 25 सितंबर से प्रदेश में लागू करने के निर्णय से प्रदेश में नारी सशक्तिकरण की भावना को बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि नायब सरकार अपने हर संकल्प को पूरा करेगी, ताकि जन-जन को इसका पूरा लाभ मिले।
आज यहां जारी बयान में सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महिलाओं के सम्मान व उनके सशक्तिकरण को लेकर जो पहल हरियाणा से की गई थी, वो आज निरंतर मजबूत की जा रही है। कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रदेश के आम बजट के दौरान लोकप्रिय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा इस योजना के लिए 5 हजार करोड़ रुपए बजट का पूर्व में ही आबंटन कर दिया गया था।
अब इस योजना को लागू करने की तिथि घोषित करते हुए यह स्पष्ट कर दिया कि भाजपा सरकार जो कहती है, वो करके दिखाती है। उन्होंने कहा कि इस योजना की शुरूआत में गरीब परिवार की महिलाओं, बहनों को प्राथमिकता दी जाएगी और इसके बाद धीरे-धीरे करते हुए योजना के दायरे का विस्तार किया जाएगा। सभी पात्र महिलाओं को 2100 रुपए मासिक प्रदान किये जाएंगे। उन्होंने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि गरीब, जरूरतमंदों के हित में लगातार चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं में दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना से महिलाओं को सीधा लाभ पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि योजना 25 सितंबर को समाज में अंतिम पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति को सशक्त करने का विचार देने वाले पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर शुरू की जाएगी।
No comments:
Post a Comment