Breaking

Friday, August 29, 2025

हैबतपुर मेडिकल कालेज की फर्जी वैकेंसीज सोशल मीडिया पर वायरल

हैबतपुर मेडिकल कालेज की फर्जी वैकेंसीज सोशल मीडिया पर वायरल
कालेज निदेशक की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज  
जींद : मेडिकल कालेज मे विभिन्न पदो के लिए आवेदनो की फर्जी पोस्ट सोशल मीडिया पर डाले वायरल किए जाने का मामला सामने आया है। कालेज निदेशक की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, आईटी एक्ट समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ममले की जांच कर रही है। 
जींद निर्माणाधीन मेडिकल कालेज के निदेशक डा. राजीव महेंद्रू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सोशल मीडिया पर मेडिकल कालेज टैक्रीकल तथा नॉन टेक्रिकल समेत अन्य पदों को लेकर आवेदन मांगे जाने को लेकर किसी व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर फर्जी पोस्ट वायरल की गई। जिसमें वेतन से संबंधित जानकारी भी डाली गई। जबकि सरकार की तरफ से कोई वैकेंसी नही निकाली गई। फर्जी वैकेंसी से लोगों को गुमराह करने की कोशिश की गई ताकि लोगो के साथ धोखाधड़ी की जा सके। मेडिकल कालेज के निदेशक की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी, आईटी एक्ट समेत विभिन्न भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सिविल लाइन थाना के जांच अधिकारी संदीप ने बताया कि मेडिकल कालेज के निदेशक ने शिकायत दी थी। फिलहाल अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

No comments:

Post a Comment