Breaking

Saturday, August 2, 2025

गुरुग्राम में रेस्टोरेंट में स्क्रैप कारोबारी की हत्या: लिव-इन पार्टनर ने चाकू घोंपकर ली जान, दिल्ली की महिला गिरफ्तार

गुरुग्राम में रेस्टोरेंट में स्क्रैप कारोबारी की हत्या: लिव-इन पार्टनर ने चाकू घोंपकर ली जान, दिल्ली की महिला गिरफ्तार
गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम के डीएलएफ फेज-3 थाना क्षेत्र में स्थित दाना चुगा रेस्टोरेंट में शुक्रवार देर रात एक सनसनीखेज हत्याकांड ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। स्क्रैप कारोबारी हरीश शर्मा (45) की उनकी लिव-इन पार्टनर यशमीत कौर ने खाना खाते वक्त छाती में चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने दिल्ली के अशोक विहार निवासी यशमीत कौर को गिरफ्तार कर लिया है और उसे रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस के अनुसार, हरीश शर्मा शुक्रवार रात दाना चुगा रेस्टोरेंट में खाना खाने गए थे। इस दौरान उनकी लिव-इन पार्टनर यशमीत कौर के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। गुस्से में आकर यशमीत ने हरीश की छाती में चाकू घोंप दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। डीएलएफ फेज-3 थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण निजी विवाद प्रतीत हो रहा है। पुलिस पूछताछ में यशमीत कौर ने बताया कि हरीश शादीशुदा थे और उनकी दो बेटियां हैं। उनकी पत्नी लंबे समय से बीमार थी जिसके चलते दोनों के बीच लिव-इन रिलेशनशिप शुरू हुई थी। यशमीत ने कहा मुझे हरीश का अपने घर जाना पसंद नहीं था। इस बात को लेकर हमारा अक्सर झगड़ा होता था। शुक्रवार को भी रेस्टोरेंट में इसी बात पर विवाद हुआ और गुस्से में मैंने उसकी छाती में चाकू मार दिया। दोनों डीएलएफ फेज-3 में किराए के मकान में साथ रह रहे थे। हरीश के भतीजे ने पुलिस को बताया कि हरीश एक कंपनी में काम करते थे और फरीदाबाद व बेंगलुरु में उनकी स्क्रैप की फैक्ट्रियां थीं। भतीजे ने कहा 1 अगस्त को गांव का विजय उर्फ सेठी चाचा को लेने आया था। चाचा ने मुझसे 7 लाख रुपये मांगे जो मैंने दे दिए। इसके बाद वे विजय के साथ गाड़ी में चले गए। भतीजे ने बताया कि रात को हरीश ने फोन कर 1650 रुपये की पेमेंट करने को कहा, जो उसने कर दी। शनिवार सुबह यशमीत ने फोन कर हरीश की मौत की सूचना दी। भतीजे ने यशमीत और विजय पर हत्या का आरोप लगाया है। हरीश के पिता बाल किशन ने बताया कि उनका बेटा शुक्रवार रात 10 बजे दाना चुगा रेस्टोरेंट खाना खाने की बात कहकर घर से निकला था। उन्होंने कहा रात 12 बजे हरीश से मेरी बात हुई थी। लेकिन साढ़े 3 बजे डीएलएफ फेज-3 पुलिस ने उसकी मौत की सूचना दी। मुझे बताया गया कि रेस्टोरेंट में किसी के साथ उसका विवाद हुआ जिसके बाद उस पर चाकू से हमला किया गया। बाल किशन ने बेटे की हत्या पर गहरा दुख जताया और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। 
डीएलएफ फेज-3 पुलिस ने यशमीत कौर को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या के कारणों की गहन जांच कर रही है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस मामले में विजय उर्फ सेठी की कोई भूमिका थी। यशमीत को रविवार को स्थानीय कोर्ट में पेश किया जाएगा। 


No comments:

Post a Comment