योगेश बैरागी ने रन फॉर यूनिटी में दौड़ लगा दिया एकता का संदेश
जींद: सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में आज जुलाना उपमंडल में रन फॉर यूनिटी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ बीजेपी के प्रत्याशी रहे योगेश बैरागी द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया गया। कार्यक्रम में सैंकड़ों विद्यार्थियों, अधिकारियों, कर्मचारियों और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय एकता, अखंडता और भाईचारे का संदेश देते हुए दौड़ लगाई। कार्यक्रम तहसील प्रांगण से शुरू होकर लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में समापन हुआ। इस अवसर पर एसडीएम होशियार सिंह विशेष तौर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए योगेश बैरागी ने कहा कि युवा पीढ़ी को सरदार पटेल जैसे महान नेताओं के आदर्शों को आत्मसात करना चाहिए। रन फॉर यूनिटी केवल दौड़ नही बल्कि राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। एसडीएम होशियार सिंह ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता और अखंडता को सशक्त नींव प्रदान की। आज का यह आयोजन हमें उनके आदर्शों पर चलने और समाज में एकजुटता बनाए रखने की प्रेरणा देता है। आयोजन को सफल बनाने में स्थानीय प्रशासन से नायब तहसीलदार सिराज खान, एमसी सेक्रेटरी सौरभ जैन, खेल विभाग के अधिकारी और अन्य खेल कोच, पुलिस विभाग, शिक्षण संस्थानों और सामाजिक संगठनों का विशेष योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment