Breaking

Thursday, January 1, 2026

*करनाल पुलिस को नया नेतृत्व — एसपी नरेन्द्र बिजारणिया ने संभाला कार्यभार*

*करनाल पुलिस को नया नेतृत्व — एसपी नरेन्द्र बिजारणिया ने संभाला कार्यभार*
करनाल :  नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक करनाल श्री नरेन्द्र बिजारणिया, आईपीएस ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर विधिवत रूप से अपना कार्यभार संभाल लिया। इस अवसर पर जिले के सभी राजपत्रित अधिकारियों द्वारा उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्र बिजारणिया ने कार्यालय में जिला में तैनात पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वर्ष 2015 बैच के आईपीएस अधिकारी श्री नरेन्द्र बिजारणिया इससे पूर्व पुलिस अधीक्षक रोहतक सहित विभिन्न जिलों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
इस अवसर पर एएसपी कांची सिंगल, प्रशिक्षनाधीन आईपीएस दीपिका अग्रवाल, उप पुलिस अधीक्षक शहर राजीव कुमार, सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यभार संभालने के बाद पुलिस अधीक्षक श्री नरेन्द्र बिजारणिया ने अपनी प्राथमिकताओं के बारे में बताते हुए कहा कि पुलिस का मुख्य उद्देश्य जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखना, अपराध की रोकथाम करना तथा अपराधियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई करना है। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी व्यक्ति को कानून अपने हाथ में लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी तथा कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि करनाल पुलिस अपराध पर प्रभावी नियंत्रण रखने, आपराधिक वारदातों का शीघ्र खुलासा करने, यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने, नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री तथा अन्य अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाएगी। साथ ही आमजन की शिकायतों का समयबद्ध एवं प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया ने कहा कि उनका उद्देश्य है कि एसपी श्री गंगाराम पूनिया द्वारा अपनाई गई सफल नीतियों एवं कार्यप्रणालियों को आगे जारी रखा जाएगा और उनमें आवश्यक सुधार कर जिले में पुलिस व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाया जाएगा। उनका यह भी प्रयास रहेगा कि अपराध नियंत्रण, जन-सुरक्षा और पुलिस कर्मियों की कार्यक्षमता में निरंतर सुधार हो।

No comments:

Post a Comment