Breaking

Thursday, January 1, 2026

जींद जिले के छोटे से गांव मखंड की रहने वाली आयशा सिंह ने साबित कर दिया कि सपने बड़े हों तो मंज़िल खुद रास्ता बनाती है।

जींद जिले के छोटे से गांव मखंड की रहने वाली आयशा सिंह ने साबित कर दिया कि सपने बड़े हों तो मंज़िल खुद रास्ता बनाती है।
नई दिल्ली : दिल्ली में 20 से 25 दिसंबर तक आयोजित राष्ट्रीय स्तर के ब्यूटी पेजेंट Bollywood Mister & Miss India में आयशा सिंह ने ‘बॉलीवुड मिस इंडिया ब्रांड एंबेसडर’ का प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम किया। 
पहली ही बार नेशनल लेवल की प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर आयशा ने अपनी खूबसूरती, बुद्धिमत्ता, मंच प्रस्तुति और आत्मविश्वास से जजों का दिल जीत लिया।
ग्रैंड फिनाले में बॉलीवुड अभिनेता चंकी पांडे, अभिनेत्री स्नेहा उल्लाल और सिमरन कौर जैसे नामचीन सितारे मौजूद रहे।
केयूके से डिस्टेंस एमबीए कर रहीं आयशा को भजन गाने का भी शौक है और वे कॉलेज स्तर पर कई सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले चुकी हैं।
जींद जैसे छोटे शहर से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाना मेरे लिए गर्व का क्षण है।– आयशा सिंह
मखंड की बेटी पर पूरे जींद को गर्व है।
#JindKiBeti #AyeshaSingh #haryanabulletinnews  #BollywoodMissIndia #BrandAmbassador #VillageToGlamour #HaryanaPride #WomenEmpowerment #DreamBig

No comments:

Post a Comment