Breaking

Thursday, June 1, 2023

June 01, 2023

पंचकूला जोन की उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच की कार्यवाही 5, 12, 19 और 26 जून को यूएचबीवीएन पंचकूला में की जाएगी

पंचकूला जोन की उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच की कार्यवाही 5, 12, 19 और 26 जून को यूएचबीवीएन पंचकूला में की जाएगी
चंडीगढ़, 1 जून - उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) उपभोक्ताओं को विश्वसनीय, अच्छी वोल्टेज और निर्बाध बिजली की आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है। ‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किये गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके।
बिजली निगम के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच रेगुलेशन 2.8.2 के अनुसार प्रत्येक मामले में 1 लाख रुपये से अधिक और 3 लाख रुपये तक की राशि के वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करेगा। पंचकूला जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों नामत: कुरुक्षेत्र, अंबाला, पंचकूला, कैथल और यमुनानगर के उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण 05, 12, 19 और 26 जून को जोनल उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच, पंचकूला में उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पंचकूला जोन के अंतर्गत आने वाले जिलों के उपभोक्ताओं के गलत बिलों, बिजली की दरों से संबंधित मामलों, मीटर सिक्योरिटी से जुड़े मामलों, खराब हुए मीटरों से संबंधित मामलों, वोल्टेज से जुड़े हुए मामलों का निपटान किया जाएगा। इस दौरान बिजली चोरी व बिजली के दुरूपयोग आदि मामलों पर विचार नहीं किया जाएगा। उपभोक्ता और निगम के बीच किसी भी विवाद के निपटान के लिए फोरम में वित्तीय विवादों से संबंधित शिकायत प्रस्तुत करने से पहले पिछले छ: महीनों के दौरान उपभोक्ता द्वारा भुगतान किए गए बिजली के औसत शुल्क के आधार पर गणना की गई प्रत्येक माह के लिए दावा की गई राशि या उसके द्वारा देय बिजली शुल्क के बराबर राशि, जो कम है, उपभोक्ता को जमा करवानी होगी। इस दौरान उपभोक्ता को प्रमाणित करना होगा कि यह मामला अदालत, प्राधिकरण या फोरम के समक्ष लंबित नहीं है क्योंकि न्यायालय या फोरम में विचाराधीन मामलों पर बैठक के दौरान विचार नहीं किया जाएगा।  
यूएचबीवीएन प्रदेश के सभी उपभोक्ताओं को निरंतर एवं निर्बाध बिजली आपूर्ति मुहैया करवाने के लिए वचनबद्ध है।
June 01, 2023

*अमेरिका में राहुल फोन उठाकर बोले- हैलो मोदी जी:कहा- मेरा फोन टैप किया जा रहा; मैंने नहीं सोचा था मेरी सासंदी चली जाएगी*

*अमेरिका में राहुल फोन उठाकर बोले- हैलो मोदी जी:कहा- मेरा फोन टैप किया जा रहा; मैंने नहीं सोचा था मेरी सासंदी चली जाएगी*
बुधवार शाम को राहुल गांधी स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि भारत में सभी संस्थाएं किसी एक के हाथ में हैं। ये लोकतंत्र नहीं है।
कांग्रेस लीडर राहुल गांधी 6 दिन के अमेरिका दौरे पर गए हैं। उन्होंने सिलिकॉन वैली में बुधवार को AI क्षेत्र में स्टार्ट-अप शुरू करने वाले कई बिजनेसमैन से मुलाकात की। इस दौरान पेगासस स्पाईवेयर पर चर्चा करते हुए राहुल ने कहा- मुझे पता है कि मेरा फोन टैप हो रहा है। इसके बाद उन्होंने अपना फोन उठाया और बोले- हैलो, मोदी जी।

यात्रा के दौरान बुधवार शाम को राहुल गांधी स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी पहुंचे। यहां उन्होंने छात्रों से कहा- भारत में लोकतंत्र को लेकर जंग छिड़ी हुई है। कोई भी संस्था अपने मुताबिक काम नहीं कर पा रही है। लोकतंत्र का मतलब सिर्फ विपक्ष का होना नहीं होता, बल्कि लोकतंत्र का मतलब होता है कि संस्थाएं विपक्ष का साथ दें। लेकिन हमारे देश में संस्थाएं किसी और के हाथ में हैं।
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में छात्रों से रूबरू होते कांग्रेस नेता राहुल गांधी।
राहुल बोले- सरकार के पास मुझसे जुड़ी हर जानकारी
सिलिकॉन वैली के प्लग एंड प्ले ऑडिटोरियम में राहुल के साथ IOC चेयरमैन सैम पित्रोदा और कई कांग्रेस नेता मौजूद थे।

राहुल ने कहा- अगर आपको देश में टेक्नोलॉजी का विस्तार करना है तो एक ऐसा सिस्टम होना चाहिए, जहां पावर किसी एक के पास नहीं बल्कि सबके पास हो। भारत में डेटा की सेफ्टी को लेकर भी नियम बनाने की जरूरत है। मुझे लगता है कि मेरा आईफोन टैप किया जा रहा है। अगर कोई देश ये तय कर ले कि आपका फोन टैप करना है तो फिर इसे रोका नहीं जा सकता। मुझे लगता है कि मैं जो भी करता हूं सरकार को उसकी पूरी जानकारी होती है।

राहुल गांधी ने कहा- देश में लोकतंत्र पर जंग छिड़ी
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में राहुल ने अपनी सांसदी जाने पर कहा कि मैं 2004 में राजनीति में आया था। तब मैंने ये नहीं सोचा था कि कुछ बोलने भर से सांसदी जा सकती है। मैं शायद पहला इंसान हूं जिसे अवमानना की इतनी बड़ी सजा मिली है, लेकिन अब मुझे लगता है कि संसद में बैठे रहने के मुकाबले अब ज्यादा मौके मिलेंगे। राहुल ने कहा- लोकतंत्र में संस्थाओं को खतरे में देखकर हमने भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की थी।*
राहुल गांधी ने कहा- मैं शायद पहला इंसान हूं जिसे अवमानना की इतनी बड़ी सजा मिली है।
125 लोगों से शुरू हुआ सफर लाखों तक पहुंचा- भारत जोड़ो पर राहुल
राहुल ने कहा- 125 लोगों से शुरू हुआ सफर लाखों तक पहुंचा। कई लोगों ने मुझसे पूछा कि इस यात्रा से क्या सीखा। ये मेरी जिंदगी का सबसे सुखद अनुभव रहा है। हमने खेती से लेकर, हेल्थकेयर, शिक्षा तक के बारे में लोगों को बताया। हमारे देश में राजनीति और आम लोगों में एक बड़ा फासला है।

राहुल ने कहा- सत्ता के पास पुलिस, मीडिया जैसी सभी संस्थाएं हैं, लेकिन फिर भी वो हमें रोक नहीं पाए। हमसे कहा गया कि कश्मीर की सड़कों पर आप चलेंगे तो 4 दिन में मार दिए जाएंगे। मैंने कहा, ओके, नो प्रॉब्लम। महात्मा गांधी ने भी अकेले बिना किसी फोर्स के अंग्रेजों से लड़ाई लड़ी थी।
राहुल गांधी ने छात्रों से कहा कि वो किसी विदेशी सपोर्ट की उम्मीद में वहां नहीं पहुंचे हैं। उन्हें पता है कि ये उनकी लड़ाई है और वो इसे खुद लड़ेंगे। वो सिर्फ विदेश में भारतीय छात्रों से बात करके उनसे बेहतर रिश्ते बनाना चाहते हैं

सिलिकॉन वैली में राहुल गांधी ने AI क्षेत्र में स्टार्ट-अप शुरू करने वाले कई बिजनेसमैन से मुलाकात की।
चीन भारत पर दबाव नहीं डाल सकता
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एक भारतीय छात्र ने राहुल से पूछा कि आप अगले 5-10 साल में भारत-चीन के रिश्तों को कहां देखते हैं। इस पर राहुल ने कहा- दोनों देशों के बीच रिश्ते मुश्किल रहेंगे। उन्होंने हमारे कुछ क्षेत्रों पर कब्जा कर रखा है, लेकिन वो हम पर दबाव नहीं डाल सकते। साथ ही उन्होंने रूस-यूक्रेन जंग पर मोदी सरकार की नीतियों का समर्थन किया।
उन्होंने कहा- रूस से हमारे पुराने संबंध हैं। हम कुछ मामलों में उस पर निर्भर हैं। भारत को अपने हितों को सबसे आगे रखना है। हम किसी एक से रिश्ते सुधारने की वजह से बाकियों से बातचीत बंद नहीं कर सकते। ऐसे में जंग को लेकर सरकार सही रणनीति अपना रही है। मैं भी ऐसा ही कुछ करता।

स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में राहुल गांधी ने भारतीय मूल के छात्रों के साथ सेल्फी ली।
भारतीयों के बीच कहा था- मोदी जी भगवान को भी सिखा सकते हैं
इससे पहले राहुल मंगलवार को अमेरिका पहुंचे थे। इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने उन्हें रिसीव किया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल को इमिग्रेशन क्लियरेंस के लिए एयरपोर्ट पर 2 घंटे इंतजार करना पड़ा। बाद में कहा- मैं अब आम आदमी हूं, सांसद नहीं हूं।
इसके बाद राहुल गांधी ने सैन फ्रांसिस्को में भारतीयों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा और RSS पर तंज कसे थे। उन्होंने कहा था- कहा- कुछ लोगों को लगता है कि वो सब जानते हैं और हमारे प्रधानमंत्री उनमें से एक हैं। मोदी भगवान को भी दुनिया चलाना सिखा देंगे, भगवान भी चौंक जाएंगे कि ये मैंने क्या बना दिया। वह वैज्ञानिकों को विज्ञान सिखा सकते हैं। इतिहासकारों को हिस्ट्री सिखा सकते हैं। आर्मी को जंग लड़ना और एयरफोर्स को उड़ना सिखा सकते हैं।

वो बोले, "भारत कभी भी किसी भी विचार को दरकिनार नहीं करता है। जो भी भारत आता है, उसका खुले दिल से स्वागत किया जाता है और उसके विचारों को हम आत्मसात करते हैं। इसी भारत का आप प्रतिनिधित्व करते हैं। अगर आप गुस्से, घृणा और घमंड में भरोसा करते हैं तो आपको भाजपा की मीटिंग में बैठना चाहिए।"
राहुल मंगलवार सुबह अमेरिका पहुंचे थे। यहां इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष सैम पित्रोदा ने उनका स्वागत किया।
मोदी सरनेम वाले बयान पर गई थी राहुल की सांसदी
13 अप्रैल 2019 में लोकसभा चुनाव से पहले कर्नाटक के कोलार में एक रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा था, ‘चोरों का सरनेम मोदी है। सभी चोरों का सरनेम मोदी क्यों होता है, चाहे वह ललित मोदी हो या नीरव मोदी या चाहे नरेंद्र मोदी।’ इसके बाद सूरत पश्चिम के बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने राहुल के खिलाफ मानहानि का केस किया था। उनका कहना था कि राहुल गांधी ने हमारे पूरे समाज को चोर कहा है और यह हमारे समाज की मानहानि है।

इस केस में सूरत की कोर्ट ने 23 मार्च 12.30 बजे राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई थी। हालांकि, 27 मिनट बाद उन्हें जमानत मिल गई थी। 24 मार्च दोपहर करीब 2.30 बजे राहुल की संसद की सदस्यता रद्द कर दी गई। वह केरल के वायनाड से लोकसभा सदस्य थे। लोकसभा सचिवालय ने पत्र जारी कर इस बात की जानकारी दी। लोकसभा की वेबसाइट से भी राहुल का नाम हटा दिया गया।
June 01, 2023

*निर्देश:आम्बेडकर मेधावी छात्र योजना के अधूरे कागजात दो जून तक कराएं पूरे*

*निर्देश:आम्बेडकर मेधावी छात्र योजना के अधूरे कागजात दो जून तक कराएं पूरे*
एडीसी डाॅ. हरिश वशिष्ठ ने बताया कि विभाग द्वारा सभी वर्गों के छात्रों के लिए डॉ. भीमराव आम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना वर्ष 2022-23 की स्कीम परिपालित की जा रही है। स्कीम के तहत 240 आवेदन पत्र स्कीमानुसार पूर्ण न होने के कारण आवेदकों को उनकी आईडी पर सैंड बैक किए गए थे तथा आवेदकों को बार-बार दूरभाष और पोर्टल के मैसेज के माध्यम से कागजात पूर्ण करवाने बारे कहा गया है,

परंतु अभी तक आवेदकों द्वारा कागजात पूर्ण नहीं करवाए गए हैं। वे 2 जून 2023 तक आवश्यक दस्तावेज अंत्योदय सरल केंद्र में ऑनलाइन अपलोड करवाएं ताकि स्कीम का लाभ दिया जा सके। यदि 2 जून तक छात्र कागजात अपलोड नहीं करवाते है तो उसके लिए आवेदक स्वयं जिम्मेवार रहेंगे।
June 01, 2023

गर्मी की छुटि्टयों में खाली नहीं बैठ पाएंगे स्टूडेंट-टीचर:हर हफ्ते मिलेगा 'होम वर्क'; शिक्षकों को देना होगा 2 सब्जेक्ट का काम, मिलेगा सम्मान

गर्मी की छुटि्टयों में खाली नहीं बैठ पाएंगे स्टूडेंट-टीचर:हर हफ्ते मिलेगा 'होम वर्क'; शिक्षकों को देना होगा 2 सब्जेक्ट का काम, मिलेगा सम्मान
चंडीगढ़ : हरियाणा के स्कूलों में गर्मी की छुटि्टयों का ऐलान कर दिया गया है। सूबे में आज से स्कूल बंद हो गए हैं, अब 3 जुलाई को स्कूल खुलेंगे। इन छुटि्टयों में शिक्षकों के साथ ही स्टूडेंट्स खाली नहीं बैठ पाएंगे। शिक्षा विभाग की ओर से इन्हे हर हफ्ते का काम दे दिया है। टीचर्स की स्टूडेंट्स को होम वर्क देने की ड्यूटी लगाई है। हर हफ्ते दो विषयों का स्टूडेंट्स को होम वर्क देना जरूरी किया गया है।
हरियाणा के स्कूल एजुकेशन निदेशालय की ओर से इस आशय का आदेश सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को जारी कर दिया गया है।
*समर हीरो चैलेंज दिया नाम*

जारी आदेश में निदेशायल की ओर से कहा गया है कि गर्मियों की छुट्‌टी का सही उपयोग हो सके इसके लिए विभाग ने समर हीरो चैलेंज अभियान शुरू किया है। इस चैलेंज के तहत 5 जून से 30 जून तक वन स्कूल PAL एप्लीकेशन पर शिक्षकों और स्टूडेंट्स को काम करना होगा। टीचर्स को इस चैलेंज के तहत स्टूडेंट्स को 2 सब्जेक्ट का होम वर्क देना होगा।
*स्टूडेंट्स के लिए भी दिशा निर्देश*

निदेशालय के आदेश में स्टूडेंट्स के लिए भी अलग से दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। इन्हें हर हफ्ते मिलने वाले होम वर्क में से एक सब्जेक्ट का काम जरूर करना होगा। इसके साथ ही जरूरी विषयों की हर हफ्ते एक केंद्रित अभ्यास प्रश्नोत्तरी पर भी काम करना होगा। यह काम CCE के अंतर्गत आने वाले प्रोजेक्ट वर्क से अलग रहेगा। इसके सीसीई में अंक नहीं जोड़े जाएंगे।
*100 स्टूडेंट्स को मिलेगा पुरस्कार*

शिक्षा विभाग के इस चैलेंज को पूरा करने वालों को समर पाल टीचर और समर पाल स्टूडेंट्स का खिताब दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त शीर्ष 100 स्टूडेंट्स और 50 टीचरों को भी विभाग की ओर से सम्मानित किया जाएगा। शिक्षा अधिकारियों को इन आदेशों का पालन सुनिश्चत कराने के लिए कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

Wednesday, May 31, 2023

May 31, 2023

जींद में 5 साल की बच्ची से अश्लील हरकत:पोर्न फिल्म दिखाकर 2 सगे भाइयों ने प्राइवेट पार्ट टच किया, शिकायत करने गई मां से मारपीट

जींद में 5 साल की बच्ची से अश्लील हरकत:पोर्न फिल्म दिखाकर 2 सगे भाइयों ने प्राइवेट पार्ट टच किया, शिकायत करने गई मां से मारपीट
जींद: जींद जिले के सफीदों क्षेत्र में 5 साल की बच्ची का शारीरिक शोषण करने की घटना हुई है। मोबाइल फोन में पोर्न फिल्म दिखाकर उसके प्राइवेट पार्ट को टच किया गया। बच्ची रोते हुए डरी सहमी हालत में घर पहुंची। मां ने बच्ची की हालत देख कर उसे बहला कर पूछा तो उसने पूरी कहानी बताई। मां शिकायत करने गई तो आरोपियों ने उससे मारपीट की।
*खिलाने के बहाने बच्ची को साथ ले गए थे आरोपी*

सदर थाना सफीदों पुलिस ने बच्ची की मां की शिकायत पर 2 सगे भाइयो संजय और मनिंदर के खिलाफ छेड़छाड़ करने, अपहरण करने व पोक्सो एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। महिला ने आरोपियों पर गले से सोने का मंगलसूत्र तोड़ने का आरोप भी लगाया है। बताया जा रहा है कि आरोपी बच्ची को खिलाने के बहाने साथ ले गए थे।
*मां विरोध करने गई तो मारपीट और स्नैचिंग की*

पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि उनके घर के पास ही रहने वाले मनिंदर और संजय उसकी 5 साल की बेटी को अपने साथ ले गए। उसे मोबाइल फोन पर गंदी फिल्म और वीडियो दिखाते हुए उसके प्राइवेट पार्ट के साथ छेड़छाड़ करने लगे। उसकी बेटी ने घर आने के बाद सारी बात बताई तो वह आरोपियों का विरोध करने गई, लेकिन उसके साथ मारपीट की गई।
May 31, 2023

ऐतिहासिक होगी जींद की तिरंगा यात्रा, प्रदेश भर से पहुंचेंगे समर्थक: डॉ. अशोक तंवर

ऐतिहासिक होगी जींद की तिरंगा यात्रा, प्रदेश भर से पहुंचेंगे समर्थक: डॉ. अशोक तंवर
उचाना/जींद : आम आदमी पार्टी के प्रचार समिति के चेयरमैन डॉ. अशोक तंवर बुधवार को उचाना पहुंचे। उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और 8 जून को जींद में होने वाली तिरंगा यात्रा में शामिल होने के लिए न्योता दिया। उन्होंने बताया कि 8 जून को जींद में आम आदमी पार्टी की तिरंगा यात्रा में दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब सीएम भगवंत मान शिरकत करेंगे। इसको लेकर प्रदेश की जनता और कार्यकर्ताओं में पूरा जोश है। इस तिरंगा यात्रा का संदेश पूरे प्रदेश में जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी और अपराध बढ़ता जा रहा है। प्रदेश की जनता खट्टर सरकार से तंग आ चुकी है। जींद में होने वाली तिरंगा यात्रा ऐतिहासिक होगी। इसमें पूरे प्रदेश से समर्थक हिस्सा लेंगे। आम आदमी पार्टी इस व्यवस्था बदलने जा रही है। 2024 में प्रदेश की जनता खट्टर सरकार को वोट की चोट से बाहर का रास्ता दिखाने को काम करेगी। 
उन्होंने कहा कि न्याय की आवाज उठा रहे देश के गौरव पहलवानों को मारा, पीटा, घसीटा गया और उनके ऊपर ही केस दर्ज किया गया। मजबूर होकर पहलवान मेडल को गंगा में डालने जा रहे थे। उन्होंने देश की बात मानी और मेडल गंगा में नहीं डाले।
उन्होंने कहा कि पहलवानों के साथ फोटों खिंचवाने वाले सीएम खट्टर और पीएम मोदी ने एक शब्द नहीं बोला। भाजपा जाति और धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है। खट्टर सरकार ने प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था का बेड़ा गर्क कर दिया है। अरविंद केजरीवाल पूरे देश में एकमात्र ऐसे सीएम हैं, जो काम के नाम पर वोट मांगतें हैं। 2024 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी।
May 31, 2023

युवा पीढ़ी को नशे जैसी बुराई से बचाना बहुत जरूरी- मुख्यमंत्री मनोहर लाल

युवा पीढ़ी को नशे जैसी बुराई से बचाना बहुत जरूरी- मुख्यमंत्री मनोहर लाल
चंडीगढ़, 31 मई- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर नशा मुक्त भारत रथ यात्रा को संत कबीर कुटीर, चंडीगढ़ से झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि हमें प्रदेश की युवा पीढ़ी को नशे जैसी बुराई से दूर रखने के साथ- साथ नशे से होने वाले खतरों के बारे में बताना और जागरूक करना बहुत जरूरी है। ताकि लोग खुद तो इससे बचें ही साथ ही दूसरे लोगों को भी इसके सेवन से राकें। इस अवसर पर यात्रा के संयोजक बाल योगी महंत चरण दास महाराज, पब्लिसिटी एडवाइजर श्री तरूण भंडारी
भी उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नशे को खत्म करने के लिए सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं का भी बड़ा योगदान होता और इन्हें आगे बढकर कार्य करना चाहिए। इसी कड़ी में युवा जागृति एवं जन कल्याण मिशन ट्रस्ट भिवानी के द्वारा हरियाणा प्रदेश में नशे जैसी बुराई को खत्म करने के लिए और पानी एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर जनसंदेश रथ यात्रा निकाली जा रही है। यह लोगों को जागरूक करने में सफल होगी।
श्री मनोहर लाल ने कहा कि जिस क्षेत्र से यह यात्रा गुजरेगी वहां पर सकारात्मक विचार आएंगे और लोग इस नशे जैसी बुराई से सचेत होकर दूर रहेंगे और लोगों को जागरूक भी करेंगे। उन्होंने कहा कि आज नशे जैसी बुराई को खत्म करने के लिए सभी को इस मुहिम में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज युवा पीढ़ी नशे जैसी बुराई में संलिप्त हो कर पतन की ओर जा रही है। यदि हमें समाज और राष्ट्र को मजबूत करना है तो इस प्रकार की बुराई से युवाओं को बचाना होगा।
इस मिशन के संयोजक बाल योगी महंत चरण दास महाराज ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में उनकी यह जन संदेश रथ यात्रा नशा, पानी और पर्यावरण की जागरूकता को लेकर शुरू हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक जिले में पहुंचने का प्रयास किया जाएगा। युवा मंडलों ,ग्राम पंचायतों ,धार्मिक एवं शिक्षण संस्थानों तक उनका संदेश पहुंचेगा ,ताकि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखा जा सके। जनसंदेश रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बाल योगी महंत चरण दास महाराज और यात्रा का नेतृत्व कर रहे सामाजिक कार्यकर्ताओं को पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
May 31, 2023

67,758 किसानों को मिलेगी मुआवजा राशि

67,758 किसानों को मिलेगी मुआवजा राशि
चंडीगढ़, 31 मई - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत देते हुए आज गत मार्च व अप्रैल में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण रबी की फसल के नुकसान के लिए 181 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि जारी की है।

श्री मनोहर लाल ने एक क्लिक से ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल के माध्यम से सीधे किसानों के खातों में मुआवजा राशि को ट्रांसफर किया।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे पी दलाल भी मौजूद रहे। जिला उपायुक्त भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
67,758 किसानों के खातों में भेजी गई मुआवजा राशि

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने फसल क्षति का विशेष सर्वेक्षण किया था, जिसके अनुसार 18 जिलों में 2.09 लाख एकड़ में फसल की क्षति दर्ज की गई थी। आज गेहूं, सरसों और तोरिया फसलों के लिए 67,758 किसानों को 181 करोड़ रुपये की राशि क्षतिपूर्ति के रूप में जारी की जा रही है।

श्री मनोहर लाल ने कहा कि संबंधित अधिकारी मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर किसानों का शत-प्रतिशत पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें, ताकि उन्हें समय पर मुआवजा दिया जा सके।
श्री मनोहर लाल कहा कि वे दिन गए जब किसान अपना मुआवजा पाने के लिए वर्षों इंतजार करते थे। वर्तमान राज्य सरकार ने ई-गवर्नेंस की दिशा में बढ़ते हुए यह सुनिश्चित किया है कि किसानों को समय पर मुआवजा मिले।

उन्होंने कहा कि ई क्षतिपूर्ति पोर्टल फसल नुकसान के समय आवेदन, सत्यापन और मुआवजा प्रदान करने की प्रणाली में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम है।
इस पोर्टल के माध्यम से मुआवजा राशि 'मेरी फसल - मेरा ब्यौरा पोर्टल पर उपलब्ध करवाए गए किसान के सत्यापित खाते में सीधे जमा करवाई जाती है । इसके लिए मेरी फसल - मेरा ब्यौरा पोर्टल के अलावा और कहीं भी पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं है ।

मुख्यमंत्री ने हाल ही में बारिश के कारण फसलों के नुकसान का आकलन करने के लिए प्रभावित गांवों का दौरा किया था, और किसानों को मई के महीने में मुआवजे की राशि जारी करने का वादा किया था। यह पहली बार हुआ है कि किसानों को मुआवजा राशि सीधे उनके खातों में मिली है, जबकि पहले उपायुक्तों के माध्यम से यह राशि दी जाती थी
उल्लेखनीय है कि श्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में राज्य सरकार ने प्रकृति के प्रकोप से किसानों के हितों की रक्षा के लिए समय समय पर कई कदम अहम उठाए हैं।

इस मौके पर मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डीएस ढेसी, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव और वित्त आयुक्त श्री राजेश खुल्लर, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी. उमाशंकर और मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल भी मौजूद रहे।
May 31, 2023

अंतरराज्यीय समझौते को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री के साथ बैठक

अंतरराज्यीय समझौते को लेकर केंद्रीय जल शक्ति मंत्री के साथ बैठक
चंडीगढ़, 31 मई - केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत की अध्यक्षता में आगामी 5 जून 2023 को 6 राज्यों के मुख्यमंत्रियों की नई दिल्ली में बैठक होगी जिसमें किशाऊ (राष्ट्रीय) परियोजना के प्रस्तावित अंतर-राज्यीय समझौते को लागू करने एवं क्रियान्वयन से संबंधित मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी।

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शिरकत करेंगे और प्रदेश हित से जुड़े मुद्दों की पूरी तरह से पैरवी करेंगे। ज्ञात रहे कि इन्हीं मुद्दों से संबंधित गत 21 सितम्बर 2022 को वर्चुअल मोड में बैठक हुई थी।
उन्होंने आगे बताया कि 5 जून को होेने वाली बैठक में हरियाणा के अलावा हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली व राजस्थान के मुख्यमंत्री व वरिष्ठ अधिकारी भाग लेंगे।
उन्होंने यह भी जानकारी दी कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल इस महत्वपूर्ण बैठक में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जुडेंगे।
May 31, 2023

सरकार की पारदर्शी नीतियों से बढ़ा युवाओं में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये उत्साह- डॉ. बनवारी लाल

सरकार की पारदर्शी नीतियों से बढ़ा युवाओं में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये उत्साह- डॉ. बनवारी लाल
चण्डीगढ, 31 मई - सहकारिता एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता लाकर हरियाणा के युवाओं का प्रतियोगी परीक्षाओं में जोश एवं उत्साह को बढ़ाने का काम किया है।

सहकारिता मंत्री बुधवार को बावल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नांगल उगरा की बेटी मनीषा कुमारी के लोक सेवा आयोग परीक्षा में 522 वी रैंक लाने के लिए आयोजित सम्मान समारोह में बोल रहे थे। सहकारिता मंत्री ने प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए मनीषा कुमारी को स्मृति चिन्ह भेंट कर बधाई दी और उनके आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की।
 
जनस्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हरियाणा में केवल योग्यता के आधार पर ही सरकारी नौकरी मिल रही है। अंत्योदय की भावना से जनसेवा को समर्पित होकर कार्य करना सरकार का उद्देश्य है ताकि पूर्ण रूप से सामाजिक उत्थान हो सके। इसके साथ ही प्रदेश के ग्रामीण अंचल के सुचारू विकास हेतु गाँव के तालाबों के सौंदर्यीकरण के लिए अमृत सरोवर, शिवधाम जैसी बेहतरीन योजनाएं शुरू की हैं ।

सरकार ने प्रदेश हित में लिए अहम निर्णय

सहकारिता मंत्री ने कहा कि सरकार की सर्व वर्ग कल्याण नीतियों से प्रदेश के सभी वर्गों को फायदा हुआ है। पिछले 8 सालों में सरकार ने जो कल्याणकारी फैसले लिए हैं उनकी चर्चा देशभर में हो रही है। चाहे वह लाल डोरा खत्म करने का निर्णय हो या फिर सरकारी सुविधाओं को ऑनलाइन माध्यम से जन जन तक पहुंचाना हो या फिर पशुपालन ऋण व स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आमजन को आत्मनिर्भर बनाना हो ऐसे सभी निर्णय जनहितकारी साबित हुए हैं । जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री ने ग्राम शाहपुर के विकास कार्यो के लिए 10 लाख रुपए, ग्राम नांगल उगारा के लिए 11 लाख रुपए, गाँव तिहाड़ा के लिये 10 लाख रुपये का अनुदान देने की घोषणा की।

May 31, 2023

मुख्यमंत्री मनोहर लाल को लेखिका एवं समाजसेवी श्रीमती स्वीटी तोमर ने अपनी पुस्तक ‘संवेदना की पुकार’ भेंट की

मुख्यमंत्री मनोहर लाल को लेखिका एवं समाजसेवी श्रीमती स्वीटी तोमर ने अपनी पुस्तक ‘संवेदना की पुकार’ भेंट की
चंडीगढ़ - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल को आज चण्डीगढ़ में जानी-मानी लेखिका तथा समाजसेविका श्रीमती स्वीटी तोमर ने अपनी पुस्तक ‘संवेदना की पुकार’ की एक प्रति भेंट की। श्रीमती तोमर के साथ उनके पति तथा जे.सी. बोस विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए, फरीदाबाद के कुलपति प्रोफेसर सुशील कुमार तोमर भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर श्रीमती तोमर ने मुख्यमंत्री से पुस्तक के माध्यम से उठाए गए बालिका शिक्षा और बाल विवाह से संबंधित सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की।
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने महत्वपूर्ण सामाजिक मुद्दों पर पुस्तक लिखने पर श्रीमती तोमर की पहल को सराहनीय बताया। उन्होंने कहा कि साहित्य, विशेष रूप से पुस्तक-पुस्तिकाएं समाज में बदलाव लाने में अहम भूमिका निभा सकती हैं।

‘संवेदना की पुकार’ पुस्तक के माध्यम से श्रीमती तोमर ने शिक्षा प्राप्त करने में लड़कियों के सामने आने वाली सामाजिक चुनौतियों और बाल विवाह के हानिकारक प्रभावों पर प्रकाश डाला है।
May 31, 2023

चार जून को आयोजित होगा प्रदेश स्तरीय संत कबीर जयंती समारोह: अनूप धानक

चार जून को आयोजित होगा प्रदेश स्तरीय संत कबीर जयंती समारोह: अनूप धानक
चंडीगढ़ - हरियाणा के श्रम राज्य मंत्री श्री अनूप धानक ने कहा कि भिवानी में  चार जून को संत कबीर जयंती पर प्रदेश स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा। इस समारोह में पूर्व सांसद एवं जेजेपी के संस्थापक डॉ. अजय सिंह चौटाला मुख्य अतिथि होंगे।

राज्य मंत्री श्री धानक बुधवार को ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के दौरान भिवानी जिला के कई गांवों में लोगों को जयंती समारोह का निमंत्रण दे रहे थे। उन्होंने गांव खरक, नाथुवास, घुसकानी, बडेसरा, जताई, मुंढाल, सिवाड़ा, दुर्जनपुर, रोहनात व रतेरा का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि संत कबीर दास ने पूरी मानवता के लिए अपना संदेश दिया। वे एक महान संत थे। उनकी रचनाएं हमेशा प्रासंगिक हैं, जिनका समाज के सुधार में अहम योगदान है। उन्होंने कहा कि संत कबीर ने जाति-धर्म व अन्य किसी प्रकार के भेदभाव को मिटाकर सामाजिक एकता का संदेश दिया। आज हमें संत कबीर दास की शिक्षाओं को जीवन में धारण करने की जरूरत है।
जनसंपर्क अभियान के दौरान श्रम राज्य मंत्री श्री धानक ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी।
May 31, 2023

युवा पीढ़ी को नशे जैसी बुराई से बचाना बहुत जरूरी- मुख्यमंत्री मनोहर लाल

युवा पीढ़ी को नशे जैसी बुराई से बचाना बहुत जरूरी- मुख्यमंत्री मनोहर लाल
चंडीगढ़- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर नशा मुक्त भारत रथ यात्रा को संत कबीर कुटीर, चंडीगढ़ से झंडी दिखाकर रवाना करते हुए कहा कि हमें प्रदेश की युवा पीढ़ी को नशे जैसी बुराई से दूर रखने के साथ- साथ नशे से होने वाले खतरों के बारे में बताना और जागरूक करना बहुत जरूरी है। ताकि लोग खुद तो इससे बचें ही साथ ही दूसरे लोगों को भी इसके सेवन से राकें। इस अवसर पर यात्रा के संयोजक बाल योगी महंत चरण दास महाराज, पब्लिसिटी एडवाइजर श्री तरूण भंडारी भी उपस्थित रहे।मुख्यमंत्री ने कहा कि नशे को खत्म करने के लिए सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं का भी बड़ा योगदान होता और इन्हें आगे बढकर कार्य करना चाहिए। इसी कड़ी में युवा जागृति एवं जन कल्याण मिशन ट्रस्ट भिवानी के द्वारा हरियाणा प्रदेश में नशे जैसी बुराई को खत्म करने के लिए और पानी एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर जनसंदेश रथ यात्रा निकाली जा रही है। यह लोगों को जागरूक करने में सफल होगी।
श्री मनोहर लाल ने कहा कि जिस क्षेत्र से यह यात्रा गुजरेगी वहां पर सकारात्मक विचार आएंगे और लोग इस नशे जैसी बुराई से सचेत होकर दूर रहेंगे और लोगों को जागरूक भी करेंगे। उन्होंने कहा कि आज नशे जैसी बुराई को खत्म करने के लिए सभी को इस मुहिम में अपना योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि आज युवा पीढ़ी नशे जैसी बुराई में संलिप्त हो कर पतन की ओर जा रही है। यदि हमें समाज और राष्ट्र को मजबूत करना है तो इस प्रकार की बुराई से युवाओं को बचाना होगा।

इस मिशन के संयोजक बाल योगी महंत चरण दास महाराज ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में उनकी यह जन संदेश रथ यात्रा नशा, पानी और पर्यावरण की जागरूकता को लेकर शुरू हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के प्रत्येक जिले में पहुंचने का प्रयास किया जाएगा। युवा मंडलों ,ग्राम पंचायतों ,धार्मिक एवं शिक्षण संस्थानों तक उनका संदेश पहुंचेगा ,ताकि युवा पीढ़ी को नशे से दूर रखा जा सके। जनसंदेश रथ यात्रा को हरी झंडी दिखाने के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने बाल योगी महंत चरण दास महाराज और यात्रा का नेतृत्व कर रहे सामाजिक कार्यकर्ताओं को पटका पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
May 31, 2023

उपमुख्यमंत्री ने हज़ यात्रियों को दी शुभकामनाएं

उपमुख्यमंत्री ने हज़ यात्रियों को दी शुभकामनाएं
चंडीगढ़ , 31 मई - हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने  हरियाणा से हज़ यात्रा पर जाने वाले सभी मुस्लिम भाइयों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने आज हज़ यात्रा के लिए रवाना होने वाले हरियाणा के पहले जत्थे को शुभकामना सन्देश दिया है।  इस सन्देश में डिप्टी सीएम ने कहा है कि " मेरी दुआ है कि आपकी हज़ -यात्रा मंगलमय हो। उम्मीद है कि आप वहां से एक पैगाम लेकर आएंगे, ताकि समाज और देश में भाईचारा बना रहे।"
श्री दुष्यंत चौटाला ने यह भी कहा है कि हज पर जाने की इच्छा सब मुस्लिम भाइयों की होती है, लेकिन जाते वही हैं जिन्हें वहां से बुलावा आता है। जिन भाइयों को हज़ -यात्रा पर जाने का मौका मिला है , उनके लिए इससे बड़ी ख़ुशी की बात नहीं हो सकती कि उन्हें वहां जाकर ईबादत करने और दुआ मांगने का अवसर मिला है।
उपमुख्यमंत्री ने हज़ यात्रियों से अनुरोध किया कि वे अपने परिवार के साथ -साथ प्रदेश एवं देश में अमन एवं भाईचारे की भी दुआ करें। अल्लाह-पाक़ उनकी  दुआओं को जरूर कबूल करेगा। उन्होंने दुआ की कि अल्लाह का आशीर्वाद उनका मार्गदर्शन करता रहे।
May 31, 2023

हरियाणा ग्रुप ए, बी, सी और डी के लिए नियुक्ति प्रक्रिया की गति तेज करने के लिए एचआरएमएस में एक नया मॉड्यूल शामिल

हरियाणा ग्रुप ए, बी, सी और डी के लिए नियुक्ति प्रक्रिया की गति तेज करने के लिए एचआरएमएस में  एक नया मॉड्यूल शामिल
चण्डीगढ़ 31 मई-  हरियाणा में  सभी विभागों, बोर्डों, निगमों व निकायों, नए भर्ती कर्मचारियों की नियुक्ति प्रक्रिया को तेजी से पूरा करने के उद्देश्य से राज्य सरकार ने मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली एप्लीकेशन में पुलिस सत्यापन को अपडेट करने के लिए एक नया मॉड्यूल शामिल करने का निर्णय लिया है। यह पूर्ण प्रक्रिया ऑन लाइन होगी। 

यह जानकारी मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने आज यहां एचआरएमएस प्रणाली का उपयोग करते हुए ग्रुप ए, बी, सी और डी के नए भर्ती कर्मचारियों के पुलिस सत्यापन के लिए मॉड्यूल बनाने के संबंध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। मुख्य सचिव ने कहा कि वर्तमान में  पुलिस वेरिफिकेशन की प्रक्रिया में काफी समय लग जाता है जो नियुक्ति आदेश जारी करने में अनुचित देरी का कारण बनता है। 
श्री कौशल ने कहा कि इस मॉड्यूल का उद्देश्य पुलिस सत्यापन की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करना और इसे अधिक कुशल और समयबद्ध तरीके से पूरा करना है। उन्होंने कहा कि एचआरएमएस के साथ पुलिस सत्यापन प्रणाली को एकीकृत करने  नियुक्ति आदेश जारी करने में तेजी आयेगी। 

बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी. उमाशंकर, विशेष सचिव, कार्मिक, प्रशिक्षण, सतर्कता और संसदीय कार्य विभाग, श्री प्रभजोत सिंह, उप महानिदेशक और राज्य सूचना विज्ञान अधिकारी, हरियाणा एनआईसी, श्री दीपक बंसल और पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
May 31, 2023

ऑनलाइन तबादला नीति के अंतर्गत 881 चालक, 828 परिचालक और 130 लिपिकों का ऑनलाइन तबादला किया गया

ऑनलाइन तबादला नीति के अंतर्गत 881 चालक, 828 परिचालक और 130 लिपिकों का ऑनलाइन तबादला किया गया 
चंडीगढ़, 31 मई – हरियाणा राज्य परिवहन प्रदेश में यात्रियों को सुरक्षित आरामदायक एवं समयबद्ध परिवहन सुविधा प्रदान करवाने वाली सरकारी संस्था है। हरियाणा राज्य परिवहन अपने 24 डिपो और 13 सब डिपुओं से लगभग 3531 बसों का संचालन करते हुए प्रतिदिन 9.52 लाख किलोमीटर दूरी तय करता है और प्रतिदिन लगभग 5.45 लाख यात्रियों को यात्रा सुविधा प्रदान करता है। प्रदेश की जनता को सुरक्षित और सुलभ यात्रा प्रदान करवाने के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों को पूर्ण करना और सरकार द्वारा प्रदेश की जनता को दी जा रही परिवहन सुविधाएं वाजिब कीमत/किराए पर ठीक ढंग से उपलब्ध करवाना भी हरियाणा राज्य परिवहन का उद्देश्य है।
वर्तमान सरकार द्वारा परिवहन विभाग की कार्यशैली में सुधार के लिए कई कदम उठाए गए हैं। इन्हीं प्रयासों में मुख्यमंत्री द्वारा परिवहन विभाग में कर्मचारियों के पारदर्शिक ढंग से तबादले के लिए ऑनलाइन तबादला नीति का अनुमोदन किया गया था। ऑनलाइन तबादला नीति के अंतर्गत 881 चालक, 828 परिचालक और 130 लिपिकों का ऑनलाइन तबादला किया गया है। जिसके तबादला आदेश निदेशक, राज्य परिवहन के कार्यालय से 19 मई, 2023 को जारी किए गए थे। उपरोक्त 3 काडर के कर्मचारियों को तबादला नीति में न्यूनतम अवधि के कार्य में छूट देते हुए केवल ऐच्छिक भागीदारी और रेशनलाइजेशन को आधार मानकर ही तबादले किए गए हैं। फिर भी कुछ कर्मचारियों द्वारा इस तबादले पर मुख्यमंत्री के माध्यम अथवा अन्य माध्यमों से प्रतिवेदन दिए जा रहे हैं।
इस संबंध में अवगत करवाया जाता है कि ऑनलाइन तबादला नीति में दिए गए प्रावधानों के अनुसार तबादले पर दिए गए प्रतिवेदनों पर विचार करने के लिए विभाग द्वारा एक शिकायत निवारण समिति (कमेटी) गठित की जाती है, जो इन प्रतिवेदनों पर विचार करते हुए सिफारिश/प्रस्ताव प्रशासनिक सचिव को आदेशार्थ प्रस्तुत करेगी। तदनुसार परिवहन विभाग द्वारा ऑनलाइन तबादले पर प्राप्त प्रतिवेदनों पर विचार करने के लिए अतिरिक्त, निदेशक के अधीन शिकायत निवारण कमेटी का गठन कर दिया गया है। इस संबंध में 30 मई, 2023 को सभी महाप्रबंधकों को पत्र जारी करते हुए यह अनुरोध किया गया है कि वह सभी संबंधित कर्मचारियों को नोटिस बोर्ड के माध्यम से सूचित करवाना सुनिश्ति करें कि 19 मई, 2023 को जारी ऑनलाइन तबादले आदेश पर कोई भी प्रतिवेदन 5 जून 2023 तक महाप्रबंधक के माध्यम से निदेशक, राज्य परिवहन हरियाणा के कार्यालय में भिजवाना सुनिश्चित करें। महाप्रबंधकों से प्राप्त सभी प्रतिवेदनों पर शिकायत निवारण समिति (कमेटी) द्वारा प्रस्ताव/सिफारिश 12 जून 2023 तक प्रशासकीय सचिव के पास निर्णय के लिए भिजवा दिए जाएंगे।