Breaking

Wednesday, November 20, 2024

कृषि मंत्री ने डॉ. सीमा परमार को पुरस्कार मिलने पर दी बधाई

कृषि मंत्री ने डॉ. सीमा परमार को पुरस्कार मिलने पर दी बधाई
चंडीगढ़ - हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने आज सीसीएसएचएयू ( चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय , हिसार ) की डिप्टी लाइब्रेरियन डॉ. सीमा परमार को हाल ही में प्रतिष्ठित "एएसएलआईपी महिला व्यक्तित्व पुरस्कार" से सम्मानित होने पर बधाई दी है।
डॉ. परमार को यह सम्मान एसोसिएशन ऑफ सीनियर लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन प्रोफेशनल्स (एएसएलआईपी) कॉन्क्लेव 2024 के दौरान मिला, जो हाल ही में चंडीगढ़ में सीएसआईआर-आईएमटेक में आयोजित किया गया था। यह पुरस्कार लाइब्रेरी और सूचना विज्ञान के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया गया है, जो ज्ञान और संसाधन सुलभता को बढ़ावा देने में उनके समर्पण और प्रभाव को रेखांकित करता है।
मंत्री ने डॉ. परमार की उनके अनुकरणीय कार्य के लिए सराहना की और उन्हें इस क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए आगे प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित भी किया।

No comments:

Post a Comment