Breaking

Monday, September 1, 2025

शिविर में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध समाधान प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी: डीसी मोहम्मद इमरान रजा

शिविर में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध समाधान प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी: डीसी मोहम्मद इमरान रजा
जींद : डीसी मोहम्मद इमरान रजा ने कहा कि समाधान शिविरों में आने वाली नागरिकों की शिकायतों का तत्पर और समयबद्ध निपटान करना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इन शिविरों का उद्देश्य आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता से सुनना और उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करना है। जिला एवं उपमंडल स्तर पर समाधान शिविर प्रत्येक सोमवार और वीरवार को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक आयोजित किए जा रहे हैं।सोमवार को आयोजित शिविर में डीसी ने स्वयं नागरिकों की समस्याओं को सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को तुरंत आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। शिविर में परिवार पहचान पत्र, बिजली निगम, आवास योजना, राजस्व विभाग, पंचायत विभाग, सामाजिक पेंशन तथा अन्य विषयों से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। गांव हथवाला से आए एक शिकायतकर्ता ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान का सर्वे करवाने की अर्जी दी। विकास नगर निवासी ओमप्रकाश ने दयालु योजना के अंतर्गत लाभ की मांग की । वहीं अशरफगढ़ निवासी माया ने बी.आर. अंबेडकर नवीनीकरण योजना में लाभ देने की गुहार लगाई। गांव अलेवा निवासी तमन्ना ने अपनी बोलने और सुनने की अक्षमता के आधार पर दिव्यांग पेंशन की प्रार्थना की। वहीं गांव झमोला के किसानों ने लगातार बारिश से 50-60 एकड़ भूमि में जलभराव की समस्या को प्रशासन के संज्ञान में लाया। डीसी ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण करने और प्रत्येक नागरिक को राहत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।लगातार हो रही वर्षा की स्थिति को देखते हुए डीसी ने विभागों को सतर्क और सक्रिय रहने के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि सीवर और नालियों की नियमित सफाई करवाई जाए ताकि कहीं भी जलभराव न हो और नागरिकों को बरसात के मौसम में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। समाधान शिविर के दौरान एडीसी विवेक आर्य, एसडीएम सत्यवान मान, आरटीए गिरीश कुमार, सीटीएम मोनिका रानी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment