Breaking

Sunday, November 9, 2025

जेल में टॉयलेट साफ करता है दलजीत सिहाग...हरियाणा पुलिस का गैंगस्टरों पर बड़ा एक्शन...

जेल में टॉयलेट साफ करता है दलजीत सिहाग...
हरियाणा पुलिस का गैंगस्टरों पर बड़ा एक्शन...
डीजीपी बोले – “जेल में सड़ने वाले चिरकुट रील्स से लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं”
चंडीगढ़ : हरियाणा में जेलों में बंद गैंगस्टरों द्वारा सोशल मीडिया पर ‘ग्लैमरस’ लाइफ दिखाने की कोशिशों पर अब लगाम कसने जा रही है। पुलिस महानिदेशक (DGP) ओ.पी. सिंह ने इन अपराधियों की नकली चमकदार छवि तोड़ने के लिए बड़ा अभियान शुरू किया है। उनका साफ कहना है — “अब जनता को जेल की असली, नीरस और सख्त जिंदगी दिखाई जाएगी।”

डीजीपी का निर्देश: जेलों के अंदर का सच दिखाओ

डीजीपी ओ.पी. सिंह ने सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि गैंगस्टरों के “फर्जी माचो इमेज” को खत्म किया जाए। उन्होंने कहा कि इन अपराधियों की सोशल मीडिया रील्स आम लोगों, खासकर युवाओं को भ्रमित कर रही हैं।
“जेलों में सड़ने वाले चिरकुट रील्स से लोगों को बेवकूफ बना रहे हैं,” – ओ.पी. सिंह, डीजीपी हरियाणा

14 अक्टूबर को पद संभालने के बाद से डीजीपी सिंह ने गिरोहबाजी के खिलाफ एक व्यापक मुहिम शुरू की है। वह अपराधियों के ऑनलाइन प्रभाव को खत्म करने के साथ-साथ आत्मसमर्पण करने और सुधरने की इच्छा रखने वालों को भी दूसरा मौका दे रहे हैं।
 ‘ऑपरेशन ट्रैकडाउन’: 16 दिन की राज्यव्यापी मुहिम

5 नवंबर से हरियाणा पुलिस ने ‘ऑपरेशन ट्रैकडाउन’ शुरू किया है, जिसके तहत हालिया गोलीबारी में फरार अपराधियों को पकड़ने का लक्ष्य रखा गया है।

पहले ही दिन 32 अपराधी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

पुलिस को अपने जिले के “सबसे खराब 5”, “सबसे खराब 10” और “सबसे खराब 20” अपराधियों की सूची बनाकर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।

फरार अपराधियों की संपत्तियों की जब्ती, जमानत मामलों की पुनः समीक्षा, और अधिकारियों की व्यक्तिगत जवाबदेही तय की जा रही है।

 सिसाय गैंगस्टर की रील से भड़का पुलिस प्रमुख

डीजीपी का यह सख्त रवैया कुख्यात गैंगस्टर दलजीत सिहाग उर्फ सिसाय की सोशल मीडिया पोस्ट के बाद सामने आया। हरियाणा दिवस पर सिहाग की एक फोटो वायरल हुई, जिसमें वह सफेद कपड़ों में folded hands के साथ दिख रहा था — मानो जेल में नहीं बल्कि किसी समारोह में हो।
दरअसल, वह झज्जर जेल में बंद है और उसे टॉयलेट साफ करने का काम सौंपा गया है। जांच में खुलासा हुआ कि उसने ₹5,000 प्रति माह पर एक युवक को सोशल मीडिया अकाउंट संभालने और अदालत पेशी के वीडियो शूट करने के लिए रखा था।
अब वह सोशल मीडिया हैंडलर गिरफ्तार कर लिया गया है, और Meta, X (Twitter) और Instagram को उन अकाउंट्स की जानकारी देने के लिए नोटिस भेजे गए हैं, जो “गैंग कल्चर” को बढ़ावा दे रहे हैं।

 सुधार का मौका, सख्ती भी जारी

डीजीपी सिंह का कहना है कि पुलिस केवल सजा देने पर नहीं, बल्कि सुधार के रास्ते भी खोल रही है।

“जो वैध रास्ते पर लौटना चाहते हैं, उन्हें वापसी का मौका मिलेगा। लेकिन जो धमकी, वसूली या हिंसा में लिप्त रहेंगे, उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। हरियाणा में केवल कानून का शासन ही चलेगा।”

No comments:

Post a Comment