संस्कारों की मिसाल: डीजीपी बनने से पहले अजय सिंघल ने 85 वर्षीय पिता से लिया आशीर्वाद, भारतीय संस्कारों की दिखी प्रेरणादायक झलक
चंडीगढ़/पंचकूला : हरियाणा के नवनियुक्त पुलिस महानिदेशक (DGP) श्री अजय सिंघल ने पदभार ग्रहण करने से पूर्व भारतीय संस्कारों और पारिवारिक मूल्यों की एक भावुक व प्रेरणादायक झलक प्रस्तुत की। उन्होंने अपने 85 वर्षीय पिता श्री ओमप्रकाश सिंघल को सम्मानपूर्वक कुर्सी पर बैठाया और उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। यह दृश्य उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए अत्यंत भावुक एवं प्रेरक बन गया।
पदभार ग्रहण करने के पश्चात डीजीपी अजय सिंघल ने वहां मौजूद सभी वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मियों का धन्यवाद किया तथा सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ हरियाणा की कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत बनाने के लिए कार्य करेंगे। यह भावुक दृश्य इस बात का प्रतीक बना कि सच्चा नेतृत्व केवल अधिकार से नहीं, बल्कि संस्कार, श्रद्धा और मानवीय मूल्यों से आकार लेता है।
No comments:
Post a Comment