Breaking

Saturday, October 4, 2025

जींद पुलिस की बड़ी कार्रवाई – 72 किलो अवैध पटाखों की खेप बरामद, आरोपी काबू

*जींद पुलिस की बड़ी कार्रवाई – 72 किलो अवैध पटाखों की खेप बरामद, आरोपी काबू *
जींद: पुलिस अधीक्षक जींद श्री कुलदीप सिंह (IPS) के दिशा-निर्देशन में अपराध एवं असामाजिक गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत CIA  सफीदों ने अवैध पटाखों सहित आरोपी को काबू करने में सफलता हासिल कि है । 
CIA  सफीदों के इचांर्ज उप निरीक्षक राधेश्याम ने जानकारी देते हुए बताया कि उनकी एक टीम स.उप. निरीक्षक जलोरा के नेतृत्व में सरकारी गाडी सहित गस्त पर थे कि मुखबर खास ने बताया कि  राहुल वासी गीता कॉलोनी, वार्ड नं. 11, सफीदों अपने घर पर अवैध पटाखे और विस्फोटक सामग्री बेचने का काम कर रहा है। सूचना की पुष्टि पर पुलसि टीम तुरंत  कार्यवाही करते हुए  मौके से आरोपी को काबू कर लिया गया । ओर  कुल 30 गत्ते डिब्बे (वजन लगभग 72 किलो) विभिन्न ब्रांड के पटाखे/स्काई शॉट बरामद किए गए। जब आरोपी से लाइसेंस/परमिट मांगा गया तो वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका । मौके पर बरामद किए गए सभी पटाखों को कब्जा पुलिस में लिया गया ओर आरोपी के खिलाफ थाना शहर सफिदों  में धारा EXPLOSIVE ACT के तहत मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है ।

No comments:

Post a Comment