गब्बर का राहुल-तेजस्वी पर प्रहार बोले "मोदी जी की मां का अपमान हर भारतीय मां का अपमान
अंबाला : अंबाला में प्रदेश के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत माता के खिलाफ मंच से अभद्र टिप्पणी की गई, जो न केवल प्रधानमंत्री की मां का बल्कि पूरे देश की हर महिला का अपमान है। विज ने कहा कि देश इस तरह के अपमान को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। जब तक राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पूरे देश से सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते, तब तक विरोध और संघर्ष जारी रहेगा।
अनिल विज ने राहुल गांधी की चुप्पी पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि उनकी खामोशी इस अपमान पर सहमति का संकेत है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और आरजेडी ने राजनीति की मर्यादा को तोड़ दिया है और मंच से प्रधानमंत्री की मां को गालियां देना उनकी सोच और मानसिकता को दर्शाता है। हैरानी की बात यह है कि अब तक कांग्रेस का कोई भी राष्ट्रीय नेता इस मामले पर सफाई देने या माफी मांगने आगे नहीं आया।
इस मुद्दे को लेकर अंबाला में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़ा विरोध प्रदर्शन किया। कैबिनेट मंत्री अनिल विज के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं ने शहर के विभिन्न बाजारों में जुलूस निकाला। इस दौरान “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान” और “राहुल गांधी मुर्दाबाद” जैसे नारे गूंजते रहे। विरोध जुलूस निकलसन रोड स्थित भाजपा कार्यालय से शुरू होकर सदर बाजार चौक, बजाजा बाजार, सब्जी मंडी, हनुमान मार्केट, पुल चमेली, केसरा बाजार, कबाड़ी बाजार से होकर वापस भाजपा कार्यालय पहुंचकर संपन्न हुआ।
No comments:
Post a Comment