Breaking

Wednesday, January 22, 2025

January 22, 2025

स्वच्छता पखवाड़ा 2025: यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस टीम ने सरकारी प्राथमिक विद्यालयक़ काहसून में जागरूकता कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया

स्वच्छता पखवाड़ा 2025: यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस टीम ने सरकारी प्राथमिक विद्यालय, काहसून में जागरूकता कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया
जींद, 22 जनवरी 2025: स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी द्वारा आयोजित स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आज जींद के सरकारी प्राथमिक विद्यालय, काहसून में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों, छात्रों और शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वच्छता के महत्व को समझते हुए इसके प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक मनदीप सिंह नैन ने की, जिन्होंने स्वच्छता की सामाजिक और व्यक्तिगत जिम्मेदारी पर जोर देते हुए जागरूकता अभियान का नेतृत्व किया। उन्होंने कहा, "स्वच्छता केवल हमारे घरों और कार्यस्थलों तक सीमित नहीं होनी चाहिए, बल्कि यह एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन होना चाहिए, जिसमें हर नागरिक की भागीदारी आवश्यक है। स्वच्छता से न केवल स्वास्थ्य की रक्षा होती है, बल्कि समाज में अनुशासन और सकारात्मकता भी उत्पन्न होती है।"
मनदीप सिंह नैन ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा 2025 का मुख्य उद्देश्य लोगों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना है, ताकि वे न केवल अपने व्यक्तिगत जीवन में बल्कि सार्वजनिक स्थानों पर भी स्वच्छता का ध्यान रखें। उन्होंने जोर दिया कि “यह आयोजन केवल एक दिन या एक विशेष कार्यक्रम का हिस्सा नहीं होना चाहिए, बल्कि यह एक निरंतर प्रक्रिया होनी चाहिए, जिसे हर व्यक्ति अपने दैनिक जीवन में अपनाए।”
उन्होंने आगे कहा, “हम सभी को यह समझना चाहिए कि स्वच्छता केवल शारीरिक स्वच्छता तक सीमित नहीं है, बल्कि यह मानसिक और सामाजिक स्वच्छता का भी प्रतीक है। जब हम स्वच्छता का पालन करते हैं, तो हम अपने आस-पास के पर्यावरण को स्वच्छ और स्वस्थ रखने में भी योगदान देते हैं। यह केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य के लिए नहीं, बल्कि पूरे समाज के स्वास्थ्य और समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण है।"

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न स्वच्छता जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की गईं, जिनमें प्रमुख रूप से निम्नलिखित शामिल रहीं:
हस्ताक्षर अभियान:
छात्रों, शिक्षकों, और स्थानीय ग्रामीणों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। इस अभियान में सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प लिया। प्रतिभागियों ने "स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत" के संदेश को आगे बढ़ाने का वादा किया।
स्वच्छता पर व्याख्यान:
छात्रों के लिए स्वच्छता और स्वास्थ्य के महत्व पर एक विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। इसमें मनदीप सिंह नैन और अन्य वक्ताओं ने व्यक्तिगत स्वच्छता के फायदों के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार छोटे-छोटे स्वच्छता के कदम बड़े बदलाव ला सकते हैं और एक स्वस्थ समाज की नींव रख सकते हैं।
स्वच्छता रैली:
छात्रों, ग्रामीणों और शिक्षकों के साथ मिलकर पूरे गांव में स्वच्छता रैली निकाली गई। रैली में "स्वच्छ भारत" के नारों के साथ गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए लोग स्वच्छता के संदेश को घर-घर पहुंचाने के लिए आगे बढ़े। ग्रामीणों ने रैली में भाग लेकर स्वच्छता के प्रति अपना समर्थन जताया और इसे अपनी दिनचर्या में अपनाने का संकल्प लिया।
पौधारोपण अभियान:
पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझते हुए, गांव में पौधारोपण अभियान भी चलाया गया। इस अवसर पर कई पौधे लगाए गए, जिनका उद्देश्य गांव में हरियाली और पर्यावरण को संरक्षित रखना था। इस पहल के तहत विद्यालय प्रांगण में भी पौधे लगाए गए ताकि छात्रों में पर्यावरण की सुरक्षा और स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी का बोध हो।
स्वच्छता प्रतियोगिता:
छात्रों के बीच स्वच्छता पर आधारित चित्रकला और निबंध लेखन प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गईं, जिसमें बच्चों ने अपने विचारों को रचनात्मक ढंग से प्रस्तुत किया। छात्रों ने स्वच्छता के महत्व पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए और इस तरह की गतिविधियों से उनकी रचनात्मकता में भी विकास हुआ।
कार्यक्रम में ग्राम सरपंच श्री श्रीकांत जी ने विशेष भागीदारी की और जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा, "स्वच्छता केवल बाहरी सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारे जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाने का एक सशक्त माध्यम है। आज के इस आयोजन से गांववासियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और वे इसे अपनी दिनचर्या में अपनाएंगे।"
विद्यालय की प्राचार्या सविता रानी ने सभी उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस टीम का आभार व्यक्त किया और कहा, "हमारे विद्यालय को इस महत्वपूर्ण स्वच्छता अभियान के लिए चुना जाना हमारे लिए गर्व की बात है। इस तरह के कार्यक्रम छात्रों और शिक्षकों के लिए प्रेरणादायक होते हैं और वे स्वच्छता के प्रति जागरूक होते हैं।"
विद्यालय के प्रधान शिक्षक रविंदर कुमार ने छात्रों को स्वच्छता के मूल सिद्धांतों के बारे में शिक्षित किया और बताया कि किस प्रकार स्वच्छता के प्रति सतर्कता जीवन की गुणवत्ता में सुधार लाती है। उन्होंने कहा, "छात्र हमारे देश का भविष्य हैं, और उनके छोटे-छोटे कदम स्वच्छता की दिशा में बड़े बदलाव ला सकते हैं। जब वे अपने घर, विद्यालय और आस-पास के क्षेत्रों की स्वच्छता का ध्यान रखेंगे, तो वे समाज के लिए एक उदाहरण बनेंगे।"
कार्यक्रम में यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस के बीमा एजेंटों और सर्वेक्षकों ने भी सक्रिय भागीदारी दिखाई। मनदीप सिंह नैन ने बीमा एजेंटों और सर्वेक्षकों की सराहना करते हुए कहा, "आज इन सभी ने साबित कर दिया है कि वे न केवल अपनी पेशेवर जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं, बल्कि समाज के प्रति भी अपनी जिम्मेदारी को समझते हैं।"
कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों और विद्यालय के शिक्षकों के साथ-साथ प्रमुख सामाजिक और बीमा जगत से जुड़े कई विशिष्ट व्यक्तियों ने भाग लिया। उनमें शामिल थे:
पवन, श्री जोरा सिंह, तिकराम, मेवा सिंह, वीरेंद्र खटकड़, वीरेंद्र रेढ़ू, रमेश कुमार, पंकज कुंडू, रघुबीर चहल, सुनील, राहुल वशिष्ठ, विनोद चोपड़ा, संजीव ढ़ागी और अन्य। सभी ने स्वच्छता अभियान में अपनी सक्रिय भागीदारी दिखाई और गांववासियों को प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्या सविता रानी ने सभी उपस्थित व्यक्तियों का धन्यवाद किया और कहा, "हम यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस टीम के आभारी हैं, जिन्होंने इस महान कार्य के लिए हमारे विद्यालय को चुना। इस कार्यक्रम से हमें स्वच्छता के प्रति जागरूक होने और इसे अपने जीवन में अपनाने की प्रेरणा मिली।"
इस प्रकार, यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी द्वारा आयोजित यह स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण सफलता के रूप में उभरा। इस कार्यक्रम ने न केवल छात्रों और शिक्षकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया, बल्कि स्थानीय ग्रामीणों को भी स्वच्छता के प्रति प्रेरित किया। यह आयोजन आने वाले समय में समाज को स्वच्छ और स्वस्थ दिशा में ले जाने में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

Tuesday, January 21, 2025

January 21, 2025

प्रदेश में मील का पत्थर साबित हुई “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” योजना - मंत्री श्रुति चौधरी

प्रदेश में मील का पत्थर साबित हुई “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” योजना - मंत्री श्रुति चौधरी

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के 10 साल पूरे

पानीपत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की थी शुरू
चंडीगढ़, 21 जनवरी- महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती श्रुति चौधरी ने कहा कि हरियाणा के पानीपत से शुरू हुई बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना प्रदेश में मील का पत्थर साबित हुई है। इस योजना से प्रदेश में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच बनी और उन्हें हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया गया। आज हरियाणा की बेटियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और अपनी मेहनत और मेधा से इतिहास रच रही हैं।
उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना का प्रमुख उद्देश्य लड़कियों के जन्म के समय लिंगानुपात में सुधार लाना और समाज में लैंगिक समानता को बढ़ावा देना था। इस दिशा में सकारात्मक बदलाव हुए हैं इस कार्यक्रम के परिणाम स्वरूप प्रदेश में लिंगानुपात साल 2024 में बढ़कर 910 हो गया है इसी दिशा में आगे भी कार्य किए जाएंगे । माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरूआत हरियाणा के पानीपत की धरती से की थी, जिससे समाज की सोच में बदलाव आया और हरियाणा को भी इस अभियान से दुनिया भर में पहचान मिली है।
मंत्री श्रुति चौधरी ने कहा कि लिंगानुपात में सुधार के लिए डॉक्टरों, झोलाछाप डॉक्टर और दलालों की अवैध गतिविधियों को निशाना बनाकर 4 हज़ार गिरफ्तारियां की गई है ऐसे ही आगे भी कार्रवाई की जाएगी। वर्ष 2014 से पहले लिंगानुपात 1 हजार लडक़ों के पीछे 870 लड़कियां थी और अब 910 लड़कियां है, इसमें काफी सुधार हुआ हैं और भविष्य में 950 का लक्ष्य हासिल करना है।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत महिला सरपंच बनेंगी ब्रांड एंबेसडर- श्रुति चौधरी

हाल ही में माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सैनी जी के द्वारा यह फ़ैसला लिया गया है कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत महिला सरपंचों को उनके गाँव का ब्रांड एम्बेसडर बनाया जाएगा ताकि लोग महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूक हो सकें। प्रदेश सरकार लगातार इस योजना के तहत अनेक दिशाओं में कार्य कर रही है। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा म्हारी लाडो कार्यक्रम को रेडियो पर शुरू किया गया है इस कार्यक्रम का उद्देश्य जन जन तक लिंगानुपात के प्रति जागरूक करना और महिलाओं को सशक्त करना है।
January 21, 2025

*प्रदेश में 7 स्थायी लोक अदालतें की जाएगी स्थापित- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी*

*प्रदेश में 7 स्थायी लोक अदालतें की जाएगी स्थापित- मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी*

*मुख्यमंत्री ने 4 करोड़ से अधिक की राशि को दी स्वीकृति*
चण्डीगढ़, 21 जनवरी - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश में 7 और स्थायी लोक अदालतों (सार्वजनिक उपयोगिता सेवाएं) की स्थापना हेतु 3 करोड़ 87 लाख से अधिक और जन उपयोगी सेवाओं के लिए 35 लाख रूपये की राशि को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।

सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जन उपयोगी सेवाओं के लिए 7 और स्थायी लोक अदालतों की स्थापना के साथ, सभी जिलों में अपनी अलग स्थायी लोक अदालत (जन उपयोगी सेवाएं) होगी। वर्तमान में, फतेहाबाद, जींद, झज्जर, मेवात, नारनौल और पलवल में कैंप कोर्ट आयोजित किए जा रहे हैं। जबकि चरखी दादरी एकमात्र ऐसा जिला है, जहां कोई नियमित/कैंप कोर्ट आयोजित नहीं किया जा रहा है। इसलिए, चरखी दादरी, फतेहाबाद, जींद, झज्जर, मेवात, नारनौल और पलवल जिलों के लिए 7 और स्थायी लोक अदालतों की स्थापना की अनुमति दी गई है।
उन्होंने बताया कि स्थायी लोक अदालतों (सार्वजनिक उपयोगिता सेवाएं) की स्थापना हेतु 3 करोड़ 87 लाख से अधिक और जन उपयोगी सेवाओं के लिए 35 लाख रूपये (प्रत्येक स्थायी लोक अदालत के लिए 5 लाख रुपये) की राशि को स्वीकृति प्रदान की गइ है। चरखी दादरी, फतेहाबाद, जींद, झज्जर, मेवात, नारनौल और पलवल में अध्यक्षों, सदस्यों और कर्मचारियों के पदों के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है। जिसमें इन 7 जिलों में स्थायी लोक अदालत के लिए 7 अध्यक्ष (प्रत्येक स्थायी लोक अदालत के लिए 1 अध्यक्ष), 14 सदस्य ( प्रत्येक स्थायी लोक अदालत के लिए 2 सदस्य), 7 रीडर, 7 स्टेनो टाइपिस्ट, 14 प्रोसेस सर्वर्स और 14 चपरासी के पद है।
गौरतलब है कि हरियाणा में 22 जिले हैं। हरियाणा सरकार ने समय-समय पर अंबाला, पंचकूला, रोहतक, गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिसार, करनाल, रेवाड़ी, पानीपत, सिरसा, भिवानी, कैथल, कुरुक्षेत्र, सोनीपत और यमुनानगर में 15 स्थायी लोक अदालतों, सार्वजनिक उपयोगिता सेवाओं की स्थापना के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की हुई है।
January 21, 2025

अब शुगर फ्री प्रॉडक्ट भी बनाएगा वीटा

अब शुगर फ्री प्रॉडक्ट भी बनाएगा वीटा

: वीटा उत्पादों की संख्या में होगी बढोतरी, ब्रांडिंग पर रहेगा जोर

: जींद के घी की होगी ब्रांडिंग, प्लांट की क्षमता बढ़ाने पर भी हुई चर्चा

: करनाल में खाद्य उत्पादों की जांच के लिए प्रयोगशाला होगी स्थापित  

: कैबिनेट मंत्री ने की हरियाणा डेयरी सहकारी फेडरेशन की समीक्षा बैठक
चंडीगढ, 21 जनवरी- सहकारिता, कारागार, विरासत व पर्यटन मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा ने कहा है कि वीटा अब शुगर फ्री प्रॉडक्ट भी बनाए, ताकि मधुमेह से पीड़ित लोगों को भी इनकी उपलब्धता हो सके। उन्होंने हरियाणा डेयरी विकास फेडरेशन को निर्देश देते हुए कहा कि वीटा उत्पादों की संख्या में इजाफा करते हुए उनकी भरपूर ब्रांडिंग करे, ताकि यह उत्पाद जन-जन के दिल में अपनी गुणवत्ता के लिए स्थान बनाएं। उन्होंने जींद के घी की लगातार बढती मांग को देखते हुए प्लांट क्षमता में बढोतरी करने व घी के प्रचार-प्रसार में तेजी लाने के भी निर्देश दिए।

आज हरियाणा सिविल सचिवालय पांचवें तल स्थित कांफ्रेंस कक्ष में सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने हरियाणा डेयरी विकास फेडरेशन के एमडी रोहित यादव, महाप्रबंधक व 6 वीटा प्लांटों के सीईओ के साथ समीक्षा बैठक की। तकरीबन दो घंटे चली समीक्षा बैठक में कैबिनेट मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने सिलसिलेवार तरीके से वीटा उत्पादों, वीटा प्लांटों के संबंध में विस्तार से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कैबिनेट मंत्री डाॅ अरविंद शर्मा ने कहा कि वीटा उत्पादों की रेंज को बढाया जाएगा, ताकि आमजन को अधिक से अधिक गुणवत्ता से परिपूर्ण उत्पाद उपलब्ध हो सकें। मधुमेह से पीड़ित लोगों के लिए शुगर फ्री प्रॉडक्ट बनाने के भी निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि जींद प्लांट के घी की जनता में लगातार बढ रही मांग के आधार पर प्लांट की क्षमता बढाने के साथ-साथ घी की ब्रांडिंग की जाए। वीटा प्लांटों पर डिस्प्ले बोर्ड लगाते हुए सभी उत्पादों की जानकारी प्रदर्शित की जाए।

सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद शर्मा ने कहा कि खाद्य उत्पादों की जांच के लिए करनाल में केंद्र सरकार की योजना में राष्ट्रीय डेयरी विकास प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश स्तरीय प्रयोगशाला करनाल के हरियाणा कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट हाउस, एग्रो माॅल करनाल में स्थापित की जाएगी। इससे प्रदेश में लघु, सूक्ष्म व बडे उद्यमियों को लाभ मिलेगा और बेहतर तकनीक के साथ खाद्य उत्पादों की जांच समय पर हो सकेगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दूध उत्पादकों की सहूलियत का ध्यान रखा जाए और उन्हें किसी प्रकार की परेशानी न आने दी जाए। उन्होंने कहा कि हमें मिलकर वीटा उत्पादों पर आमजन का भरोसा बढाना है, इसके लिए हमें मिलकर काम करना होगा। इस अवसर पर फेडरेशन के एमडी रोहित यादव, जीएम एसएस कोहली, संजय सेतिया, सीईओ विशंबर सिंह, चरण सिंह, राकेश काद्यान, नरेंद्र धानिया, सुखदेव राज, कामिनी आदि उपस्थित रहे।
January 21, 2025

मैंने अपनी सरकार/अपने डिपार्टमेंट को सुझाव दिया है कि प्रत्येक गांव में एक सोलर पावर हाउस बना देना चाहिए" - ऊर्जा मंत्री अनिल विज

मैंने अपनी सरकार/अपने डिपार्टमेंट को सुझाव दिया है कि प्रत्येक गांव में एक सोलर पावर हाउस बना देना चाहिए" - ऊर्जा मंत्री अनिल विज

सोलर पावर हाउस बनने से गांव के सभी टयूबवेल की सप्लाई होगी - अनिल विज

किसानों के लिए संचालित कुसुम योजना के तहत हरियाणा ने अपने टारगेट को हिट किया - विज

प्रधानमंत्री सूर्य घर ऊर्जा योजना को हरियाणा में तेजी से लागू कर रहे हैं - विज

"हमारा आने वाला कल सूर्य ऊर्जा की ओर आंखें उठाकर देख रहा है क्योंकि सूर्य भी ऊर्जा का मुख्य स्त्रोत है" - विज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में सोलर एनर्जी की ओर बढ़ना आरम्भ कर दिया है - विज

हरियाणा बिजली निगमों को रूफटॉप सोलर के क्षेत्र में अद्वितीय कार्य करने व निर्धारित लक्ष्यों से अधिक क्षमता स्थापित करने के लिए प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया - विज

विज जयपुर में केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय मंत्रालय द्वारा विभिन्न राज्यों के ऊर्जा/ बिजली /नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रियों की एक क्षेत्रीय कार्यशाला कार्यक्रम में बोले
जयपुर/ चंडीगढ़, 21 जनवरी - हरियाणा के ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि "मैंने अपनी सरकार/अपने डिपार्टमेंट को सुझाव दिया है कि प्रत्येक गांव में एक सोलर पावर हाउस बना देना चाहिए ताकि वहां पर जो भी टयूबवेल है उनकी सप्लाई उस सोलर पावर हाउस से की जाए और किसानों के सभी ट्यूबवेल संचालित हो सके और इससे किसानों को कोई एतराज भी नहीं होगा"।

श्री विज आज जयपुर में केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय मंत्रालय द्वारा विभिन्न राज्यों के ऊर्जा/ बिजली /नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रियों की एक क्षेत्रीय कार्यशाला कार्यक्रम में बोल रहे थे। इस कार्यक्रम में राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल, केंद्रीय नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री प्रहलाद जोशी सहित अन्य राज्यों के ऊर्जा और बिजली मंत्री भी उपस्थित थे।
किसानों के लिए संचालित कुसुम योजना के तहत हरियाणा ने अपने टारगेट को हिट किया - विज

हरियाणा के ऊर्जा मंत्री ने बताया कि ये सुझाव उनके द्वारा किसानों की जरूरतें जैसे कि जहां पर पानी गहरा है और 10 किलो वाट की मोटर नहीं चलती है, को मद्देनजर रखते हुए दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार से किसानों के लिए भी कुसुम योजना भी चालू की गई है और हरियाणा ने अपने टारगेट को हिट किया है, बल्कि हम टारगेट के पास पहुंच चुके हैं ताकि हरियाणा का हर किसान अपने ट्यूबवेल को सोलर एनर्जी से चलाएं।

हरियाणा सरकार ने पीएम सूर्य घर योजना को आगे बढ़ाने के लिए अपनी तरफ से 50 हजार रुपए अतिरिक्त देने का निर्णय किया हुआ है - विज

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जी ने सूर्य घर योजना दी है। इसे वे एक प्रकार से कम आय वालों को मुफ्त बिजली मानते है। यह उसका प्रेक्टिकल भी तरीका है कि हर घर के ऊपर हम प्रधानमंत्री सूर्य घर ऊर्जा योजना को लगाकर लोगों को सस्ती बिजली मुहैया कराई जा सके। इसमें सरकार सब्सिडी भी दे रही है और केंद्र सरकार 60 हजार दे रही है तथा हरियाणा सरकार ने पीएम सूर्य घर योजना को आगे बढ़ाने के लिए अपनी तरफ से 50 हजार रुपए पर देने का अपनी ओर से निर्णय किया हुआ है यानि 1,10,000 रुपए दिए जाते है और ये लागत के लगभग नजदीक है। इसमें कुछ पैसे ही लगाने होते हैं जब बैंक से लोन हो जाता है और बिजली मुफ्त हो जाती है।
रोजगार दिलाकर किसी की सहायता करना परमानेंट तरीका - विज

उन्होंने बताया कि "यही है असली तरीका एक परिवार को मुफ्त बिजली मुहैया करवाने का तथा यह किसी को सहायता करने का एक तरीका है। उन्होंने उदाहरण देकर समझाते हुए कहा कि "एक व्यक्ति को भूख लगी उसको रोटी खिलाओ उस समय भूख मिट गई लेकिन दो घंटे के बाद फिर उस व्यक्ति की भूख लगी फिर से रोटी खिलाओ यानी समस्या वहीं की वहीं खड़ी है। अत: ये किसी को सहायता करने का एक तरीका है। इसी प्रकार, एक व्यक्ति को भूख लगी, और उसको छोटा-मोटा रोजगार दिलाकर उसकी सहायता की दी गई कि अपनी कमाओ अपनी खाओ। यह दूसरा तरीका है और परमानेंट तरीका है"।

सोलर ऊर्जा को लगाकर हर व्यक्ति देश के निर्माण में बहुत अधिक सहयोग दे सकता है - विज

विज ने कहा कि इसलिए लोगों को मुफ्त की रेवड़ियां बांटने की बजाय लोगों को संबल बना देना चाहिए, ताकि उनको किसी के आगे हाथ पसारने की जरूरत न पड़े। यह केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिखा हैं और कोई नहीं कर सकता। विज ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर ऊर्जा योजना को हरियाणा में तेजी से लागू कर रहे हैं और इसका पूरा लाभ हम हर व्यक्ति तक पहुंचा सके। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत सोलर ऊर्जा को लगाकर हर व्यक्ति देश के निर्माण में बहुत अधिक सहयोग दे सकता है।  

"हमारा आने वाला कल सूर्य ऊर्जा की ओर आंखें उठाकर देख रहा है क्योंकि सूर्य भी ऊर्जा का मुख्य स्त्रोत है" - विज

उन्होंने कहा कि "हमारा आने वाला कल सूर्य ऊर्जा की ओर आंखें उठाकर देख रहा है क्योंकि सूर्य भी ऊर्जा का मुख्य स्त्रोत है। चाहे वह किसी भी प्रकार से हमें मिलती है। ये ऊर्जा हमें कोयले के फॉर्म में मिलती है, वह भी सूर्य के द्वारा मिलती है। पेट्रोल बनता है तो वह भी कई प्रक्रियाओं के अधीन बनता है लेकिन ये भी सूर्य की ही एनर्जी है"।
पर्यावरण को बचाने की जितनी राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता होनी चाहिए अभी उतनी नहीं मिली - विज

उन्होंने कहा कि मनुष्य भी अग्नि, जल, वायु, धरती और आकाश पांच तत्वों से मिलकर बना है। इसमें जो अग्नि तत्व है वो सूर्य है। जबकि बाकी स्त्रोतों को मानव जाति ने काफी दोहन कर लिया है, लेकिन हमने अपने ही सुंदर ग्लोब को धूमिल भी कर लिया है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी प्रयासों के बावजूद पर्यावरण को बचाने का जो काम होना चाहिए था और जितनी राष्ट्रीय-अंतराष्ट्रीय स्तर पर सफलता होनी चाहिए अभी उतनी नहीं मिली है। जबकि यूएनओ के तहत कई प्रकार के प्रतिबंध भी लगाए जाते है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में सोलर एनर्जी की ओर बढ़ना आरम्भ कर दिया है - विज

उन्होंने कहा कि मनुष्य जीवन के लिए इस धरती को पर्यावरण रहित और शुद्ध रखना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि ऊर्जा के बिना भी आदमी नहीं रह सकता, कारखाने नहीं चल सकते, गाडिया नहीं चल सकती, बसे नहीं चल सकती, कारें नहीं चल सकती, ये भी उतनी ही आवश्यक है। इसलिए अब दुनिया ने और भारत में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में सोलर एनर्जी की ओर बढ़ना आरम्भ कर दिया है और इस एनर्जी के बहुत स्त्रोत है तथा इसको बहुत ही अच्छे ढंग से बढ़ाया जा सकता है।

हरियाणा बिजली निगमों को रूफटॉप सोलर के क्षेत्र में अद्वितीय कार्य करने व निर्धारित लक्ष्यों से अधिक क्षमता स्थापित करने के लिए प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया - विज

उत्तर क्षेत्र के लिए आयोजित इस कार्यशाला के केन्द्र बिन्दु में पी एम सूर्या घर: मुफ्त बिजली योजना, नवीनीकरण ऊर्जा के अधिकतम इस्तेमाल, पी एम कुसुम योजना के सफल क्रियान्वयन व पवनचक्की विद्युत संयंत्रों के पुनरुद्धार पर चर्चा भी की गई।
इस अवसर पर हरियाणा बिजली निगमों को रूफटॉप सोलर के क्षेत्र में अद्वितीय कार्य करने व निर्धारित लक्ष्यों से अधिक क्षमता स्थापित करने के लिए प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया। जिसके तहत
उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम को वर्ष 2019-20, 2020-21, व 2021-22 के लिए क्रमशः 9.77 करोड़, 10.52 करोड़ व 11.89 करोड़ की प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम को वर्ष 2019-20, 2020-21, 2021-22, 2022-23 व 2023-24 के लिए क्रमशः 11.16 करोड़, 8.01 करोड़, 13.92 करोड़, 9.58 करोड़ व 14.58 करोड़ की राशि प्रदान की गई। ऊर्जा मंत्री ने केन्द्रीय मंत्री को आश्वस्त किया कि हरियाणा भविष्य में भी इसी उत्साह से नवीनीकरण ऊर्जा को बढ़ावा देने का कार्य करता रहेगा।  

इस मौके पर हरियाणा के नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के महानिदेशक एस नारायण तथा ऊर्जा विभाग के कई वरिष्ठ अधिकारी व नवीन नवीकरणीय विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
January 21, 2025

सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहे नागरिक- स्वास्थ्य मंत्री आरती राव

सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहे नागरिक- स्वास्थ्य मंत्री आरती राव

प्रदेश स्तर पर सड़कें हो रही बेहतर- लोक निर्माण मंत्री रणबीर सिंह गंगवा
चंडीगढ़, 21 जनवरी - भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण तथा सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से मनाए जा रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत आज गुरुग्राम में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर हरियाणा की स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कुमारी आरती सिंह राव और लोक निर्माण व जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर सिंह गंगवा ने नागरिकों को यातायात नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित किया।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि गुरुग्राम सहित प्रदेश के बाकी हिस्सों में वाहनों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है जिसमें दुर्घटनाएं भी बढ़ रही हैं। दिन -प्रतिदिन हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए प्रदेश सरकार ने निर्णय लिया है कि मुख्य मार्गों पर हर निश्चित दूरी पर एक ट्रामा सेंटर स्थापित किया जाए। उन्होंने लोगों को दुर्घटना में घायल लोगों की तुरंत सहायता करने का आह्वान करते हुए कहा कि सड़क दुर्घटना के दौरान घायल की जान बचाने के लिए पहला एक घंटा अति महत्वपूर्ण माना गया है। इस अवधि में घायल का उचित उपचार शुरू हो जाए तो उसकी जान को काफी हद तक बचाया जा सकता है। इसके अलावा सरकारी अस्पतालों में भी 24 घंटे इमरजेंसी की सुविधा उपलब्ध रहती है। इसलिए कोई भी दुर्घटना हो जाए तो सर्वप्रथम घायल को सरकारी अस्पताल में पहुंचाने का प्रयास किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सा अधिकारियों को सरकार ने निर्देश दिए हैं कि पहले घायल का इलाज शुरू किया जाए, पुलिस कार्यवाही बाद में होगी। इसके अलावा जो व्यक्ति घायल को अस्पताल में लेकर आता है, उसको भी रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से मानदेय दिया जाता है।
स्वास्थ्य मंत्री कुमारी आरती सिंह राव ने बताया कि रेवाड़ी में एम्स का निर्माण कार्य जोरों पर है और अप्रैल माह तक उसमें ओपीडी सेवाएं शुरू हो जाने की उम्मीद है। इसी प्रकार गुरुग्राम में करीब एक हजार करोड़ रुपए की लागत से 700 बिस्तरों का सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का निर्माण करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री के प्रयासों से प्रदेश के सभी 22 जिलों में मेडिकल कॉलेज बनवाए जा रहे हैं।
लोकनिर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री श्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए धुंध के मौसम को देखते हुए प्रदेश में मुख्य मार्गों पर 3700 किलोमीटर की दूरी में तथा अन्य मार्गों पर 14 हजार किलोमीटर तक सफेद पट्टी बना दी गई है। उन्होंने कहा कि सड़कों पर बेसहारा पशुओं की संख्या को कम करने के लिए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने गौसेवा आयोग का बजट बढ़ाकर अब 400 करोड़ रूपए का कर दिया है। किसी गौवंश का गौशाला की ओर से रजिस्ट्रेशन करवाया जाता है तो उसकी देखभाल के लिए भी गौसेवा आयोग की ओर से खर्चा दिया जाता है। सरकार के प्रयासों से अब बेसहारा पशुओं की संख्या में काफी कमी आई है। उन्होंने कहा कि लोगों को अपने घरों के सामने अवैध गति अवरोधक नहीं बनाने चाहिए। लोकनिर्माण विभाग की ओर से ऐसे अवैध स्पीड ब्रेकर तुड़वाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सड़क निर्माण के कार्य में गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।
January 21, 2025

आगामी बजट में कृषि पर रहेगा विशेष फ़ोकस : कृषि मंत्री

आगामी बजट में कृषि पर रहेगा विशेष फ़ोकस : कृषि मंत्री

-कहा , प्रदेश सरकार किसान हितैषी
चंडीगढ़, 21 जनवरी - हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण श्री मंत्री श्याम सिंह राणा ने राज्य सरकार की किसानों की भलाई और कृषि क्षेत्र को सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व वाली "डबल इंजन सरकार" आगामी बजट में किसानों के कल्याण पर विशेष फ़ोकस करेगी।

श्री राणा ने बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 के लिए मुख्यमंत्री ने हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में एक पूर्व-बजट परामर्श बैठक आयोजित की थी। इस बैठक में किसानों, कृषि वैज्ञानिकों और किसान उत्पादक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की गई। बैठक के दौरान 52 से अधिक सुझाव किसानों और विशेषज्ञों द्वारा साझा किए गए। इनमें किसान संघों, किसान उत्पादक संगठनों और फेडरेशन के सदस्यों से इनपुट शामिल थे। मुख्यमंत्री ने बैठक में आश्वासन दिया था कि सरकार किसानों की आय बढ़ाने और उनकी आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए एक विशेष रणनीति पर काम कर रही है।

कृषि मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री ने हाल ही में किसानों के साथ विस्तार से बातचीत की है ताकि उनकी समस्याओं को समझा जा सके। उन्होंने आश्वासन दिया कि आगामी बजट सत्र में इन समस्याओं के समाधान के लिए कदम उठाए जाएंगे।

केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त पहल का उल्लेख करते हुए श्री राणा ने बताया कि हरियाणा के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, सॉयल हेल्थ कार्ड योजना, ई-नाम (नेशनल एग्रीकल्चर मार्केट), मेरा पानी-मेरी विरासत, किसान मित्र योजना, और भावांतर भरपाई योजना जैसी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि ये योजनाएं जल संरक्षण, फसल विविधीकरण और किसानों की आर्थिक सुरक्षा को बढ़ावा देती हैं।

उन्होंने दावा किया कि हरियाणा देश का एकमात्र राज्य है जो केंद्र सरकार द्वारा तय न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सभी 24 फसलों की खरीद करता है। उन्होंने यह भी सुनिश्चित किया कि किसानों को उनकी फसल का भुगतान समय पर मिल सके, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।

कृषि मंत्री ने केंद्र सरकार द्वारा डाई-अमोनियम फॉस्फेट खाद पर एक बार के विशेष पैकेज को मंजूरी दिए जाने का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि ₹3,850 करोड़ के वित्तीय प्रावधान के साथ इस पैकेज के तहत ₹3,500 प्रति टन की सब्सिडी दी गई है। इससे किसानों को वैश्विक बाजार में उतार-चढ़ाव के बावजूद सस्ती दरों पर डीएपी खाद उपलब्ध हो रही है।
January 21, 2025

सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) परीक्षा फरवरी/मार्च-2025 का संशोधित तिथि-पत्र जारी

सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय)  परीक्षा फरवरी/मार्च-2025 का संशोधित तिथि-पत्र जारी
चंडीगढ़ , 21 जनवरी - हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी से संबद्ध सैकेण्डरी एवं सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) परीक्षाओं के तिथि-पत्र में संशोधन किया गया है।

बोर्ड प्रवक्ता ने बताया कि सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की 12 मार्च को होने वाली रसायन विज्ञान, लेखाकंन व लोक प्रशासन विषय की परीक्षा 15 मार्च को तथा 15 मार्च को होने वाली राजनीतिक विज्ञान की परीक्षा 12 मार्च, 2025 को संचालित होगी। इसके अतिरिक्त 18 मार्च को होने वाली गणित विषय की परीक्षा 20 मार्च तथा 20 मार्च  को होने वाली समाज शास्त्र व उद्यमिता विषय की परीक्षा 18 मार्च, 2025 को संचालित करवाई जाएगी।

उन्होंने आगे बताया कि सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की 28 फरवरी को होने वाली हिन्दी विषय की परीक्षा 07 मार्च को एवं 07 मार्च को होने वाली गणित (आधार व मानक) विषय की परीक्षा 28 फरवरी, 2025 को संचलित करवाई जाएगी। इसके अतिरिक्त 05 मार्च को होने वाली सामाजिक विज्ञान की परीक्षा 17 मार्च को तथा 17 मार्च को होने वाली संस्कृत/उर्दू/चित्रकला/कृषि/कम्पयूटर साईस/शारीरिक व स्वास्थ्य शिक्षा/गृह विज्ञान/संगीत हिन्दुस्तानी (MHV/MHI/MHP) /पशुपालन/नृत्य/संस्कृत साहित्य (आर्ष पद्धति गुरूकूल)/संस्कृत साहित्य(परम्परागत संस्कृत विद्यापीठ) विषयों की परीक्षा 05 मार्च, 2025 को संचालित करवाई जाएगी। संशोधित तिथि-पत्र बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दिया गया है। ज्ञातव्य है कि सैकण्डरी कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 28 फरवरी से प्रारम्भ  होकर 19 मार्च, 2025 तक तथा सीनियर सैकण्डरी की वार्षिक परीक्षाएं 27 फरवरी से आरम्भ होकर 02 अप्रैल, 2025 तक संचालित करवाई जाएंगी। शेष परीक्षाओं की तिथियां यथावत रहेंगी।
January 21, 2025

लगातार दूसरी बार लाजवंती ढिल्लो बनी महिला कांग्रेस की महिलाध्यक्ष

लगातार दूसरी बार लाजवंती ढिल्लो बनी महिला कांग्रेस की महिलाध्यक्ष
जींद : अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा ने हरियाणा प्रदेश महिला कांग्रेस की पहली कार्यकारिणी सूची को मंजूरी दी। पहली सूची में 21 महिला कार्यकर्ताकों की नियुक्ति की गई। 11 महिला जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की तो सात महिलाओं को महासचिव की जिम्मेदारी दी गई। लगातार दूसरी बार जिला जींद की जिम्मेदारी लाजवंती ढिल्लों को सौंपी गई। लाजवंती ढिल्लों ने कांग्रेस के शीर्ष नेता राहुल गांधी, रणदीप सुरजेवाला एवं महिला कांग्रेस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे वो निष्ठा से निभाने का काम करेंगी। अधिक से अधिक महिलाओं को संगठन के साथ जोड़ते हुए कांग्रेस की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएगी।
January 21, 2025

हरियाणा टीम ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में बाजी मारी

हरियाणा टीम ने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में बाजी मारी
पंजाब : अमेच्योर डांसस्पोर्ट एसोसिएशन हरियाणा की टीम ने होशियारपुर, पंजाब में आयोजित राष्ट्रीय चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने विभिन्न आयु वर्गों और नृत्य शैलियों में कई पदक जीते।

पदक तालिका:
- 8 स्वर्ण पदक
- 7 रजत पदक
- 7 कांस्य पदक

टीम ने लैटिन, साल्सा, स्टैंडर्ड, सोलो और अन्य कई नृत्य शैलियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
यह हरियाणा टीम के खिलाड़ी की सूची है जिन्होंने राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लिया:
विनय दहिया, हर्ष, हितेन, दक्षी ,प्रियांशी,कृतिका, रिया, राधिका,कानिका
, अभिषेक शर्मा, नमनजीत,धरवी, सान्या
,अंशनूर सिंह
,सुखम,याविका,देवी, तुषार,आदित्य,कायरा, करुण्या, अंशु, दिवाक्षी, काव्या, दृष्टि
टीम के सदस्य:
- अध्यक्ष, अमेच्योर डांसस्पोर्ट हरियाणा: डॉ एस.के वशिष्ठ
- हरियाणा राज्य सचिव: राजेश शर्मा
- हरियाणा टीम के कोच: ट्विंकल, विनोद एनिमेटर, आशीष, विवेक , मोनिका भारद्वाज
डॉ एसके वशिष्ठ ने टीम की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया और कहा कि टीम ने अपनी मेहनत और समर्पण से यह उपलब्धि हासिल की है।हमारे संगठन का मुख्य उद्देश्य विश्व पटल पर हरियाणा के नाम को स्वर्णिम अक्षरों में चमकाना है और साथ ही काफी लंबे समय से डांस सोपोर्ट को हरियाणा के अंदर बच्चों को मोटिवेट करने का काम हमारे संगठन करता हुए जा रहे हैं
January 21, 2025

स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के तहत यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी में बैठक आयोजीत

स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के तहत यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी में बैठक आयोजीत 

कर्मचारियों ने वरिष्ठ शाखा प्रबंधक मनदीप सिंह नैन की अध्यक्षता में स्वच्छता की शपथ ली
जींद : स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी में आज एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के तहत सभी कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी की। यह बैठक वरिष्ठ शाखा प्रबंधक मनदीप सिंह नैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें कर्मचारियों को अपने कार्यस्थल और आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ बनाए रखने की शपथ दिलाई गई।
मनदीप सिंह नैन ने इस अवसर पर अपने विचार रखते हुए कहा, "स्वच्छता केवल हमारी व्यक्तिगत जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि यह हमारे समाज और पर्यावरण के प्रति एक नैतिक दायित्व भी है। जब हम अपने आसपास की स्वच्छता का ध्यान रखते हैं, तो हम न केवल अपने स्वास्थ्य की सुरक्षा करते हैं, बल्कि सामूहिक रूप से एक स्वच्छ और स्वस्थ समाज के निर्माण में भी योगदान देते हैं।"

इस बैठक के दौरान यह सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि स्वच्छता पखवाड़ा के तहत एक विशेष कार्यक्रम 22 जनवरी 2025 को सुबह 10:30 बजे सरकारी प्राथमिक विद्यालय, काहसून, जींद में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय के प्रधान शिक्षक रविंदर कुमार, प्राचार्य सविता देवी और ग्राम सरपंच श्रीकांत जी के समन्वय से किया जाएगा, जो इस पहल को सफल बनाने में अपना सहयोग देंगे।
इस कार्यक्रम में कई गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें प्रमुख रूप से निम्नलिखित शामिल हैं:

हस्ताक्षर अभियान: इस अभियान का उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों, और स्थानीय ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना है। इसके माध्यम से सभी को इस मिशन में अपनी भागीदारी निभाने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

स्वच्छता पर व्याख्यान: कार्यक्रम के दौरान छात्रों के लिए स्वच्छता पर एक विशेष व्याख्यान आयोजित किया जाएगा, जिसमें उन्हें स्वच्छता और व्यक्तिगत स्वास्थ्य के महत्व के बारे में बताया जाएगा।

स्वच्छता रैली: एक स्वच्छता रैली का आयोजन किया जाएगा, जिसमें छात्रों, ग्रामीणों, और विद्यालय के स्टाफ के साथ मिलकर पूरे गांव में स्वच्छता का संदेश फैलाया जाएगा। यह रैली गांववासियों को स्वच्छता और स्वच्छ वातावरण के प्रति जागरूक करेगी।

पौधारोपण अभियान: इस अवसर पर गांव में पौधारोपण अभियान भी चलाया जाएगा, जिसका उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरियाली को बढ़ावा देना है। इस अभियान के तहत स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिलकर कई पौधे लगाए जाएंगे, जिससे गांव की हरियाली बढ़ेगी और पर्यावरण को सुरक्षित रखा जा सकेगा।

मनदीप सिंह नैन ने बताया की कि इस कार्यक्रम में सभी बीमा एजेंट और स्वतंत्र सर्वेक्षक सक्रिय रूप से भाग लेंगे, जो जनता को स्वच्छता के महत्व के प्रति जागरूक करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा, "यह कार्यक्रम न केवल स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने का अवसर है, बल्कि यह समाज के हर वर्ग को एकजुट करने का एक जरिया भी है। बीमा एजेंट और सर्वेक्षक भी इस कार्यक्रम में भाग लेकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में अपना योगदान देंगे।"
यह आयोजन स्थानीय ग्रामीणों, विद्यालय के छात्रों, शिक्षकों, और अधिकारियों के बीच एक सामूहिक प्रयास के रूप में किया जाएगा, जिसका उद्देश्य एक स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम के आयोजकों को विश्वास है कि यह पहल स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने में सफल होगी, और आने वाले समय में समाज को एक बेहतर दिशा में ले जाएगी।

इस प्रकार, स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के तहत यूनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी का यह कदम एक महत्वपूर्ण पहल है, जो न केवल समाज को स्वच्छ बनाए रखने के प्रति जागरूक करेगा, बल्कि भविष्य के लिए एक स्वस्थ और स्वच्छ वातावरण की नींव भी रखेगा।
इस अवसर पर साथ है ललिता, सुभाष नैन, पवन, बवनदीप आदि शामिल रहे।

Monday, January 20, 2025

January 20, 2025

जीन्द में ट्रेन से कटकर 2 की मौ*त, रेलवे लाइन क्रॉस करते समय हुआ हादसा

जीन्द में ट्रेन से कटकर 2 की मौ*त, रेलवे लाइन क्रॉस करते समय हुआ हादसा
जींद : जीन्द में सोमवार को किशनपुरा के पास ट्रेन के निचे आने से दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान जीन्द शहर की अजमेर बस्ती निवासी सोनू व जीन्द के सुभाष नगर के रहने वाले राजेराम के रूप में हुई है।

बताया जा रहा है कि सोनू व राजेराम सोमवार सुबह घूमने के लिए किशनपुरा की तरफ गए थे। जैसे ही वे रेलवे लाइन को पार करने लगे तो वे दोनों ट्रेन की चपेट में आ गए। मृतक सोनू शादीशुदा था, जिसके चार बच्चे थे। चार बच्चों में दो लडक़े व दो लड़कियां हैं। राजेराम मजदूरी का काम करता था। राजकीय रेलवे पुलिस थाना प्रभारी नरेश कुमार ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि किशनपुरा के पास ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को शिनाख्त के लिए नागरिक अस्पताल जींद पहुंचाया, जहां उनकी पहचान हुई। पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।
January 20, 2025

जब नहीं था सीमेंट, तब कैसे बनती थीं ऊंची-ऊंची इमारतें, ताजमहल-कुतुबमीनार और लाल किला कैसे बना?

जब नहीं था सीमेंट, तब कैसे बनती थीं ऊंची-ऊंची इमारतें, ताजमहल-कुतुबमीनार और लाल किला कैसे बना?
नई दिल्ली : भारत ऐतिहासिक समृद्ध देश है. भारत में आज भी सैंकड़ों साल पुरानी इमारतें मौजूद हैं. लेकिन क्या आपके मन में कभी ये सवाल आता है कि आज के वक्त जहां मकान और बड़ी-बड़ी इमारतों को बनाने के लिए सीमेंट समेत बालू का इस्तेमाल किया जाता है. वहीं पहले के समय किन चीजों से बड़े-बड़े महल बनाए जाते थे, जो आज तक वैसे के वैसे ही खड़ें हैं. आज हम आपको बताएंगे कि पहले इमारतें किन चीजों से बनते थे.
*देश की ऐतिहासिक इमारत*

भारत में आज भी तमाम ऐतिहासिक इमारत मौजूद है. जिनका संरक्षण भारत सरकार द्वारा किया जाता है. इनमें से कुछ महल राजवाड़ों के हैं, तो कुछ मुगल शासकों के है. इसके लिए अलावा अंग्रेजों के समय के भी इमारत मौजूद हैं. ताजमहल, कुतुबमीनार, लाल किला, हुमायूं का मकबरा, इमामबाड़ा, हवा महल, आमेर का किला, छत्रपति शिवाजी का किला जैसे बहुत सारे ऐतिहासिक स्थल हैं. लेकिन इन सभी इमारतों में एक बात कॉमन है. दरअसल किसी भी इमारत में सीमेंट या किसी अन्य केमिकल का इस्तेमाल नहीं किया गया है. अब सवाल है कि आखिर बिना सीमेंट के पहले के समय कैसे बड़े-बड़े महल तैयार किये जाते थे?
*आज ईंट और सीमेंट से बन रहे हैं घर*

आज के वक्त अधिकांश जगहों पर ईट और सीमेंट-सरिया के जरिए ही घर बन रहे हैं. लेकिन इतिहास में तो सीमेंट बहुत बाद में आया था. अब सवाल है कि पुरानी इमारतों को बनाने के लिए किस चीज का इस्तेमाल किया गया था? 
*किलों में पत्थर का इस्तेमाल*

बता दें कि पहले के सभी ऐतिहासिक किले में आप देखेंगे कि वहां पर पत्थरों का इस्तेमाल हुआ था. मुगल शासकों से लेकर देश के राजपूत घरानों के सभी किलों में पत्थर ही लगे हैं. क्योंकि उस समय पत्थर बहुत आसानी से उपलब्ध थे. लेकिन सवाल ये है कि आज के वक्त जहां ईंट को चिपकाने के लिए सीमेंट का इस्तेमाल किया जा रहा है, वहीं पहले के समय किन चीजों का इस्तेमाल किया जाता था.     
*केमिकल बनाकर चिपकाते थे पत्थर?

पहले के समय पत्थरों को चिपकाने के लिए या आधारशिला बनाने के लिए एक खास तरह का मैटेरियल तैयार किया गया था. दरअसल पुराने समय में महल, किले या किसी भी अन्य इमारत के निर्माण कार्य में पत्थरों को चिपकाने के लिए जानवरों की हड्डियों का चूरा, पत्थर, बांस, धातु, चूने का पाउडर, वृक्षों की छाल, उड़द की दाल का चूरा और अन्य आसानी से मिल जाने वाले पदार्थों के मिश्रण का इस्तेमाल किया जाता था।
January 20, 2025

हर क्षेत्र के समान विकास पर सरकार का फोकस- श्याम सिंह राणा

हर क्षेत्र के समान विकास पर सरकार का फोकस- श्याम सिंह राणा

रादौर के कई गांवों में सुनी लोगों की समस्याएं
चंडीगढ़, 20 जनवरी- हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण, मत्स्य व पशुपालन मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने रादौर विधानसभा क्षेत्र के कई गांवों का धन्यवादी दौरा करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार का हर क्षेत्र के समान विकास पर फोकस है। साथ ही सरकार हर वर्ग के हित की योजनाएं बनाकर कार्य कर रही है।

कैबिनेट मंत्री श्री श्याम सिंह राणा ने कहा कि बच्चों के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का भी महत्व है। उन्होंने कहा कि बच्चों को पढ़ाओं और उन्हें बुरी आदतों नशा आदि से बचाओ। उन्होंने गांव के सरपंचों को स्टेडियम व लाइब्रेरी बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि बच्चे अगर अच्छा खेलेंगे और पढ़ेंगे तो उन्हें बिना खर्ची-बिना पर्ची के अच्छी नौकरी मिल सकती है।

 श्री राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सभी वर्गों को साथ लेकर हरियाणा को और आगे ले जाने का काम किया जाएगा। प्रदेश सरकार हर वर्ग के उत्थान के लिए कृतसंकल्प है। हमारी सरकार ने अपने शासनकाल में सभी विधानसभा क्षेत्रों में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाए हैं और आगे भी इसी नीति पर चल विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो विकास कार्य रह गए है या अधूरे पड़े हैं उन सभी विकास कार्यों को जल्द पूरा कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में भी विशेष रूप से कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने सभी को भाईचारे और एकता के साथ रहने का संदेश दिया।

कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री ने कहा कि उनका ध्येय जनता की समस्याओं के समाधान एवं हलके में अधिक से अधिक विकास कार्य करवाने पर रहेगा। उन्होंने कहा कि यह मेरी जीत नहीं बल्कि हलके की जनता की जीत है। उन्होंने इस दौरान लोगों की समस्याएं भी सुनी और उनका शीघ्र समाधान करवाने का आश्वासन दिया। इसी पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार के पास विकास कार्यों के लिए पैसों की कोई कमी नहीं है, आप लोग काम बताते रहो और हम काम करते रहेंगे।
January 20, 2025

दिल्ली में पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी भारतीय जनता पार्टी की सरकार , दिल्ली की जनता ने भाजपा के पक्ष में बनाया मन- मुख्यमंत्री

दिल्ली में पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी भारतीय जनता पार्टी की सरकार , दिल्ली की जनता ने भाजपा के पक्ष में बनाया मन- मुख्यमंत्री

दिल्ली की जनता ने आप सरकार को बाहर का रास्ता दिखाने का लिया निर्णय

प्रधानमंत्री गरीब हितैषी, जहां  झुग्गी वहां पक्का मकान के विजन के साथ कार्य कर रही है भाजपा सरकार
चंडीगढ़, 20 जनवरी: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि दिल्ली की जनता ने भाजपा के पक्ष में मन बना लिया है और आगामी 5 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भाजपा की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने झूठ व सब्जबाग दिखाकर केवल अपने सपनों को पूरा करने वाली आप सरकार को बाहर का रास्ता दिखाने का निर्णय ले लिया है।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी आज पंचकूला में आयोजित बजट 2025-26 के लिए महिलाओं के साथ छठा पूर्व बजट परामर्श के उपरांत मीडिया से बातचीत कर रहे थे। श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि दिल्ली में पूर्ण बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी।

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि श्री अरविंद केजरीवाल ने भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस को भी पीछे छोड दिया। उन्होंने भ्रष्टाचार की सभी सीमाएं लांघ दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली की आप सरकार झूठ की बुनियाद पर खड़ी है जिसने पिछले 10 वर्षों में केवल अपने सपने पूरे करने का काम किया है। परंतु अब दिल्ली की जनता समझ चुकी है कि केवल भारतीय जनता पार्टी ही गरीबों की सच्ची हितेषी है।

उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब हितेषी हैं और उन्होंने ठाना है कि जहां भी झुग्गी है वहां पक्का मकान हो। इसी उद्देश्य से प्रधानमंत्री के नेतृत्व में केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार द्वारा गरीबों को पक्के मकान बनाकर दिए जा रहे हैं।

एक अन्य प्रश्न के उत्तर में हरियाणा को खेलों की धरती, जवानों की धरती और किसानों की धरती बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी हाल ही में राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मुर्मु द्वारा हरियाणा के कई खिलाड़ियों को मेजर ध्यानचंद अवार्ड, भीम अवार्ड, द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित किया है। आज वे स्वयं भी अंबाला जिले के नारायणगढ़ निकट बडागढ स्टेडियम में आयोजित कबड्डी महाकुंभ में खिलाड़ियों को सम्मानित करके आए हैं। उन्होने कहा कि हरियाणा के युवा आज पूरी दुनिया में हर क्षेत्र में झंडे गाड़ रहे हैं। राज्य की खेल नीति के चलते हरियाणा के खिलाड़ी निरंतर मेडल ला रहे हैं।
January 20, 2025

मुख्यमंत्री ने पंचकूला में महिला प्रतिनिधियों के साथ की पूर्व बजट चर्चा

मुख्यमंत्री ने पंचकूला में महिला प्रतिनिधियों के साथ की पूर्व बजट चर्चा

माता -बहनों द्वारा दिए गए सुझाव आगामी बजट में महिलाओं को सशक्त और मजबूत बनाने में निभाएंगे अहम भूमिका- मुख्यमंत्री

केंद्र सरकार और वर्तमान हरियाणा सरकार कर रही है महिला सशक्तिकरण के लिए लगातार कार्य

चरणबद्ध तरीके से महिलाओं के लिए सभी जिलों में खोले जाएंगे सांझा बाजार
चंडीगढ़, 20 जनवरी :  हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और वर्तमान हरियाणा सरकार  महिला सशक्तिकरण के लिए लगातार कार्य कर रही है । सरकार का प्रयास है कि देश के विकास में महिलाओं की अहम भागीदारी होनी चाहिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि माता -बहनों द्वारा आज दिए गए सुझाव आगामी बजट में महिलाओं को सशक्त और मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी आज पंचकूला में आयोजित  पूर्व बजट परामर्श बैठक  में महिलाओं को संबोधित कर रहे थे ।

बजट परामर्श में महिलाओं ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव

बजट परामर्श में विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणी भूमिका निभाने वाली 35 महिलाओं ने भाग लिया और मुख्यमंत्री को अपने सुझाव दिए । सुझाव देने वाली महिलाओं में आंगनवाडी कार्यकर्ता, स्वयं सहायता समूह, ड्रोन दीदी, लखपति दीदी, एनजीओ, प्रगतिशील महिला किसान और महिला उद्यमी शामिल थी। इसके अलावा स्वामी विवेकानंद जयंती पर नई दिल्ली में आयोजित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम विकसित भारत यंग लीडर्स में भाग लेने वाली हरियाणा की युवतियों ने भी अपने सुझाव दिए।
2029 के लोकसभा और राज्य विधानसभाओं  में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का किया प्रावधान

श्री सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के विकास में  महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने और उन्हें नेतृत्व के अवसर प्रदान करने के लिए 2029 के लोकसभा और राज्य विधानसभाओं  में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार का भी प्रयास है कि महिलाएं सशक्त और आत्मनिर्भर बनें। इस उद्देश्य को हासिल करने के लिए राज्य सरकार द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कदम उठाए गए।

फरीदाबाद में उद्योगपतियों तथा पानीपत में टेक्सटाइल इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों के साथ भी करेंगे प्री बजट चर्चा

 श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि एक समावेशी बजट की परिकल्पना को साकार करने के लिए राज्य सरकार द्वारा समाज के विभिन्न वर्गों से सुझाव आमंत्रित किए जा रहे हैं ताकि प्राप्त बेहतरीन सुझावों को राज्य सरकार के बजट में शामिल किया जा सके। उन्होंने कहा कि पहली बार राज्य सरकार ने एक व्यवस्था आरंभ की है जिसमें प्रदेश का कोई भी व्यक्ति घर बैठकर भी ऑनलाइन माध्यम से बजट संबंधी सुझाव दे सकता है। इसके लिए एक समर्पित पोर्टल तैयार किया गया । श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि बजट पूर्व परामर्श में आज महिलाओं द्वारा दिए गए महत्वपूर्ण सुझावों को आगामी बजट में समाहित किया जाएगा। अब तक प्रदेशभर में विभिन्न वर्गो के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बजट पूर्व परामर्श में हजारों सुझाव प्राप्त हुए है । उन्होने कहा कि शीघ्र ही वे फरीदाबाद में उद्योगपतियों तथा पानीपत में टेक्सटाइल इंडस्ट्री के प्रतिनिधियों के साथ भी प्री बजट चर्चा कर सुझाव लेंगे । इससे पूर्व मुख्यमंत्री गुरुग्राम व हिसार में विभिन्न हितधारकों के साथ बजट पूर्व चर्चा कर चुके हैं।

यमुनानगर और फतेहाबाद में भी शीघ्र खुलेंगे सांझा बाजार

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज महिलायें शिक्षा, खेती, उद्यमिता, स्वयं सहायता समूह, खेलों सहित सभी क्षेत्रों में न केवल अग्रणी भूमिका निभा रही है बल्कि अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत बन रही है । सरकार भी महिलाओं को पूर्ण सहयोग व सहायता दे रही है। चाहे ड्रोन दीदी योजना शुरू करने की बात हो या सांझा बाजार खोलने की । पिछले वर्ष सुझाव आया था कि कामकाजी महिलाओं के लिए ऐसे बाजार की आवश्यकता है जहाँ वे अपने उत्पाद बेच कर आमदनी कमा सके और आत्मनिर्भर भी बन सके। महिलाओं के हित में निर्णय लेते हुए राज्य सरकार में वर्ष  2024-25 के बजट में सांझा बाजार नाम से योजना की घोषणा की थी। इस योजना के तहत एक सांझा बाजार करनाल में शुरू हो चुका है और यमुनानगर तथा फतेहाबाद में भी सांझा बाजार शीघ्र ही शुरू होने वाले है । इसी प्रकार प्रदेश की मंडियों में अटल कैंटीन खोली गई है जिन्हे हमारी बहन -बेटियां सफलतापूर्वक संचालित कर रही है।

गांवों में खुलेंगी महिला चौपाल

उन्होंने कहा कि बेटियों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने में कोई समस्या ना आए इसके लिए वर्तमान राज्य सरकार ने एक रोडमैप तैयार किया है जिसके अंतर्गत हर 20 किलोमीटर पर महिला कॉलेज स्थापित किया गया है। इसके अलावा छात्राओं को लाने-ले जाने के लिए पिंक बस सुविधा भी शुरू की गई है । मुख्यमंत्री ने कहा की महिलाओं के लिए भी प्रदेश के गांवों में महिला चौपाल खोलने की योजना है । कुछ  गांवों में महिला चौपाल खोली जा चुकी है और अन्य गांवों में भी महिला चौपाल शीघ्र खोली जाएंगी ।

फरवरी माह में बजट अभिभाषण अवश्य सुनें महिलाएं

मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री राजेश खुल्लर ने बताया कि राज्य बजट के लिए विभिन्न हितधारकों के सुझाव आमंत्रित करने के  लिए 6 वर्ष पहले पूर्व बजट परामर्श कार्यक्रम शुरू किया गया था । तब से विभिन्न वर्गों से प्राप्त लगभग 400 सुझावों को बजट में शामिल किया गया है। श्री खुल्लर ने प्री बजट परामर्श में सुझाव देने वाली महिलाओं से आग्रह किया कि जिस दिन मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी वित मंत्री के रूप में फरवरी माह में बजट प्रस्तुत करेंगे उस दिन वे उनका अभिभाषण अवश्य सुनें। उस दिन उन्हें अवश्य ही आज की बैठक के अनुभव ताजा होगें।

इस मौके पर यमुनानगर की महिला प्रगतिशील किसान गुरप्रीत कौर में मुख्यमंत्री को स्वयं तैयार किया गया हल्दी का अचार भेंट किया। मुख्यमंत्री ने  श्रीमती गुरप्रीत कौर को 500 रुपये देकर प्रोत्साहित किया । श्री नायब सैनी ने महिला प्रगतिशील किसान से हल्दी के अचार की सेल के बारे में भी जानकारी हासिल की। श्रीमती गुरप्रीत कौर ने बताया की उन्होंने कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव और बिलासपुर में कपालमोचन मेले के दौरान अपना स्टॉल लगाया था।

इस अवसर पर वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग रस्तोगी, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजा शेखर वुंडरू, महिला एवं बाल विकास विभाग की आयुक्त एवं सचिव अमनीत पी कुमार, मुख्यमंत्री के ओएसडी श्री राज नेहरू, मीडिया सचिव श्री प्रवीन अत्रे,  सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी और महिला प्रतिनिधि उपस्थित थे।
January 20, 2025

अंबाला जिला के गांव बड़ागढ में 14 करोड़ रुपए से बनेगा हॉकी का एस्ट्रो ट्रफ

हरियाणा कबड्डी खेल महाकुंभ कार्यक्रम

अंबाला जिला के गांव बड़ागढ में 14 करोड़ रुपए से बनेगा हॉकी का एस्ट्रो ट्रफ 

खेल के मैदान में लगाई जाएंगी फलड लाईटें

गांव लाहा तथा बिचपड़ी में स्टेडियमों के नवीनीकरण पर खर्च होंगे 5 करोड़ रुपए

विजेता पुरुष और महिला कबड्डी टीमों को किया पुरस्कृत
चंडीगढ़ , 20 जनवरी - हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने अम्बाला जिला के गांव बड़ागढ़ में आयोजित हरियाणा कबड्डी खेल महाकुम्भ कार्यक्रम में आज घोषणा करते हुए खेल स्टेडियम बड़ागढ में 14 करोड़ रूपए की लागत से हॉकी का एस्ट्रो ट्रफ बनाया जाएगा तथा खेल के मैदान में फलड लाईटें लगाई जाएंगी। इसके अलावा, गांव लाहा तथा गांव बिचपड़ी में स्थित खेल स्टेडियमों के नवीनीकरण के लिए 5 करोड़ रूपए खर्च किए जाएंगे।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कबड्डी महाकुंभ में पुरुष एवं महिला वर्ग में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही विजेता टीमों को पुरस्कृत भी किया।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने विजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि कबड्डी केवल ताकत का खेल नहीं, बल्कि दिमाग का खेल भी है। खिलाड़ियों के दमखम पर भारत आज ओलम्पिक व अन्य अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में बड़ी शक्ति के रूप में उभर रहा है। इसमें हरियाणा के खिलाड़ियों का सर्वाधिक योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि हाल ही में हरियाणा के ऐसे 11 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा सम्मानित भी किया गया है। इनमें से एक खिलाड़ी को मेजर ध्यानचंद खेल रत्न अवार्ड, 10 खिलाड़ियों को अर्जुन अवार्ड तथा 1 कोच को द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा कबड्डी, कुश्ती और मुक्केबाजी जैसे परम्परागत खेलों का गढ़ रहा है। विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में प्रदेश के खिलाड़ियों ने पदक जीत कर न केवल हरियाणा का, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। अब तो हरियाणा खेलों के दम पर बॉलीवुड की भी पसंद बन गया है। दंगल और सुलतान जैसी फिल्में हरियाणा के पुरुष और महिला खिलाड़ियों का गौरव गान करती हैं।

उन्होंने कहा कि हरियाणा ने सदा ही खेल के क्षेत्र में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। पेरिस ओलंपिक 2024 में देश द्वारा जीते गये 6 पदकों में से 5 पदक हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते। इससे पहले, टोक्यो ओलंपिक 2020 में हरियाणा के 30 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें भारत द्वारा जीते गए 7 पदकों में से 4 पदक हरियाणा के खिलाड़ियों ने हासिल किए। यही नहीं, एशियाई खेलों में भी प्रदेश का प्रदर्शन बड़ा ही सराहनीय रहा है। एशियाई खेल-2022 में, राज्य के 82 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इसमें देश के 111 पदकों में से 28 पदक हरियाणा के खिलाड़ियों ने जीते। इसी प्रकार, राष्ट्रमंडल खेलों में भी हरियाणा के खिलाड़ियों का दबदबा रहा। बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल-2022 के दौरान हरियाणा के 43 खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इसमें हरियाणा के खिलाड़ियों ने 20 पदक जीते।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा की राज्य सरकार ने उत्कृष्ट खिलाड़ियों के लिए सुरक्षित रोजगार सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा उत्कृष्ट खिलाड़ी सेवा नियम 2021 बनाये हैं। इसके तहत खेल विभाग में 550 नए पद बनाये गये। इसके अलावा, 224 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दी है।

हरियाणा देश का पहला राज्य है, जो पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को सबसे अधिक नकद पुरस्कार देता है। हमने अब तक खिलाड़ियों को 593 करोड़ रुपये के नकद पुरस्कार दिए हैं। इसके अतिरिक्त, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 298 खिलाड़ियों को मानदेय भी दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में लगातार बढ़ रही खेल संस्कृति को देखते हुए हमने खिलाड़ियों के प्रोत्साहन और कल्याण के लिए अपने संकल्प पत्र -2024 में हर खिलाड़ी को 20 लाख रुपये का मेडिकल बीमा कवर देने का संकल्प लिया है। इसी प्रकार, राज्य स्तर पर प्रति वर्ष तीन सर्वश्रेष्ठ अखाड़ों को 50 लाख रुपये, 30 लाख रुपये व 20 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। जिला स्तर पर भी तीन सर्वश्रेष्ठ अखाड़ों को 15 लाख, 10 लाख और 5 लाख रुपये की राशि दी जाएगी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने हरियाणा कबड्डी महाकुंभ में प्रथम स्थान पर रही हिसार , दूसरे स्थान पर रोहतक और तीसरे स्थान पर रही गुरुग्राम व अंबाला की महिला कबड्डी टीम को ट्रॉफी व पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इसी प्रकार पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता के प्रथम स्थान पर रही गुरुग्राम, द्वितीय स्थान पर रही हिसार , तृतीय स्थान पर रही रोहतक व अम्बाला की टीम को ट्रॉफी व पुरस्कार देकर उनका उत्साहवर्धन किया। प्रथम स्थान पर आई टीम को 2 लाख रुपए, द्वितीय को 1 लाख रुपए व तृतीय स्थान पर आने वाली टीमों को क्रमशः 25-25 हजार के पुरस्कार दिए गए।

इस मौके पर खेल विभाग के प्रधान सचिव श्री नवदीप सिंह विर्क, महानिदेशक श्री संजीव वर्मा समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
January 20, 2025

मुख्य सचिव ने विशेष स्वच्छता अभियान और प्रशासनिक सुधारों के प्रभावी क्रियान्वयन पर दिया बल

मुख्य सचिव ने विशेष स्वच्छता अभियान और प्रशासनिक सुधारों के प्रभावी क्रियान्वयन पर दिया बल

बेहतर समन्वय हेतु वरिष्ठ अधिकारियों की नियमित बैठकें जरूरी: डॉ. जोशी
चंडीगढ़, 20 जनवरी-हरियाणा के मुख्य सचिव डॉ. विवेक जोशी ने सफाई और स्वच्छता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेशभर में 1 जनवरी से 31 जनवरी, 2025 तक चलने वाले विशेष स्वच्छता अभियान के प्रभावी कार्यान्वयन आह्वान किया है। साथ ही, उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि केंद्र सरकार की योजनाओं की गहन समीक्षा की जाए ताकि विकास और कल्याण के लिए धनराशि का पूर्ण उपयोग सुनिश्चित किया जा सके।

मुख्य सचिव आज यहां प्रशासनिक सचिवों के साथ विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे।

बैठक के दौरान, डॉ. जोशी ने प्रदेश में स्वच्छता पहलों की समीक्षा की तथा कार्यालय की दक्षता बढ़ाने और रिकॉर्ड के समुचित रखरखाव में स्वच्छता अभियान के महत्व को रेखांकित किया।

मुख्य सचिव ने कहा कि यह अभियान मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में एक महत्वपूर्ण पहल है और यह स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता विजन के अनुरूप है।

सरकारी विभागों के कामकाज को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से मुख्य सचिव ने ई-ऑफिस का उपयोग बढ़ाने की आवश्यकता जताई। उन्होंने संचार को सुव्यवस्थित करने, विलम्ब को कम करने और समग्र उत्पादकता को बढ़ाने के लिए सरकारी विभागों के कामकाज को सुव्यवस्थित करने और इसमें तेजी लाने के लिए प्रशासनिक सचिवों को प्राथमिकता आधार पर रिकॉर्ड का डिजिटलीकरण करने के भी निर्देश दिए।

डाॅ. विवेक जोशी ने जन शिकायत निवारण को और अधिक कारगर बनाने के लिए, संबंधित अधिकारियों को मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के दिशा-निर्देशों के तहत विकसित समाधान पोर्टल के कुशल कार्यान्वयन पर ध्यान केंद्रित करने के निर्देश दिए। उन्होंने उच्च न्यायालय में लंबित मामलों में जवाब दाखिल करने में तेजी लाने और यह सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए कि सभी लंबित निर्णयों को बिना किसी देरी के लागू किया जाए।

प्रशासनिक दक्षता बढ़ो के लिए, डॉ. जोशी ने निर्देश दिए कि कैबिनेट बैठक के एजेंडे समय पर भेजे जाएं तथा अंग्रेजी और हिंदी, दोनों भाषाओं में प्रस्तुत किए जाएं। उन्होंने पिछले कैबिनेट निर्णयों की समीक्षा की और विभागों से उनके कार्यान्वयन की प्रगति का आकलन करने का आग्रह किया। उन्होंने अनुसूचित जाति के कर्मचारियों और सतर्कता मामलों से जुड़े सेवा मामलों की भी समीक्षा की। प्रशासन के भीतर पारदर्शिता बनाए रखने के लिए, उन्होंने मामलों के निष्पक्ष और समय पर समाधान के महत्व पर बल दिया।

मुख्य सचिव ने कहा कि प्रदेश की सड़कों को गड्ढ़ा-मुक्त बनाने के उद्देश्य से विकसित जीआईएस-आधारित ‘हरपथ’ एप्लीकेशन में सुधार किया जाए। इस अपग्रेड से उपयोगकर्ता अनुभव में सुधार होगा और सड़क से संबंधित मुद्दों को हल करने में दक्षता सुधार होगा।

डॉ. जोशी ने पीएम गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान, के तहत बड़ी परियोजनाओं की नियमित निगरानी की आवश्यकता पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि ये परियोजनाएं समय पर पूरी हों ताकि प्रदेश में कनेक्टिविटी और आर्थिक विकास को बढ़ावा दिया जा सके।

मुख्य सचिव ने महिला एवं बाल विकास विभाग को बाल कुपोषण से निपटने पर भी ध्यान केंद्रित करने के निर्देश दिए।

डॉ. जोशी ने सुशासन के लिए राज्य की प्रतिबद्धता पर बल देते हुए अंतर-विभागीय समन्वय में सुधार के लिए प्रशासनिक सचिवों से सुझाव भी आमंत्रित किए।