Breaking

Tuesday, December 16, 2025

रोडवेज कर्मियों ने दिया ईमानदारी का परिचयबस में भूले आईफोन को मालिक के हवाले किया

रोडवेज कर्मियों ने दिया ईमानदारी का परिचय
बस में भूले आईफोन को मालिक के हवाले किया
जींद : बस में अपना आईफोन भूल कर गई महिला को वापस फोन लौटा कर रोडवेज कर्मचारियों ने ईमानदारी का परिचय दिया है। जींद डिपो की बस संख्या एचआर 56 जीवी 7428 14 दिसंबर को जींद से हल्द्वानी जा रही थी। इस पर चालक सुरेश ओर परिचालक सुरेंद्र कुमार की ड्यूटी थी। एक महिला यात्री शिल्पा मुरादाबाद से हल्द्वानी के लिए जा रही थी। हल्द्वानी पहुंचने पर जल्दबाजी में वह अपनी आईफोन बस में ही भूल गई। बस अड्डे पर पहुंच कर जैसे ही परिचालक सुरेंद्र कुमार ने बस में देखा कि एक आईफोन किसी का रह गया है। उसके बाद उस मोबाइल पर काल आने से बातचीत होने के बाद उन्होंने कहा कि आप बेफिक्र रहिए और आप इसको ले जा सकते हो। उस महिला ने उसी समय वापस आकर चालक परिचालक का आभार किया और कहा कि उन्हें हरियाणा रोडवेज के साथ-साथ चालक परिचालक पर भी गर्व है। रोडवेज संयुक्त कर्मचारी संघ के कार्यकारी महासचिव संदीप रंगा ने कहा कि ईमानदारी के मामले में रोडवेज कर्मचारी हमेशा से ही अग्रिम पंक्ति में रहा है। सरकार को चाहिए कि समय समय पर इस तरह के कर्मचारियों को सम्मानित करना चाहिए।

No comments:

Post a Comment