चंडीगढ़: ड्यूटी पर आते समय जींद पुलिस की सहायक उप निरीक्षक (महिला) सीमा का एक अत्यंत दुखद सड़क दुर्घटना में निधन हो गया। यह हादसा गोहाना–जीन्द मार्ग पर घने कोहरे (धुंध) के कारण हुआ, जहां एक ट्रक के साथ हुए हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
सहायक उप निरीक्षक सीमा जींद पुलिस की एक कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासित एवं समर्पित महिला अधिकारी थीं। उन्होंने दिनांक 22.09.2003 को हरियाणा पुलिस में सिपाही पद पर भर्ती होकर अपनी सेवाएं प्रारंभ की थीं और वर्षों की निष्ठावान सेवा के दौरान अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरी ईमानदारी व साहस के साथ किया ।
पुलिस अधीक्षक जींद ने कहा कि उनका असमय निधन न केवल हरियाणा पुलिस परिवार के लिए, बल्कि समाज के लिए भी एक अपूरणीय क्षति है। एक जिम्मेदार अधिकारी, एक सशक्त महिला और एक समर्पित कर्मयोगी के रूप में उनका योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।
जिला जीन्द पुलिस शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करती है तथा ईश्वर से प्रार्थना करती है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें और परिजनों को इस असहनीय दुःख को सहन करने की शक्ति दें।
जींद पुलिस आमजन से भी अपील करती है कि-
कोहरे के मौसम में वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतें, गति नियंत्रित रखें तथा यातायात नियमों का पालन कर स्वयं एवं दूसरों की सुरक्षा सुनिश्चित करें तथा अतिआवश्यक होने पर ही यात्रा करे ।
No comments:
Post a Comment