Breaking

Monday, October 6, 2025

हरियाणा सरकार गौ सेवा को समर्पित, गौशालाओं के लिए भेजे 83 करोड़ रुपऐ - कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार

हरियाणा सरकार गौ सेवा को समर्पितगौशालाओं के लिए भेजे 83 करोड़ रुपऐ - कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पंवार

गौशालाओं को मिलेगा नया जीवनगोबर गैस प्लांट और सोलर पैनल से होगी आत्मनिर्भरता

चण्डीगढ़- हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि राज्य सरकार गौवंश के संरक्षण एवं संवर्धन को लेकर पूरी तरह कटिबद्ध है और इस दिशा में कई महत्वपूर्ण योजनाएं कार्यान्वित की जा रही हैं। प्रदेश की गौशालाओं के चारे के लिए सरकार द्वारा 83 करोड़ रुपए की राशि जारी की जा चुकी हैताकि गायों को भरपूर पोषण मिल सके।

विकास एवं पंचायत मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार सोमवार को पानीपत के गांव नौल्था स्थित बाबा लाठे वाले गौशाला के 25 वें स्थापना दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे।

श्री कृष्ण लाल पंवार ने अपने निजी कोष से गौशाला के उत्थान हेतु 11 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा भी की। अब तक उन्होंने नौल्था गौशाला को 1 करोड़ रुपए से अधिक की सहायता दी है। उन्होंने इस अवसर पर 7 चौपालों का शिलान्यासएक ई-लाइब्रेरी का भूमि पूजन, 100 फुट ऊंचे तिरंगे का अवलोकन किया और एक वृक्ष मां के नाम पर रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया।

विकास एवं पंचायत मंत्री ने बताया कि प्रदेश में 51 शेड गौशालाओं की स्वीकृति दी जा चुकी है और नंदियो की सुविधा के लिए हर आवश्यक मूलभूत सुविधा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि कोई पंचायत गौशाला के लिए भूमि खरीदती है तो उसे स्टांप ड्यूटी नहीं देनी होगीयानी फ्री रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी जाएगी।

मंत्री ने बताया कि गौशालाओं में आत्मनिर्भरता बढ़ाने के लिए गोबर गैस प्लांट लगाने की योजना चलाई जा रही है। 110 पंजीकृत गौशालाओं के प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजे गए हैंजिससे गांवों में सस्ती गैस की आपूर्ति और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे।

उन्होंने कहा कि गोबर गैस प्लांट से हर घर में सस्ती गैस सप्लाई की संभावना को भी बल मिलेगा। प्रदेश की 336 गौशालाओं में अब तक सोलर पैनल लगाए जा चुके हैंजिससे गौशालाएं बिजली पर आत्मनिर्भर बन सकें। भविष्य में अन्य गौशालाओं में भी इसका विस्तार किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment