Breaking

Wednesday, October 8, 2025

जाखौली गांव में बनाई जाएगी ई-लाइब्रेरी, महिला सांस्कृतिक केंद्र व इंडोर जिम: मंत्री कृष्ण लाल पंवार

जाखौली गांव में बनाई जाएगी ई-लाइब्रेरी, महिला सांस्कृतिक केंद्र व इंडोर जिम: मंत्री कृष्ण लाल पंवार

ग्रामीणों को दिया आश्वासन जल्द दूर होगी जाखौली गांव में पानी निकासी की समस्या
चंडीगढ़-- हरियाणा के पंचायत एवं विकास, खनन एवं भू-विज्ञान मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि जाखौली गांव में विद्यार्थियों के लिए ई-लाइब्रेरी, महिलाओं के लिए सामुदायिक सांस्कृतिक केंद्र तथा आमजन के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए इंडोर जिम खोली जाएगी। इसको लेकर ग्राम पंचायत जमीन व भवन उपलब्ध करवाए, ताकि जल्द से जल्द कार्य शुरू करवाया जा सके।
मंत्री आज कैथल के जाखौली गांव में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 6225 ग्राम पंचायतें हैं। सरकार का उद्देश्य है कि प्रत्येक ग्राम पंचायत में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं। जाखौली गांव में पानी की निकासी की समस्या है, इसको लेकर पंचायत विभाग प्लान तैयार करे। गांव में या तो एसटीपी प्लांट या फाइव पोंड सिस्टम बनाया जाएगा। विभाग इसकी फिजीबिलिटी चेक करे, जो भी संभव हो, उसे करवाया जाए।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में विकास के नए-नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं। किसानों की बात करें तो सरकार 24 फसलों को एमएसपी यानि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद कर रही है। किसान खेत से अनाज मंडी तक अपने अनाज को अच्छी तरह से लेकर आ जा सके, इसको लेकर भी पंचायत विभाग द्वारा तीन व चार करम के रास्तों को पक्का किया जा रहा है। जगमग योजना के तहत गांवों में 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है। पांच किलोमीटर तक परिधि में बसे डेरों में भी गांव की तर्ज पर 24 घंटे बिजली उपलब्ध करवाई जा रही है।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के भविष्य बनाने के लिए सभी गांवों में ई-लाइब्रेरी खोली जा रही हैं। इसी प्रकार महिलाओं के लिए महिला सांस्कृतिक केंद्र खोले जा रहे हैं। लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए गांव में इंडोर जिम खोले जा रहे हैं। गांवों में तालाबों व श्मशान घाटों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। पहले फेज में 22 तालाबों को लिया गया है। इसके अलावा गांव की फिरनियों पर लाइट लगवाई जा रही हैं, अब तक करीब 904 गांव की फिरनियों पर लाइट लगाई जा चुकी हैं। 

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों से प्रत्येक वर्ग खुश नजर आ रहा है। 

इस अवसर पर पूर्व मंत्री कमलेश ढांडा, जिला परिषद के सीईओ सुरेश राविश, डीडीपीओ रितु लाठर, कार्यक्रम के आयोजक रणधीर सिंह व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment