Breaking

Monday, October 27, 2025

“डोंकी रूट से विदेश जाना न केवल अपराध — बल्कि जीवन और समाज दोनों के लिए घातक कदम”

“डोंकी रूट से विदेश जाना न केवल अपराध — बल्कि जीवन और समाज दोनों के लिए घातक कदम”

जींद पुलिस तीन युवकों को सुरक्षित रिसीव किया जो अवैध रूप से ‘डोंकी रूट’ से अमेरिका गए थे।
जींद: पुलिस अधीक्षक जींद श्री कुलदीप सिंह भा.पु.से. ने जानकारी देते हुए बताया कि जींद जिले के अजय पुत्र राजेश निवासी भैरो खेड़ा, लब्जोत सिंह पुत्र टहलसिंह निवासी निम्नाबाद व नवीन पुत्र जोगेंद्र निवासी पीलूखेड़ा कुछ समय पूर्व गैर-कानूनी तरीके से ‘डोंकी रूट’ के माध्यम से अमेरिका चले गए थे। अब यह तीनों युवक अमेरिका से वापस लौट आए हैं, जिन्हें डीएसपी श्री संदीप कुमार की अगुवाई में जींद पुलिस द्वारा सुरक्षित रिसीव किया गया। जिन्हें सुरक्षित परिजनों के हवाले कर दिया।
एसपी जींद श्री कुलदीप सिंह भा पु से ने बताया कि ‘डोंकी रूट’ से विदेश जाना एक गंभीर अपराध होने के साथ-साथ समाज की प्रतिष्ठा पर भी प्रश्नचिह्न लगाता है। इस तरह की अवैध यात्रा न केवल आर्थिक हानि का कारण बनती है बल्कि जीवन को भी खतरे में डाल देती है। कई बार ऐसे मामलों में युवाओं को रास्ते में शारीरिक प्रताड़ना, धोखाधड़ी, या यहां तक कि जान तक गंवानी पड़ जाती है।
एसपी जींद ने समस्त जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि —

> “अगर कोई व्यक्ति विदेश जाना चाहता है तो हमेशा वैध और प्रॉपर चैनल के माध्यम से ही जाए। वीज़ा लगवाने से पहले एजेंट या संस्था का पूरा सत्यापन करें और किसी भी अंजान व्यक्ति के झूठे लालच में न आएं। अवैध रूप से विदेश जाना केवल पैसों की बर्बादी नहीं, बल्कि समाज में नकारात्मक संदेश देने जैसा है।”

उन्होंने यह भी कहा कि जिला पुलिस ऐसे मामलों पर लगातार निगरानी रख रही है और जो भी व्यक्ति ‘डोंकी रूट’ जैसे गैरकानूनी रास्तों से युवाओं को बरगलाने की कोशिश करेगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एसपी जींद ने आगे कहा कि जिला पुलिस का उद्देश्य सिर्फ अपराध पर अंकुश लगाना ही नहीं, बल्कि समाज में जागरूकता फैलाना भी है ताकि युवा सही मार्ग अपनाकर अपनी मंज़िल तक पहुंचें और देश का नाम रोशन करें।

जागरूक नागरिक बनें — सुरक्षित रास्ता चुनें।
डोंकी रूट नहीं, सही चैनल से विदेश जाएं — यही समझदारी है।

No comments:

Post a Comment