वुडस्टॉक पब्लिक स्कूल में गुरु प्रकाश पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
जींद: आज वुडस्टॉक पब्लिक स्कूल में गुरु नानक देव जी का प्रकाश पर्व बड़ी धूमधाम, श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। पूरे विद्यालय परिसर में आध्यात्मिक माहौल देखते ही बन रहा था। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यार्थियों द्वारा मधुर गुरबाणी के गायन से हुई, जिसने वातावरण को पूर्णतः पवित्र और भक्तिमय बना दिया। इसके बाद स्कूल के शिक्षकों ने भी गुरु नानक देव जी की स्मृति में सुंदर भजन प्रस्तुत किए और उनके जीवन से जुड़ी प्रेरणादायक शिक्षाओं को बड़े भावपूर्ण ढंग से बच्चों के सामने रखा।
कार्यक्रम में कई छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और उत्कृष्ट भाषणों के माध्यम से गुरु नानक देव जी के जीवन, जन्मस्थान, उनकी यात्राओं, रचनाओं तथा समाज सुधार से जुड़े महान कार्यों की जानकारी दी। बच्चों ने बताया कि गुरु नानक देव जी ने किस प्रकार मानवता, समानता, सेवा और प्रेम का संदेश देकर पूरे विश्व को एक नई दिशा दी।
इस विशेष अवसर पर गुरुद्वारा साहिब से बाबा गुरु प्रीतम सिंह जी और समाजसेवी अतुल चौहान जी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। दोनों अतिथियों ने अपने संबोधन में गुरु नानक देव जी के उपदेशों को आज के समय में अत्यंत आवश्यक बताते हुए सभी को मानव सेवा, भाईचारे और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी।
बाबा गुरु प्रीतम सिंह जी ने कहा कि गुरु नानक देव जी किसी एक धर्म के लिए नहीं, बल्कि पूरी मानवता के लिए आए थे। उन्होंने सभी धर्मों को साथ लेकर चलने, जाति-वर्ग के भेदभाव को मिटाने और “एक ओंकार” का संदेश देने पर जोर दिया। वहीं समाजसेवी अतुल चौहान जी ने यह बताते हुए सभी को प्रेरित किया कि गुरु नानक देव जी ने अंधविश्वास का विरोध किया और कहा कि सच्ची पूजा किसी मूर्ति या कर्मकांड में नहीं, बल्कि दूसरों की भलाई, मदद और प्रेम में है।
विद्यालय के निदेशक श्री नरेंद्र नाथ शर्मा जी ने अपने संदेश में बताया कि गुरु नानक देव जी द्वारा शुरू की गई लंगर की परंपरा समानता, एकता और मानवता का सबसे सुंदर उदाहरण है, जहाँ राजा और रंक, अमीर और गरीब सभी एक पंक्ति में बैठकर भोजन करते हैं। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुकृति शर्मा और सह-निदेशक आशुतोष शर्मा ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों, बच्चों और शिक्षकों का हार्दिक स्वागत किया तथा अंत में सभी के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय में पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लेते हुए गुरु नानक देव जी के जीवन और उपदेशों पर आधारित बेहद सुंदर चित्र बनाए। बच्चों की प्रतिभा और उत्साह देखते ही बनता था।
कार्यक्रम का समापन शांति संदेश और गुरु जी की अमर वाणी के साथ हुआ। वुडस्टॉक पब्लिक स्कूल में मनाया गया यह गुरु प्रकाश पर्व विद्यार्थियों के मन में आध्यात्मिकता, सेवा और मानवता के मूल्यों को और अधिक मजबूत कर गया।
No comments:
Post a Comment