Breaking

Thursday, August 21, 2025

*क्या आपका सिम कार्ड किसी अपराध में शामिल तो नही ? पुलिस अधीक्षक जींद*

*क्या आपका सिम कार्ड किसी अपराध में शामिल तो नही ? पुलिस अधीक्षक जींद*

*आपकी लापरवाही आपको बना सकती है अपराधी* 
जींद : पुलिस अधीक्षक जींद कुलदीप सिंह भा.पु.से  ने आम नागरिको को मोबाईल सिम से होने वाले साइबर फ्रॉड के बारे में  जानकारी देते बताया की आज के  डिजिटल युग में मोबाइल हमारी पहचान, सुरक्षा और संचार का अहम हिस्सा बन चुका है। लेकिन सिम कार्ड की धोखाधड़ी और गलत उपयोग से अपराधों में तेजी आई है। भारत सरकार का संचार विभाग "सुरक्षित सिम - सुरक्षित मोबाइल"   अभियान के अंतर्गत  सिम के प्रयोगकर्ता को सिम कार्ड के प्रयोग के बारे में जागरूक होना आवश्यक है क्योकी आपकी छोटी सी लापरवाही से आपकी सिम कार्ड का कोई दुरुपयोग करके आपको बडी हानी पहुचा सकता है आप अपने नाम पर लिए गए सिम कार्ड की सुरक्षा और निगरानी स्वयं करें।
पुलिस अधीक्षक जींद कुलदीप सिंह भा.पु.से  ने बताया की सिम कार्ड धारक निम्न  बिंदुओं का विशेष ध्यान रखें:
👉  सिम कार्ड केवल वैध पहचान पत्र (ID Proof) द्वारा ही खरीदें ।
👉  एक व्यक्ति अधिकतम 9 सिम कार्ड ही ले सकता है ।
👉  यदि कोई बार-बार आपके फिंगरप्रिंट या थंब इंप्रेशन ले रहा है, तो सतर्क हो जाएं – यह आपके नाम पर फर्जी सिम निकालने       की साजिश हो सकती है ।
👉  किसी और के लिए पहचान पत्र देकर सिम कार्ड लेना एक गंभीर अपराध है ।
👉  अपने सिम कार्ड का उपयोग केवल स्वयं करें । अगर  किसी और को सिम कार्ड देने पर  वह आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाया जाता है, तो कानूनी कार्यवाही आप पर भी हो सकती है ।
👉  सिम कार्ड गुम हो जाने पर तुरंत टेलीकॉम कंपनी से संपर्क कर सिम बंद करवाएं ।
पुलिस अधीक्षक जींद कुलदीप सिंह भा.पु.से ने बताया की  जाली दस्तावेजों से सिम लेना है गंभीर अपराध है और  टेलीकॉम अधिनियम 2023 की धारा 42(3)(e) के अनुसार, यदि कोई व्यक्ति धोखाधड़ी, कपट या जाली पहचान के ज़रिए सिम कार्ड प्राप्त करता है, तो उसे: 3 साल तक की सजा या  ₹50 लाख तक का जुर्माना या  दोनों हो सकते हैं ।
पुलिस अधीक्षक जींद कुलदीप सिंह भा.पु.से ने बताया की  टेलीकॉम अधिनियम 2023 की धारा 29(a) के अनुसार,
किसी भी दूरसंचार सुविधा का उपयोग करते समय  कोई झूठी जानकारी न दें , किसी अन्य व्यक्ति की पहचान का दुरुपयोग न करें  ओर ना ही  किसी फर्जी दस्तावेज़ का प्रयोग न करें ।
पुलिस अधीक्षक जींद श्री कुलदीप सिंह ने बताया की  इस पोर्टल https://sancharsaathi.gov.in (संचार साथी पोर्टल एवं ऐप)    आप:  अपने नाम पर जारी सभी सिम कार्ड देख सकते हैं।  अनाधिकृत या फर्जी सिम कार्ड की रिपोर्ट कर सकते हैं।  सिम कार्ड से संबंधित समस्याओं की शिकायत कर सकते हैं ।
जींद पुलिस की अपील  -

देश को साइबर अपराधों से मुक्त रखने में सहयोग दें ।
अपने नाम, पहचान और मोबाइल सिम की सुरक्षा को हल्के में न लें ।

No comments:

Post a Comment