Breaking

Sunday, January 12, 2025

January 12, 2025

मैकॉले पद्धति को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से बदलना पीएम मोदी की ऐतिहासिक पहल : डॉ अरविंद शर्मा

मैकॉले पद्धति को नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से बदलना पीएम मोदी की ऐतिहासिक पहल : डॉ अरविंद शर्मा

-सोनीपत में तीन जिलों से शिक्षाविदों, अभिभावकों से कैबिनेट मंत्री डॉ शर्मा ने किया संवाद
चंडीगढ़  - हरियाणा के सहकारिता, कारागार, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने लार्ड मैकाले की शिक्षा पद्धति को पूर्ण रूप से बदलते हुए नए स्वरूप में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने का ऐतिहासिक कदम उठाया है। वैदिक काल में दुनिया भर से विद्वान गुरूकुल शिक्षा व्यवस्था में शोध के लिए भारत आते थे। आज प्रधानमंत्री इस शिक्षा नीति में भारतीयता, भारतीय भाषाओं, संस्कार, मूल्य पर आधारित कौशल विकास व बहुविषयक शिक्षा को बढावा दे रहे हैं, ताकि एक बार फिर भारत विश्व गुरू बन सके।
वे आज सोनीपत जिला के दीनबंधु छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, मुरथल में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020-भारतीय शिक्षा, संस्कार, मूल्य और आपके सुझाव विषय पर आयोजित सम्मेलन में सोनीपत, पानीपत व जीन्द जिला के विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों व विद्यालयों के शिक्षकों व अभिभावकों को संबोधित कर रहे थे। डॉ अरविंद शर्मा ने स्वामी विवेकानंद जयंती व राष्ट्रीय युवा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद ने दुनिया भर में अपने क्रांतिकारी विचारों से युवाओं को जागृत करने, संघर्ष करने और निरंतर सीखने की पद्ति को अपनाने का जो आह्वान किया था, आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी उन विचारों का अक्षरशः पालन कर रहे हैं।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि हरियाणा में तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को गंभीरता से लागू किया। आज मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व व शिक्षामंत्री श्री महिपाल ढांडा की अगुवाई में हरियाणा इस नीति को लागू करने में देश में अनुकरणीय उदाहरण पेश कर रहा है। उन्होंने शिक्षा नीति की विशेषताओं का जिक्र करते हुए कहा कि इस नीति में बच्चा दबाव में नहीं, अपितु रूचिकर भाव से शिक्षा ग्रहण करेगा।

डॉ अरविंद शर्मा ने सम्मेलन में आए शिक्षाविदों से आह्वान किया कि वो शिक्षा नीति का पूरी तरह अध्ययन करें और इसे बेहतर तरीके से लागू करने के लिए सुझाव दें। उनके निर्देश पर मुरथल विवि द्वारा सुझाव लेने के लिए एक ईमेल आईडी nep2020@dcrustm.org भी जारी की गई, ताकि शिक्षाविद अपने सुझाव दे सकें।

इस अवसर पर उच्चतर शिक्षा परिषद के चेयरमैन कैलाश चंद्र शर्मा ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में विस्तार से जानकारी सांझा की।

प्राथमिक शिक्षा हरियाणा के निदेशक श्री रिपुदमन सिंह ढिल्लों ने सरकार द्वारा नीति लागू करने के लिए उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी।

 विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर श्रीप्रकाश सिंह ने भी शिक्षा नीति को लेकर अपने विचार सांझा किए।
January 12, 2025

राष्ट्रीय युवा दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह, मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने युवाओं के लिए सौग़ातों की लगाई झड़ी


राष्ट्रीय युवा दिवस पर राज्य स्तरीय समारोह

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने युवाओं के लिए सौग़ातों की लगाई झड़ी

चंडीगढ़ - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने आज स्वामी विवेकानंद की 163 वीं जयंती युवाओं को समर्पित करते हुए प्रदेश के युवाओं के लिए सौग़ातों की झड़ी लगा दी। उन्होंने ग्रामीण युवाओं के लिए एक साथ 250 ज़िम का उदघाटन करने के बाद जहां आठ अधिसूचित खेलों के लिए मुफ्त खेल उपकरण तथा राज्य के वार्षिक खेल कैलेंडर में " अंतर युवा क्लब खेलों " को शामिल करने की घोषणा की वहीं प्रदेश के हर ब्लॉक में कम से कम एक आईटीआई खोलने की बात कही।मुख्यमंत्री यही नहीं रुके उन्होंने विभिन्न देशों की भाषाओं में युवाओं को दक्ष बनाने के लिए एक खास नीति बनाने और उसे संबंधित एजेसी से प्रमाणित करवाने का खर्च भी सरकार द्वारा वहन करने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी आज राष्ट्रीय युवा दिवस और स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर पंचकूला में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में युवाओं को सम्बोधित कर रहे थे।

इससे पूर्व उन्होंने युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूकता के लिए प्रेरित करने वाले एक गीत का लोकार्पण किया जिसको प्रसिद्ध गायक नवीन पुनिया ने गाया। उन्होंने आईटीआई के प्रशिक्षुओं को जॉब के ऑफर लैटर भी प्रदान किए। उन्होंने एनएसएस के  अवार्डी युवाओं और  वालंटियर्स को भी सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने अपने ओजस्वी भाषण में स्वामी विवेकानंद को नमन करते हुए युवाओं को प्रदेश से नशा की सामाजिक बुराई को समाप्त करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि स्वामी जी ने भारत में नव-जागरण का शंखनाद किया था। उन्होंने देशवासियों में आत्म-सम्मान और गौरव से जीने की लौ तथा आध्यात्मिक जागृति पैदा की।

उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानन्द भी कुश्ती के खेल को बहुत पसंद करते थे। वे पढ़ने के भी बहुत शौक़ीन थे इतने ध्यान और एकाग्रचित्त होकर पढ़ते थे कि वे एक बार जिस किताब को पढ़ लेते थे वह कभी नहीं भुलते थे।

मुख्यमंत्री ने स्वामी विवेकानंद के बचपन से लेकर रामकृष्ण परमहंस आश्रम में पहुंचने और अमेरिका की धर्म संसद में दिए गए उनके प्रभावशाली भाषण का विस्तार से जिक्र करते हुए कहा कि हमारे संविधान और संस्थाओं के भविष्य की जिम्मेदारी भी आप युवाओं के कंधों पर है। आगे चलकर संविधान की मूल भावना के अनुरूप देश आपको ही चलाना है।

10 वर्षों में हमने युवाओं को दिया खुला आसमान

उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के हित में किए गए कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि हमारी सरकार का यह तीसरा कार्यकाल है। पिछले दो कार्यकालों के 10 वर्षों में हमने पूरा प्रयास किया है कि आपको खुला आसमान दें। हमने आपको 21वीं सदी की आधुनिक शिक्षा देने के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू कर रहे हैं। हाथ के हुनर से कमाल करने वाले नौजवानों की मदद के लिए पी.एम. विश्वकर्मा योजना लागू की है। प्रदेश के युवाओं को स्किल से जोड़ने के लिए राज्य में देश का पहला श्री विश्वकर्मा कौशल विकास विश्वविद्यालय भी खोला गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले जहां एचसीएस जैसी नौकरियों की बन्दरबाट सत्ताधारी नेताओं के रिश्तेदारों में होती थी वहीं हमारी सरकार ने युवाओं को मेरिट के आधार पर लगाया है कई गरीब घरों के प्रतिभावान युवा एचसीएस नौकरी लगे हैं।  उन्होंने बताया कि  पिछले 10 सालों में हमने बिना पर्ची-खर्ची के 1 लाख 71 हजार से अधिक युवाओं को योग्यता के आधार पर सरकारी नौकरियां दी हैं और तीसरे कार्यकाल में 2 लाख युवाओं को योग्यता के आधार पर पक्की सरकारी नौकरियां देने का लक्ष्य रखा हुआ है।कौशल के माध्यम से बनाया युवाओं को हुनरमंद

उन्होंने बताया कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के माध्यम से भी युवाओं को न केवल रोजगार दिया है बल्कि उनके रोजगार की सुरक्षा भी सुनिश्चित की है। 'नल जल मित्रकार्यक्रम के तहत हीरो मोटो कॉर्प लिमिटेड से 6 हजार युवाओं को प्रशिक्षण दिलवाया है। वे ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति में मदद कर रहे हैं। हमारी सरकार ने 'ड्रोन दीदी योजना', 'कॉन्ट्रेक्टर सक्षम युवा योजना', और 'आई.टी. सक्षम युवा योजनाजैसी योजनाओं की शुरूआत की है। इस योजना से 25 हजार युवाओं को रोजगार के अवसर भी मिले हैं।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने डोंकी रुट से युवाओं के विदेश भेजने पर चिंता जाहिर करते हुए अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को इस ग़लत प्रक्रिया से बचाएं। उन्होंने बताया कि विदेशों में रोजगार की तलाश करने वाले युवाओं की मदद के लिए 'विदेश सहयोग विभागबनाया है।

विदेशों में बसे हरियाणवियों के लिए बनाया 'ग्लोबल हरियाणवीपोर्टल

उन्होंने बताया कि जो हरियाणवी दूसरे देशों में बसे हुए हैं और उनके परिवार यहीं पर हैं। ऐसे हरियाणवियों के लिए हमने 'ग्लोबल हरियाणवी केन्द्रनामक एक पोर्टल बनाया है। इस पर वे अपनी समस्याओं को डालकर मदद पा सकते हैं। चाहे वह जमीन-जायदाद से जुड़ी हुई समस्या हो या परिवार में किसी भी प्रकार के झगड़े की अथवा प्रदेश में निवेश करने के लिए उनकी इच्छा की।

मुख्यमंत्री ने बताया कि प्राइवेट क्षेत्र में युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर देने के लिए सरकार ने  'डुअल सिस्टम ऑफ ट्रेनिंगके तहत लगभग 258 उद्योगों के साथ साझेदारी कर व्यावहारिक प्रशिक्षण देने का भी काम शुरू किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि वर्ष 2030 तक राज्य का हर युवा हुनरमंद हो और वित्तीय रूप से समृद्ध हो। इसी लक्ष्य की प्राप्ति के लिए स्कूलों में NSQF. कॉलेजों में 'पहल योजना', विश्वविद्यालयों में इन्क्यूबेशन सेंटर और तकनीकी संस्थानों में उद्योगों की जरूरत के अनुसार प्रशिक्षण के लिए उद्योगों के साथ एम.ओ.यू. करने जैसे कारगर कदम उठाये गये हैं।

उन्होंने युवाओं से राजनीति में भागीदारी करने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देश के युवाओं से आह्वान किया है कि उन्हें सक्रिय राजनीति में आगे आना चाहिए क्योंकि आने वाला समय युवाओं का है।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर युवाओं के लिए कई घोषणाएं करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार 'हरियाणा खेल उपकरण प्रावधान योजना 2024-25' के तहत खेलों के मुफ्त खेल उपकरण देती है ,अब इस योजना में युवा क्लबों को भी शामिल किया जाएगा। भविष्य में राज्य के वार्षिक खेल कैलेंडर में 'अंतर युवा क्लब खेलोंको शामिल किया जाएगा। खेल विभाग इन खेलों का आयोजन हर साल करेगा।

आठ अधिसूचित खेलों के लिए दिए जाएंगे मुफ्त खेल उपकरण

उन्होंने बताया कि 8 अधिसूचित खेलों के लिए मुफ्त खेल उपकरण दिए जाएंगे। इन खेलों में वॉलीबॉलफुटबॉलबास्केटबॉलहैंडबॉलमुक्केबाजीकुश्तीजूडो और क्रिकेट शामिल हैं। हर साल खेल विभाग युवा क्लबों के लिए दो साहसिक खेल शिविरों का आयोजन करेगा।

श्री नायब सिंह ने यह भी घोषणा की कि हरियाणा के हर ब्लाक में कम से कम एक आई.टी.आई. खोली जाएगी। राज्य के 142 ब्लाक में से 26 ब्लाक ऐसे हैं जहां आई.टी.आई. नहीं है। इनमें से 6 ब्लॉकों में नए सरकारी आई.टी.आई. खोलने का प्रस्ताव पहले ही स्वीकृत हो चुका है और भवन निर्माण प्रक्रिया में है। शेष 20 ब्लाकों में भी आई.टी.आई. खोले जाएंगे जिन पर 400 करोड़ रुपये की लागत आएगी।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि युवाओं का विदेशी भाषा सीखने और उसे संबधित एजेंसी से प्रमाणित करवाने का खर्च सरकार वहन करेगी। उन्होंने बताया कि आज से हॉरट्रान एडवांस्ड स्किल सेंटर परियोजना शुरू कर रहे हैं। इसके तहत पहले वर्ष में 87 एडवांस्ड स्किल सेंटर खोले जाएंगे। ये केंद्र NSQF मान्यता प्राप्त प्रमाणपत्र प्रदान करेंगे। इससे हमारे युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त कौशल मिल सकेगा।

उन्होंने कहा कि इससे पहले हॉरट्रान के स्किल सेंटर मुख्य रूप से जिला स्तर पर ही खुले हुए थे। अब एडवांस्ड स्किल सेंटर उप-मंडल और ग्रामीण विकास खंडों पर भी खोले जाएंगे। इनमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंससाइबर सुरक्षा और ब्लॉकचेन जैसी उभरती हुई तकनीकों में उन्नत प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे युवाओं के लिए रोजगार की संभावनाएँ बढ़ेंगी।

युवा अपनी ऊर्जा को नवाचार के सदुपयोग में लगाएं : गौरव गौतम

खेल एवं युवा सशक्तिकरण व उद्यमिता राज्य मंत्री श्री ग़ौरव गौतम ने कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि अपने संबोधन में स्वामी विवेकानंद जी को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि आज का दिन युवाओं में साहस और ऊर्जा का संचार करने वाला दिन है। उन्होंने विवेकानंद जी द्वारा कहे वो शब्द दोहराए जिनमे उन्होंने कहा था कि मुझे 100 युवा दे दीजिये मैं भारत की तकदीर बदल सकता हूँ। उन्होंने कहा कि अगर विवेकानंद आज होते तो वे डिजिटलकरण के इस युग में इंटरनेट को केवल मनोरंजन का साधन बनाने की बजाए अपनी ऊर्जा को नवाचार में सदुपयोग करने के लिए युवाओं को प्रेरित करते।

श्री गौतम ने हरियाणा को खेलों का पॉवर हाउस और पदकों की खान का दर्जा देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा हर क्षेत्र में प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है।

इससे पूर्व उच्चतर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री विनीत गर्ग ने अतिथियों का स्वागत करते हुए युवाओं के हित में शुरू की गई अनेक योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर विधानसभा के पूर्व स्पीकर श्री ज्ञानचंद गुप्ता सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक श्री के एम पांडुरंग अतिरिक्त निदेशक श्रीमती वर्षा खांगवाल भी उपस्थित थी।

कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री के साथ युवाओं ने संविधान की प्रस्तावना का वाचन भी किया।


January 12, 2025

50वीं जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में बजा हरियाणा का डंका

50वीं जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में बजा हरियाणा का डंका

हरियाणा की पुरुष कबड्डी टीम ने जीता स्वर्ण पदक,वहीं महिला टीम ने किया रजत पदक हासिल

कैबिनेट मंत्री व हरियाणा एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन  के अध्यक्ष श्री कृष्ण लाल पंवार ने खिलाड़ियों को दी बधाई
चंडीगढ़ -  उत्तराखंड में हरिद्वार के रोशनाबाद स्टेडियम में आयोजित 50वीं जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप में हरियाणा के खिलाड़ियों ने एक बार फिर प्रदेश का नाम रोशन किया है। चैंपियनशिप में हरियाणा की पुरुष कबड्डी टीम ने स्वर्ण पदक और महिला टीम ने रजत पदक अपने नाम किया। हरियाणा के विकास एवं पंचायत तथा खनन एवं भू- विज्ञान मंत्री और हरियाणा एमेच्योर कबड्डी एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री कृष्ण लाल पंवार ने खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
श्री कृष्ण लाल पंवार ने  कहा कि पुरुष वर्ग में हरियाणा की पुरुष कबड्डी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल मुकाबले में उत्तराखंड की टीम को 51-21 के विशाल अंतर से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।  वही महिला वर्ग में हरियाणा की टीम ने भी उम्दा प्रदर्शन करते हुए कड़ा मुकाबला किया  लेकिन 45-44 के अंतर से रजत पदक हासिल किया।
उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक जीत ने हरियाणा कबड्डी को एक और नया मुकाम दिया है और खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत और समर्पण को सिद्ध किया है। उन्होंने कबड्डी एसोसिएशन के चेयरमैन कुलदीप दलाल, सचिव नसीब जाँघू, पुरुष व महिला टीम के कोचों और सभी पदाधिकारियों को भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
श्री कृष्ण लाल पंवार ने खिलाड़ियों की उपलब्धि पर कहा कि कबड्डी के इस शानदार सफर में हरियाणा के खिलाड़ियों ने दिखा दिया कि जब मेहनत, समर्पण और टीम भावना का संगम होता है, तो सफलता निश्चित रूप से मिलती है। इससे युवा खिलाड़ियों को यह भी प्रेरणा मिलती है कि अपनी कठिनाईयों और संघर्षों के बावजूद अपने लक्ष्य की ओर निरंतर बढ़ते रहना चाहिए। यह जीत सभी खिलाड़ियों के लिए एक बडी उपलब्धि है, इससे पूर्व भी खिलाड़ी राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कबड्डी खेल की छाप छोड़ चुके हैं और अब यह सुनिश्चित हो चुका है कि भविष्य में भी हरियाणा का कबड्डी के क्षेत्र में महत्वपूर्ण स्थान रहेगा।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेलों को राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने के लिए नई-नई नीतियां बनाई गई है जिससे देश के खिलाड़ियों को बहुत लाभ हुआ है और उसी के बलबूते पर अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत की एक नई पहचान बनी है। आज देश- विदेश में हरियाणा के खिलाड़ियों का डंका बज रहा है। उन्होंने कहा  कि मुख्यमंत्री श्री नायाब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार द्वारा खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए ओलंपिक व पैरा ओलंपिक में पदक विजेता खिलाड़ियों को सर्वाधिक पुरस्कार की राशि भी दी जाती है, जिससे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता है। उन्होंने कहा कि बचपन से ही बच्चों को खेलों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके लिए प्रदेश में 1000 से ज्यादा खेल नर्सरी खोली गई है जहां युवाओं को उनके इच्छा अनुसार खेलों में पारंगत बनाया जा रहा है। आज खेल क्षेत्र में हरियाणा राज्य देशभर में हब बन चुका है।
January 12, 2025

ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने अम्बाला छावनी में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों को लेकर नगर परिषद अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की


ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने अम्बाला छावनी में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों को लेकर नगर परिषद अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की

बैठक में सीवरेज लाइन, स्ट्रॉम वॉटर पाइप लाइन, मल्टीलेवल कार पार्किंग सहित अन्य विकास कार्यों को लेकर चर्चा हुई

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने मल्टीलेवल कार पार्किंग के टॉप फ्लोर पर भी शेड लगाने के निर्देश दिए
अम्बाला/चंडीगढ़, 12 जनवरी : हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन और श्रम मंत्री श्री अनिल विज ने आज अपने आवास पर अम्बाला छावनी में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों को लेकर नगर परिषद अधिकारियों एवं भाजपा पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

श्री विज ने बैठक के दौरान नगर परिषद अधिकारियों को छावनी चल रहे विकास कार्यों के शीघ्र पूरा करने तथा अन्य कार्यों को लेकर चर्चा की। उन्होंने छावनी के विभिन्न क्षेत्रों में डाली जा रही सीवरेज पाइप लाइन के कार्य की समीक्षा की तथा जहां-जहां पाइप लाइन डाली जा चुकी है वहां सड़क रिपेयर कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने बब्याल, खुड्‌डाखुर्द, मच्छौंडा और 12 क्रास रोड पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के निर्माण को लेकर जानकारी ली। नप अधिकारियों ने बताया कि बब्याल में एसटीपी का निर्माण पूरा हो चुका है जबकि शेष तीनों एसटीपी का निर्माण जल्द पूरा किया जाएगा।
कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने निगार सिनेमा के साथ गली में डाले जा रहे स्ट्रॉम वाटर पाइप लाइन के कार्य की जानकारी ली तथा रोड के बीच में लगे बिजली के पोल को शिफ्ट करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने निर्माणाधीन बैंक स्क्वेयर के समक्ष भी बिजली की तारों को हटाने के दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने गांधी ग्राउंड में साइकिल ट्रैक को जल्द प्रारंभ करने के लिए यहां साइकिलें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए ताकि इसका जल्द उद्घाटन किया जा सके।

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने मल्टीलेवल कार पार्किंग के टॉप फ्लोर पर भी शेड लगाने के निर्देश दिए

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने रेलवे रोड पर मल्टीलेवल कार पार्किंग के टॉप फ्लोर पर भी शेड लगाने के निर्देश दिए ताकि टॉप फ्लोर पर भी ज्यादा से ज्यादा कार खड़ी की जा सकें। उन्होंने कार पार्किंग में कार लिफ्ट का भी कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।

स्ट्रॉम वाटर पाइप लाइन डालने के कार्य की समीक्षा की

कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने नगर परिषद अधिकारियों के साथ सदर क्षेत्र में डाले जा रहे स्ट्रॉम वॉटर पाइप लाइन के कार्यों को लेकर भी समीक्षा की। अधिकारियों ने बताया कि पाइप लाइन डालने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। श्री विज ने इस दौरान पानी निकासी को लेकर विभिन्न स्थानों पर लेवल भी चेक करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार ईदगाह रोड पर गुडगुडिया नाले के किनारे दीवार का निर्माण भी जल्द प्रारंभ करने के निर्देश उन्होंने दिए। इसके अलावा बैठक में अन्य विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा हुई।

बैठक में यह मौजूद रहे

बैठक के दौरान नगर परिषद के ईओ रविंद्र कुहार, एक्सईएन मनदीप सिंह व कई अधिकारियों के अलावा भाजपा नेता विजेंद्र चौहान, किरणपाल चौहान, ललता प्रसाद, सुरेंद्र बिंद्रा, बीएस बिंद्रा, संजीव सोनी, नरेंद्र राणा, राम बाबू यादव, श्याम सुंदर अरोड़ा, आशीष अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

January 12, 2025

डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने पांच गांवों में किया इंडोर जिम का उद्घाटन

डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने पांच गांवों में किया इंडोर जिम का उद्घाटन

गांव मनोहरपुर, लोहचब, ईंटल कलां, कैरखेड़ी व अहिरका में हुई जिम की शुरूआत

नायब सरकार की खेल नीति सारे देश में सर्वश्रेष्ठ : डा. कृष्ण मिड्ढा
जींद : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्णयानुसार रविवार को डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने जींद के पांच गांवों में बने इंडोर जिम का उद्घाटन कर जनता को समर्पित किया। जींद के भाजपा विधायक एवं डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने गांव मनोहरपुर, लोहचब, ईंटल कलां, कैरखेड़ी व अहिरका में जिम की शुरूआत की। गांव मनोहरपुर में लगभग 25 लाख रुपये की लागत से बने जिम का उद्घाटन करते हुए डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि इन इंडोर जिम में विभिन्न प्रकार की मशीनें लगाई गई हैं। जिससे यहां के बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी साबित होंगी। जिम में अच्छी क्वालिटी के उपकरण उपलब्ध करवाए गए हैं। उन्होंने गांव वासियों से आह्वान किया कि जिम में उपकरणों का सही ढंग से रखरखाव रखें और अपने आपको स्वस्थ्य रखने के लिए इनका प्रयोग करें।
जींद के भाजपा विधायक एवं डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि
नायब सरकार की खेल नीति सारे देश में सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है और दूसरे राज्य भी इसका अनुसरण कर रहे हैं। हरियाणा में ऑलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को करोड़ों रुपये के पुरस्कार के साथ-साथ नौकरी भी दी जा रही है। खिलाड़ी स्वस्थ व तंदरूस्त रहेगा तो वह अच्छा प्रदर्शन करते हुए खेलों में हरियाणा प्रदेश का नाम रोशन करेगा। इसी सोच को लेकर सरकार ग्रामीण स्तर से ही खिलाडिय़ों को आगे बढाने के लिए जहां इन्फ्रास्ट्रक्चर बेहतरीन कर रही है वहीं खिलाडिय़ों की हौंसलाअफजाही के लिए कल्याणकारी नीतियां बना रही है। हरियाणा की मिट्टी में खेल है तथा हरियाणा के खिलाडिय़ों ने सबसे ज्यादा पदक जीत कर हरियाणा व देश का नाम रोशन करने का काम किया है।
जींद के भाजपा विधायक एवं डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने कहा कि
नायब सरकार गांवों का विकास भी शहरों की तर्ज पर करवा रही है। विकास में धन की कमी आड़े नही आने दी जा रही है। केंद्र व प्रदेश सरकार की सोच है कि ग्रामीण अंचल में बसर करने वाला व्यक्ति अगर सामथ्र्य और खुशहाल होगा तो देश उन्नति और विकास की ओर अग्रसर होगा। देश की 80 प्रतिशत आबादी ग्रामीण अंचल में रहती है। इसी सोच के मध्यनजर केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार गांवों का विकास शहरों की तर्ज पर करा रही है। आज पूरे प्रदेश में समान विकास हो रहा है।
January 12, 2025

आतिशी ने की क्राउड फंडिंग अभियान की शुरुआत, कहा- 'मुझे चुनाव लड़ने के लिए चाहिए 40 लाख रुपये'

आतिशी ने की क्राउड फंडिंग अभियान की शुरुआत, कहा- 'मुझे चुनाव लड़ने के लिए चाहिए 40 लाख रुपये'
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर जारी खींचतान के बीच मुख्यमंत्री आतिशी ने रविवार (12 जनवरी) को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लेते हुए कहा कि दिल्ली सरकार आम लोगों की है. हमने उद्योगपतियों से चंदा नहीं लिया. आतिशी ने ये भी कहा कि आज मैं क्राउड फंडिंग अभियान की शुरुआत करने जा रही हूं.
उन्होंने कहा, "जब से आम आदमी पार्टी बनी है, तब से दिल्ली के आम लोगों ने आम आदमी पार्टी को सपोर्ट किया. लोगों ने हमारी पार्टी को चंदा दिया. एक दौर में हम लोग नुक्कड़ सभा करने के बाद चादर फैलाते थे. कोई 10 रूपए, 50 रूपए या 100 रूपए, उस चादर में डालता था."
आतिशी ने आगे कहा, "पिछले 5 सालों यानी जब मैं विधायक थी तो भी, मंत्री बनी और अब दिल्ली की मुख्यमंत्री हूं, तब भी आप लोग मेरे साथ खड़े हैं. आपके आशीर्वाद और समर्थन के बिना यह सब संभव नहीं हो पाता. आज मैं अपने चुनाव के लिए क्राउड फंडिंग की शुरूआत करने जा रही हूं. दिल्ली और देशभर के लोगों से मेरी विनती है कि मुझे सपोर्ट करें. डोनेट करें. मुझे 40 लाख रुपये की जरूरत है." 
*'क्राउड फंडिंग अभियान में दें योगदान'*

एक युवा, शिक्षित महिला के रूप में, आपके विश्वास और दान ने मुझे राजनीति में सफल करियर बनाने के काबिल बनाया. एक ऐसा रास्ता, जिस पर मैं अकेले नहीं चल सकती थी. अब, जब हम एक और चुनाव अभियान का सामना कर रहे हैं, मुझे एक बार फिर आपके समर्थन की आवश्यकता है.आप लोग मेरे क्राउड फंडिंग अभियान में योगदान दें.
January 12, 2025

हरियाणा और पंजाब में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों को लगी गोली

हरियाणा और पंजाब में पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गुर्गों को लगी गोली
हिसार : हिसार जिले के चौधरीवास गांव के पास एसटीएफ रोहतक की टीम और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में सोनीपत के खेवड़ा निवासी 31 साल के यश को गोली लग गई, जबकि दो बदमाश मौके से फरार हो गए. घायल हालत में बदमाश को नागरिक अस्पताल हिसार लाया गया है. यश लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है.
आरोपी 5 जनवरी को भिवानी के गांव खरक कलां में दो भाइयों को गोली मारने और फिरौती मांगने के बाद से फरार थे. जानकारी के अनुसार, रोहतक एसटीएफ की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. टीम को सूचना मिली कि बदमाश चौधरीवास गांव के पास हैं. टीम मौके पर पहुंची तो राजस्थान की तरफ से गाड़ी में तीन बदमाश आ रहे थे. इस दौरान पुलिस ने नाकाबंदी करके गाड़ी रुकवाई. वहीं गाड़ी रुकते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी.
इस बीच क्रॉस फायरिंग में अपराधी यश को गोली लगी, जबकि दो बदमाश भाग गए. वहीं इस घटना के बाद घायल अपराधी को इलाज के अस्पताल लाया गया. बताया जा रहा है कि फायरिंग में एसटीएफ टीम इंचार्ज नरेश बाल-बाल बचे हैं. जबकि, एसआई नरेश के पेट में गोली लगी है, लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट की वजह से जान बच गई है. 
*मुक्तसर साहिब में भी मुठभेड़*

वहीं पंजाब के मुक्तसर साहिब के लुबानियावाली गांव के पास पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ में घायल हुए आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर एक ठेकेदार से एक करोड़ रुपये की फिरौती मांगी थी. दावा किया जा रहा है कि आरोपी लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से जुड़ा हुआ है. वहीं लुबानियावाली के पास पुलिस ने फिरौती की रकम देने के बहाने बदमाशों को बुलाया था.
वहीं जब पुलिस मौके पर पहुंची तो बदमाशों ने गोली चला दी. इसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी को गोली लगी. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि घायल व्यक्ति की पहचान सुखमंदर सिंह के रूप में हुई है. जबकि अन्य दो की पहचान लखवीर सिंह और सरवन सिंह के रूप में हुई है.
January 12, 2025

अजीब जबरदस्ती है! बगैर हेलमेट पैदल चल रहे शख्स का पुलिस ने काटा चालान, खबर पढ़ माथा पीट लेंगे आप

अजीब जबरदस्ती है! बगैर हेलमेट पैदल चल रहे शख्स का पुलिस ने काटा चालान, खबर पढ़ माथा पीट लेंगे आप
Viral News: सड़क पर दोपहिया वाहन चलाते वक्त हेलमेट लगाना बेहद जरूरी है, क्योंकि ये एक्सीडेंट होने पर जान जाने के जोखिम को कम करता है और आपका बचाव करता है. देश में बगैर हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चलाना गैरकानूनी है और इस पर आर्थिक दंड लगाए जाने का नियम है. लेकिन जरा सोचिए, आप पैदल चल रहे हों, और पुलिस जबरन आपको पकड़कर आपका हेलमेट ना पहनने का चालान काट दे तो कैसा हो?
आप कहेंगे, ऐसा कैसे हो सकता है, भला पैदल चलने पर हेलमेट कोई क्यों ही लगाएगा. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक मामले ने लोगों को हैरान कर दिया है, जहां मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक शख्स को पैदल चलते हुए हेलमेट ना पहनने पर उसका चालान काट दिया गया है.
*पैदल चलते शख्स का पुलिस ने काटा चालान*

मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक शख्स पर पैदल चलते वक्त हेलमेट न पहनने की वजह से 300 रुपये का जुर्माना लगाया गया. बाद में उस शख्स ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) से संपर्क कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. घटना पन्ना जिले से करीब 40 किलोमीटर दूर अजयगढ़ थाना क्षेत्र में हुई. सुशील कुमार शुक्ला नाम के व्यक्ति के अनुसार, वह अपनी बेटी के जन्मदिन पर मेहमानों को आमंत्रित करने जा रहा था, तभी उसे पुलिस की गाड़ी ने रोक लिया.
*बेटी के बर्थडे का निमंत्रण देने पैदल जा रहा था शख्स*

शुक्ला ने दावा किया कि उन्हें जबरन पुलिस की गाड़ी में बिठाया गया और अजयगढ़ पुलिस स्टेशन ले जाया गया, जहां उन्हें कुछ वक्त के लिए हिरासत में रखा गया. जब उन्होंने बताया कि उन्हें अपनी बेटी के जन्मदिन के जश्न के लिए घर लौटना है, तो अधिकारियों ने कथित तौर पर पास में खड़ी एक मोटरसाइकिल का रजिस्ट्रेशन नंबर लिख लिया और बिना हेलमेट के बाइक चलाने के लिए उन पर जुर्माना लगा दिया. घटना से परेशान शुक्ला ने पन्ना जाकर एसपी को शिकायती पत्र देकर जांच और उचित कार्रवाई की मांग की.
*यूजर्स ने पुलिस प्रशासन की जमकर की खिंचाई*

शिकायत पर प्रतिक्रिया देते हुए एसपी ने मीडिया से कहा कि मामले की समीक्षा की जा रही है और अजयगढ़ के उप-विभागीय पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) राजीव सिंह भदौरिया को जांच सौंपी गई है. एसपी ने कहा कि शुरुआती जानकारी अधूरी लग रही है और आश्वासन दिया कि जांच के निष्कर्षों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. सोशल मीडिया पर जैसे ही मामला वायरल हुआ, यूजर्स ने पुलिस के इस रवैये को लेकर प्रशासन की क्लास लगा दी. एक यूजर ने लिखा...पुलिस का हाथ केवल कमजोरों पर चलता है.
एक और यूजर ने लिखा...ऐसे लोगों को पुलिस की नौकरी देने वाले अधिकारियों के खिलाफ भी एक्शन होना चाहिए. तो वहीं एक और यूजर ने लिखा...देश में लूट मची लूट, खुली लूट. महंगाई और भुखमरी से लोग इतने परेशान हैं कि राह चलते लोगों से पैसा छीन रहे हैं.
January 12, 2025

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 : दिल्ली कैंट में जारी रहेगा आप की जीत का सिलसिला? कांग्रेस और भाजपा से मिल रही चुनौती

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 : दिल्ली कैंट में जारी रहेगा आप की जीत का सिलसिला? कांग्रेस और भाजपा से मिल रही चुनौती
नई दिल्ली :  दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही आम आदमी पार्टी (आप) की नजर लगातार तीसरी बार सरकार बनाने पर है। आप ने दिल्ली की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं। इस बार आप ने दिल्ली की महत्वपूर्ण सीटों में से एक दिल्ली कैंट पर अपने वर्तमान उम्मीदवार को टिकट दिया है, जिससे यहां मुकाबला काफी दिलचस्प हो गया है। आइए जानते हैं दिल्ली कैंट के समीकरण के बारे में। 
दिल्ली कैंट विधानसभा, नई दिल्ली लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आती है। साल 2013 से यहां आम आदमी पार्टी का कब्जा रहा है। हालांकि, एक समय ऐसा भी था, जब इस सीट को भाजपा का गढ़ भी कहा जाता था।
1993 से 2020 तक हुए विधानसभा चुनाव में आप ने तीन बार, भाजपा ने तीन बार और कांग्रेस ने केवल एक बार ही सीट पर जीत का परचम लहराया है। भाजपा ने 1993, 2003 और 2008 में जीत दर्ज की, जबकि कांग्रेस ने सिर्फ 1998 के विधानसभा चुनाव में यहां जीत हासिल की थी। वहीं, आम आदमी पार्टी ने 2013 के विधानसभा चुनाव में पहली बार जीत दर्ज की थी। इसके बाद 2015 और 2020 में भी आप प्रत्याशी को यहां से जीत मिली।
2020 विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार वीरेंद्र सिंह कादियान 28,971 वोट मिले और उनका वोट शेयर 49.17 फीसदी था। वहीं, भाजपा के मनीष सिंह को 18,381 वोट मिले। उनका वोट शेयर 31.19 प्रतिशत था, जबकि कांग्रेस के संदीप तंवर को 7,954 वोट मिले थे और उनका वोट शेयर 13.50 फीसदी था।
आप ने दिल्ली कैंट से वर्तमान विधायक वीरेंद्र सिंह कादियान को दोबारा टिकट दिया है। वीरेंद्र कादियान ने 2020 के चुनाव में भाजपा के मनीष सिंह को 10,590 वोटों के मार्जिन से हराया था। वहीं, कांग्रेस ने प्रदीप कुमार उपमन्यु को टिकट दिया है, जबकि भाजपा ने अभी तक अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान नहीं किया है।
60 हजार से अधिक हैं मतदाताओं की संख्या वाले इस दिल्ली कैंट विधानसभा सीट पर पुरुष मतदाता 37,298, महिला मतदाता 29,614 और थर्ड जेंडर वोटर सिर्फ दो हैं। यहां कुल मतदाताओं की संख्या 66,914 हैं।
January 12, 2025

युजवेंद्र चहल संग तलाक की खबरों पर उर्फी जावेद ने किया धनश्री पर कमेंट, कहा- 'हमेशा औरत ही गलत होती है'

युजवेंद्र चहल संग तलाक की खबरों पर उर्फी जावेद ने किया धनश्री पर कमेंट, कहा- 'हमेशा औरत ही गलत होती है'
नई दिल्ली : कोरियोग्राफर और डांसर धनश्री वर्मा इन दिनों पति युजवेंद्र चहल संग तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर लोग धनश्री का नाम दूसरे नामों के साथ जोड़ा जा रहा है. कभी धनश्री का नाम क्रिकेटर श्रेयस अय्यर के साथ लिंक किया गया तो कभी कोरियोग्राफर प्रतीक उतेकर संग जोड़ा गया. ऐसे में अब उर्फी जावेद का गुस्सा फूटा है और वे धनश्री के सपोर्ट में आई हैं.
उर्फी जावेद ने अपनी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो का स्क्रीनशॉट शेयर किया है जिसमें युजवेंद्र चहल और धनश्री की तस्वीर दिख रही है. इसमें लिखा है- दो तरह की औरतें जो आपका सबकुछ बर्बाद कर सकती हैं. उर्फी ने इस स्क्रीनशॉट के साथ एक लंबा कैप्शन लिखा है और कहा है कि हमेशा मर्दों के करतूतों का आरोप औरत पर लगाया जाता है.
धनश्री के सपोर्ट में बोलीं उर्फी जावेद

उर्फी ने लिखा- 'जब भी कोई क्रिकेटर ब्रेकअप कर रहा होता है या तलाक ले रहा होता है, तो औरत को दाएं-बाएं और बीच-बीच में कोसा जाता है. सिर्फ इसलिए क्योंकि हमारे दिमाग में हमारा क्रिकेटर हमारा हीरो है. हममें से किसी को भी नहीं पता कि दोनों के बीच क्या हुआ या नताशा और हार्दिक के मामले के दौरान भी क्या हुआ, लेकिन ये तय है कि ये औरत ही हमेशा गलत होती है. ओह, उस समय को मत भूलिए जब विराट की खराब परफॉर्मेंस के लिए अनुष्का को दोषी ठहराया गया था. याद है?'
'मर्दों के करतूतों के लिए हमेशा औरत पर...'

एक्ट्रेस ने आगे लिखा- 'तो क्या मर्दों के करतूतों के लिए हमेशा औरत पर ही इल्जाम लगाया जाता है? ये पूरी तरह से काम करने वाले दिमाग वाले एडल्ट व्यक्ति हैं जो जानते हैं कि वे क्या कर रहे हैं.'
January 12, 2025

एक साथ कितनी योजनाओं का लाभ उठा सकती हैं महिलाएं? जान लीजिए क्या हैं नियम

एक साथ कितनी योजनाओं का लाभ उठा सकती हैं महिलाएं? जान लीजिए क्या हैं नियम
नई दिल्ली : भारत सरकार देश की महिलाओं के लिए बहुत सी योजनाएं चलाती है. सरकार की इन योजनाओं का लाभ देश की करोड़ों महिलाओं को मिलता है. केन्द्र सरकार के अलावा देश के अलग-अलग राज्यों की राज्य सरकारें भी अपने-अपने राज्य की सरकारों के लिए तरह-तरह की योजनाएं चलाती है. इनमें बात की जाए तो मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, झारखंड और दिल्ली जैसे कई प्रदेश शामिल है.
इन सभी राज्यों में महिलाओं के लिए एक नहीं बल्कि कई योजनाएं चलाई जाती है. जिनका लाभ कई लाख महिालएं उठाती है. लेकिन इन योजनाओं में अलग-अलग तरह की पात्रताएं तय की जाती हैं. अक्सर कई महिलाओं के मन में यह सवाल भी आता है. एक साथ महिलाएं कितनी योजनाओं का लाभ उठा सकती हैं. चलिए आपको बताते हैं इसके लिए क्या हैं नियम. 
*एक कितनी योजनाओं में महिलओं को लाभ मिल सकता है*
सबसे पहले तो आपको बता दें अलग-अलग राज्यों की सरकारों द्वारा महिलाओं के लिए जो अलग-अलग तरह की योजनाएं लाई जाती हैं. उन सभी के अलग-अलग क्राइटेरिया होते हैं. उनमें अलग-अलग पत्रताएं तय की जाती हैं. इसमें इस बात की लिमिट तय नहीं होती कि कोई महिला कितनी योजनाओं में लाभ ले सकती है. हर योजना के हिसाब से क्राइटेरिया अलग हो सकता है. यह नियम राज्यवार भी लागू होता है. जैसे अगर बात की जाए तो दिल्ली सरकार ने हाल ही में मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का ऐलान किया है.
प्रदेश की लाखों महिलाएं इस योजना में लाभ लेने के लिए आवेदन कर रही हैं. लेकिन योजना के नियमों के मुताबिक जिन महिलाओं को विधवा पेंशन, विकलांगता पेंशन समेत अन्य सरकारी योजनाओं को लाभ मिल रहा है. उन्हें इस योजना में लाभ नहीं मिल पाएगा. यानी दिल्ली में जो महिलाएं मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना का लाभ लेंगी. वह सिर्फ प्रदेश की एक ही योजना का लाभ ले पाएंगी. 
*केंद्रीय योजना में नहीं है ऐसा नियम*

जहां राज्य सरकारें अलग-अलग योजनाओं के हिसाब से अलग-अलग क्राइटेरिया तय करती हैं. जैसे दिल्ली सरकार ने किया है वैसे में फिर महिलाओं को एक से ज्यादा योजना का लाभ नहीं मिल पाता. लेकिन केन्द्र सरकार की ओर से जारी की जाने वाली योजनाओं की बात करें तो उनमें यह नियम देखने को नहीं मिलता है. केंद्र सरकार महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना चलाती है. उज्ज्वला योजना के अलावा केंद्र सरकार महिलाओं के लिए ड्रोन दीदी योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना जैसी योजनाएं चलाती है. महिलाएं इन सभी योजनाओं में एक साथ लाभ ले सकती हैं.