*ड्राई डे पर शराब ठेकेदारों पर जींद पुलिस का बड़ा वार – दो शराब के ठेके सील"।*
जींद : पुलिस अधीक्षक जींद श्री कुलदीप सिंह भा.पु.से. के कुशल मार्गदर्शन व निर्देशन में थाना जुलाना व थाना शहर नरवाना कि पुलिस टीम ने ड्राई डे के दिन अलग-अलग स्थानों पर खुले दो शराब ठेकों को मौके पर सील कर दिया ।
मामले कि जानकारी देते हुए थाना जुलाना के प्रबंधक अफसर उप निरीक्षक रविंद्र ने बताया कि वह अपनी पुलिस टीम के साथ गस्त व पडताल क्राईम के सबंध में गांव गतौली मौजुद थे सुचना मिली कि आज ड्राई डे होने पर भी गांव गतौली का शराब का ठेका खुला हुआ है । सुचना के आधार पर ठेका शराब को चैक किया जो खुला मिला तथा शराब ठेके का सेलसमैन पुलिस पार्टी को देखकर मौका से फरार हो गया मौके पर एईटीओ सुमित नेहरा(आबकारी व कराधान) विभाग को मौके पर बुलाया गया जिसने नियमानुसार ठेके को चैक करके शील कर दिया ।
इसी प्रकार एक अन्य मामले कि जानकारी देते हुए थाना शहर नरवाना के प्रबंधक निरीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि वह अपनी पुलिस टीम के साथ गस्त व पडताल के संबध में बस अड्डा के नजदीक मौजुद थे कि सुचना मिली कि आज ड्राई डे होने पर भी नई अनाज मण्डी नरवाना जॉन न. 18 (ढाणी) का शराब का ठेका खुला हुआ है सुचना के आधार पर ठेका शराब को चैक किया जो खुला मिला तथा मौके पर निरीक्षक सदींप लोहान (आबकारी व कराधान) विभाग को मौके पर बुलाया गया जिसने नियमानुसार ठेके को चैक करके शील कर दिया
📌इस संयुक्त अभियान का संदेश साफ है –
ड्राई डे पर शराब बिक्री किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी।
नियम तोड़ने वालों पर कानून का शिकंजा कसना तय है।
पुलिस अधीक्षक जींद ने कहा कि—
“कानून का पालन सभी के लिए समान है। शराब माफिया और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस और आबकारी विभाग की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी। जनता को भी चाहिए कि ऐसे मामलों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
No comments:
Post a Comment