Breaking

Thursday, June 1, 2023

June 01, 2023

हिमाचल और कर्नाटक के बाद अब हरियाणा में भी कांग्रेस की सरकार बनने जा रही हैं : गिल

हिमाचल और कर्नाटक के बाद अब हरियाणा में भी कांग्रेस की सरकार बनने जा रही हैं : गिल 
जींद/1 जून : आज कांग्रेस नेता प्रदीप गिल गांव जीतगढ़, रूपगढ़, कंडेला, कैरखेड़ी, बरसाना में चाय पर चर्चा कार्यक्रम के दौरान ग्रामवासियों से मिला। इस दौरान विभिन्न गांव में ग्रामवासियों से जिला व प्रदेश की राजनीति पर चर्चा की व उनके गांव की समस्या पर चर्चा की। गिल ने कहा आज जिस भी गांव में जाता हूँ ग्रामीणों द्वारा व युवा साथियों द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया जता है और लोगों का भरपूर प्यार प्रेम मिल रहा है। आज जब लोगो से बात करता हूँ तो गांव वाले बताते हैं कि आज इस सरकार से सभी वर्गों के लोग दुःखी है और सरकार के खिलाफ सभी धरना- प्रदर्शन करने को मजबूर हैं। आज ग्रामवासियों का कहना है कि अब तो बस पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से ही उम्मीद है। जब उनकी सरकार बनेगी तभी पहले की तरह फसलों के सही दाम व सभी वर्गों के घरों में खुशी आएगी। 
गिल का कहना है आज प्रदेश की हवा कांग्रेस पार्टी की तरफ बन रही हैं और हिमाचल और कर्नाटक के बाद अब हरियाणा में भी कांग्रेस की सरकार बनने जा रही हैं। जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तब किसी वर्ग ने इतने बड़े आंदोलन नहीं किये। हुड्डा साहब की सरकार में सभी वर्गों की खुशी देखकर नीतियां बनाई जाती थी जिससे किसी भी वर्ग को आंदोलन ना करना पड़े। लेकिन आज जब भाजपा सरकार कोई नई नीति लाती हैं तो जनता की कम अपने उद्योगपति मित्रो की खुशी ज्यादा देखती हैं। 
आज प्रदेश के हालात बता रहे हैं कि किसकी सरकार में लोग ज्यादा खुश थे और किसकी सरकार में ज्यादा दुःखी। आज जींद के साथ-साथ हरियाणा की जनता भी बदलाव चाहती है। जींद के लोगो ने जजपा व भाजपा को वोट देकर देख लिया और अब जनता को कही ना कही पछतावा हो रहा हैं। अब प्रदेश की जनता टकटकी लगाकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरफ देख रही है कि अब तो केवल यही प्रदेश हित में कार्य कर सकते हैं। 
इस मौके पर नरेश रेढू दालमवाला,संदीप सरपंच,बिंदर, सतबीरपहल,मनोज,बेदुरेढू,सुरेश,साहिल,दीपक,विकास,कैलाश,सनी लोहट,दीपक वाल्मीकि,दिनेश कंडेला, अजीत, ज्ञासु ,राजू रेढू,दीपू नम्बरदार,मंजीत गिल,सुरेश झांझ आदि साथी  मौजूद थे।
June 01, 2023

जन संवाद कार्यक्रम में प्राप्त शिकायतों व मांगों को गंभीरता से लें अधिकारी – मुख्यमंत्री

जन संवाद कार्यक्रम में प्राप्त शिकायतों व मांगों को गंभीरता से लें अधिकारी – मुख्यमंत्री
चंडीगढ़, 1 जून - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि जन संवाद कार्यक्रमों के तहत लोगों द्वारा लिखित में प्राप्त शिकायतों, मांगों व सुझावों को आधिकारी गंभीरता से लें और जल्द से जल्द उनका निस्तारण सुनिश्चित करें। प्रदेशवासियों को किसी भी समस्या व शिकायतों के समाधान के लिए कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें, इसी उद्देश्य के लिए ही जन संवाद कार्यक्रम के रूप में एक नई पहल शुरू की गई है। सरकार का ध्येय हर योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है।
मुख्यमंत्री आज यहां प्रशासनिक सचिवों के साथ जनसंवाद पोर्टल के संबंध में अहम बैठक कर रहे थे।

श्री मनोहर लाल ने सभी प्रशासनिक सचिवों को निर्देश देते हुए कहा कि जनता फरियादी नहीं बल्कि मालिक है। उनकी शिकायतों व मांगों का तुरंत समाधान होना चाहिए। इसलिए अधिकारी हर 7 दिन में जन संवाद पोर्टल पर उनके विभागों के अधीन दर्ज शिकायतों के समाधान की प्रगति की समीक्षा करें।
अभी तक जन संवाद पोर्टल पर 7200 शिकायतें व मांगों को किया जा चुका है दर्ज

श्री मनोहर लाल ने निर्देश दिए कि विभागीय स्तर पर हर प्रतिवेदन के लिए अलग-अलग श्रेणियां बनाई जाएं, ताकि कोई भी कागज बिना पढ़े न रहे। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने जनता के जीवन को सुगम बनाने के लिए ई- गवर्नेंस की दिशा में बढ़ते हुए विभिन्न कार्यक्रम चलाए हैं और जन संवाद पोर्टल भी इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। अब तक जन संवाद पोर्टल पर लगभग 7200 शिकायतें व मांगों को दर्ज किया जा चुका है और विभिन्न विभागों के प्रशासनिक सचिवों को कार्रवाई के लिए भेजा जा चुका है।
जन संवाद पोर्टल जनहित में एक नया प्रयोग, अब जनता को हो रहा विश्वास उनके कागज नहीं जाएंगे बेकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि जन संवाद कार्यक्रमों में लोगों ने यह बताया है कि वे अपने लिखित प्रतिवेदन की कई-कई कॉपी भिन्न भिन्न जन प्रतिनिधियों को देते थे, लेकिन कभी उनके प्रतिवेदन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों की इसी परेशानी को समझते हुए हमने उनकी हर समस्या को जानने के लिए जन संवाद पोर्टल के रूप में नया सिस्टम बनाया है। इस पोर्टल पर लोगों के लिखित प्रतिवेदन की जानकारी दर्ज की जाती है और संबंधित विभागों को आगामी कार्रवाई के लिए भेज दी जाती है। उन्होंने कहा कि इस पोर्टल पर शिकायत व मांग दर्ज होते ही संबंधित नागरिक को उसकी सूचना एसएमएस के माध्यम से चली जाती है। इसके बाद संबंधित विभाग और अधिकारी द्वारा की जा रही आगामी कार्रवाई की सूचना भी एसएमएस के द्वारा नागरिकों को भेजी जाती है। अब लोगों ने कहना शुरू कर दिया है कि इस प्रकार का सिस्टम पहले कभी किसी सरकार ने नहीं बनाया है। अब जनता के मन में विश्वास बना है कि उनके लिखित कागज बेकार नहीं जाएंगे, उनकी हर बात पढ़ी जाएगी।
अधिकारी बताएं शिकायत के निस्तारण में कितना समय लगेगा और बताए गए समय सीमा में निस्तारण करना अधिकारियों की जिम्मेवारी

मुख्यमंत्री ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में नागरिकों की समस्याओं का हल करना हम सबकी जिम्मेवारी है। इस पोर्टल पर विभागों को भेजे जाने वाली शिकायतों व मांगों के निस्तारण में कितना समय लगेगा, इसकी प्राथमिक जानकारी अधिकारी ही देंगे। उनके द्वारा बताई गई समयावधि में समस्याओं का निस्तारण करना अधिकारी की ही जिम्मेवारी है। इस कदम से अधिकारियों की जवाबदेही तय होगी।
सीएम ऑफिस से लेकर ग्राम स्तर तक सुनिश्चित होगी मॉनिटरिंग

मुख्यमंत्री ने कहा कि जन संवाद पोर्टल के माध्यम से गांव स्तर तक किये जाने वाले कार्यों की जानकारी सरकार के पास उपलब्ध है। इस पोर्टल की मुख्यमंत्री कार्यालय में दैनिक आधार पर मॉनिटरिंग की जा रही है। इतना ही नहीं, सभी नोडल अधिकारी भी इस पोर्टल को रोजाना देखेंगे और आवश्यक कार्रवाई कर स्टेटस अपडेट करेंगे। इस प्रकार से अब सीएम ऑफिस से लेकर ग्राम स्तर तक हर कार्या की मॉनिटरिंग सुनिश्चित होगी।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि ग्राम दर्शन पोर्टल, नगर दर्शन पोर्टल, सीएम विंडो और जन संवाद पोर्टल को हर प्रशासनिक सचिव या उनके नोडल अधिकारी दैनिक आधार पर देखें, ताकि कार्यों को तेज गति से पूरा किया जा सके।

बैठक में मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डी एस ढेसी, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव तथा वित्त आयुक्त श्री राजेश खुल्लर, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टीवीएसएन प्रसाद, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ सुमिता मिश्रा, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अंकुर गुप्ता, वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी उमाशंकर, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव और सूचना, लोक संपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक डॉ अमित अग्रवाल, मुख्यमंत्री के उप प्रधान सचिव श्री के मकरंद पाण्डुरंग सहित विभागों के प्रशासनिक सचिव मौजूद थे।
June 01, 2023

हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से एक आईएएस व 8 एचसीएस अधिकारियों के तबादले एवं नियुक्ति के आदेश जारी किए

चंडीगढ़, 1 जून- हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से एक आईएएस व 8 एचसीएस अधिकारियों के तबादले एवं नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं।
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी विभाग के सचिव एवं नियंत्रक श्री रवि प्रकाश गुप्ता आईएएस को राजस्व एवं आपदा विभाग में सचिव लगाया गया है।

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण गुरूग्राम-11 की सम्पदा अधिकारी श्रीमती सुमन भान्खड एचसीएस को वर्तमान कार्यभार के अलावा प्रदीप सिंह आईएएस के स्थान पर भूमि अधिग्रहण अधिकारी गुरूग्राम का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है।
.श्री जसपाल सिंह उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) बिलासपुर को उनके वर्तमान कार्यभार के अतिरिक्त अशोक कुमार -11 के स्थान पर नगराधीश यमुनानगर का कार्यभार सौंपा गया है।
 
यमुनानगर के नगराधीश श्री अशोक कुमार -11 को उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) इन्द्री लगाया गया है।

 श्री दिलबाग सिंह उपमण्डल अधिकारी (नागरिक) इन्द्री को पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक (प्रशासक) का कार्यभार दिया गया है।
श्री नवदीप सिंह,प्रबंध निदेशक सहकारी चीनी मिल, पानीपत को श्रीमती पूजा चांवरिया के स्थान पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हरियाणा में संयुक्त निदेशक (प्रशासन) लगाया गया है।

कैथल के नगराधीश श्री गुलजार मलिक को सम्पदा अधिकारी हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण पानीपत तथा भूमि अधिग्रहण अधिकारी पानीपत लगाया गया है।
 
श्री पुलकित मल्होत्रा को सम्पदा अधिकारी, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण, करनाल का कार्यभार दिया गया है।
 उपमण्डल अधिकारी (ना0) कलायत श्री देवेन्द्र शर्मा को वर्तमान कार्यभार के अतिरिक्त श्री गुलजार मलिक एचसीएस के स्थान पर नगराधीश कैथल का कार्यभार सौंपा गया है।
June 01, 2023

लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गिरोह के 10 शूटर अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार

लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गिरोह के 10 शूटर अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार
चंडीगढ़, 1 जून- हरियाणा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ से जुड़े 10 शूटरों को गुरुग्राम जिले से गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार पिस्टल, 28 जिंदा कारतूस, दो वाहन (एक स्कॉर्पियो और एक होंडा सिटी) और पुलिस की सात वर्दी बरामद की है। बरामद वाहनों में से एक वाहन दिल्ली से चोरी होना बताया गया है।
हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी साझा करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राकेश कुमार उर्फ अनिल, हरजोत सिंह उर्फ लीला, अजय ईशरवालिया उर्फ पंजाबी, प्रिंस उर्फ गोलू, जोगिंदर उर्फ जोगा, संदीप उर्फ दीप और सिंदरपाल उर्फ बिट्टू के रूप में हुई है। उपरोक्त सभी सात आरोपियों को विशेष सूचना पर मेहंदवाड़ा, भोंडसी, गुरुग्राम से गिरफ्तार किया गया था, जब वे अपराध करने की साजिश रच रहे थे।

 इनसे पूछताछ के बाद इनके तीन अन्य साथियों धर्मेंद्र उर्फ धर्मा, दीपक उर्फ दिलावर और भरत को भी राजीव चैक देवीलाल स्टेडियम के पास से पकड़ा गया।
आरोपियों से प्रारम्भिक पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि ये सभी कुख्यात गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई व गोल्डी बराड़ गैंग के सक्रिय शूटर हैं तथा गुरुग्राम में डकैती व अपहरण की बड़ी वारदात को अंजाम देने आए थे। डकैती व अपहरण की वारदात को अंजाम देने के लिए इन्होंने योजना बनाई थी कि जोगिन्द्र उर्फ जोगा (उपरोक्त आरोपी) पुलिस इंस्पेक्टर बनेगा और अन्य सदस्य भी पुलिस की वर्दी पहनेंगे तथा पुलिस की वर्दी पहनकर ही वारदात को अंजाम देंगे। योजना के अनुसार इन्हें एक व्यक्ति का अपहरण करके फिरौती के रूप में करोड़ों रुपये ऐंठने की वारदात को अंजाम देना था लेकिन गुरुग्राम पुलिस की सक्रियता के कारण इन्हें दबोच लिया गया।
आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में यह भी बतलाया कि विदेश में बैठे गोल्डी बराड़, रोहित गोदारा व वीरू के इशारे पर ही ये वारदात करते हैं। गुरुग्राम में कई जाने वाली इस वारदात को अंजाम देने के लिए ये पुलिस की वर्दी, बेल्ट, जूते आदि लेकर आए थे। ये लोग विदेश में बैठे गोल्डी बराड़ आदि से लगातार संपर्क में थे तथा उन्ही के निर्देश पर गुरुग्राम से एक व्यक्ति का अपहरण करके उससे करोड़ों रुपये की फिरौती वसूल करनी थी। इस वारदात को ये लोग पुलिस की वर्दी पहनकर अंजाम देते व विदेश से मिलने वाले निर्देशों के अनुसार ही फिरौती वसूल करते परन्तु वारदात को अंजाम देने से पहले पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया।
उपरोक्त आरोपियों के खिलाफ लूट, डकैती, हत्या के प्रयास, चोरी, मारपीट, धमकी देने,अवैध हथियार रखने इत्यादि अपराधों के हरियाणा के विभिन्न जिलों भिवानी, पंचकूला, सिरसा, अम्बाला, गुरुग्राम सहित मोहाली (पंजाब), राजस्थान में कई अभियोग अंकित हैं।
गैंग के सदस्यः-
1. जोगेंद्र उर्फ जोगा
लॉरेंस बिश्नोई व गोल्डी बराड़ की गैंग के पकड़े गए उपरोक्त सक्रिय सदस्यों का लीडर जोगेंद्र उर्फ जोगा है तथा एक वांछित अपराधी है। मूलरूप से यह गांव बड़दूनई जिला भिवानी का निवासी है। इसके विरुद्ध लूट, डकैती जानलेवा हमला करने, जबरन उगाही जैसे संगीन अपराधों के 15 से भी अधिक अभियोग अंकित हैं। यह कई बार जेल जा चुका है तथा वर्ष 2017 से अक्टूबर 2021 तक 5 साल अम्बाला जेल में बंद रहा था। वर्ष 2021 में यह जेल से छूटकर बाहर आया था। माह फरवरी, 2022 में इसे गिरफ्तार किया गया था तथा लगभग 35 दिन बाद जमानत पर बाहर आया। उसके बाद यह तारीख पेशी पर कोर्ट में पेश नहीं हुआ तथा फरार चल रहा था। कुछ मामलों में यह अभी गिरफ्तार भी नहीं हुआ है। पटियाला जेल में बंद रहने के दौरान इसकी मुलाकात लॉरेंस बिश्नोई व उसकी गैंग के सदस्यों से हुई थी तथा इसके बाद यह इस गैंग का सक्रिय सदस्य बन गया था।
2. हरजोत सिंह उर्फ नीला मूल रूप से गांव बदरकलाई, जिला मोगा (पंजाब) का रहने वाला है और इसके खिलाफ थाना बधनी कलां मोगा (पंजाब) में मारपीट, हत्या के प्रयास व मादक पदार्थ रखनेध्बेचने इत्यादि अपराधों के 06 अभियोग अंकित है।
3. सिन्दरपाल उर्फ बिट्टू मूल रूप से गांव कलवानु, जिला पटियाला (पंजाब) का रहने वाला है और इसके खिलाफ पटियाला (पंजाब) में डकैती, मादक पदार्थ इत्यादि अपराधों के 03 अभियोग अंकित है।
4. संदीप उर्फ दीप मूल रूप से गाँव सिसाय (हिसार) का रहने वाला है और इसके विरुद्ध हत्या के प्रयास का अभियोग अंकित है।
5. अजय इशरवालिया उर्फ पंजाबी मूल रूप से इशरवाल (भिवानी) का रहने वाला है और इसके विरुद्ध भी एक अभियोग अंकित है।
इनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है तथा इनके आपराधिक रिकॉर्ड बारे भी जानकारी एकत्रित की जा रही है। आरोपियों को आगामी कार्यवाही के लिए माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस हिरासत  रिमांड  के दौरान आरोपियों से अन्य साथी आरोपियों व अन्य वारदातों के बारे के गहनता से पूछताछ की जाएगी, पुलिस पूछताछ में जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके अनुसार नियमानुसार आगामी कार्यवाही की जाएगी। अभियोगों का अनुसंधान जारी है।
June 01, 2023

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने नारनौल क्षेत्र को दी 12.20 करोड़ रुपए की सौगात

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने नारनौल क्षेत्र को दी 12.20 करोड़ रुपए की सौगात
चंडीगढ़ - 1 जून - हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने वीरवार को नारनौल क्षेत्र को 12.20 करोड़ रुपए की विभिन्न परियोजनाओं की सौगात दी। उन्होंने  प्रजापति समाज की और से नसीबपुर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सड़क मार्गों का सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास किया।
 
सबसे पहले डिप्टी सीएम ने नसीबपुर स्थित स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचकर राव तुला राम को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद 203.45  लाख रुपए की लागत से महावीर चौक से पुरानी कचहरी तक के सड़क मार्ग के सुदृढ़ीकरण का शिलान्यास किया। इस मार्ग पर दोनों तरफ नाले का निर्माण भी किया जाएगा। इसके साथ ही लगभग 360.04 लाख रुपए की लागत से तैयार होने वाले महरमपुर से जाखनी तक के सड़क मार्ग के सुदृढ़ीकरण का भी शिलान्यास किया। इसमें भी 800 मीटर तक दोनों तरफ नाले बनाए जाएंगे। इसके अलावा सीहमा-दुबलाना-बाछौद रोड के सुदृढ़ीकरण का भी शिलान्यास किया। इस पर लगभग 224.24 रुपए खर्च होंगे। उप मुख्यमंत्री ने शहर के एक और महत्वपूर्ण रोड नारनौल शहर के महावीर चौक से नसीबपुर से आगे बाईपास तक फोर लेन रोड के सुदृढ़ीकरण का शिलान्यास किया। इस चार मार्ग सड़क को मजबूत करने में लगभग 432.33 लाख रुपए खर्च होंगे।
कार्यक्रम में नागरिकों को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि पिछड़ों को राजनीतिक हिस्सेदारी दिलाने के लिए  हरियाणा सरकार ने पंचायती राज तथा स्थानीय शहरी निकायों में आरक्षण सुनिश्चित किया है।
उधर , मीडिया से बात करते हुए हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि देश के इतिहास में पहली बार फसल खराब होने के एक माह के अंदर-अंदर मुआवजा राशि सीधे किसानों के खाते में भेजी गई है। अगर अब भी किसी किसान को यह लगता है कि उसकी वेरिफिकेशन सही नहीं हुई तो वह ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। सरकार ने फैसला किया है कि दो-तीन दिन में ऐसे किसानों के लिए ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल फिर से खोला जाए। इसके बाद फिर से वेरिफिकेशन करवाकर उसे उचित मुआवजा दिया जाएगा।
श्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि 67 हजार किसानों के खाते में एक क्लिक पर 181 करोड़ रुपए की राशि भेजी गई है। यह राशि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में शामिल किसानों से अलग है। बीमित किसानों को कंपनी की ओर से मुआवजा दिलाया जाएगा।

डिप्टी सीएम ने कहा कि जिला महेंद्रगढ़ में सरसों की फसल में अधिक नुकसान होने के कारण सबसे अधिक मुआवजा दिया गया है। अकेले जिला महेंद्रगढ़ को 68.86 करोड रुपए दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से मुआवजा दिया है। अगर कहीं भी बीच में किसी किसान की जमीन का मुआवजा नहीं मिला है तो वह अब ई-क्षतिपूर्ति पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। इसके बाद जिला प्रशासन द्वारा वेरिफिकेशन करा कर उसका मुआवजा दिलाया जाएगा।
बाछौद हवाई पट्टी फ्लाइंग स्कूल में हरियाणा के युवाओं को अधिक मौका देने के लिए हरियाणा सरकार एविएशन बॉन्ड पॉलिसी लाने जा रही है। मेडिकल  बॉन्ड  पॉलिसी की तर्ज पर हरियाणा में एविएशन बॉन्ड पॉलिसी लाई जाएगी। इसमें प्रशिक्षण के इच्छुक हरियाणा के युवाओं को बैंकों से सीधे लोन दिया जाएगा।
June 01, 2023

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव ने की स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव ने की स्वास्थ्य एवं गृह मंत्री अनिल विज से मुलाकात
चंडीगढ़ 1 जून- हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव ने आज यहां स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री अनिल विज के साथ जिला महेंद्रगढ़ की विभिन्न परियोजनाओं को लेकर चर्चा की। श्री यादव ने महेन्द्रगढ़ पुलिस के बारे में भी गृह मंत्री श्री अनिल विज से मंत्रणा की।

श्री यादव ने महेंद्रगढ़ जिले के कोरियावास में बन रहे मेडिकल कॉलेज के बारे में बताया कि यह मेडिकल कॉलेज जिले के साथ-साथ राजस्थान के, साथ लगने वाले गांवों के लिए भी बहुत बड़ी सौगात होगा। अगले साल इसका कार्य पूरा हो जाएगा। श्री यादव ने गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज को बताया कि मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम के तहत महेंद्रगढ़ जिले की अनेक पंचायतों ने कोरियावास में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का नाम अमर शहीद राव तुलाराम के नाम पर रखने का मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से अनुरोध किया है।
इसके अलावा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री ओमप्रकाश यादव ने  स्वास्थ्य मंत्री से आग्रह किया कि नारनौल में नागरिक अस्पताल का भवन जल्द से जल्द बनवाया जाए। नया भवन बनने के बाद यहां लोगों को और अधिक बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकेगी। उन्होंने नागरिक अस्पताल नारनौल में ट्रामा सेंटर का जल्द निर्माण करवाने और 100 बेड से 200 बेड के अस्पताल का कार्य जल्द पूरा कर नारनौल विधानसभा क्षेत्र में लगते पीएचसी व सीएचसी  में चिकित्सकों के खाली पद तुरंत भरने का अनुरोध किया।उन्होंने पटीकरा के बाबा मस्तनाथ राजकीय आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के बारे में बताया कि वहां पर आयुर्वेद की कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं।   श्री यादव ने आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में हॉस्टल व स्टाफ के लिए अतिरिक्त भवन बनाने के लिए भी अनुरोध किया। पटीकरा में आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए जिले की जनता की तरफ से मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल तथा स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज का आभार भी व्यक्त किया।
June 01, 2023

संसाधनों की कमी से राजकीय विद्यालयों के बच्चे नहीं रहेंगे पीछे: शिक्षा मंत्री

संसाधनों की कमी से राजकीय विद्यालयों के बच्चे नहीं रहेंगे पीछे: शिक्षा मंत्री
चंडीगढ़ , 1 जून - हरियाणा के शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल  ने कहा कि प्रदेश में संसाधनों की कमी की वजह से राजकीय विद्यालयों के बच्चे कभी पीछे नहीं रहेंगे, ऐसे में सरकार हर पहलू पर फोकस रखते हुए शिक्षा विभाग के माध्यम से विद्यार्थियों को लाभान्वित कर रही है। मिशन बुनियाद व हरियाणा सुपर 100 सरीखे कार्यक्रमों के साथ गुणात्मक शिक्षा प्रदेश की युवा शक्ति को दी जा रही है।cशिक्षा मंत्री आज  रेवाड़ी में शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित ओरिएंटेशन प्रोग्राम के शुभारम्भ अवसर पर बोल रहे थे। शिक्षा मंत्री ने जन स्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल के साथ राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सेक्टर 4 में हरियाणा सुपर 100 के नए परिसर का शिलान्यास भी किया।

 शिक्षा मंत्री ने आयोजित कार्यक्रम में युवा शक्ति को प्रेरित करते हुए कहा कि आत्मविश्वास के साथ बच्चे लक्ष्य निर्धारित कर जीवन में आगे बढ़ें। उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार बुनियाद कार्यक्रम के तहत 9वीं व 10वीं कक्षा में ऑनलाइन एजुकेशन प्रदत की जा रही है और उसके साथ ही हरियाणा सुपर 100 प्रोग्राम के माध्यम से युवाओं के जीवन में उनके आईआईटी व एमबीबीएस के सपने को साकार करते हुए मार्गदर्शन दिया जा रहा है। उन्होंने विकल्प फाउंडेशन द्वारा सुपर 100 कार्यक्रम में निभाए जा रहे दायित्व पर उनकी कार्यशैली की सराहना की।
 शिक्षा मंत्री ने कहा कि हरियाणा सुपर 100 एक अद्वितीय पहल है, जिसका उद्देश्य छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और प्रतिस्पर्धा का माहौल प्रदान करना है। यह एक आवासीय कार्यक्रम है जो विद्यार्थियों को आईआईटी और एनईईटी प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए प्रशिक्षण प्रदान करता है। हरियाणा स्कूल शिक्षा मंत्री ने सुपर 100 बैच 2023-25 में चयनित छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी।
जनस्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में रेवाड़ी जिला शिक्षा के क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। आज बोर्ड परीक्षाओं में रेवाड़ी जिला के बच्चे प्रदेश के पहले पायदान पर खड़े होकर हमें गौरवान्वित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में गुणात्मक शिक्षा दी जा रही है और मेरिट के आधार पर योग्य युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।
June 01, 2023

उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के सदस्य जून माह में विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे

उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के सदस्य जून माह में विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे
चंडीगढ़, 1 जून - उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) ने ‘पूर्ण उपभोक्ता संतुष्टि’ के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए बिजली विभाग द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रारंभ किये गए हैं ताकि उपभोक्ताओं की समस्याओं को त्वरित रूप में सुलझाया जा सके। यूएचबीवीएन के उपभोक्ताओं की शिकायतें दर्ज करने और पुरानी शिकायतों की सुनवाई के लिए उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के सदस्य जून माह में विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे।  
निगम के प्रवक्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मंच के सदस्य, 02 जून को ऑपरेशन सर्कल कैथल, 05 को ऑपरेशन डिविजन पंचकूला, 07 को ऑपरेशन सर्कल अंबाला, 09 को ऑपरेशन सर्कल रोहतक, 12 को ऑपरेशन सर्कल करनाल, 13 को ऑपरेशन सर्कल पानीपत, 16 को ऑपरेशन सर्कल सोनीपत, 19 को ऑपरेशन डिवीजन शाहाबाद (कुरुक्षेत्र), 21 को ऑपरेशन सर्कल यमुनानगर, 23 को ऑपरेशन सर्कल झज्जर, 26 को ऑपरेशन सिटी डिवीजन, पानीपत और 28 जून को ऑपरेशन डिविजन, पिंजौर/मोरनी (पंचकूला) में सी.जी.आर.एफ. टीम के सदस्य शिकायतों की सुनवाई करेंगे और नई शिकायतें भी दर्ज करेंगे। इससे उपभोक्ताओं को अपने केस की सुनवाई की सुविधा निकटतम स्थान पर उपलब्ध होगी। इसके अलावा, क्षेत्रीय दौरे को छोडक़र कार्यालय आने वाले उपभोक्ताओं की शिकायतों का निवारण सीजीआरएफ मुख्यालय पर होगा।
मंच के सदस्य उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे। इनमें मुख्यतः: बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से संबंधित शिकायतें, कनेक्शन काटने और जोड़ने, बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।
June 01, 2023

बिशम्बर सिंह विधानसभा की याचिका समिति के सदस्य नामित

बिशम्बर सिंह विधानसभा की याचिका समिति के सदस्य नामित
चंडीगढ़, 1 जून - हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष श्री ज्ञान चंद गुप्ता ने बवानीखेड़ा से विधायक बिशम्बर सिंह को विधानसभा की याचिका समिति में विशेष आमंत्रित के रूप में नामित किया है। विधानसभा अध्यक्ष ने प्रक्रिया और कार्य संचालन संबंधी नियम 268 के तहत श्री बिशम्बर सिंह को नामित किया है। आज यहाँ जारी एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई।
June 01, 2023

केंद्र के साथ मिलकर हरियाणा सरकार पंजाब विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाएगी- मनोहर लाल

केंद्र के साथ मिलकर हरियाणा सरकार पंजाब विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाएगी- मनोहर लाल  
चंडीगढ़, 1 जून - पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ में हरियाणा की हिस्सेदारी की बहाली और हरियाणा राज्य के कॉलेजों की पंजाब विश्वविद्यालय से संबद्धता की दिशा में सकारात्मक कदम बढ़े हैं। पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक श्री बनवारी लाल पुरोहित की अध्यक्षता में आज यहां हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल और पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान के साथ पंजाब यूनिवर्सिटी के विभिन्न विषयों को लेकर सौहार्दपूर्ण माहौल में बैठक हुई।

श्री बनवारी लाल पुरोहित ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आज बहुत विकास हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों तक भी शिक्षा की पहुंच हो, इसके लिए सभी सरकारों को काम करना चाहिए। उन्होंने दोनों मुख्यमंत्रियों को कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी के जो विषय हैं उन पर आपसी सहमति से आगे बढ़ना चाहिए और हरियाणा के कॉलेजों की पंजाब विश्वविद्यालय से संबद्धता का विषय बड़ा विषय नहीं है, यह करना संभव है। हरियाणा, पंजाब के इस सहयोग से निश्चित रूप से एक अच्छी शुरुआत होगी।
हरियाणा के कॉलेजों की संबद्धता पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ से की जाए - मनोहर लाल

बैठक में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि पंजाब पुनर्गठन अधिनियम, 1966 के तहत पंजाब विश्वविद्यालय में हरियाणा राज्य का हिस्सा दिया गया था और हरियाणा के कॉलेज और क्षेत्रीय केंद्र पंजाब विश्वविद्यालय से संबद्ध थे। लेकिन 1973 को एक अधिसूचना जारी कर इसे समाप्त कर दिया गया था।

उन्होंने कहा कि आज के युग में अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों से भी राज्यों के कॉलेजों की संबद्धता हो रही है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति का उद्देश्य है कि सभी शिक्षण संस्थान देश की उन्नति में सहयोग करें और सभी राज्यों का आपसी संबंध और प्रगाढ़ हों। इसलिए हरियाणा के कॉलेजों की संबद्धता पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ से की जाए।  
केंद्र के साथ मिलकर हरियाणा सरकार पंजाब विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाएगी

श्री मनोहर लाल ने कहा कि पंजाब  विश्वविद्यालय एक केंद्रीय विश्वविद्यालय, जिसमें हरियाणा के कॉलेज का भी एफिलिएशन होना चाहिए। केंद्र के साथ मिलकर हरियाणा सरकार पंजाब विश्वविद्यालय को आगे बढ़ाएगी ताकि विश्वविद्यालय समृद्ध बने और उसकी अवश्यकताएं भी पूरी हों।  

पंजाब के कॉलेज हरियाणा के साथ जुड़कर करना चाहें काम तो स्वागत

मुख्यमंत्री ने पंजाब सरकार को सुझाव दिया कि युवाओं के भविष्य के लिए पंजाब के कॉलेज भी यदि हरियाणा के साथ जुड़कर काम करना चाहें तो हम उनका स्वागत करते हैं।

बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री श्री भगवंत मान ने सकारात्मक रुख दिखाते हुए इन विषयों को अंतिम रूप देने के लिए कुछ समय मांगा। 5 जून को दोबारा सभी पक्षकारों की बैठक होगी।

बैठक में हरियाणा के मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल, पंजाब के मुख्य सचिव श्री विजय कुमार जंजुआ, हरियाणा के मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव और सूचना लोक संपर्क भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक डॉ अमित अग्रवाल, उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक श्री राजीव रतन, सामान्य प्रशासन विभाग के विशेष सचिव श्री आदित्य दहिया, पंजाब विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो रेनू विग सहित पंजाब और चंडीगढ़ के उच्च अधिकारी भी उपस्थित रहे।
June 01, 2023

रिश्वतखोरी में एटीपी गिरफ्तार, अनाधिकृत कॉलोनी को ना तोड़ने के एवज में बिचौलिए आर्किटेक्ट के माध्यम से मांगे 40 लाख रुपये

रिश्वतखोरी में एटीपी गिरफ्तार, अनाधिकृत कॉलोनी को ना तोड़ने के एवज में  बिचौलिए आर्किटेक्ट के माध्यम से मांगे 40 लाख रुपये
चंडीगढ़, 1 जून - हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने रोहतक नगर निगम में तैनात एक सहायक टाउन प्लानर (एटीपी) सहित तीन आरोपियों को 10 लाख रुपये की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

एसीबी के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी साझा करते हुए बताया कि शिकायतकर्ता के अनुसार, एटीपी ने सह-आरोपी त्रिलोक चंद शर्मा, एक निजी आर्किटेक्ट के साथ मिलकर उससे 40,00,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। शिकायतकर्ता की नौ एकड़ जमीन पर काटी गई अनधिकृत कॉलोनी को गिराने से रोकने के एवज में रिश्वत की मांग की गई थी।

एटीपी ने शिकायतकर्ता को रिश्वत के पैसे की बात करने के लिए आर्किटेक्ट त्रिलोक चंद शर्मा से बात करने को कहा। शिकायतकर्ता ने आर्किटेक्ट से मुलाकात की जिसने एटीपी की ओर से रिश्वत की मांग की। हालांकि शिकायतकर्ता ने इतनी बड़ी राशि देने में असमर्थता जताई और रिश्वत की रकम कम करने को कहा। आखिरकार रिश्वत की रकम 20 लाख रुपये तय हुई।

 शिकायतकर्ता, जो रिश्वत नहीं देना चाहता था, ने जन सेवक द्वारा एक बिचौलिए के माध्यम से की गई पैसे की मांग की सूचना एसीबी को दी।

शिकायत पर तेजी से कार्रवाई करते हुए, एसीबी ने एक जाल बिछाया, जिससे एटीपी के निर्देशानुसार रिश्वत की आधी राशि, यानी 10 लाख रुपये स्वीकार करते हुए  बिचौलिए  त्रिलोक चंद शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद एटीपी और पारा मोहल्ला, रोहतक निवासी एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों के खिलाफ रोहतक के एसीबी थाने में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। एसीबी भ्रष्टाचार का मुकाबला करने और सार्वजनिक सेवा में जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
June 01, 2023

*आज ही के दिन हुआ नेपाल राजपरिवार का नरसंहार:प्रिंस ने राजा-रानी समेत 9 लोगों को गोली मारी; पूरी कहानी*

*आज ही के दिन हुआ नेपाल राजपरिवार का नरसंहार:प्रिंस ने राजा-रानी समेत 9 लोगों को गोली मारी; पूरी कहानी*
1 जून 2001 यानी आज से ठीक 22 साल पहले। नेपाल के शाही महल में एक पार्टी चल रही थी। राजा बीरेंद्र, रानी ऐश्वर्या समेत राजपरिवार के एक दर्जन से ज्यादा लोग मौजूद थे। रात करीब 8 बजे इस पार्टी के होस्ट राजकुमार दीपेंद्र भी हॉल में आ गए। वो पूरी सैनिक वर्दी में थे। उनके एक हाथ में MP5K सबमशीन गन और कोल्ट एम-16 राइफल थी। उनकी वर्दी में एक 9 एमएम पिस्टल लगी थी। दीपेंद्र ने अपने पिता राजा बीरेंद्र की तरफ देखा और दाहिने हाथ में पकड़ी हुई सबमशीन गन का ट्रिगर दबा दिया। इसके बाद अगले कुछ मिनटों में वहां मौजूद राजपरिवार के 9 लोगों की लाशें बिछ चुकी थीं। आखिर में राजकुमार दीपेंद्र ने खुद को भी गोली मार ली।

*एक लोक कथा और नेपाल की राजशाही पर संन्यासी का श्राप*

नेपाल में एक लोक कथा प्रचलित है। कहते हैं 1769 ईस्वी की बात है। जब पृथ्वी नारायण शाह ने नेपाल की तीन रियासतों को जीतकर खुद को राजा घोषित कर दिया। एक बार वो काठमांडू जा रहे थे। रास्ते में उनकी मुलाकात एक संन्यासी से हुई। संन्यासी भूखा है ये सोचकर राजा ने एक कटोरे में उसे दही दिया। संन्यासी ने दही चखा और फिर कटोरा वापस राजा को दे दिया। राजा ने जूठा दही जमीन पर फेंक दिया। उस दही पर राजा के पांव की दसों उंगलियां पड़ गईं।
तीन रियासतों को जीतने वाले संयुक्त नेपाल के पहले राजा पृथ्वी नारायण शाह की पेंटिग (तस्वीरः विकीमीडिया कॉमंस)
ये देखकर संन्यासी क्रोधित हो गया और राजा से पूछा कि दही क्यों फेंका। राजा ने जवाब दिया- जूठा दही खाना राजा को शोभा नहीं देता। तब संन्यासी ने राजा को धिक्कारते हुए कहा- अगर तूने दही खा लिया होता तो तेरी सारी मनोकामनाएं पूरी हो जातीं। चूंकि गिरा दही राजा की दसों उंगलियों पर लगा था, इसलिए उसी दिन 10 पुश्तों बाद राजशाही खत्म होने का श्राप मिला था। नेपाल के कुछ लोग मानते हैं कि 1 जून 2001 को हुआ राजपरिवार का नरंसहार उसी श्राप का फल था।

नेपाली राजपरिवार के नरसंहार की कहानी…

तारीख 1 जून। दिन शुक्रवार। जगह काठमांडू में नारायणहिती पैलेस। पैलेस के गार्डेन में एक पार्टी चल रही थी। नेपाल के राजपरिवार में हर सप्ताह ऐसी पार्टियां होती थीं। पार्टी में राजपरिवार के सभी मेंबर्स थे। छोटे बच्चों से लेकर बड़े बूढे़ सभी। इसमें से एक राजकुमार दीपेंद्र भी थे। वो शाम 6.45 बजे पार्टी में पहुंच चुके थे और पास ही एक कमरे में बिलियर्ड्स खेल रहे थे। थोड़ी देर में महारानी एश्वर्या तीन ननदों के साथ पहुंचीं। महाराजा बीरेंद्र भी एक पत्रिका को इंटरव्यू देकर थोड़ी देर से पहुंच गए। दीपेंद्र के चचेरे भाई राजकुमार पारस भी मां और पत्नी के साथ पहुंचे हुए थे।

पार्टी में सब हंसी खुशी से मशगूल थे, लेकिन राजकुमार दीपेंद्र के साथ सब सामान्य नहीं था। उन्होंने इतनी ज्यादा शराब पी ली थी कि ठीक से खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। नशे में लड़खड़ा कर गिरे तो उनके छोटे भाई निराजन और चचेरे भाई पारस ने कुछ लोगों की मदद से उन्हें उनके कमरे में पहुंचाया।
थोड़ी देर बाद दीपेंद्र आर्मी की वर्दी पहनकर कमरे से बाहर निकले। उनके एक हाथ में जर्मन मशीन गन MP5K थी और दूसरे हाथ में कोल्ट M16 राइफल थी। एक 9MM पिस्टल भी उनकी पैंट में लगी थी। दीपेंद्र को इस हाल में बाहर आते देख पार्टी में मौजूद लोग हैरान रह गए।

पूरे यूनिफॉर्म में राजकुमार दीपेंद्र। ये तस्वीर 20 अप्रैल 2000 को काठमांडू में नारायणहिती रॉयल पैलेस में एक पदक वितरण कार्यक्रम की है। (तस्वीरः AFP) 
पूरे यूनिफॉर्म में राजकुमार दीपेंद्र। ये तस्वीर 20 अप्रैल 2000 को काठमांडू में नारायणहिती रॉयल पैलेस में एक पदक वितरण कार्यक्रम की है। (तस्वीरः AFP)
दीपेंद्र आगे बढ़े और पिता बीरेंद्र शाह की ओर देखा। कोई कुछ समझ पाता तब तक दीपेंद्र ने मशीन गन पिता की तरफ कर ट्रिगर दबा दिया। कुछ सेकेंड बाद नेपाल के महाराजा जमीन पर पड़े थे। दीपेंद्र के चाचा उन्हें रोकने के लिए बढ़े, लेकिन दीपेंद्र ने पॉइंट ब्लैक रेंज से उनके सिर में गोली मार दी। गोली उनके सिर को छेदते हुए पार कर गई।

दीपेंद्र कमरे से निकलकर गार्डन में गए। अब तक वहां मौजूद लोगों को अनहोनी का अंदाजा लग चुका था। महारानी एश्वर्या उनके पीछे भागीं, छोटे भाई प्रिंस निराजन भी मां के साथ दौड़े। पर दीपेंद्र ने पहले अपनी मां और फिर भाई निराजन को भी गोली से छलनी कर दिया। 3 से 4 मिनट में दीपेंद्र 12 लोगों पर गोली चला चुके थें। आखिर में गार्डन से होते हुए बाहर तालाब पर बने ब्रिज पर खड़े हुए और जोर-जोर से चीखने लगे। फिर खुद को भी सिर में गोली मार ली।

नेपाल के स्वर्गीय राजा बीरेंद्र सिंह और उनकी पत्नी रानी ऐश्वर्या की तस्वीर (फोटोः AFP)
कातिल दीपेंद्र और उनके पिता बीरेंद्र को एक ही कार में ले जाया गया

मिनटों के कत्लेआम के बाद भी महाराजा बीरेंद्र की सांसे चल रही थीं। दीपेंद्र भी अभी जिंदा थे। कुछ मिनट बाद कार से घायलों को ले जाया जाने लगा। संयोग ऐसा हुआ कि गोली चलाने वाले दीपेंद्र और जख्मी पिता बीरेंद्र को एक ही कार में हॉस्पिटल ले जाया गया।

9:15 बजे रात में घायलों को लेकर कारें अस्पताल पहुंचीं। थोड़ी ही देर में नेपाल के सर्वश्रेष्ठ हार्ट सर्जन, न्यूरो सर्जन और प्लास्टिक सर्जन पहुंच गए। रानी को कार से उतारते ही डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थोड़ी देर बार महाराज बीरेंद्र को भी मृत घोषित कर दिया गया। एक बार में हॉस्पिटल में इतने घायल पहुंचे थे कि ट्रॉमा में कोई बिस्तर नहीं बचा था।

दीपेंद्र को स्ट्रेचर पर अंदर लाया गया तो उनके लिए कोई बेड नहीं बचा था। उन्हें जमीन पर गद्दा बिछाकर लिटाया गया। फिर थोड़ी देर में दीपेंद्र को ऑपरेशन थियेटर में ले जाया गया। तीन दिन बाद 4 जून को दीपेंद्र की भी मौत हो गई।

आखिर राजकुमार दीपेंद्र ने अपने ही परिवार को क्यों मारा? इसका जवाब आज तक नहीं मिल पाया। नेपाल की सरकारी रिपोर्ट से लेकर मीडिया और इंडिपेंडेंट इंवेस्टिगेशन करने वाले ने अलग-अलग थ्योरी सामने रखी…
थ्योरी- 1: दीपेंद्र की प्रेमिका देवयानी राणा राजपरिवार को स्वीकार नहीं थी

इस हत्याकांड के 19 दिनों बाद नेपाल टाइम्स में एक खबर छपी। इसमें दावा किया गया कि प्रिंस दीपेंद्र ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उन्हें उनकी प्रेमिका देवयानी राणा से शादी नहीं करने दी जा रही थी। यहां तक कि उनके पिता महाराजा बीरेंद्र ने उन्हें गद्दी से बेदखल करने की बात तक कह दी थी।
देवयानी नेपाल में तीन बार मंत्री रह चुके पशुपति शमशेर जंग बहादुर राणा की बेटी थीं। देवयानी के तार भारत से भी जुड़ते हैं। देवयानी की मां यानी बहादुर राणा की पत्नी ग्वालियर प्रांत के महाराजा जीवाजीराव सिंधिया और महारानी विजयराजे सिंधिया की बेटी थीं।
दीपेंद्र की मां एश्वर्या को देवयानी से शादी मंजूर नहीं थी। वो अपने ही राज परिवार में दूर की रिश्तेदार से दीपेंद्र की शादी कराना चाह रही थीं। खबर के मुताबिक देवयानी के घरवाले भी इस रिश्ते को लेकर राजी नहीं हो रहे थे। चूंकि नेपाली राजघराने के मुकाबले देवयानी का परिवार अधिक संपन्न और धनाढ्य था। ऐसे में, देवयानी की मां को इस बात की चिंता थी कि हमेशा से इतने सुख-समृद्धि में रही उनकी बेटी कम संपन्न घर में कैसे रह पाएगी।

इंग्लैंड में 1987 से 1990 के बीच पढ़ाई के दौरान मिले दीपेंद्र और देवयानी घरवालों की बात दरकिनार कर मिलते रहे। राजकुमार अपने परिवार के सामने देवयानी से शादी करने की मिन्नतें करते रहे। उस समय की खबरों की माने तो 2001 वो साल था जब राजकुमार दीपेंद्र का सब्र जवाब दे गया था।

थ्योरी- 2: नेपाल के राजपरिवार को तबाह करने के पीछे RAW और CIA की साजिश

हत्याकांड के एक साल बाद 6 जून 2001 को नेपाल में अंडरग्राउंड माओवादी नेता बाबूराम भट्टाराई का कांतिपुर अखबार में एक लेख छपा। इसमें कहा गया कि ये पूरी घटना एक ‘पॉलिटिकल कॉन्सपिरेसी’ थी।

लेख में कहा गया कि राजपरिवार को तबाह करने के पीछे भारत की इंटेलिजेंस एजेंसी R&AW (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) और अमेरिका की इंटेलिजेंस एजेंसी CIA (सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी) का हाथ है। इस कॉलम के छपने के तुरंत बाद अखबार के तीन एडिटर्स को गिरफ्तार कर लिया गया।

2009 में नेपाल के पूर्व पैलेस मिलिट्री जनरल बिबेक शाह ने एक किताब लिखी ‘माइले देखेको दरबार’ (राजमहल, किसने देखा) और दावा किया कि मुमकिन है इस हत्याकांड के पीछे भारत का हाथ हो। नेपाल के ही एक और नेता पुष्प कमल दहल (उस समय माओवादी नेता) ने भी दावा किया कि इस हत्याकांड के पीछे RAW की साजिश थी।

थ्योरी-3: सिंहासन पाने के लिए ज्ञानेंद्र और पारस ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया

अस्पताल से महाराजा बीरेंद्र के डॉक्टर और उनके छोटे भाई के दामाद राजीव शाह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि उस रोज नशे की हालत में दीपेंद्र पार्टी में आए और राजा-रानी समेत 9 लोगों को मार गिराया। डॉ. राजीव शाह ने दीपेंद्र के चचेरे भाई पारस की खूब तारीफ की थी।

बहरहाल, घटना के तीन दिन बाद दीपेंद्र की भी मृत्यु हो गई। तब पारस के पिता और राजा बीरेंद्र के छोटे भाई ज्ञानेंद्र को नेपाल नरेश बनाया गया। ज्ञानेंद्र उस दिन काठमांडू में न होकर कहीं और थे। राजकुमार पारस समेत ज्ञानेंद्र के परिवार के सभी लोगों की जान बच गई थी। इसलिए ये अफवाह भी उड़ी कि गद्दी पाने के लिए ज्ञानेंद्र और पारस ने मिलकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया।

ज्ञानेंद्र को नेपाल का राजा बनाए जाने की सेरेमनी। उन्हें राजा बीरेंद्र और 3 दिन के राजा दीपेंद्र की मौत के बाद राजा बनाया गया था।
इस नरसंहार की जांच के लिए नेपाल के चीफ जस्टिस केशव प्रसाद उपाध्याय और नेपाली संसद के स्पीकर तारानाथ राणाभट की एक कमेटी बनाई गई। एक हफ्ते की जांच के बाद रिपोर्ट सामने आई। रिपोर्ट में सैकड़ों गवाहों के बयान से बताया गया कि इस हत्याकांड के पीछे राजकुमार दीपेंद्र ही थे।
June 01, 2023

सरकार अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है:अनूप धानक

सरकार अनुसूचित जाति वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है:अनूप धानक 
चंडीगढ़, 1 जून - हरियाणा के श्रम राज्य मंत्री अनूप धानक ने वीरवार को हलका तोशाम में करीब दर्जनभर गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और मौके पर मौजूद अधिकारियों को समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। राज्य मंत्री श्री धानक ने वीरवार को गांव सुंगरपुर से अपने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने गांव निंगाना कलां व निंगाना खुर्द, बागनवाला, बिडोला, खावा, ईशरवाल, इंदीवाली व हेतमपुरा में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गठबंधन सरकार आमजन के हित में कार्य कर रही है। आज सरकार की नीतियों से हर वर्ग खुश है। सरकार अनुसूचित जाति वर्ग की भलाई के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और निरंतर कल्याणकारी नीतियां लागू की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के लिए जनता का हित सर्वोपरि है। सरकार बिना किसी भाई-भतीजावाद से कार्य कर रही है। युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरियां दी जा रही हैं। लोगों को घर बैठे सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है।जनसंपर्क अभियान के दौरान श्रम राज्य मंत्री श्री धानक ने ग्रामीणों की बिजली, पानी, गली निर्माण आदि समस्याएं सुनी। उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आम जनता को किसी प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े।