Friday, January 10, 2025
मैं हर समय जनता की सेवा के लिए उपलब्ध हूं -कृषि मंत्री
हरियाणा सरकार ने अग्निवीरों को प्रदान किया है सुरक्षा कवच प्रदान-राव नरबीर सिंह
आरटीएस आयोग ने पार्क के खराब रखरखाव से नाराज अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए आदेश
लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में गैर जरूरी मुद्दों के स्थान पर व्यापक जनहित के मुद्दों को दी जाए प्राथमिकता -शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल
क्षमताओं और ज्ञान का विस्तार करना है जीवन मे निरंतर चलने वाली प्रक्रिया: विधानसभा अध्यक्ष श्री हरविंद्र कल्याण
नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने में हरियाणा बनेगा रोल मॉडल : शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा
देश के 50 प्रतिशत ट्रैक्टर, 60 प्रतिशत दोपहिया वाहनो का हरियाणा में होता है निर्माण- डॉ अरविंद शर्मा
हरियाणा सरकार ने नियुक्त किए लिंक अधिकारी
हर वर्ग के कल्याण पर आधारित होगा इस बार का बजट - मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी
डबल इंजन की सरकार किसानों के उत्थान के लिए निरंतर कर रही कार्य – मुख्यमंत्री
80 फीसदी सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण मानव त्रुटियां – अनिल विज
80 फीसदी सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण मानव त्रुटियां – अनिल विज
चंडीगढ़, 10 जनवरी - परिवहन व्यवस्था को सुधारना हमारी प्राथमिकता है और इसके लिए ठोस कदम उठाए जा रहे हैं, हरियाणा के परिवहन,ऊर्जा एवं श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने यह बात दिल्ली दौरे के बाद चंडीगढ़ स्थित अपने कार्यालय में मीडिया से बातचीत के दौरान कही। उन्होंने परिवहन सुधार और सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों पर अपने विचार साझा किए।
श्री अनिल विज ने बताया कि दिल्ली में आयोजित बैठक में केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी की अध्यक्षता मे विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस बैठक में सड़क दुर्घटनाओं और परिवहन सुधार के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि 80 प्रतिशत सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण मानव त्रुटियां हैं, जिनमें ड्राइवरों की अत्यधिक थकान एक बड़ी समस्या है। उन्होंने सुझाव दिया कि सड़कों के किनारे आरामगृह बनाए जाएं, जहां ड्राइवर आराम कर सकें और खाने-पीने की बेहतर सुविधाएं मिलें। हरियाणा टूरिज्म के साथ मिलकर सार्वजनिक परिवहन में गुणवत्तापूर्ण भोजन व्यवस्था उपलब्ध कराने पर भी काम किया जा रहा है। उन्होंने यह भी बताया कि रेलवे की तर्ज पर खानपान सेवाओं को सुधारने के लिए अध्ययन किया जा रहा है।
आल इंडिया रोड ट्रांसपोर्टर्स के साथ हुई बैठक के बारे में उन्होंने कहा कि उनको निर्देश दिए गए हैं कि गाड़ियों की ओवरलोडिंग रोकें।
नई सड़कों और राजमार्गों के निर्माण पर श्री अनिल विज ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में हरियाणा में सड़कों का व्यापक नेटवर्क तैयार किया गया है। नई सड़कों ने राज्य की कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाया है, जिससे आर्थिक विकास को गति मिली है।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि उनके नेतृत्व में भारत तेजी से प्रगति कर रहा है। श्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति की दिशा बदलते हुए काम करने की राजनीति शुरू की है । वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के उनके संकल्प को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है।
दिल्ली में आगामी चुनावों पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि हरियाणा में हमने भारतीय जनता पार्टी की विजय पताका फहराकर शंखनाद कर दिया है और हमने अश्वमेध यज्ञ का घोड़ा सारे देश के लिए छोड़ दिया है तथा यह जहां-जहां जाएगा सभी जगह भारतीय जनता पार्टी की विजय होगी। उन्होंने कहा कि यहां के बाद महाराष्ट्र का चुनाव हुआ, वहां पर भारतीय जनता पार्टी की विजय हुई और अब दिल्ली के चुनाव होने जा रहे हैं दिल्ली में भी भारतीय जनता पार्टी की विजय होगी।
उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह एक झूठी और धोखेबाज पार्टी है। इस पार्टी के सभी नेता अन्ना हजारे के आंदोलन से निकले है जो भ्रष्टाचार में लिप्त है। उस आंदोलन मे राजनीति पार्टी बनाने का कोई एजेंडा नहीं था।
6 वर्षो बाद भी राज्य सुरक्षा आयोग और पुलिस स्थापना कमेटी का गठन लंबित -
10 जनवरी 2019 से लागू हरियाणा पुलिस संशोधन कानून में प्रावधान
चंडीगढ़ -- ठीक छ: वर्ष पूर्व 10 जनवरी 2019 से हरियाणा पुलिस (संशोधन) कानून, 2018 लागू हुआ था परन्तु आज तक उसकी अनुपालना में प्रदेश में राज्य सुरक्षा आयोग (स्टेट सिक्योरिटी कमीशन ) का गठन नहीं किया गया है. इतना ही नहीं उक्त संशोधन कानून द्वारा प्रस्तावित पुलिस स्थापना कमेटी भी आज तक नहीं बनाई गई है.
उपरोक्त आयोग के कार्यों में राज्य सरकार द्वारा पुलिस कानून का उपयुक्त क्रियान्वयन करवाना, प्रदेश में कार्यकुशल, प्रभावी और जवाबदेही पुलिसिंग सुनिश्चित करने के लिए उचित दिशा-निर्देश जारी करना और प्रदेश पुलिस के संगठनात्मक प्रदर्शन की समीक्षा और मूल्यांकन करना शामिल है. उपरोक्त आयोग का चेयरमैन प्रदेश के मुख्यमंत्री जबकि वाईस-चेयरमैन गृह मंत्री एवं इनके अलावा विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष, एक रिटायर्ड हाईकोर्ट जज, एडवोकेट-जनरल, मुख्य सचिव, गृह सचिव, राज्य के पुलिस महानिदेशक और दो गैर-सरकारी सदस्य जिसमें एक रिटायर्ड आईएएस होगा इस आयोग के सदस्य होंगे.
इसी प्रकार आर.टी.आई. के दूसरे बिंदु में हरियाणा पुलिस कानून की धारा 34 में गृह विभाग द्वारा पुलिस स्थापना कमेटी के गठन बारे जारी गजट नोटिफिकेशन की कॉपी एवं इस कमेटी की संपन्न हुई बैठकों के बारे में जानकारी मांगी थी जिसके जवाब में भी बताया कि विभाग द्वारा ऐसी कमेटी स्थापित करने के बारे में भी कोई गजट नोटिफिकेशन प्रकाशित नहीं की गयी है.
हेमंत ने बताया कि मौजूदा लागू कानून के अनुसार इस कमेटी के चेयरमैन राज्य के डी.जी.पी.(पुलिस महानिदेशक ) एवं अन्य सदस्यों में राज्य इंटेलिजेंस विंग (सी.आई.डी.) प्रमुख, पुलिस मुख्यालय के प्रशासनिक विंग के प्रमुख एवं लॉ एंड आर्डर (कानून-व्यवस्था ) के मुखिया का उल्लेख है. यह कमेटी पुलिस विभाग में इंस्पेक्टर (निरीक्षक ) रैंक के कर्मियों की तबादले एवं तैनाती सम्बन्धी निर्णय लेगी जबकि डी.एस.पी. (उप पुलिस अधीक्षक ) एवं एस.पी (पुलिस अधीक्षक) की तैनाती/तबादलों के सम्बन्ध में यह कमेटी राज्य सरकार को अपनी सिफारिश करेगी. उन्होंने आगे बताया कि वो इस पर भी हैरान हुए कि उक्त दोनों बिंदुओं पर गृह विभाग द्वारा उन्हें लिखा गया कि वह राज्य के पुलिस महानिदेशक (डी.जी.पी.) कार्यालय से आगामी कार्यवाही हेतू संपर्क करें जहाँ गृह विभाग ने उनकी आर.टी.आई. को स्थानांतरित भी कर दिया था. राज्य सुरक्षा आयोग और पुलिस स्थापना कमेटी का गठन राज्य सरकार के गृह विभाग द्वारा किया जाना है न कि राज्य के डी.जी.पी. कार्यालय द्वारा. हालांकि इसके बाद पुलिस महानिदेशक कार्यालय के राज्य जन सूचना अधिकारी ने भी यही जवाब दिया कि उन्होंने भी उक्त आयोग या कमेटी बनाने के सम्बन्ध में कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं की है.
हेमंत ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा करीब साढ़े 18 वर्ष पूर्व 22 सितम्बर, 2006 को प्रकाश सिंह केस में देश में पुलिस सुधारों पर ऐतिहासिक निर्णय में सभी प्रदेश सरकारों को दिए गए छ: निर्देशों में स्टेट हर राज्य में स्टेट सिक्योरिटी कमीशन अर्थात राज्य सुरक्षा आयोग और पुलिस इस्टैब्लिशमेंट (स्थापना ) कमेटी गठित करने का निर्देश भी शामिल था. कोर्ट के निर्णय के बाद हरियाणा की तत्कालीन हुड्डा सरकार ने विधानसभा द्वारा हरियाणा पुलिस कानून, 2007 पारित करवाया परन्तु उसकी मूल धारा 26 में राज्य पुलिस बोर्ड का प्रावधान किया गया था जिस धारा को पूर्णतः संशोधित कर खट्टर सरकार द्वारा पिछले कार्यकाल दौरान राज्य सुरक्षा आयोग कर दिया गया था हालांकि आज तक उसका गठन नहीं किया गया है. दिसंबर, 2006 में तत्कालीन हुड्डा सरकार द्वारा राज्य पुलिस बोर्ड नोटिफाई किया गया था परन्तु उसकी सम्पन्न बैठकों बारे आधिकारिक जानकारी उपलब्ध नहीं है.
Wednesday, January 8, 2025
नकदू से नंदलाल बन 35 साल से गैंगस्टर कर रहा था होमगार्ड की नौकरी, अधिकारी भी दंग
हरियाणा ने कन्या भ्रूण हत्या से निपटने और पीसीपीएनडीटी अधिनियम का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए उठाए कठोर कदम
पलवल के विकास को लेकर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल से मिले खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम
ग्रामीण विकास को गति देने के लिए पंचायती राज संस्थाओं द्वारा निरंतर करवाएं जा रहे विकास कार्य – विकास एवं पंचायत मंत्री
दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव में हरियाणा के 75 युवा करेंगे भागीदारी
दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव में हरियाणा के 75 युवा करेंगे भागीदारी
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रतिभागियों के समूह को आज चंडीगढ़ से किया रवाना
हरियाणा का युवा जहां जाता है, झंडे गाड़ता है, निश्चित तौर पर राष्ट्रीय युवा महोत्सव में हरियाणा देशभर में प्रथम स्थान करेगा हासिल- मुख्यमंत्रीचंडीगढ़, 8 जनवरी - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने बुधवार को आगामी 10 जनवरी से 12 जनवरी तक नई दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव में हिस्सा लेने वाले हरियाणा के 75 युवा प्रतिभागियों के समूह को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने युवाओं को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्रीय युवा महोत्सव में हरियाणा का प्रतिनिधित्व होना हमारे लिए गर्व और गौरव का क्षण है। इसमें भागीदारी करने वाले सभी युवा पूरी मेहनत और लग्न के साथ अपने लक्ष्य को हासिल करें और प्रदेश का नाम रौशन करें।
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष नासिक, महाराष्ट्र में आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव में हरियाणा ने देशभर में दूसरा स्थान प्राप्त किया था। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि निश्चित तौर पर इस बार राष्ट्रीय युवा महोत्सव में हरियाणा देशभर में प्रथम स्थान हासिल करेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा का युवा जहां जाता है, झंडे गाड़ता है। हरियाणा का युवा जिस भी मैदान पर खड़ा होता है, उसकी एक अलग पहचान होती है। आज देश-दुनिया में हरियाणा की पहचान धाकड़ के रूप में है और यहां के युवा धाकड़ हैं। इसलिए युवा अपना लक्ष्य निर्धारित करते हुए उस लक्ष्य को हासिल करने के लिए आगे बढ़ें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी ने कहा था कि जब तक लक्ष्य प्राप्त न हो, तब तक रुकना नहीं है, आगे बढ़ते रहना है। राष्ट्रीय युवा महोत्सव के रूप में युवाओं के समक्ष एक बड़ी चुनौती है और इस चुनौती से पार पाते हुए जीत हासिल करें।
हरियाणा के युवाओं में अपनी प्रतिभा के दम पर देश-विदेश में बनाई पहचान
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा के युवाओं ने अपनी प्रतिभा के बल पर देश-विदेश में अपनी धाक जमा रखी है। युवाओं ने खेलों, प्रतियोगी परीक्षाओं, सेनाओं और कलाओं में अनेक उपलब्धियां हासिल की हैं। खेल क्षेत्र की बात हो तो आज हरियाणा खेल का हब बन चुका है और सरकार खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में खेलों में मेडल हासिल करने में भारत ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है और देश के अंदर हरियाणा राज्य अग्रणी है।
हर कदम पर युवाओं के साथ खड़ी हरियाणा सरकार
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमारी सरकार ने बिना पर्ची-खर्ची के युवाओं को सरकारी नौकरी देकर युवाओं को सम्मान देने का काम किया है। अब तक 1.71 लाख युवाओं को मेरिट के आधार पर नौकरी दी जा चुकी है। इसके अलावा, सरकार का 2 लाख और नई नौकरियां देने का संकल्प हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए हरियाणा सरकार लगातार कार्य कर रही है। शिक्षा के साथ-साथ युवाओं को कौशल प्रशिक्षण प्रदान करके उन्हें आगे बढ़ा रही है। साथ ही, स्वः रोजगार स्थापित करने के लिए भी युवाओं को सहायता दी जा रही है, ताकि हरियाणा के युवा नौकरी लेने वाले नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले बनें। उन्होंने कहा कि शिक्षा, कौशल विकास, रोजगार, स्वरोजगार या विदेशों में रोजगार के अवसर मुहैया कराने की बात हो, हरियाणा सरकार हर कदम पर युवाओं के साथ खड़ी है।