Breaking

Friday, October 10, 2025

अग्रवाल समाज के प्रधान राजकुमार गोयल की मांग का त्वरित असर, रेलवे विभाग ने 24 घंटे में उठाया कदम, पत्थर डालकर लगाया अस्थाई अवरोधक, स्थाई लोहे के बैरिकेड्स जल्द लगेंगे

अग्रवाल समाज के प्रधान राजकुमार गोयल की मांग का त्वरित असर, रेलवे विभाग ने 24 घंटे में उठाया कदम, पत्थर डालकर लगाया अस्थाई अवरोधक, स्थाई लोहे के बैरिकेड्स जल्द लगेंगे
जींद : अखिल भारतीय अग्रवाल समाज हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रमुख समाजसेवी डॉ. राजकुमार गोयल की जनहित में रखी गई मांग का असर 24 घंटे के भीतर ही दिखाई दिया। रेलवे विभाग ने चौ. देवीलाल चौक स्थित छोटे अंडरपास पर अस्थाई तौर पर पत्थर डालकर अवरोधक लगा दिए हैं और आश्वासन दिया है कि 15 दिनों के भीतर स्थाई लोहे के अवरोधक भी लगा दिए जाएंगे। अब फिलहाल अस्थाई तौर पर अवरोधक लगाए जाने से बड़े वाहनों का आवागमन बंद हो गया है।
गोयल ने कल रेलवे विभाग के अधिकारियों से मांग की थी कि देवीलाल चौक के पास बना छोटा अंडरपास केवल पैदल यात्रियों और दोपहिया वाहनों के लिए बनाया गया था लेकिन वर्तमान में चार पहिया वाहन, ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा भी अंदर से गुजर रहे हैं। इससे जाम और दुर्घटनाओं की संभावनाएं बढ़ गई हैं तथा पैदल यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा था कि यह मामला जनहित और सुरक्षा से जुड़ा हुआ है इसलिए रेलवे विभाग को इसमें तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई करनी चाहिए। रेलवे विभाग के अधिकारियों ने आश्वासन दिया था कि यहां 15 दिनों के भीतर स्थाई लोहे के अवरोधक लगा दिए जाएंगे और स्थाई अवरोधक लगने तक कल से ही पत्थर डालकर अस्थाई अवरोधक लगा दिए जाऐंगे। गोयल की अपील के बाद विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आज पत्थर डालकर अस्थाई अवरोधक लगा दिए है।

No comments:

Post a Comment