जींद : सिविल सर्जन जीन्द डॉ० सुमन कोहली ने जिला नागरिक हस्पताल जीन्द के विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया व वार्डो में दाखिल मरीजों व उनके परिजनों का हाल चाल जानते हुए एनजीओ द्वारा दिया गर्म खाना दाखिल मरीजों व परिजनों को खाना बांटा गया तथा सभी को नव वर्ष की शुभकामनाए दी।
सिविल सर्जन डॉ० सुमन कोहली ने बताया कि जो भी दाखिल मरीजों के साथ परिजन आते हैं, एन.जी.ओ के सहयोग से खाना दिया जाता है। मरीजों के परिजनों के लिए गर्म कम्बल की व्यवस्था है जिसको भी जरूरत है वो जब तक हस्पताल में है कम्बल ले सकता है तथा वापिस छुट्टी होने पर जमा करवा दे तथा मरीजों के परिजनों के रहने की अच्छी व्यवस्था है। तथा इसके साथ ही सिविल सर्जन महोदया ने अन्य गैर सरकारी सस्थाओ, सामाजिक संस्थाओं से भी इस दिशा में कार्य करने का आग्रह किया है कि उनको भी इस पुण्य कार्य में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए व अन्य संस्था जो भी इस तरह के खाना बाटने की सेवा देना चाहते है वो डायटीशियन से मिलकर इस पुनीत कार्य के भागीदार बन सकते हैं।
इस अवसर पर सिविल सर्जन महोदया के साथ उप सिविल सर्जन डॉ० पालेराम, उप सिविल सर्जन डॉ० रमेश पांचाल, कार्यवाहक प्रधान चिकित्सा अधिकारी डॉ० रघुबीर सिह पुनिया, उप-चिकित्सा अधीक्षक डॉ० राजेश भोला, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ० अरविन्द कुमार, वरिष्ठ दन्तक सर्जन डॉ० दिनेश गुप्ता, डायटिशियन सुरेन्द्र, सोनिया, मैट्रन बाला, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर पूनम, सरोज खन्ना, स्टॉफ उषा, पिन्की, प्रीती, सन्दीप, चीफ फार्मासिस्ट रमेश, सुभाष, कार्यालय सहायक कमल चुघ, एच के आरएन कर्मचारी भूपेन्द्र शर्मा तथा अन्य मैडिकल व पैरामैडिकल स्टाफ, संस्था से सजय वर्मा व टीम के सदस्य उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment