Breaking

Thursday, November 21, 2024

November 21, 2024

8वीं के छात्र को पिलाई शराब फिर 20 बार बनाए संबंध, अब टीचर को खानी होगी इतने साल जेल की हवा

8वीं के छात्र को पिलाई शराब फिर 20 बार बनाए संबंध, अब टीचर को खानी होगी इतने साल जेल की हवा
आरोपी टीचर मेलिसा कर्टिस
USA : अमेरिका के मैरीलैंड की एक पूर्व शिक्षक को 30 साल की जेल की सजा सुनाई गई है। उनपर आरोप लगा था कि उन्होंने एक नाबालिग छात्र के साथ कई बार यौन संबंध बनाए थे। हालांकि छात्र अब किशोर अवस्था में है। छात्र ने आरोप लगाया है कि साल 2015 में उसके साथ उनकी शिक्षिका ने यौन संबंध बनाए थे। फॉक्स 5 डीसी की रिपोर्ट के अनुसार, 32 वर्षीय मेलिसा कर्टिस को तीन दशक तक सजा भुगतना होगी।
एक बार रिहा होने के बाद, कर्टिस को 25 साल के लिए यौन अपराधी के तौर पर पंजीकरण करने की आवश्यकता होगी और उसे अपने बच्चों के अलावा नाबालिगों के साथ असुरक्षित संपर्क करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।  पूर्व शिक्षिका पर 7 नवंबर, 2023 को एक नाबालिग के यौन शोषण और तीसरे और चौथे डिग्री के यौन अपराधों के कई मामलों का आरोप लगाया गया।
*20 से अधिक बार बनाए यौन संबंध*

फॉक्स 5 डीसी के अनुसार, इस यौन अपराध को मोंटगोमरी काउंटी के भीतर, कर्टिस की गाड़ी में और जनवरी और मई 2015 के बीच इलाके के कई आवासों में अंजाम दिया गया। पुलिस ने कहा कि कर्टिस ने कथित तौर पर आठवीं कक्षा के छात्र को शराब और गांजा पिलाया और उसके साथ 20 से अधिक बार यौन संबंध बनाए।  उन्होंने कहा कि कर्टिस लगभग दो साल तक शिक्षक थीं और उन्होंने लेकलैंड्स पार्क मिडिल स्कूल में भी पढ़ाया था।
*पुलिस के सामने कबूल किया अपराध*

अभियोजकों ने कहा कि अदालत के एक दस्तावेज के अनुसार, कर्टिस के नेतृत्व में स्कूल के बाद के कार्यक्रम के लिए युवा किशोर छात्र की स्वेच्छा से अक्सर दोनों को अकेले साथ छोड़ दिया जाता था। पुलिस ने अक्टूबर 2023 में अपनी जांच शुरू की जब पीड़िता यौन अपराध के आरोपों को कबूलने के लिए सामने आई। मीडिया आउटलेट ने बताया कि उसने 20 जून को थर्ड-डिग्री यौन अपराधों के तीन मामलों में दोषी ठहराया है।
November 21, 2024

एसडी कालेज में एबीवीपी ईकाई के गठन पर ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज ने दी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई

एसडी कालेज में एबीवीपी ईकाई के गठन पर ऊर्जा, परिवहन व श्रम मंत्री अनिल विज ने दी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई

नवनियुक्त पदाधिकारियों को संगठन के लिए बेहतर कार्य करने का आह्वान किया कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने

चंडीगढ़/अंबाला : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एसडी कालेज में गठित ईकाई के नवनियुक्त पदाधिकारियों को आज अपने आवास पर बधाई दी एवं आर्शीवाद दिया।

श्री विज ने कहा कि उन्होंने अपने राजनीतिक सफर की शुरूआत अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से ही की थी। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को परिषद के लिए बेहतर कार्य करने का आह्वान किया ताकि वह आगे बड़े मुकाम हासिल कर सकें।कैबिनेट मंत्री अनिल विज से आज एबीवीपी एसडी कालेज के नवनियुक्त प्रधान बलजिंद्र सिंह, नैंसी उपप्रधान, वंश राणा सचिव, हिमांशु संयुक्त सचिव के अलावा तान्य वर्मा, मुस्कान, नीलेश कुमार, दीपांशु, जयप्रकाश, नीरज, नवदीप, पृथवी, सारथक, युवराज, अनुराग, शबनम, अंजलि, सुचिता एवं नैंसी ने आर्शीवाद लिया।
November 21, 2024

शिवधाम योजना के तहत 50 करोड़ रुपए से 658 गांवों में शमशान घाट व कब्रिस्तानों का होगा पुनरुद्धार


शिवधाम योजना के तहत 50 करोड़ रुपए से 658 गांवों में शमशान घाट व कब्रिस्तानों का होगा पुनरुद्धार

 मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की उपस्थिति में पॉवरग्रिड और विकास एवं पंचायत विभाग के बीच हुआ एमओयू

चंडीगढ़, 21 नवंबर- भारत की नवरत्न कंपनियों में से एक पॉवरग्रिड द्वारा सीएसआर स्कीम के अंतर्गत करीब 50 करोड़ रुपए की राशि से हरियाणा के चार जिलों करनालपानीपतरेवाड़ी और कुरुक्षेत्र के 658 गांवों में शिवधाम योजना के तहत शमशान घाट और कब्रिस्तान का पुनरुद्धार करवाया जाएगा। इसके लिए आज गुरुग्राम में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की उपस्थिति में पॉवरग्रिड और विकास एवं पंचायत विभाग के बीच एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सीएसआर स्कीम के अंतर्गत ग्रामीण विकास के क्षेत्र में कॉरपोरेट कंपनियां अतुलनीय योगदान दे रही हैंजो सामाजिक उत्थान की दिशा में सराहनीय कदम है। इस अवसर पर वाणिज्यउद्योगवन एवं पर्यावरण मंत्री राव नरबीर सिंहसहकारिता एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा भी उपस्थित थे।

 एमओयू पर विकास एवं पंचायत विभाग के महानिदेशक डॉ. जे. के. अभीर और पॉवरग्रिड की ओर से महाप्रबंधक संजय कुमार वर्मा ने हस्ताक्षर किए।

 चेयरमैन आर. के. त्यागी ने बताया कि इन शिवधाम और कब्रिस्तान के पुनरुद्धार के लिए 49 करोड़ 94 लाख 39 हजार रुपए की राशि खर्च की जाएगी। एमओयू के तहत इन सभी 658 शिवधाम की चारदीवारी व पक्का रास्ता बनवाया जाएगा। इनमें शेड लगवाया जाएगा और पेयजल का प्रबंध किया जाएगा। डॉ. जयकिशन अभीर ने बताया कि इन 658 गांवों की आबादी करीब 40 लाख है। करनाल जिला के 198 गांवों में शिवधामों के पुनर्निर्माण पर 10 करोड़ 97 लाख 80 हजार रुपएकुरुक्षेत्र जिला में 237 गांवों के शिवधाम पर 18 करोड़ 46 लाख 29 हजार रुपएपानीपत के 106 गांवों में पांच करोड़ 15 लाख 20 हजार रुपए तथा रेवाड़ी जिला के 117 गांवों में 15 करोड़ 35 लाख   रुपए खर्च किए जाएंगे। 

उल्लेखनीय है कि हरियाणा में नवंबर 2018 में प्रदेश में सीएसआर बोर्ड का गठन किया गया थाजिसे मार्च, 2021 में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हरियाणा राज्य सीएसआर ट्रस्ट बना दिया गया। प्रदेश में नवंबर, 2018 से मार्च, 2024 तक सामाजिक सहभागिता कार्यक्रम के तहत 750 करोड़ रुपए के विकास कार्य करवाए जा चुके हैं। वर्तमान वित्तीय वर्ष में इस स्कीम के अंतर्गत 350 करोड़ रुपए के विकास कार्य करवाए जाएंगे।इस मौके पर पावर ग्रिड  के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक आर. के. त्यागीकमिश्नर आर. सी. बिढान  मौजूद रहे।



November 21, 2024

अब हरियाणा में नौकरी के लिए जमीन व जेवर बेचने की नहीं है जरूरत: डिप्टी स्पीकर डॉ कृष्णलाल मिड्ढा

अब हरियाणा में नौकरी के लिए जमीन व जेवर बेचने की नहीं है जरूरत: डिप्टी स्पीकर डॉ कृष्णलाल मिड्ढा 

भाजपा ने हरियाणा से परिवारवाद व क्षेत्रवाद की राजनीति को किया समाप्त: कृष्ण मिड्ढा 

कृष्ण मिड्ढा ने कहा झारखंड व महाराष्ट्र में बनेगी एनडीए की सरकार 
जींद: हरियाणा के डिप्टी स्पीकर एवं जींद विधानसभा के विधायक डॉ कृष्णलाल मिढा ने कहा कि अब हरियाणा के युवाओं को सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए अपनी जमीन व जेवर बेचने के जरूरत नही है। बल्कि पूर्व की सरकार में करोड़ों रूपए में बिकने वाली एचपीएससी स्तर तक की सरकारी नौकरियां योग्यता के आधार पर युवाओं को मुहैया करवाई जा रही है। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने बिना खर्ची पर्ची की नौकरियां देकर भष्ट्राचार पर अंकुश लगाने का काम किया है। डॉ कृष्ण्लाल मिढा ने यह शब्द अपने धन्यवादी दौरे के दौरान जींद हलका के लगभग आधा दर्जन से अधिक गांवों में लोगों को सम्बोधित करते हुए कहे। 
हरियाणा विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ कृष्णलाल मिढा ने अपना धन्यवादी दौरा जींद विधानसभा हलका के ऐतिहासिक व धार्मिक गांव पाण्डू पिंडारा से शुरू किया। इसके बाद वे हैबतपुर, झांझखुर्द, झांझ कलां, बड़ौदी, बरसोला तथा अमरहेड़ी गांवों में पंहुचकर लोगों से रूबरू हुए और विधानसभा चुनाव में हलका वासियों द्वारा दिये गए अपार जनसमर्थन का धन्यवाद किया। इन सभी गांवों में डॉ मिढा का फूल मालाओं, हरियणा के सम्मान की पहचान पगड़ी तथा स्मृति चिन्ह देकर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान हलका के गांव बडौदी में डिप्टी स्पीकर को घोड़ा बग्गी पर बैठाकर ढोल नगाडो से सम्मान के साथ कार्यक्रम तक लाया गया। डिप्टी स्पीकर ने बताया कि जींद हलका के सभी गांवों में करोड़ो रूपए की धन राशि से विकास कार्य करवाए जा रहे है। पिंडारा गांव में गत दिनों में लगभग 26 लाख, हैबतपुर गांव में साढे 83 लाख, झांझ खुर्द में लगभग साढे 60 लाख रूपए, झांझ कलां गांव में 24 लाख रूपए, बड़ौदी गंाव में लगभग 23 लाख रूपए, बरसोला गाव में साढे 31 लाख रूपए तथा अमरहेडी गांव में एक करोड 50 लाख रूपए से अधिक की धनराशि से विकास कार्य करवाए जा रहे है। इस दौरान उन्होंने पिण्डारा गांव मंें लगभग 10 लाख रूपए की धनराशि से  बनने वाली अनुसूचित जाति की चौपाल का नींव पत्थर रखकर शुरूआत करवाई।    
डॉ कृष्णलाल मिढा ने अपने धन्यवादी सम्बोधन में कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए लगातार तीसरी बाद हलका वासियों ने जो आशिर्वाद दिया है उसके लिए वह आभारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की हरियाणा मंे लगातार तीसरी बार सरकार बनने से यह साबित हो चुका है कि सरकार द्वारा सभी वर्गो के लिए जो  योजनाएं क्रियान्विंत की गई है, उनका लाभ अन्तिम व्यक्ति तक अविलम्ब पंहुच रहा है। उन्होंने कहा कि आज बुजुर्गो समेत हर पात्र लाभार्थी की पैंशन घर बैठे बन रही है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा सबका साथ-सबका विकास के आधार पर विकास कार्य करवाए जा रहे है। नहरी पानी का बंटवारा समान आधार पर किया है, जिससे किसानों को अन्तिम छोर तक पानी पंहुचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गंाव में लाल डोरा को समाप्त किया गया है, जिससे नागरिकों को अपनी जमीन का मालिकाना हक मिला है। इससे समरसता को भी बढावा मिला है। आपसी वैर विरोध खत्म हुआ है। पत्रकारों द्वारा पुछे गए गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र व झारखंड में विधानसभा चुनाव हो रहे है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा करवाए जा रहे एक समान विकास कार्य व पारदशिर्ता के आधार पर तथा बीजेपी ने जो लोगों का मन जितने का कार्य किया है उससे यह साफ है कि यहां एनडीए की सरकार बनेगी।
इस अवसर पर उनके साथ जींद के नगराधीश आशिष देशवाल,तहसीलदार मनोज कुमार,बीडीपीओ सुरेंद्र खंत्री,जिला रैडक्रास सचिव रवि हुडडा,जिला रोजगार अधिकारी मंजू नरवाल,जिला समाज कल्याण से राजकुमार मलहोत्रा व जिला प्रशासन के सम्बधित विभागों के अधिकारियों के अलावा कंडेला खाप से टेकराम कंडेला,बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र पहल,एडवोकेट कुलदीप,राजेश स्वरूप शास्त्री,रामचन्द्र शास्त्री, जींद व्यापार मंडल के सुनील वशिष्ठ,विनोद सैनी व सैंकडो की सख्या में बीजेपी कार्यकर्ता तथा सम्बधित गावंो ंके सरपंच,व गणमान्य व्यक्ति साथ रहे।
November 21, 2024

विभागाध्यक्ष बैठक में उपस्थिति करें सुनिश्चित- विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार

विभागाध्यक्ष बैठक में उपस्थिति करें सुनिश्चित- विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार
चंडीगढ़ , 21 नवंबर - हरियाणा के विकास एवं पंचायत तथा खनन मंत्री व भू-विज्ञान मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने आज रोहतक में अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विभागाध्यक्ष जिला लोक सम्पर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक में उपस्थिति सुनिश्चित करें तथा जनता की शिकायतों का सही ढंग से निपटारा करें।
विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार आज रोहतक में जिला लोक सम्पर्क एवं परिवेदना समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस बैठक के एजेंडे में 13 शिकायतें शामिल थी, जिनमें से सुनवाई के दौरान आठ शिकायतों का मौके पर निपटारा कर दिया गया तथा अन्य पांच शिकायतों के संदर्भ में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने स्थानीय ओमेक्स सिटी निवासी यशवीर की शिकायत की सुनवाई करते हुए नगर निगम के आयुक्त, रोहतक के उपमंडलाधीश, तहसीलदार, जिला नगर योजनाकार एवं नगर निगम की कार्यकारी अभियंता की समिति गठित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा।
खनन एवं भू-विज्ञान मंत्री श्री कृष्ण लाल पंवार ने रोहतक के शास्त्री नगर निवासी जयपाल सिंह की शिकायत की सुनवाई करते हुए जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे पेयजल पाईपलाइन का कार्य जल्दी पूर्ण करवाएं और सर्वेक्षण कर आवश्यकतानुसार पाइप लाइन भी डाली जाए। उन्होंने बलियाणा निवासी अंकित कुमार की फ्लैट से संबंधित शिकायत की सुनवाई के दौरान पुलिस अधीक्षक को मामले की जांच करवाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने बैठक में अनुपस्थित वन अधिकारी तथा जिला खाद्य एवं पूर्ति नियंत्रक को नोटिस जारी करने को कहा।
उन्होंने रोहतक की तेज कालोनी निवासी मंजू की बकाया मुआवजा राशि से संबंधित शिकायत की सुनवाई करते हुए कहा कि उपायुक्त धीरेंद्र खडग़टा इस मामले को स्वयं देखेंगे तथा उपायुक्त द्वारा रिकवरी की स्वीकृति प्रदान की गई है।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री रामचंद्र जागड़ा, रोहतक के विधायक श्री भारत भूषण बत्तरा, कलानौर की विधायक श्री शकुंतला खटक व महम के विधायक श्री बलराम दांगी भी उपस्थित थे।
November 21, 2024

सिरसा का मेडिकल कॉलेज चिकित्सा के क्षेत्र में होगा मील का पत्थर साबित, मुख्यमंत्री ने किया भूमि पूजन

सिरसा का मेडिकल कॉलेज चिकित्सा के क्षेत्र में होगा मील का पत्थर साबित,  मुख्यमंत्री ने किया भूमि पूजन
चंडीगढ़, 21 नवंबर- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के देश को मेडिकल हब बनाने व फिट इंडिया के विजन को साकार करने के लिए हरियाणा ने पहल की है और सरकार ने हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का बीड़ा उठाया है। अब तक प्रदेश में 9 नए मेडिकल कालेज खोले जा चुके हैं। वर्ष 2014 से पहले प्रदेश में केवल 6 ही मेडिकल कॉलेज थे। प्रदेश में अब मेडिकल कॉलेजों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। इसी कड़ी में आज सिरसा के संत सरसाई नाथ जी राजकीय मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया है।
मुख्यमंत्री ने घोषणा की, कि इस मेडिकल कॉलेज में कैंसर के उपचार के लिए अलग विंग भी शुरु की जाएगी। इसके लिए साथ लगती साढ़े पांच एकड़ भूमि मुहैया करवाई जाएगी।

मुख्यमंत्री आज सिरसा में संत सरसाई नाथ जी राजकीय मेडिकल कॉलेज के भूमि पूजन समारोह में उपस्थितजन को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री ने कॉलेज प्रांगण में एक पेड़ मां के नाम लगाकर पर्यावरण का संदेश भी दिया।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने महान संत सरसाई नाथ जी को नमन करते हुए सिरसा के सभी नागरिकों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि संत सरसाई नाथ जी गुरु गोरखनाथ जी के शिष्य थे, जिन्होने 13वीं शताब्दी में सिरसा नगर की नींव रखी थी। संत सरसाई नाथ जी एक महान व्यक्ति थे, जिन्होंने तत्कालीन मुगल बादशाह शाहजहां के बेटे दारा शिकोह को जीवनदान दिया था। मुझे विश्वास है कि ऐसे महापुरुष के नाम पर बनने वाले इस मेडिकल कॉलेज में आने वाला हर मरीज निरोगी होकर लौटेगा।
उन्होंने कहा कि 21 एकड़ पर बनने वाले इस मेडिकल कॉलेज की पूरी परियोजना पर लगभग 1,010 करोड़ 37 लाख रुपये खर्च होंगे। यह कालेज  दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा। इसके अलावा, मेडिकल कॉलेज  भिवानी का निर्माण काम लगभग पूरा हो चुका है। कैथल, गुरुग्राम व यमुनानगर में मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन हैं। जिला जींद के हैबतपुर में व जिला महेन्द्रगढ़ के कोरियावास में मेडिकल कॉलेजों के भवनों का निर्माण कार्य लगभग पूरा होने वाला है। इनके अलावा  5 और नये मेडिकल कॉलेज खोलने की प्रक्रिया चल रही है। इतना ही नहीं हर मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग, फिजियोथेरेपी और पैरामेडिकल कॉलेज भी स्थापित किए जाएंगे।
इसी तरह से छायंसा फरीदाबाद में बंद हुए गोल्ड फील्ड मेडिकल कॉलेज को सरकार ने अपने अधीन लेकर पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से शुरू किया है। इसके अलावा कुरुक्षेत्र में श्रीकृष्णा आयुष विश्वविद्यालय खोला गया है। पंचकूला में राष्ट्रीय आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान की स्थापना की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि करनाल के कुटैल में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय का निर्माण किया जा रहा है। भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर कलां (सोनीपत) के तीसरे चरण का विस्तार कार्य 419 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। जिला झज्जर के बाढ़सा में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान खोला गया है। जिला रेवाड़ी के माजरा में एम्स स्थापित किया जा रहा है, जिसकी आधारशिला गत दिनों प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने रखी थी।  
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने गरीब लोगों के निशुल्क उपचार के लिए प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना शुरु की है। हरियाणा में इसका विस्तार करते हुए सरकार ने आयुष्मान भारत-चिरायु हरियाणा योजना शुरू की है। अब तक प्रदेश में कुल 1 करोड़ 19 लाख चिरायु कार्ड बनाए जा चुके हैं। इस योजना में प्रदेश में 11 लाख 65 हजार मरीजों के इलाज के लिए 1477 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है। मुख्यमंत्री ने घोषणा कि प्रदेश में 1.80 लाख रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवारों को आयुष्मान -चिरायु योजना के तहत अब 10 लाख रुपये तक के इलाज की सुविधा दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में आधुनिक चिकित्सा के साथ- साथ आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि वे खेती में रासायनिक खादों का कम से कम उपयोग करें। हमें प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना होगा, इसके लिए सरकार ने अलग से बजट की व्यवस्था भी की है।

मुख्यमंत्री ने युवाओं से भी आह्वान किया कि वे नशे की प्रवृति को त्यागकर अपनी ऊर्जा का सकारात्मक कार्यों में उपयोग करें।

उन्होंने अभिभावको से भी अपील कि वे अपने बच्चों को नशे से दूर रखें और उनका अच्छे से पालन-पोषण करें।
प्रदेश सरकार कर रही चिकित्सा क्षेत्र में तेजी से काम : स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव

हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि सिरसा में मेडिकल कॉलेज की जरूरत भी थी और सिरसा के लोगों की पुरानी मांग भी, जिसे आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भूमि पूजन कर पूरा किया है। इस मेडिकल कॉलेज में 540 बेड की व्यवस्था होगी और युवाओं के लिए एमबीबीएस की 100 सीटें उपलब्ध होंगी।  
उन्होंने कहा कि इस मेडिकल कॉलेज के बनने से केवल सिरसा ही नहीं बल्कि पड़ोसी राज्य राजस्थान व पंजाब के लोगों को भी लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार चिकित्सा क्षेत्र में तेजी काम कर रही है। प्रदेश सरकार के आने से पूर्व 2014 में एमबीबीएस की 700 सीटें थी, जोकि वर्तमान सरकार ने बढ़ाकर 2185 किया है और आने वाले समय मे 1300 सीटों की और बढोतरी होगी।
November 21, 2024

हरियाणा के मुख्य सचिव ने की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा

हरियाणा के मुख्य सचिव ने की बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा
चंडीगढ़, 21 नवंबर-हरियाणा के मुख्य सचिव डाॅ. विवेक जोशी ने प्रदेश में में चल रही 58,274 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश की 9 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।
आज यहां राज्य स्तरीय बैठक में परियोजना निगरानी समूह (पीएमजी) में सूचीबद्ध परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव ने संबंधित उपायुक्तों तथा बिजली, लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें), भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। विभिन्न जिलों के उपायुक्त वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। मुख्य सचिव ने इन सभी परियोजनाओं में हुई प्रगति पर संतोष व्यक्त किया और संबंधित उपायुक्तों को निर्धारित समय सीमा के भीतर लंबित मुद्दों को हल करने के निर्देश दिए।
दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेस वे परियोजना की समीक्षा करते हुए मुख्य सचिव डाॅ. विवेक जोशी ने कैथल जिला प्रशासन को कलायत के खरक पांडवा गांव में 30 मीटर पट्टी का कब्जे की प्रक्रिया दिसंबर के अंत तक पूरी करने के निर्देश दिए। हरियाणा में चार लेन की इस ग्रीनफील्ड परियोजना का क्रियान्वयन भारतमाला परियोजना के तहत किया जा रहा है।
मुख्य सचिव ने डीएनडी-फरीदाबाद-बल्लभगढ़ बाईपास केएमपी  लिंक से जेवर हवाई अड्डे तक ग्रीनफील्ड कनेक्टिविटी के निर्माण की भी समीक्षा की और फरीदाबाद के जिला प्रशासन को एक महीने के भीतर सभी बाधाओं को दूर करने के निर्देश दिए ताकि परियोजना को तेजी से पूरा किया जा सके। इस परियोजना के पूरा होने के बाद, दक्षिण दिल्ली, फरीदाबाद और गुरुग्राम से आगरा और उससे आगे जाने वाले यातायात के लिए यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा।
बैठक में सोनीपत में 150 बिस्तर वाले ईएसआईसी अस्पताल के लिए भूमि आवंटन के मुद्दे की भी समीक्षा की गई। मुख्य सचिव डाॅ. विवेक जोशी ने जिला प्रशासन को  हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं अवसंरचना विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) के साथ चर्चा करके जल्द से जल्द उपयुक्त भूमि खोजने के निर्देश दिए। हिसार में 100 बिस्तर वाले ईएसआई अस्पताल के निर्माण के संबंध में, मुख्य सचिव को बताया गया कि अस्पताल की स्थापना के लिए भूमि आवंटन का पत्र संबंधित प्राधिकरण को भेज दिया गया है।
रेवाड़ी जिले के माजरा में एम्स के निर्माण के लिए आवंटित भूमि पर कुछ  अतिक्रमण से जुड़े मुद्दे के संबंध में, सम्बन्धित जिला उपायुक्त ने बैठक में बताया कि रेलवे ने 15 दिनों के भीतर अतिक्रमण हटवाने का आश्वासन दिया है। डीएचबीवीएन के प्रबंध निदेशक ने मुख्य सचिव को माजरी एम्स परिसर से गुजरने वाले बिजली के खंभों और लाइनों को एक महीने के भीतर स्थानांतरित करने का आश्वासन दिया।  
ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के सम्बन्ध में यमुनानगर के उपायुक्त ने आश्वासन दिया कि भूमि मुआवजे का मुद्दा जल्द से जल्द हल कर लिया जाएगा। हिसार में अवाडा-आदमपुर सौर ऊर्जा परियोजना के निर्माण के सम्बन्ध में मुख्य सचिव को अवगत करवाया गया कि ग्रिड कनेक्टिविटी के परिवर्तन का मुद्दा एक महीने के भीतर हल हो जाएगा।
इसी प्रकार, बैठक में राजस्थान में एसईजेड से बिजली निकासी के लिए सम्प्रेषण प्रणाली सुदृढ़ीकरण योजना और अंबाला में 100-बिस्तर वाले ईएसआईसी अस्पताल के निर्माण की स्थिति की भी समीक्षा की गई।

बैठक में डीएचबीवीएन के प्रबंध निदेशक श्री पी.सी. मीणा, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक श्री चंद्रशेखर खरे, समन्वय एवं सतर्कता विभाग की विशेष सचिव श्रीमती प्रियंका सोनी और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

Wednesday, November 20, 2024

November 20, 2024

*टीबी से निपटने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की क्षमता बढ़ाने की ज़रूरत - आरती सिंह राव *

*टीबी से निपटने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों की क्षमता बढ़ाने की ज़रूरत - आरती सिंह राव *

दो दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन, 'टीबी हारेगादेश जीतेगाके मंत्र पर बात*

चंडीगढ़, 20 नवंबर - हरियाणा की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने आज मल्टी-ड्रग रेसिस्टेंट ट्यूबरकुलोसिस के प्रबंधन के लिए नई व्यवस्था पर स्वास्थ्य पेशेवरों को प्रशिक्षित करने के लिए  एक कार्यशाला के उद्घाटन किया।

इस अवसर पर कुमारी आरती सिंह राव ने कहा कि यह कार्यशाला एमडीआर टीबी के खिलाफ प्रदेश की लड़ाई को और मजबूत करने की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है। हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि स्वास्थ्य सेवाएं नवीनतम उपचार प्रोटोकॉल की पालना करे और रोगी के उपचार और देखभाल में बेहतरीन तरीकों को अपनाया जाए।

 उन्होंने कहा कि मल्टी-ड्रग रेसिस्टेंट ट्यूबरकुलोसिस (एमडीआर टीबी) से निपटने में स्वास्थ्य कर्मियों की क्षमता बढ़ाने की बहुत आवश्यकता है। यह विषय देश में सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण सार्वजनिक स्वास्थ्य चिंताओं में से एक है।

          स्वास्थ्य मंत्री ने टीबी के निदानउपचार और परिणामों को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला और विशेष रूप से दवा प्रतिरोधी संबंधित चुनौतियों पर बात की। उन्होंने  निक्षय शिविर के दौरान सामुदायिक भागीदारी पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि सामुदायिक भागीदारी टीबी मामलों को खोजने में बहुत सहायक सिद्ध होगी।

          स्वास्थ्य मंत्री ने  कहा कि प्रदेश सरकार प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन जारी रखेगी और एमडीआर टीबी से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए सभी आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराएगी।

          इस अवसर पर विधायक डॉ. कृष्ण कुमार ने अपने संबोधन में टीबी नियंत्रण कार्यक्रम के इतिहास पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सभी हितधारकों से टीबी उन्मूलन के महान कार्य में सक्रिय रूप से योगदान देने की अपील की।

          स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव,श्री सुधीर राजपाल ने भी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए सभी हितधारकों से टीबी उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सहयोग से काम करने का आग्रह किया। उन्होंने दोहराया कि टीबी के खिलाफ लड़ाई एक सामूहिक जिम्मेदारी है। बेहतर प्रशिक्षणसमय पर निदान और रोगी-केंद्रित देखभाल इस विषय की सफलता सुनिश्चित करने का मजबूत तरीका है।

          हरियाणा के निदेशक स्वास्थ्य सेवाएंहरियाणा डॉ. ब्रह्मदीप सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर टीबी की रोकथाम में बदलाव ला सकते हैं। हम टीबी के खिलाफ लड़ाई में अपने प्रयासों को मजबूत कर रहे हैं और भारत के टीबी मुक्त राष्ट्र के सपने को पूरा करने में भी योगदान दे रहे हैं।

November 20, 2024

हरियाणा ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत एक मॉडल के रूप में बना रहा पहचान : यश गर्ग

हरियाणा ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत एक मॉडल के रूप में बना रहा पहचान : यश गर्ग
चंडीगढ़, 20 नवंबर– हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के निदेशक श्री यश गर्ग ने कहा कि हरियाणा सरकार ने उद्योगों के लिए आवश्यक एनओसी की औसत मंजूरी के समय को घटाकर सिर्फ 12 दिन करने में महत्वपूर्ण प्रगति की है और धीरे -धीरे हरियाणा राज्य "ईज ऑफ डूइंग बिजनेस" के तहत एक मॉडल के रूप में पहचान बना रहा है।

श्री गर्ग आज यहां "ईज ऑफ डूइंग बिजनेस" के तहत नियामक अनुपालनों को युक्तिसंगत बनाने और आपराधिक प्रावधानों को अपराध मुक्त करने पर आयोजित एक कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे थे।

इस अवसर पर भारत सरकार के डीपीआईआईटी की उपसचिव डॉ. जिविशा जोशी गंगोपाध्याय और उद्योग और वाणिज्य विभाग हरियाणा के अतिरिक्त निदेशक श्री राजेश अग्रवाल के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस कार्यशाला में हरियाणा के 34 विभागों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के महत्व और हरियाणा में उद्योगों के लिए अनुकूल माहौल बनाने पर प्रकाश डाला।

उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के निदेशक श्री यश गर्ग ने उद्योगों, विशेष रूप से भारी उद्योगों को बढ़ावा देने में राज्य की सक्रिय भूमिका पर प्रकाश डाला और बताया कि ये उद्योग राज्य के लिए रोजगार और राजस्व पैदा करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। उन्होंने प्रदेश में "ईज ऑफ डूइंग बिजनेस" के तहत उठाए गए कदमों की जानकारी देते बताया कि हरियाणा ने उद्योगों के लिए औसत मंजूरी समय को घटाकर सिर्फ 12 दिन करने में महत्वपूर्ण प्रगति की है और इसे डीपीआईआईटी द्वारा बीआरएपी में शीर्ष उपलब्धि हासिल करने वाले के रूप में मान्यता भी दी गई है। निदेशक ने उद्योगों को आकर्षित करने और बनाए रखने के लिए अनुकूल व्यावसायिक पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिए सभी विभागों में सहयोगी प्रयासों के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने आगे बताया कि उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए एक स्थिर और अनुकूल वातावरण महत्वपूर्ण है। उन्होंने नियामक बोझ के कारण लगने वाली उच्च आर्थिक लागत को भी ध्यान में रखने की बात कही।

श्री गर्ग ने आशा व्यक्त की कि हरियाणा औद्योगिक विकास और व्यापार करने में आसानी के लिए एक मॉडल के रूप में अपनी भूमिका निभाते हुए अन्य राज्यों के लिए मानदंड स्थापित करेगा।

इसके बाद डीपीआईआई की उप सचिव डॉ. जिविशा जोशी गंगोपाध्याय के नेतृत्व में बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान और कंप्लायंस बर्डन एक्सरसाइज सहित ईज ऑफ डूइंग बिजनेस (ईओडीबी) पहल पर एक सत्र आयोजित किया गया, जिसमें राज्य में बीआरएपी और आरसीबी कार्यान्वयन की वर्तमान स्थिति का मूल्यांकन किया गया और भविष्य में "ईज ऑफ डूइंग बिजनेस" के तहत उठाए जाने वाले कदमों पर चर्चा की गई। बिजनेस रिफॉर्म एक्शन प्लान 2024 के तहत शुरू किए गए सुधारों के महत्व पर ध्यान केंद्रित करने के लिए आगे विषयगत सत्र आयोजित किए गए।

इसके अलावा कार्यशाला में राष्ट्रीय एकल खिड़की प्रणाली - व्यापार में आसानी के लिए प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करना , श्रम विनियमन सक्षमकर्ता, कानूनी माप विज्ञान, स्वास्थ्य सेवा ,करों का भुगतान, राज्य उत्पाद शुल्क, व्यवसाय में प्रवेश, और पर्यावरण सक्षमकर्ता ,उपयोगिता परमिट, निर्माण परमिट, अग्नि अनापत्ति प्रमाण पत्र, और व्यापार लाइसेंस , समय दस्तावेज़ और चरण (टीडीएस) और दस्तावेजों का सामंजस्य, व्यापार करने में आसानी के सर्वोत्तम अभ्यासों पर राज्य प्रस्तुति और व्यापार सुधार कार्य योजना जैसे विषयों पर भी चर्चा की गई।

हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई यह पहल उद्योगों को समर्थन देने वाले सुधारों को लागू करने और पारदर्शी, कुशल और विकास के लिए अनुकूल विनियामक वातावरण सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा की निरंतर प्रतिबद्धता को पुष्ट करती है।
November 20, 2024

निर्माणाधीन अस्पतालों के कार्यों में तेजी लाई जाए : आरती सिंह

निर्माणाधीन अस्पतालों के कार्यों में तेजी लाई जाए : आरती सिंह
चंडीगढ़- हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में निर्माणाधीन अस्पतालों के कार्यों में तेजी लाएं  ताकि नागरिकों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाई जा सकें। साथ ही, उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्रदेश के सभी सरकारी और गैर सरकारी अस्पताल फायर एनओसी लेना सुनिश्चित करें जिससे किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
कुमारी आरती सिंह राव आज यहाँ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रही थी। बैठक के दौरान उन्होंने विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए।
बैठक में स्वास्थ्य मंत्री को अवगत कराया गया कि हिसार के गांव मय्यड़ में 50 बिस्तरों वाले आयुष अस्पताल के भवन का कार्य 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है। लगभग 10.85 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस अस्पताल के आगामी 8 से 9 महीने में पूरा होने का अनुमान है।
कुमारी आरती सिंह राव ने इस अस्पताल का काम जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अस्पताल में ओपीडी जून 2024 से चालू हो गई है, जहां कई तरह की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही है। शेष सेवाएं निर्माण कार्य के पूरा होने के बाद शुरू की जाएंगी , तभी इनपेशेंट डिपार्टमेंट (आईपीडी) शुरू किया जाएगा। मंत्री को यह भी बताया गया कि अग्निशमन प्रणाली, चिकित्सा अपशिष्ट निपटान सुविधाएं, लॉन्ड्री सेवाएं, चारदीवारी, सीवेज उपचार संयंत्र (एसटीपी) और सीवरेज सिस्टम जैसे आवश्यक बुनियादी ढांचे की स्थापना भी जल्द कर ली जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इस अस्पताल में आयुष प्रणाली के तहत व्यापक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएंगी, जिससे हिसार और आसपास के क्षेत्रों के लोग लाभान्वित होंगे।

बैठक में आकेड़ा, नूंह में 60-बेड वाले सरकारी यूनानी कॉलेज और अस्पताल परियोजना के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई। इसमें बताया गया कि 45.43 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले इस अस्पताल का 52 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। काम पूरा होने की संशोधित समय-सीमा लगभग 12 महीने निर्धारित की गई है। स्वास्थ्य मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को शेष कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस अस्पताल के पूरा होने के बाद अकेड़ा, नूंह और आसपास के क्षेत्रों के लोगों को यूनानी प्रणाली पर आधारित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध होंगी।
इसके अलावा, अंबाला के चांदपुरा में 55.85 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले होम्योपैथिक कॉलेज और 25 बिस्तरों के अस्पताल परियोजना की समीक्षा करतेहुए स्वास्थ्य मंत्री ने सख्त निर्देश दिए कि अस्पतालों के निर्माण में अनावश्यक देरी न की जाए। निर्माण कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करें ताकि अस्पताल में जल्द से जल्द स्वास्थ्य सेवाएँ शुरू हो सके। इस अस्पताल की ओपीडी में लगभग 6,253 मरीज़ों के लाभान्वित होने की उम्मीद है।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुधीर राजपाल और आयुष विभाग के निदेशक श्री अंशज सिंह भी मौजूद रहे।
November 20, 2024

हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम ने करवाई 410.46 लाख रुपये की वित्तीय सहायता मुहैया - कृष्ण कुमार बेदी

हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम ने करवाई 410.46 लाख रुपये की वित्तीय सहायता मुहैया - कृष्ण कुमार बेदी
चंडीगढ़- हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम ने चालू वित्त वर्ष के दौरान अक्टूबर, 2024 तक विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 502 लाभार्थियों को 410.46 लाख रुपये की वित्तीय सहायता मुहैया करवाई है, जिसमें 36.62 लाख रुपये की सब्सिडी भी शामिल है।

हरियाणा के अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री श्री कृष्ण कुमार बेदी ने इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि निगम द्वारा अनुसूचित जातियों से संबंधित लोगों को विभिन्न श्रेणियों के अंतर्गत ऋण मुहैया करवाया जाता है ताकि वे अपना कारोबार और स्वरोजगार स्थापित कर सकें। इन श्रेणियों में कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र, औद्योगिक क्षेत्र, व्यापार और कारोबार क्षेत्र तथा स्व-रोजगार क्षेत्र शामिल हैं। राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम की सहायता से लागू योजनाओं के तहत भी उन्हें वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है।
उन्होंने बताया कि कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र के अंतर्गत 268 लाभार्थियों को डेरी फार्मिंग, भेड़ पालन, सूअर पालन और झोटा-बुग्गी के लिए 214.24 लाख रुपये का ऋण उपलब्ध करवाया गया है। इनमें से 199.21 लाख रुपये बैंक ऋण और 15.03 लाख रुपये सब्सिडी के रूप में जारी किए गए हैं। औद्योगिक क्षेत्र की योजनाओं के अंतर्गत 41 लाभार्थियों को 14.60 लाख रुपये की राशि मुहैया करवाई गई, जिसमें से 9.16 लाख रुपये बैंक ऋण, 3.98 लाख रुपये सब्सिडी और 1.46 लाख रुपये मार्जन मनी के रूप में जारी किए गए हैं।
इसी प्रकार, व्यापार और कारोबार क्षेत्र के अंतर्गत 166 लाभार्थियों को 161.62 लाख रुपये की राशि मुहैया करवाई गई जिसमें से 128.94 लाख रुपये बैंक ऋण, 16.51 लाख रुपये सब्सिडी और 16.17 लाख रुपये मार्जिन मनी के रूप में जारी किए गए हैं।
श्री बेदी ने बताया कि राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम की सहायता से लागू योजनाओं के तहत इस अवधि के दौरान 18 लाभार्थियों को कुल 18 लाख रुपये जारी किए गए। इसमें राष्ट्रीय अनुसूचित वित्त एवं विकास निगम का प्रत्यक्ष ऋण हिस्सा 14.90 लाख रुपये और हरियाणा अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम का प्रत्यक्ष हिस्सा दो लाख रुपये है।
November 20, 2024

कृषि मंत्री ने डॉ. सीमा परमार को पुरस्कार मिलने पर दी बधाई

कृषि मंत्री ने डॉ. सीमा परमार को पुरस्कार मिलने पर दी बधाई
चंडीगढ़ - हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने आज सीसीएसएचएयू ( चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय , हिसार ) की डिप्टी लाइब्रेरियन डॉ. सीमा परमार को हाल ही में प्रतिष्ठित "एएसएलआईपी महिला व्यक्तित्व पुरस्कार" से सम्मानित होने पर बधाई दी है।
डॉ. परमार को यह सम्मान एसोसिएशन ऑफ सीनियर लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन प्रोफेशनल्स (एएसएलआईपी) कॉन्क्लेव 2024 के दौरान मिला, जो हाल ही में चंडीगढ़ में सीएसआईआर-आईएमटेक में आयोजित किया गया था। यह पुरस्कार लाइब्रेरी और सूचना विज्ञान के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया गया है, जो ज्ञान और संसाधन सुलभता को बढ़ावा देने में उनके समर्पण और प्रभाव को रेखांकित करता है।
मंत्री ने डॉ. परमार की उनके अनुकरणीय कार्य के लिए सराहना की और उन्हें इस क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए आगे प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित भी किया।