छह अक्टूबर को काली पट्टी लगा काम करने तथा नौ अक्टूबर को सांकेतिक धरने देने का ऐलान
पटवार भवन में आयोजित प्रदेशस्तरीय बैठक में यूनियन ने लिया निर्णय
जींद : जिला मुख्यालय पटवार भवन में शनिवार को द राजस्व पटवारी एवं कानूनगो एसोसिएशन की बैठक प्रदेशाध्यक्ष जयबीर चहल ने की। मांगों पर मंथन करने के बाद सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए छह अक्टूबर को काली पट्टी लगा कर कार्य करने तथा नौ अक्टूबर को सांकेतिक धरना देकर निर्णय लिया गया। यूनियन ने चेताया कि अगर जल्द मांगों को लेकर नोटिफिकेशन जारी नही किया तो पटवारी तथा कानूनगो काली दिवाली मनाएंगे। यूनियन के राज्य प्रधान जयबीर चहल ने बताया कि सीएम नायब सैनी ने नवनियुक्त पटवारियों के राज्य स्तरीय सम्मेलन में गत सात जनवरी को नवनियुक्त पटवारियों को प्रशिक्षण अवधि में पूरा वेतन, प्रशिक्षण अवधि को सेवा अवधि मानने, प्रशिक्षण अवधि को डेढ़ साल की बजाए एक साल करने की घोषणा की थी। बावजूद इसके उसका नोटिफिकेशन अभी तक जारी नहीं किया है। जिस कारण पटवारियों की परीक्षा लेना भी संभव नही हो पा रहा है। जिससे पटवारियों में गहरा रोष है। मांगे ने माने जाने के विरोध में छह अक्टूबर को प्रदेशभर के पटवारी व कानूनगो काली पट्टी बांध कर कार्य करेंगें। नौ अक्टूबर को एक दिन का सांकेतिक धरना देकर डीसी कार्यालय में सीएम के नाम मांग पत्र सौंपा जाएगा। अगर फिर भी सरकार नोटिफिकेशन जारी नही करती तो प्रदेशभर के पटवारी तथा ानूनगो काली दिवाली मनाएंगे। बैठक में यूनियन महासचिव सन्नी दहिया, वरिष्ठ सलाहकार संदीप धनखड़, उपप्रधान विकास राठी, कोषाध्यसक्ष सन्नी डागर, पूर्व राज्य प्रधान सूरजभान खोखर, दिलावर वर्मा, विभिन्न जिलों से आए जिला प्रधान व नव चयनित पटवारी, प्रशिक्षु मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment