Breaking

Friday, October 17, 2025

रेवाड़ी में ASI ने घर में लगाई फांसी, सुसाइड नोट में टीचर पत्नी पर प्रताड़ना के आरोप

फिर गूंजा हरियाणा पुलिस में सुसाइड का मामला

रेवाड़ी में ASI ने घर में लगाई फांसी, सुसाइड नोट में टीचर पत्नी पर प्रताड़ना के आरोप
हरियाणा पुलिस में लगातार आत्महत्याओं की कड़ी थमने का नाम नहीं ले रही। अब रेवाड़ी के जैनाबाद गांव में गुरुग्राम पुलिस में तैनात ASI कृष्ण यादव (40) ने फांसी लगाकर जान दे दी।

सूत्रों के मुताबिक, कृष्ण अपने पैतृक गांव आए हुए थे। सुबह जब परिजनों ने कमरे में देखा, तो वह फंदे पर लटके मिले।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को उतारा और सिविल अस्पताल भेजा।

👉 सुसाइड नोट मिला:
फोरेंसिक जांच के दौरान मौके से सुसाइड नोट बरामद हुआ, जिसमें ASI ने अपनी पत्नी (PGT टीचर, दिल्ली) और ससुराल पक्ष को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया।

👉 पिता थे दो बच्चों के:
कृष्ण दो मासूम बच्चों के पिता थे। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर पत्नी और ससुरालियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

---

🔴 इससे पहले भी पुलिसकर्मी कर चुके हैं आत्महत्या

7 अक्टूबर: IG वाई पूरन कुमार ने चंडीगढ़ में खुद को गोली मारी थी।
उन्होंने 8 पेज का सुसाइड नोट और एक वसीयत छोड़ी थी, जिसमें हरियाणा के DGP और कई अफसरों पर प्रताड़ना के आरोप लगाए थे।

14 अक्टूबर: रोहतक के साइबर सेल में कार्यरत ASI संदीप लाठर ने भी खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया।
उन्होंने सुसाइड नोट में IPS पूरन कुमार पर भ्रष्टाचार और मानसिक प्रताड़ना के आरोप लगाए थे।

---

⚠️ सवाल उठता है...

हरियाणा पुलिस के भीतर आखिर ऐसा क्या दबाव है, जो एक-एक कर अधिकारी जान दे रहे हैं?
क्या ये सिर्फ व्यक्तिगत विवाद हैं, या विभागीय मानसिक तनाव का परिणाम?

No comments:

Post a Comment