Breaking

Tuesday, August 6, 2024

August 06, 2024

''हरियाणा मांगे हिसाब'' पदयात्रा का न्योता देने अपने पैतृक गांव पहुंचे प्रदीप गिल, कहा- 36 बिरादरी के लोग देंगे कांग्रेस को वोट

''हरियाणा मांगे हिसाब'' पदयात्रा का न्योता देने अपने पैतृक गांव पहुंचे प्रदीप गिल, कहा- 36 बिरादरी के लोग देंगे कांग्रेस को वोट
जींद (संजय कुमार ): जींद विधानसभा में 8 अगस्त से कांग्रेस नेता प्रदीप गिल की 'हरियाणा मांगे हिसाब' पदयात्रा शुरू होने वाली है। पदयात्रा का न्योता देने प्रदीप गिल मंगलवार को अपने पैतृक गांव ईटल खुर्द पहुंचे। गांव में ग्रामीणों में पदयात्रा को लेकर काफी जोश एवं उत्साह दिखा। ये पदयात्रा 8 अगस्त से 14 अगस्त तक चलेगी और जींद विधानसभा के 36 गांव और 31 वार्ड में पहुंचेगी। गिल की पदयात्रा की जहां आज जींद में हर जगह चर्चा है, वहीं हरियाणा कांग्रेस की भी पैनी नजर इस यात्रा पर रहेगी।
मीडिया से बात करते हुए गिल ने कहा कि आज मैं अपने पैतृक गांव में 36 बिरादरी के लोगों को पदयात्रा का न्योता देकर आया हूं, जहां किसान,कमेरा, मजदूर सभी ने आश्वासन दिया है कि गूंगी-बहरी सरकार के खिलाफ हम सब आपके साथ मिलकर इस पैदल यात्रा में कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगे। वहीं भाई दीपेंद्र हुड्डा जी ने जो मुहिम छेड़ी है, उसमें एक कड़ी बनकर गांव वालों ने ये आश्वासन दिया है। आपके साथ खड़े होकर 8 तारीख से जो पैदल यात्रा जींद में चल रही, उसे आगे ले जाकर इसे विधानसभा तक पहुंचाने का काम करेंगे।
*ग्राम वासियों ने कही यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत करने की बात*

प्रदीप गिल ने आगे कहा कि विधानसभा में हरियाणा प्रदेश में जींद हलका कांग्रेस पार्टी की झोली में जाए और एक-एक वोट जो है, 36 बिरादरी के लोगों ने कांग्रेस के पक्ष में डालने की कही। वहीं इस लड़ाई में जो भी ड्यूटी इनकी लगाई जाएगी, ईटल खुर्द के  36 बिरादरी के लोगों ने आश्वासन दिया कि 8 तारीख को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर यात्रा को मजबूत करेंगे और जब यात्रा मेरे गांव ईटल खुर्द में पहुंचेंगी तो ग्राम वासियों ने फैसला किया कि यात्रा का गर्मजोशी से स्वागत किया जाएगा।
August 06, 2024

पूर्व गृह मंत्री अनिल विज के प्रयासों से अम्बाला रेंज के पुलिस कर्मियों को मिली प्रमोशन, वर्दी पर सजे सितारे

पूर्व गृह मंत्री अनिल विज के प्रयासों से अम्बाला रेंज के पुलिस कर्मियों को मिली प्रमोशन, वर्दी पर सजे सितारे

प्रमोशन पाने वाले पुलिस कर्मियों के प्रतिनिधिमंडल ने आज पूर्व मंत्री अनिल विज का धन्यवाद जताया
चंडीगढ़, 06 अगस्त - हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री श्री अनिल विज के प्रयासों से अम्बाला पुलिस रेंज के लगभग 300 से ज्यादा भर्ती हुए पुलिस कर्मचारियों को हरियाणा सरकार ने प्रमोशन देकर सब-इंस्पेक्टर बनाया है। आज प्रमोशन हासिल करने वाले पुलिस प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व गृह मंत्री अनिल विज को लड्डू खिलाते हुए उनका मुंह मीठा करवाया और खुशी का इजहार किया।
पूर्व मंत्री अनिल विज ने इस दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि प्रमोशन नहीं मिलने की वजह से पहले स्टाफ के साथ ज्यादती हो रहीं थी,  लेकिन अब सब ठीक है। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि पहले एक ही तारीख में दो कर्मचारी भर्ती हुए तो अम्बाला रेंज में भर्ती हुआ कर्मचारी हवलदार रह गया जबकि दूसरा गुरुग्राम रेंज वाला सब इंस्पेक्टर बन गया। उन्होंने कहा कि यह जो भिन्नता थी इसको सही करने के लिए उन्होंने अपने कार्यकाल में काफी मेहनत की थी और इसके लिए कई बार फाइलों को ऊपर-नीचे भेजा गया। मगर, आज पुलिस कर्मियों को प्रमोशन मिल गई है जिससे अम्बाला रेंज के सभी पुलिस कर्मचारियों में खुशी की लहर है।  गौरतलब है कि हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज के कार्यकाल में कुछ पुलिस कर्मियों ने गुहार लगाई थी कि अंबाला रेंज के पुलिस कर्मचारियों को प्रमोशन नहीं मिल रही है जबकि अंबाला के बाहर रेंज में सभी को प्रमोशन दिए जा रहे है। इस पर, पूर्व मंत्री अनिल विज ने तुरंत कार्रवाई की थी और उनकी फ़ाइल बनाकर उन्हें प्रमोशन देने की सिफारिश की थी लेकिन अब श्री अनिल विज गृह मंत्री नहीं रहे उसके बावजूद भी श्री विज उनकी पैरवी करते रहे और अब हरियाणा सरकार ने लगभग 300 से ज्यादा पुलिस कर्मचारियों को प्रमोशन देकर उन्हें सब-इंस्पेक्टर बनाया गया है।
August 06, 2024

‘‘मैं तो 6 बार का विधायक हूं और मैंने सबका राज देखा है, सबका सब जानता हूं’’- पूर्व गृह मंत्री अनिल विज

‘‘मैं तो 6 बार का विधायक हूं और मैंने सबका राज देखा है, सबका सब जानता हूं’’- पूर्व गृह मंत्री अनिल विज

‘‘लोग भूले नहीं है कि किस प्रकार से इन्होंने (भूपेन्द्र सिंह हुडा) लोगों को बोलियां लगाकर नौकरियां दी, तबादलों की मण्डियां सजी और दलाल घूमते थे’’- अनिल विज

‘‘जनता भूली नहीं हैं जनता को सब कुछ अच्छी प्रकार से याद है और आने वाले समय में ओर अच्छी तरह से याद दिला देगी’’ - विज

‘‘हमारी सरकार ने तबादले पारदर्शी किए हैं, नौकरियां पारदशी लगाई है’’- विज
चंडीगढ़, 06 अगस्त - हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि ‘‘मैं तो 6 बार का विधायक हूं और मैंने सबका राज देखा है, सबका सब जानता हूं, मैंने देखा है कि किस प्रकार से सचिवालय दलालों से भरा रहता था। जबकि हमारी सरकार ने तबादले पारदर्शी किए हैं, नौकरियां पारदशी लगाई है और ऐसे-ऐसे लोगों को नौकरियां मिली जिनके मां-बाप कभी सोच भी नहीं सकते थे कि हमारा बच्चा भी सरकारी नौकर लग जाएगा’’। उन्होंने विपक्ष के नेता भूपेन्द्र सिंह हुडडा पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘‘लोग भूले नहीं है कि किस प्रकार से इन्होंने लोगों को बोलियां लगाकर नौकरियां दी हैं, किस प्रकार से तबादलों की मण्डियां सजती थी और दलाल घूमते थे। जनता भूली नहीं हैं जनता को सब कुछ अच्छी प्रकार से याद है और आने वाले समय में ओर अच्छी तरह से याद दिला देगी’’।
श्री विज आज चण्डीगढ में पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

किसी भी सरकार ने सपने लेने पर कोई टैक्स नहीं लगाया- विज

मिशन 2024 में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘सपने लेने पर कोई मनाही नहीं है और किसी भी सरकार ने सपने लेने पर कोई टैक्स नहीं लगाया है। लेकिन लोग कांग्रेस पुराना दस साल का काला राज भूले नहीं हैं क्योंकि जिधर से भी भूपेन्द्र सिंह हुडडा की कार निकल जाती थी किसान घरों को छोड भाग जाते थे। जिस भी जमीन पर भूपेन्द्र सिंह हुडडा की नजर पडी, उस जमीन को हुडडा ने अधिग्रहण कर लिया और बिल्डर माफिया को बेच दिया’’।
‘‘राहुल गांधी फेल इस बार भी हुए हैं, लेकिन थोडे नंबर ज्यादा आ गए हैं, उसी को लेकर उछल रहे हैैंं’’ - विज

राहुल गांधी का संसद में एक नया रूप देखे जाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘राहुल गांधी फेल इस बार भी हुए हैं, लेकिन थोडे नंबर ज्यादा आ गए हैं, उसी को लेकर उछल रहे हैैंं। पास होने के लिए 33 नंबर चाहिए, अगर 20 या 25 आ गए लेकिन फिर भी फेल ही है, लेकिन राहुल गांधी को महसूस होता है कि शायद पप्पू पास हो गया’’।
‘‘जब मैं स्वास्थ्य मंत्री था तब मैंने ज्यादातर इनकी समस्याओं का समाधान करने की कोशिश की’’- विज*

एनएचएम कर्मचारियांे की हडताल के संबंध मंे पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘जब मैं स्वास्थ्य मंत्री था तब मैंने ज्यादातर इनकी समस्याओं का समाधान करने की कोशिश की है। मैंने सभी अधिकारियों को बुलाकर सभी विभागों के कर्मचारियों के हितों को देखते हुए ऐसे सभी कर्मचारियों की बात सुनी और एक कर्मचारी यूनियन ऐसी थी जो रोने लगी और कहा कि हमें अपनी बात रखने का कभी भी किसी ने मौका नहीं दिया लेकिन आपने बिना कहे अपनी बात करने का मौका दिया हैं, उस यूनियन के लोग उस समय काफी भावुक हो गए थे। उस समय मैंने सभी यूनियन की बात सुनी और जिनका कर सकते थे उनका किया’’।
*वे (भगवंत मान) पंजाब में भी किसानहित में फैसलें लें - विज*

किसानों की फसलों को एमएसपी पर खरीदे जाने के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि ‘‘हरियाणा सरकार द्वारा सभी फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिए विभिन्न किसान नेताओं ने सराहना की है और खुशी भी जताई है तथा इस संबंध में मंत्रिमंडल ने इस फैसले पर मोहर भी लगा दी है। हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है जहां पर सभी फसलों का एमएसपी कर दिया गया हैं। उन्हांेने पंजाब के मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि वे (भगवंत मान) पंजाब में भी किसानहित में फैसलें लें।

Monday, August 5, 2024

August 05, 2024

कांग्रेस नेता प्रदीप गिल 8 अगस्त से शुरू करेंगे जींद में पदयात्रा, कहा- आज बदलाव चाहता है हमारा शहर

कांग्रेस नेता प्रदीप गिल 8 अगस्त से शुरू करेंगे जींद में पदयात्रा, कहा- आज बदलाव चाहता है हमारा शहर
 जींद (संजय कुमार ): जींद विधानसभा क्षेत्र में 8 अगस्त से कांग्रेस नेता प्रदीप गिल की 'हरियाणा मांगे हिसाब' पदयात्रा शुरू होने वाली हैं, जिसकी चर्चा आज इलाके के हर गांव और घर में हैं। पदयात्रा का न्योता देने प्रदीप गिल हर गांव और शहर की हर कॉलोनी में जा रहे हैं। आज उसी कड़ी में गिल ने जींद विधानसभा के एक दर्जन से ज्यादा गांवों के कार्यक्रम में हिस्सा लिया और ग्रामीणों को पदयात्रा का न्योता दिया। आज प्रदीप गिल ने जींद विधानसभा के गांव जलालपुर खुर्द, जलालपुर कलां, ईटल कलां, जाजवान, डांडा खेड़ी, संगतपुरा, जुलानी, झांझ खुर्द, अमरहेड़ी आदि गांव में जनसंपर्क कार्यक्रम करके ग्राम वासियों को पदयात्रा का न्योता दिया।
मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता प्रदीप गिल ने कहा कि 8 तारीख को हमारी 'हरियाणा मांगे हिसाब' पदयात्रा होने जा रही है, जिसकी शुरुआत दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने की थी। हमलोगों ने उसे आगे बढ़ाने के लिए 8 तारीख से पदयात्रा का कार्यक्रम बनाया है, जो 14 तारीख तक चलेगा। पदयात्रा हलके के हर गांव और गली तक पहुंचेगी। आज पदयात्रा की तैयारियों के लिए हमने 12 से 15 गांव का दौरा किया। इसके लिए हमने साथियों की ड्यूटी भी लगाई ओर वालंटियर्स भी बनाए, ताकि अच्छी व्यवस्था बन सके। आज हमने बहुत अच्छी पहल की शुरुआत की है। कहते हैं, समय बदलाव की ओर है। हमने कांग्रेस पार्टी की ओर से हर घर तक पहुंचाने के लिए एक दीवार घड़ी बनवाई है। आज हमने अपने साथियों से इसकी शुरुआत की है, जो हर घर तक जाएगी। आज जींद बदलाव चाहता है। साल 1966 में बना ये जिला आज तक पिछड़ा रहा। आज तक जिसके अंदर बड़े-बड़े चेहरे बने, उनको कभी भी जींद की परवाह नहीं रही। आज समय बदलाव की ओर है औक आज हमलोगों ने उसकी शुरुआत कर दी है।
August 05, 2024

तीज महोत्सव में महिलाओं द्वारा प्रस्तुत किये जाएँगे पारंपरिक लोक नृत्य- ओएसडी प्रचार गजेंद्र फोगाट

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी तीज महोत्सव में करीब 30 हजार महिलाओं को करेंगे कोथली भेंट-- 

तीज महोत्सव में महिलाओं द्वारा प्रस्तुत किये जाएँगे पारंपरिक लोक नृत्य- ओएसडी प्रचार गजेंद्र फोगाट
जींद : ओएसडी प्रचार गजेन्द्र फोगाट ने बताया कि बुधवार 7 अगस्त को स्थानीय नई अनाज मंडी में सूबे की सरकार द्वारा राज्य स्तरीय तीज महोत्सव कार्यक्रम  बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर  प्रदेशभर की लगभग 30 हजार महिलाओं के आने के लिए निमंत्रण दिया गया है। तीज महोत्सव कार्यक्रम में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत कर महिलाओं को कोथली भेंट स्वरूप उपहार देकर सम्मानित करेंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री महिलाओं के लिए कुछ विशेष घोषणा भी कर सकतें है।  ओएसडी प्रचार गजेन्द्र फोगाट ने कहा कि तीज हमारा पारंपरिक त्यौहार है, वर्तमान सरकार महिलाओं के उत्थान के लिए अनेकों कदम उठा रही है। सामूहिक रूप से त्यौहार मनाने से सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा मिलता है। जींद में आयोजित होने वाले तीज महोत्सव में महिलाओं के लिए 101 रंग बिरंगे झूले लगाए जाएंगे इसके साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मुख्य मंच के माध्यम से पारंपरिक तीज के गीतों पर लोक नृत्य की प्रस्तुति होंगी। जो कि सभी को हरियाणा की संस्कृति से रू-ब-रू करवाने का कार्य करेंगी। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में हरियाणा के जाने-माने कलाकार रामकेश जीवनपुरिया के साथ-साथ अन्य लोक कलाकारों की मनभावन प्रस्तुति देखने व सुनने को मिलेगी। इसके अलावा लोक सम्पर्क एवं सांस्कृतिक विभाग तथा विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्र भी अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से आमजन का मनोरंजन करवाएंगे।
जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी कृष्ण कुमार ने बताया कि अनाज मंडी में आयोजित होने वाले तीज महोत्सव में हरियाणा की संस्कृति को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान देने वाले गजेन्द्र फोगाट भी अपनी प्रस्तुती से सभी को अपने मोहपाश में बांधने का कार्य करेंगे।
August 05, 2024

अंबाला के बिजली निगम के दफ्तर पहुंचे पूर्व गृह मंत्री अनिल विज, बिजली निगम अधिकारियों को लगाई फटकार

अंबाला के बिजली निगम के दफ्तर पहुंचे पूर्व गृह मंत्री अनिल विज, बिजली निगम अधिकारियों को लगाई फटकार

पोल शिफ्टिंग के धीमे कार्य को लेकर बिजली मंत्री व एमडी को पूर्व मंत्री अनिल विज ने लगाए फोन

बिजली निगम अधिकारयों से पूर्व मंत्री अनिल विज बोले, “पोल शिफ्टिंग न होने से नहीं बन पा रही नई सड़क, अफसरों को क्या जनता की परेशानी नजर नहीं आती”
चंडीगढ़ - हरियाणा के पूर्व गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने आज शाम अंबाला के 12 क्रॉस रोड पर उत्तरी हरियाणा विद्युत निगम के एक्सईएन कार्यालय में एकाएक पहुंचते हुए आउटर लार्ज रोड पर धीमे गति से चल रहे पोल शिफ्टिंग के कार्य पर नाराजगी जताई।श्री विज ने मौके पर मौजूद अधिकारियों व स्टाफ को इस मामले को लेकर कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि, आउटर लार्ज रोड पर पोल शिफ्टिंग का कार्य बेहद धीमी गति से चल रहा है और आखिर विभाग इस कार्य को कब पूरा करेगा। उन्होंने कहा कि पोल शिफ्टिंग का कार्य यदि पूरा होगा तो ही आउटर लार्ज रोड की सड़क को नया बनाया जा सकेगा। उन्होंने कहा सड़क निर्माण रूकने के कारण स्थानीय लोगों व वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। उन्होंने बिजली निगम अधिकारियों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि वह प्राथमिकता से किए जाने वाले कार्य में लगातार देरी कर रहे है जोकि उन्हें कतई बर्दाश्त नहीं है।
अधिकारियों की कार्यप्रणाली से नाराज हुए पूर्व मंत्री अनिल विज ने मौके से बिजली मंत्री रणजीत चौटाला व विभाग के एमडी डा. साकेत कुमार को फोन लगाते हुए अम्बाला छावनी में बेहद धीमे चल रहे इस मामले से अवगत कराया।
गौरतलब है कि अम्बाला छावनी आउटर लार्ज रोड को नया बनाने का कार्य नगर परिषद द्वारा किया जा रहा है, मगर रोड पर पुराने बिजली पोलों के शिफ्ट नहीं होने के कारण यह कार्य धीमा चल रहा है। बिजली के पोल बिजली निगम द्वारा शिफ्ट किए जाने है।
August 05, 2024

6 अगस्त को पंचकूला के उपभोक्ता की बिजली से संबंधित समस्याओं की सुनवाई की जाएगी

6 अगस्त को पंचकूला के उपभोक्ता की बिजली से संबंधित समस्याओं की सुनवाई की जाएगी
चण्डीगढ़- उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (यूएचबीवीएन) उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल फोरम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 6 अगस्त, 2024 को अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, पंचकूला में की जाएगी।मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे। इनमें मुख्यतः: बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से संबंधित शिकायतें, कनेक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं । बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से संबंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।
August 05, 2024

आंगनवाड़ी हेल्पर और वर्कर्स की सभी जायज मांगों को जल्द से जल्द पूरा करेंगे : असीम गोयल नन्यौला

आंगनवाड़ी हेल्पर और वर्कर्स की सभी जायज मांगों को जल्द से जल्द पूरा करेंगे : असीम गोयल नन्यौला

महिला एवं बाल विकास विभाग की बैठक आयोजित
चंडीगढ़ - हरियाणा के महिला एवं बाल विकास मंत्री श्री असीम गोयल नन्यौला ने कहा कि आंगनवाड़ी हेल्पर और वर्कर्स की सभी जायज मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। आंगनबाड़ियों के बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए सरकार की ओर से धन की कमी नहीं रहने दी जाएगी।
श्री नन्यौला ने यह जानकारी आज विभागीय अधिकारियों की बैठक के बाद दी। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की आयुक्त श्रीमती पी अमनीत कुमार, निदेशक श्रीमती मोनिका मलिक समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
महिला एवं बाल विकास मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आंगनवाड़ी हेल्पर और वर्कर्स के प्रमोशन से संबंधित मुद्दे को जल्द से जल्द निपटाएं। उन्होंने यह भी कहा कि किराए के भवनों में चल रही आंगनवाड़ियों के बकाया पेमेंट्स का शीघ्रता से भुगतान करें। उन्होंने यह भी कहा कि खाना पकाने के लिए प्रयोग किए जा रहे गैस सिलेंडर और अन्य खाद्य पदार्थों में प्रयुक्त होने वाले मसालों आदि की खरीददारी का सरलीकरण करें ताकि आंगनवाड़ी वर्कर्स को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
श्री असीम गोयल नन्यौला ने आंगनबाड़ी से संबंधित केंद्र सरकार की योजनाओं की भी समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन योजनाओं का वित्तीय बजट अभी तक केंद्र सरकार से नही आया है , उसके लिए चिट्ठी लिखकर फॉलो अप करें ताकि आंगनवाड़ी के सुचारू संचालन में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने विभागीय कार्यों के लिए होने वाली मीटिंग में आने-जाने हेतु हेल्पर,वर्कर्स तथा सुपरवाइजर्स के टीए, डीए से संबंधित शिकायतों का जल्द निवारण करने के निर्देश दिए।उन्होंने अधिकारियों को कर्मचारियों की मांगों बारे सकारात्मक कदम उठाने के निर्देश देते हुए कहा कि इन कर्मचारियों का बच्चों और महिलाओं के पोषण और सशक्त बनाने में अहम योगदान है, इसलिए इनकी सभी जायज मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाए।
August 05, 2024

डॉ. कमल गुप्ता ने 4 स्पेशल न्यूबोर्न केयर यूनिट्स का वर्चुअल माध्यम से किया उद्घाटन

डॉ. कमल गुप्ता ने 4 स्पेशल न्यूबोर्न केयर यूनिट्स का वर्चुअल माध्यम से किया उद्घाटन

एसएनसीयू के खुलने से राज्य ने शिशु मृत्यु दर को कम करने में उल्लेखनीय प्रगति की है 
चंडीगढ़ - हरियाणा के स्वास्थ्य, आयुष एवं नागरिक उड्डïयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने सिविल अस्पताल, चरखी दादरी, फस्र्ट रेफरल यूनिट-2, सेक्टर-3, फरीदाबाद, उप जिला अस्पताल, नरवाना, जिला जींद और उप जिला अस्पताल, सोहाना, जिला गुरुग्राम में सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं में स्थापित 4 विशेष नवजात देखभाल इकाइयों (एसएनसीयू) का उद्घाटन किया।
डॉ. कमल गुप्ता ने आज चण्डीगढ़ में अपने कार्यालय से चार जिलों में विशेष नवजात देखभाल इकाइयों का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया। उन्होंने इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को बधाई व शुभकामनाएं भी दी।
उद्घाटन समारोह के दौरान स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल भी उपस्थित थे। 

डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि हरियाणा में पहले 24 एसएनसीयू थी, आज नए चार एसएनसीयू के उद्घाटन के बाद कुल 28 एसएनसीयू हो गए हैं जो कि हमारे लिए बहुत खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि शिशु मृत्यु दर को कम करने में उल्लेखनीय प्रगति की है। हरियाणा की शिशु मृत्यु दर प्रति 1000 जीवित जन्मों पर 28 है जो 2013 (एसआरएस 2013 के अनुसार आईएमआर-41) से 13 अंकों की उल्लेखनीय कमी आई है। नवजात मृत्यु दर (एनएमआर) 26 (एसआरएस 2013) से घटकर 19 (एसआरएस 2020) हो गई है। राज्य में एसएनसीयू, नवजात स्थिरीकरण इकाइयों (एनबीएसयू) और एनबीसीसी के तेजी से बढऩे से नवजात मृत्यु दर में कमी आई है। विशेष नवजात देखभाल इकाइयों में प्रति वर्ष बहुत अधिक संख्या में बीमार नवजात शिशु भर्ती होते हैं। भर्ती होने वाले कुल नवजात शिशुओं में से 50 प्रतिशत कम वजन के होते हैं। प्रत्येक एसएनसीयू बीमार नवजात को भर्ती, दवा, जांच, मां के लिए मुफ्त आहार, मुफ्त एम्बुलेंस सेवाओं के रूप में मुफ्त सेवाएं प्रदान करता है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा एसएनसीयू में इन नवजात शिशुओं को रेडिएंट वार्मर, फोटोथेरेपी, माइक्रो, अल्ट्रा केयर यूनिट, मल्टी पैरा मॉनिटर, ऑक्सीजन वितरण उपकरण आदि की मदद से विभिन्न सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। समय से पहले जन्मे नवजात शिशु, कम वजन वाले (एलबीडब्ल्यू) बच्चे, जन्म के समय श्वासावरोध, संक्रमण, नवजात पीलिया, जन्मजात विसंगतियों आदि से पीडि़त नवजात शिशुओं का इन एसएनसीयू में दाखिल किया जाता है।
डॉ. गुप्ता ने कहा कि एसएनसीयू निश्चित रूप से पहले से मौजूद एसएनसीयू पर बोझ कम करने में मदद करेंगे। भर्ती नवजात शिशुओं की एसएनसीयू से छुट्टी के बाद नियमित फॉलो-अप विजिट भी होती है। न केवल सुविधा आधारित सेवाएं बल्कि एएनएम/आशा द्वारा की जाने वाली समुदाय आधारित सेवाओं ने भी एनएमआर को नीचे लाने में मदद की है। राज्य सभी नवजात शिशुओं को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य देखभाल सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके अलावा, सभी माताएं और उनके नवजात शिशु जल्दी स्वस्थ हों, खुश हों और ठीक होकर अपने घरो को लौटे।

इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, हरियाणा के मिशन निदेशक डॉ. आदित्य दहिया, महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. जे.एस. पुनिया, डीजीएचएस-॥ डॉ. मनीष बंसल, एनएचएम के महानिदेशक डॉ. राजीव बिस्ट, एनएचएम के अतिरिक्त महानिदेशक डॉ. कुलदीप तथा स्वास्थ्य विभाग के अन्य वरिष्ठï अधिकारी भी उपस्थित थे।
August 05, 2024

*वोकेशनल टीचर्स ने 43 वें दिन भी जारी रखा अपना आंदोलन*

*वोकेशनल टीचर्स ने 43 वें दिन भी जारी रखा अपना आंदोलन*
जींद : *आज धरना स्थल पर जिला रोहतक और सोनीपत के वोकेशनल टीचर्स ने संभाली कमान। रोहतक के जिला प्रधान विनोद कुमार और महिला जिला प्रधान वीना देवी व सोनीपत के जिला प्रधान नवीन सिंह व महिला जिला प्रधान रेखा गौतम के नेतृत्व में टीमें धरना स्थल पर पहुंची।*

*वोकेशनल टीचर्स अपनी जॉब सिक्योरिटी, हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद में डिप्लॉयमेंट, सैलरी बढ़ोतरी व सर्विस बाय लॉज 2013 में शामिल कर नियमित करने, कैशलैस मेडिकल सुविधा देने की मांगों को लेकर 24 जून से लगातार आंदोलन पर हैं।*
 *वोकेशनल टीचर्स एसोसिएशन की राज्य सह सचिव निकेश फौगाट ने बताया कि 43 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक वोकेशनल टीचर्स खाली हाथ हैं। हरियाणा के वोकेशनल टीचर्स भेदभाव का शिकार हैं सरकार को वोकेशनल टीचर्स के साथ बातचीत करके उनकी मांगों का समाधान निकालना चाहिए। मुख्यमंत्री नायब सैनी से न्याय की उम्मीद में वोकेशनल टीचर्स का आंदोलन को 43 दिन बीत गए, लेकिन अभी तक सिर्फ आश्वासन पर आश्वासन ही मिले रहे हैं।*
*वोकेशनल टीचर्स एसोसिएशन के राज्य प्रधान अनूप ढिल्लों ने बताया कि अगर हरियाणा सरकार वोकेशनल टीचर्स की मांगों को पूरा नहीं करती तो जल्द प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बड़ा ऐलान करेंगे। इसी सप्ताह वोकेशनल टीचर्स राज्य स्तरीय आमरण अनशन करेंगे*
*शिक्षा विभाग के द्वारा एक ही कैटिगरी के 2 प्रकार के वोकेशनल टीचर्स बना दिए गए, एक को 57400 सैलरी दी जा रही है और वहीं दूसरे को 33550 सैलरी दी जा रही है जबकि दोनों एक ही स्कूल में व एक ही योग्यता, एक ही पद पर कार्यरत कांट्रेक्चुअल कर्मचारी हैं, इसी कारण अब वोकेशनल टीचर्स ने मजबूर होकर आमरण अनशन का रुख कर लिया है शिक्षकों के प्रति सरकार का यह रवैया बिल्कुल सही नहीं है हर रोज महिला वोकेशनल टीचर्स प्रदेश के कोने कोने से आकर रोष प्रकट कर रही हैं लेकिन सरकार अभी भी वोकेशनल टीचर्स की मांगो को लेकर गंभीर नहीं लग रही इसलिए फिर से वोकेशनल टीचर्स पंचकुला में इक्कठा होने की तैयारी कर रहे हैं।*
*हरियाणा के सभी वोकेशनल टीचर्स अपनी आखिरी सांस तक अपनी मांगों को मंगवाने के लिए लड़ते रहेंगे। जब तक वोकेशनल टीचर्स की सभी मांगे पूरी नहीं होती हैं तब तक ये अपना न्याय आंदोलन जारी रखेंगे।*
*अब वोकेशनल टीचर्स आर पार की लड़ाई लड़ने के मूड में हैं किसी भी कीमत पर अपने साथ हो रहे अन्याय को सहने को तैयार नहीं हैं। इसी सप्ताह वोकेशनल टीचर्स अपने बड़े कदम का ऐलान कर देंगे। महिला वोकेशनल टीचर्स करेंगी बड़ी घोषणा ।*
August 05, 2024

सृजनात्मक दृष्टिकोण के साथ विद्यार्थी कला का करें अध्ययन: डॉक्टर मनीषा

सृजनात्मक दृष्टिकोण के साथ विद्यार्थी कला का करें अध्ययन: डॉक्टर मनीषा

कला महाविद्यालय की छात्रा को 11000 रुपए की समिति ने दी छात्रवृत्ति
जींद: अखिल भारतीय स्तर पर कला के संरक्षण संवर्धन और विकास के लिए कार्य करने वाले सोल एंड स्पीरिट आर्ट सोसाइटी कला महाविद्यालय में पढ़ने वाले प्रतिभाशाली छात्रों को हर वर्ष छात्रवृत्ति प्रदान करती है। वर्ष 2024-25 के लिए चंडीगढ़ कॉलेज ऑफ़ आर्ट में पढ़ने वाली चित्रकला की छात्रा चाँदनी को इस वर्ष की छात्रवृत्ति प्रदान की गई। यह छात्रवृत्ति कला महाविद्यालय के परिसर में पुस्तकालय अध्यक्ष डॉ मनीषा गुप्ता के हाथों दी गई उन्होंने कहा कि सर्जनात्मक दृष्टिकोण के साथ विद्यार्थी कला का अध्ययन करें ताकि भारतीय कला के मूल तत्वों को जीवित रखा जा सके । उन्होंने समिति द्वारा चलाई गई इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि हमारे लिए गौरव का विषय है कि हमारे कॉलेज आफ आर्ट के पूर्व छात्र अपने आने वाले कलाकार छात्रों की संभाल के लिए ऐसी छात्रवृत्ति योजना पर काम कर रहे हैं । समिति के अध्यक्ष दीपक कौशिक ने बताया कि सोसाइटी कला के क्षेत्र में छात्रवृत्ति के साथ-साथ कौशल श्री सम्मान, कला श्री सम्मान व अन्य कलात्मक गतिविधियों का आयोजन समय-समय पर करती रहती है ताकि कला अपने मूल स्वरूप में बनी रहे इस मौके पर अनिल कुमार चंडीगढ़ मीडिया प्रभारी अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।कला महाविद्यालय में पढ़ने वाली चित्रकला तृतीय वर्ष की छात्रा चाँदनी ने स्कॉलरशिप मिलने के बाद खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हमारे कॉलेज के पूर्व छात्र जो कला के विकास के लिए कार्य कर रहे हैं इससे हमारे जैसे नए युवा कलाकारों को आगे बढ़ने का मौका मिलता है और हमारी कलात्मक क्षमता में विकास होता है इस तरह की छात्रवृत्तियां छात्रों के मनोबल को और मजबूत करती है और वह अपनी लगन और मेहनत के साथ नए सर्जनात्मक दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ते हैं और मैं समिति की खुले मन से सराहना करती हूं।
August 05, 2024

8 से जींद में शुरू होने वाली हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा का न्यौता देने पहुँचे

8  से जींद में शुरू होने वाली हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा का न्यौता देने पहुँचे
जींद : जींद विधानसभा के गांव लोहचब, जलालपुर खुर्द, ढांडा खेड़ी, ईटल कलां, और जाजवान में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप गिल पहुँचे। वहाँ पहुँचने पर चाय के कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें ग्रामवासियों ने गिल का गर्मजोशी से स्वागत किया।गांव में पहुँचकर कांग्रेस नेता प्रदीप गिल ने गांव के युवाओं और बुजुर्गों को 8 अगस्त से शुरू होने वाली हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा का न्यौता दिया। चाय के कार्यक्रम को ग्रामवासियो ने जनसभा में तब्दील कर दिया, जहां ग्रामवासियों ने फूल-मालाओं से गिल का स्वागत किया और पदयात्रा को लेकर अपने उत्साह को प्रदर्शित किया।
मीडिया से बात करते हुए गिल ने कहा, "जींद विधानसभा के ये सभी गांव मेरा परिवार हैं। जब मैं युवा मोर्चा का प्रदेशाध्यक्ष था, तब इन गांवों में अपनी टीम के साथ काम करने आता था। आज इस कार्यक्रम में युवाओं और बुजुर्गों को 8 अगस्त से जींद शहर से शुरू होने वाली पदयात्रा का न्यौता देने आया हूँ। हमने आह्वान किया है कि लगातार 7 दिन यहाँ के नौजवान मेरे साथ चलेंगे और जींद में बदलाव की लहर ला रहे हैं। जब पदयात्रा इन गांवों में पहुँचेगी तब नौजवान साथियों की ड्यूटी क्या रहेगी व कैसे इस यात्रा से जींद में बदलाव की हवा चलेगी, उन सभी बातों पर हमने चर्चा की है।जब पदयात्रा इन गांवों में पहुँचेगी, तब नौजवान साथियों की ड्यूटी क्या रहेगी और कैसे इस यात्रा से जींद में बदलाव की हवा चलेगी, उन सभी बातों पर हमने चर्चा की है।"
उन्होंने आगे कहा, "हरियाणा प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या बढ़ती जा रही है, और जींद इसमें नंबर वन पर है। व्यापारी वर्ग फिरौती और गुंडाराज से परेशान हैं, महंगाई की मार से आम जनता त्रस्त है, और दलित और गरीब वर्ग की सुनवाई नहीं हो रही है। यह पदयात्रा सिर्फ एक आंदोलन नहीं, बल्कि जनता की आवाज है। हमारा उद्देश्य है कि हरियाणा के प्रत्येक गांव और शहर में बदलाव की लहर लाकर एक नई दिशा दें।"
इस प्रकार, गांववासियों ने अपने उत्साह और समर्थन का प्रदर्शन करते हुए पदयात्रा को सफल बनाने का वादा किया और कांग्रेस नेता प्रदीप गिल को अपने संघर्ष और समर्थन का भरोसा दिलाया

Sunday, August 4, 2024

August 04, 2024

एचएयू में अनुसूचित जाति/जनजाति उम्मीदवारों के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण 9 अगस्त से शुरू

एचएयू में अनुसूचित जाति/जनजाति उम्मीदवारों के लिए व्यावसायिक प्रशिक्षण 9 अगस्त से शुरू

प्रशिक्षण में विकलांग, विधवा व तलाकशुदा महिलाओं को दी जाएगी प्राथमिकता
चण्डीगढ़ - चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय, हिसार स्थित सायना नेहवाल कृषि प्रौद्योगिकी प्रशिक्षण एवं शिक्षा संस्थान में हरियाणा के अनुसूचित जाति/जनजाति के उम्मीदवारों को विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक प्रशिक्षण दिए जाएंगे। आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए और इस प्रशिक्षण में विकलांग, विधवा तथा तलाकशुदा महिलाओं को प्राथमिकता दी जाएगी।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि सीसीएसएचएयू, हिसार में 9 अगस्त से पांच दिवसीय व्यावसायिक प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। जिसके अंतर्गत फल व सब्जी परीक्षण, नर्सरी रेजिंग, बेकरी, दुग्ध एवं इसके मूल्य संवर्धित उत्पाद, कटाई एवं सिलाई का प्रशिक्षण दिया जाएगा। अनुसूचित जाति/ जनजाति के बेरोजगार और जरूरतमंद विशेष कर ग्रामीण युवक एवं युवतियां, जो यह प्रशिक्षण लेना चाहते हैं वे आगामी 9 अगस्त,2024 तक अपने आवेदन पत्र संबंधित संस्थान में किसी भी कार्य दिवस को प्रात: 9 बजे से सायं 4.30 बजे तक जमा करवा सकते हैं।
उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, प्रमाण पत्र, आयु प्रमाण पत्र, हरियाणा सरकार द्वारा जारी अनुसूचित जाति/जनजाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक अकाउंट की कॉपी सहित सभी दस्तावेजों की सत्यापित प्रति संलग्न करनी होगी। उन्होंने बताया कि फॉर्म भरने से पहले संबंधित व्यक्तियों को परिवार पहचान पत्र के अनुसार किसी भी सदस्य ने इससे पहले इस विश्वविद्यालय या इसके संबंध हरियाणा के किसी भी कृषि विज्ञान केंद्र संस्थान से अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों के लिए सहायता प्राप्त स्कीम के तहत किसी भी तरह का प्रशिक्षण प्राप्त न किया हुआ हो इस संबंध में उम्मीदवार को अंडरटेकिंग इस संस्थान में जमा करवानी होगी।
August 04, 2024

राहगीरी कार्यक्रम प्रेम और भाईचारा की भावना को बढ़ाता है, स्वस्थ जीवनशैली का देता है संदेश - मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

राहगीरी कार्यक्रम प्रेम और भाईचारा की भावना को बढ़ाता है, स्वस्थ जीवनशैली का देता है संदेश - मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी
चंडीगढ़ - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि राहगीरी कार्यक्रम लोगों में प्रेम और भाईचारा की भावना को बढ़ावा देने के साथ-साथ बच्चों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करता है। उन्होंने राहगीरी कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से शरीर स्वस्थ रहता है, मनुष्य में नई उर्जा का संचार होता है, जिससे विकास को गति मिलती है।

 श्री नायब सिंह सैनी आज पंचकूला में आयोजित राहगीरी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हजारों की संख्या में उपस्थित बच्चों, युवाओं, खिलाड़ियों और गणमान्य व्यक्तियों को संबोधित कर रहे थे।

इससे पहले मुख्यमंत्री ने जिला खेल विभाग द्वारा आयोजित साइकिल रैली में स्वयं साइकिल चलाकर राहगीरी कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता और मेयर श्री कुलभूषण गोयल साइकिल चलाकर कार्यक्रम के मुख्यद्वार तक पहुंचे, जहां पर कलाकारों ने पारम्परिक ढोल-नगाड़े और बीन के साथ उनका स्वागत किया। इस अवसर पर उपायुक्त डॉ यश गर्ग, पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक और विशेष अधिकारी, कम्युनिटी पुलिसिंग एवं आउटरीच श्री पंकज नैन भी मौजूद रहे।

*भागदौड़ भरी जिन्दगी में राहगीरी जैसे कार्यक्रमों का आयोजन आवश्यक*

 राहगीरी कार्यक्रम में भारी संख्या में उपस्थित होने पर पंचकूलावासियों को शुभकामनाएं देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि राहगीरी एक अच्छा प्रयास है, जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे, आम नागरिक और गणमान्य व्यक्ति भाग लेते हैं। मुझे खुशी है कि राहगीरी जहां समाज में प्रेम और भाईचारा की भावना को बढ़ाता है वहीं स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने का संदेश भी देता है। उन्होंने कहा कि इस भागदौड़ भरी जिन्दगी में इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन आवश्यक हो जाता है। इसी को देखते हुए रविवार के दिन किसी न किसी जिला में राहगीरी कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, जिसमें हर वर्ग के लोग पूरे जोश और उत्साह के साथ भाग लेते हैं। उन्होंने कहा कि आज कार्यक्रम में स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों द्वारा स्टॉल लगाकर उनके द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को भी प्रदर्शित किया है, जो हम सबके लिए प्रेरणादायक है।

*हरियाणा सरकार द्वारा वन मित्रों को प्रति पेड़ 20 व 10 रुपये प्रोत्साहन के रूप में दिए जा रहे*

 मुख्यमंत्री ने राहगीरी कार्यक्रम के थीम ’’एक पेड़ मां के नाम’’ की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत की थी। हरियाणा सरकार ने भी राज्य में इस अभियान को तेजी से आगे बढ़ाते हुए अब तक 50 लाख पौधे लगाए हैं और बरसात के मौसम में 1.50 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने उपस्थित लोगों विशेषकर बच्चों से आह्वान किया कि वो आज यहां से संकल्प लेकर जाएं कि जन्मदिन, परिवार में किसी भी प्रकार के खुशी के मौके और महापुरूषों की जयंती पर कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसका संरक्षण भी करें। वन विभाग के पास पौधों की कोई कमी नहीं है। आज भी कार्यक्रम से जाते हुए एक-एक पौधे रोपित करने के लिए यहां से लेकर जाएं।

 श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार ने राज्य में वन मित्रों की नियुक्ति की है। उन्होंने बताया कि वन मित्र को एक पौधा लगाकर संरक्षण करने पर सरकार द्वारा 20 रुपये प्रोत्साहन के रूप में दिए जाते हैं। इसी प्रकार एनजीओ, धार्मिक और सामजिक संस्था या आम नागरिक द्वारा लगाए गए पौधे का संरक्षण करने पर वन मित्र को प्रति पेड़ 10 रुपये प्रोत्साहन स्वरूप दिए जाते हैं।

 *मुख्यमंत्री ने खिलाड़ी मनु भाकर व सरबजोत सिंह को दी बधाई*

 मुख्यमंत्री ने कहा कि वे इस मंच के माध्यम से उन सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामाएं देते हैं, जिन्होंने राहगीरी कार्यक्रम में विभिन्न खेल गतिविधियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा को लोहा मनवाया। उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि हरियाणा की बेटी मनु भाकर और बेटे सरबजोत सिंह ने पैरिस में चल रहे ओलम्पिक खेलों में शूटिंग प्रतियोगिता में पदक पर निशाना लगाकर हरियाणा का गौरव देश व विदेश में बढ़ाया है।

 *मुख्यमंत्री ने प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को किया सम्मानित*

 राहगीरी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला के दो प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को भी सम्मानित कर उनका मनोबल बढ़ाया। जतिन बिश्नोई ताइक्वांडो पैरा वल्र्ड चैम्पियनशीन 2023 के गोल्ड मेडलिस्ट हैं जबकि अरण्य ठाकुर ताइक्वांडो वल्र्ड चैम्पियनशीप 2022 में रजत पदक विजेता हैं। मुख्यमंत्री ने दोनों खिलाड़ियों को उनकी इस उपलब्धी पर बधाई दी और आशा व्यक्त की कि वो भविष्य में भी अपने इस प्रदर्शन को जारी रखेंगे।

 इसके बाद, मुख्यमंत्री ने हरियाणा योग आयोग और पतंजलि योग समिति पंचकूला के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित योग शिविर में पहुंचकर योग साधकों को उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि योग ना केवल शरीर को स्वस्थ रखता है बल्कि रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर शरीर में नई उर्जा का संचार करता है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल के साथ लगते मैदान में पौधारोपण किया।

 *मुख्यमंत्री ने स्टाॅलों का किया अवलोकन*

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने राहगीरी में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाॅलों का अवलोकन किया। उन्होंने महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किए गए उत्पादों में गहरी रूचि दिखाते हुए विभिन्न उत्पादों के बारे में जानकारी हासिल की। पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा अभियान, ट्रैफिक नियम, रेडक्राॅस द्वारा सीपीआर, स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरोगी हरियाणा के स्टाॅल लगाए गए। इसके अलावा एनडीआरएफ द्वारा आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

*हरियाणवी गानों पर खूब थिरके लोग*


हरियाणा के उभरते कलाकार सौरभ अत्री ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से सबको थिरकने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने हरियाणवी गीत ’’देशां मा देश हरियाणा, जित दूध दही का खाना’’ गाकर लोगों में जोश भर दिया। सौरभ ने ’’हरियाणा मै नायब जी की आवैगी दूसरी बारी’’ गीत से मुख्यमंत्री का मंच पर स्वागत किया। इस गीत की मंच पर उपस्थित नेताओं और आमजन ने खूब सराहना की।

*खिलाड़ियों ने मुख्यमंत्री के साथ लम्हों को यादगार बनाने के लिए खिंचवाई फोटो*

मुख्यमंत्री ने राहगीरी के दौरान बाॅक्सिंग, फुटबाल, फेंसिंग, हाॅकी, गतका, थांगता, बाॅस्केबाल, वालीबाल, जूडो, कुश्ती, कब्बडी, ताइक्वांडो, वुशू, घुड़सवारी और अन्य आयोजित खेल गतिविधियों में खिलाड़ियों के बीच पहुंचकर उनका हौंसला बढ़ाया। खिलाड़ी भी मुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर उत्साहित नजर आए। उन्होंने मुख्यमंत्री के साथ इन लम्हों को यादगार बनाने के लिए फोटो भी खिंचवाए।
August 04, 2024

हरियाणा सरकार अब 10 और फसलें MSP पर खरीदेगी - नायब सिंह सैनी

हरियाणा सरकार अब 10 और फसलें MSP पर खरीदेगी - नायब सिंह सैनी
चंडीगढ़ - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने किसानों को एक और महत्वपूर्ण सौगात देते हुए किसानों का पिछले आबियाने का 133 करोड़ 55 लाख 48 हज़ार रुपए बकाया माफ करने की घोषणा की। साथ ही भविष्य के लिए भी आबियाना खत्म हो गया है। इससे किसानों को प्रति वर्ष लगभग 54 करोड रुपए की राहत मिलेगी। साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश की सभी फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर करने की भी घोषणा की। वर्तमान में प्रदेश सरकार द्वारा 14 फसलों की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जा रही है। अब हरियाणा की अन्य सभी फसलें न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदी जाएंगी। 
मुख्यमंत्री ने जिला रोहतक, नूंह, फतेहाबाद और सिरसा में 2023 से पहले आपदा में फसलों को हुए नुकसान की मुआवजा की लंबित 137 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान करने की घोषणा करते हुए कहा कि एक हफ्ते में यह राशि सम्बंधित किसानों को उपायुक्तों द्वारा दे दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब किसानों को नए ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए तीन स्टार वाली मोटर देश भर से कहीं से भी खरीदने की अनुमति होगी। वर्तमान में प्रदेश में तीन स्टार मोटर की केवल 10 कंपनियां पंजीकृत हैं। अब देश में तीन स्टार मोटर बनाने वाली सभी कंपनियां हरियाणा के पैनल पर आ जाएँगी और किसान अपनी सुविधा अनुसार किसी भी कंपनी से तीन स्टार मोटर खरीद सकेंगे। इससे 31 दिसंबर 2023 तक नए ट्यूबवेल कनेक्शन के लिए आवेदन करने वाले किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। इसके अतिरिक्त, बिजली का ट्रांसफार्मर खराब होने पर ट्रांसफार्मर का खर्चा किसान से नहीं लिया जाएगा। ये ट्रांसफार्मर बिजली निगमों द्वारा अपने खर्चे पर बदले जाएंगे ।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी आज जिला कुरुक्षेत्र में आयोजित थानेसर विधानसभा की विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे थे। 

1,41,000 युवाओं को दे चुके सरकारी नौकरी, 40,000 अन्य पदों पर भर्ती करने का निर्णय

उन्होंने कहा कि आज धर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र से चुनाव अभियान का शंखनाद किया जा रहा है प्रदेश की 90 विधानसभाओं में ऐसी भव्य जनसभाएं आयोजित की जाएंगी। इस सभा में लोगों की विशाल उपस्थिति वर्तमान सरकार के कार्यों एवं नीतियों में जनता के विश्वास का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने गीता का पवित्र संदेश इसी धरती से दिया था। इस पवित्र संदेश को आत्मसात करते हुए वर्तमान राज्य सरकार पिछले 10 वर्षों में प्रदेश में विकास की नई इबारत लिखी है। हमने व्यवस्था परिवर्तन का काम किया है। सरकारी नौकरी में बिचौलियों की भूमिका को खत्म करते हुए हमने बिना किसी भेदभाव के मेरिट और पारदर्शिता के आधार पर 1,41,000 युवाओं को नौकरी प्रदान की है। साथ ही 40,000 और पदों पर भर्ती करने का निर्णय लिया है। प्रदेश में भय, भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद, क्षेत्रवाद को खत्म कर विकसित हरियाणा की नींव हमने पिछले 10 सालों में रखी है। 

कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में विकास के मामलों में क्षेत्रवाद का बोलबाला था और जनता भय, भ्रष्टाचार का माहौल झेल रही थी। 2014 में जनादेश मिलने के बाद वर्तमान भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने नेक नीयत और बुलंद इरादों से जनता के अविश्वास को विश्वास में बदलने का काम किया। आज हरियाणा नया आकर ले रहा है, उद्योग का पहिया तेजी से घूम रहा है, खेती में भरपूर पैदावार हो रही है, महिलाओं का उत्थान सुनिश्चित हुआ है। आज हरियाणा के विकास की चर्चा पूरे देश में हो रही है और अन्य राज्य भी इसका अनुसरण कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 10 सालों में गांवों के विकास पर 23586 करोड़ रुपए की राशि खर्च करके ग्रामीण आँचल में विकास को एक नई दिशा दी गई है।

गत दस वर्षों में करोड़ों रुपए के किये जा रहे विकास कार्यों का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार मजबूती से देश और प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। हमने हर विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ के विकास कार्य करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया है ताकि विकास को और गति प्रदान की जा सके।

श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई लोकप्रिय अग्निपथ योजना के तहत हरियाणा सरकार ने अग्निवीरों के लिए सरकारी नौकरी में 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया है। इन भर्तियों में उम्मीदवारों को ऊपरी आयु सीमा में 3 वर्ष अतिरिक्त वर्षों की छूट प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही अग्निवीरों को उद्योग लगाने के लिए 5 लाख का लोन बिना ब्याज के दिया जाएगा।

*कांग्रेस के 'कमीशन मोड' और हमारे 'मिशन मोड' से प्रदेश की जनता वाकिफ*

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि कांग्रेस नए-नए तरीकों के माध्यम से झूठ फैलाकर राजनीतिक लाभ लेने की फिराक में रहती है। आज कांग्रेस के नेता हिसाब मांगते घूम रहे हैं। कांग्रेस की सरकार में कमीशन मोड में कार्य होते थे जबकि हमारी सरकार में मिशन मोड में कार्य करते हुए विकास को गति प्रदान की जा रही है। कांग्रेस ने किसानों की जमीन कौड़ियों के भाव पर खरीद कर बिल्डरों को दी। सीएलयू के नाम पर करोड़ों रुपयों का घपला किया गया। जिन्होंने ऐसा कृत्य किया आज वो हमसे हमारा हिसाब मांग रहे हैं। हमारा हिसाब तो हरियाणा का हर वो युवा देगा जो बिना खर्ची-बिना पर्ची सरकारी नौकरी में नियुक्त हुआ है। हर वो किसान देगा जिसे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा राशि सीधा खाते में पहुंच रही है। हर वह बुजुर्ग देगा जिसे घर बैठे पेंशन मिल रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल काल्पनिक आंकड़ों पर बेरोजगारी की बात करके गुमराह करने का काम करती है। कांग्रेस को ई-गवर्नेंस से भी एलर्जी है। इनके नेता दुष्प्रचार करते हैं कि वह सत्ता में आए तो पोर्टल को खत्म करेंगे। वह ऐसा इसलिए बोल रहे हैं क्योंकि पोर्टल से उनके भ्रष्टाचार के रास्तों को हमने बंद करने का काम किया है। कांग्रेस पार्टी नहीं चाहती कि लोगों को घर बैठे सरकारी सेवाओं का लाभ मिले। कांग्रेस की संस्कृति घोटाले की संस्कृति रही है।

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस को चुनौती देते हुए कहा कि वह अपने 10 सालों के कार्यकाल के साथ-साथ चुनावी घोषणा पत्र में कही गई बातों को भी सार्वजनिक करने का काम करें। हमारा हिसाब तैयार है क्योकि हमने अपने वादों को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार में विकास की गति निरंतर तेज हो रही है।

*तीसरी बार पूर्ण बहुमत से बनेगी भारतीय जनता पार्टी की सरकार*

मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि ऐसा झूठ फैलाने वाले लोगों को आप आने वाले विधानसभा चुनाव में करारा जवाब दें। सभी कार्यकर्ता संकल्प लेकर जाएं की एक-एक घर में जाकर अक्टूबर में आने वाले विधानसभा चुनाव में तीसरी बार पूर्ण बहुमत से हरियाणा प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का काम करेंगे। 

*कांग्रेस का कैप्टन पिता है या पुत्र इसका फैसला वह करें और उसके बाद हिसाब दें - धर्मेंद्र प्रधान*

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी नॉनस्टॉप हरियाणा को और तेज गति दे रहे हैं। आज उन्होंने किसानों के लिए सौगात की झड़ी लगा दी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य होगा जिसने किसानों की सभी उपज एमएसपी पर खरीदने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। 

श्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी चुनौती देते हुए हिसाब मांग रही है। हमें कांग्रेस को नहीं हरियाणा के नागरिकों को हिसाब देना है। तुलना होनी चाहिए कि 2004 से 2014 तक प्रदेश के क्या हालात थे और 2014 से 2024 तक भारतीय जनता पार्टी ने किस तरह से सेवा की है। पहले की सरकार में प्रदेश में लूटपाट होती थी और अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार में सेवा भाव से नॉनस्टॉप विकास हो रहा है जबकि कांग्रेस की सरकार में विकास को फुल-स्टॉप लगा दिया गया था। उन्होंने कहा कि वर्तमान भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 10 सालों में बिना खर्ची-बिना पर्ची 141000 लोगों को मेरिट के आधार पर नौकरी प्रदान की गई हैं। कांग्रेस बताएं क्या उन्होंने 1500 युवाओं को भी नौकरी मेरिट के आधार पर दी है। उन्होंने सिर्फ पर्ची और खर्ची के आधार पर अपने संबंधियों, परिवारजनों और सेवादारों को सरकारी नौकरियां प्रदान की। 2004 से 2014 तक का हिसाब भूपेंद्र सिंह हुड्डा देंगे या दीपेंद्र सिंह हुड्डा देंगे, लेकिन उनको हिसाब देना ही होगा। संविधान की आड़ लेकर वह छुप नहीं सकते। 

उन्होंने कहा कि कांग्रेस हिसाब दे कि क्यू उन्होंने किसानों की हजारों एकड़ जमीन बिल्डरों को औने-पौने दाम पर देकर उन्हें लूटने का काम किया। कांग्रेस राज्य में महिलाओं पर सर्वाधिक अत्याचार हुए। कांग्रेस तय करें कि हिसाब कौन देगा। हमने तो इस खेल में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को हिसाब देने के लिए कैप्टन नामित कर दिया है। कांग्रेस का कैप्टन पिता है या पुत्र इसका फैसला वह करें और उसके बाद हिसाब दें। 

उन्होंने कहा कि हरियाणा के बिना देश का विकास संभव नहीं है। हरियाणा के आशीर्वाद से ही केंद्र में तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने है और 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को सार्थक करेंगे। इससे रोजगार बढ़ेगा, खेती में आधुनिकता आएगी और विकास की गति और तेज होगी। उन्होंने कहा कि देश की इस प्रगति में हरियाणा नेतृत्व करें और आने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी की सरकार को तीसरी बार पूर्ण बहुमत से बनाएं। 

*विपक्ष के लोग षड्यंत्र रचकर हरियाणा को खत्म करने की साजिश में लगे हैं - बिप्लब देव*

इससे पहले त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री और चुनाव सह प्रभारी श्री बिप्लब देव ने कहा कि कुरुक्षेत्र की पावन भूमि को पूरी दुनिया जानती है। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस और आम आदमी पार्टी हरियाणा में सत्ता इसलिए हथियाना चाहते हैं ताकि पंजाब की तरह हरियाणा को भी खत्म कर दिया जाए। हमें हरियाणा के नौजवान को ड्रग्स से बचाना है। हरियाणा का नौजवान सेना में बॉर्डर का प्रहरी है, ओलंपिक में मेडल और खेतों में धान उत्पादन के लिए पैदा हुआ है। विपक्ष के लोग षड्यंत्र रचकर हरियाणा को खत्म करने की साजिश में लगे हैं। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को देवतुल्य बताते हुए श्री विप्लव देव ने कहा कि बीजेपी के पास संगठन है। कांग्रेस के पास बाप-बेटा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग पहले भी मुख्यमंत्री रहे हैं और उन्होंने पंचकूला का घोटाला किया, डीएलएफ का घोटाला किया और सारा पैसा कहां ले गए सभी को पता है। वह केवल मात्र हरियाणा को बेचने के लिए सरकार बनाना चाहते हैं। भारतीय जनता पार्टी हरियाणा को विकास में नंबर एक पायदान पर बनाये रखने के लिए आपका सहयोग और समर्थन चाहती है। 

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री मोहनलाल बड़ौली, शहरी स्थानीय निकाय राज्य मंत्री श्री सुभाष सुधा तथा कुरुक्षेत्र के सांसद श्री नवीन जिंदल ने भी जनसभा को संबोधित करते हुए अपने-अपने विचार रखें।

इस अवसर पर केंद्रीय ऊर्जा मंत्री श्री मनोहर लाल, केंद्रीय मंत्री श्री कृष्ण पाल गुर्जर, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष श्री ज्ञानचंद गुप्ता, उपाध्यक्ष श्री रणवीर गंगवा, राज्यसभा सांसद श्री सुभाष बराला एवं कार्तिकेय शर्मा, हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री डॉ कमल गुप्ता, इंडस्ट्री मंत्री श्री मूलचंद शर्मा कृषि मंत्री कँवर पाल, वित्त मंत्री श्री जेपी दलाल, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बनवारी लाल, शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा, पंचायत मंत्री महिपाल ढांडा, परिवहन मंत्री असीम गोयल, सेवा मंत्री बिशम्बर वाल्मीकि, डॉक्टर सतीश पूनिया, सुधा यादव, कैप्टन अभिमन्यु, ओमप्रकाश धनखड़, कृष्ण बेदी, किरण चौधरी सहित अनेक मंत्रीगण, विधायकगण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

इन 10 फसलों की अभी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर नहीं होती खरीद

फसल

सीजन

न्यूनतम समर्थन मूल्य (रुपए प्रति क्विंटल)

रागी

खरीफ

4290

ज्वार-हाइब्रिड

मलदादी

खरीफ

3371

3421

मक्का

खरीफ

2225

सोयाबीन

खरीफ

4892

काला तिल

खरीफ

8717

जौं

रबी

1850

कुसुम

रबी

5800

मसूर

रबी

6425

जूट

 5,335 रुपये

नारियल

11,160-12,000 रुपये