Breaking

Monday, October 14, 2024

October 14, 2024

कुंडू की पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल भाजपा में शामिल होने की चर्चा जोराें पर

Rohtak Bulletin News: कुंडू की पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल भाजपा में शामिल होने की चर्चा जोराें पर
महम (रोहतक) :  प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव के परिणामों के बाद महम में कई चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है। पूर्व विधायक बलराज कुंडू की पार्टी का भी जल्दी ही भाजपा में विलय होने की चर्चा दिनभर होती रही। सोशल मीडिया पर बलराज कुंडू की पुरानी फोटो वायरल हो रही है। इसमें तत्कालीन सीएम नायब सिंह सैनी को गुलदस्ता भेंट करते हुए दिखाई दे रहे हैं, साथ में मोहनलाल बड़ौली भी खड़े हैं।
लोगों में चर्चा है कि बलराज कुंडू जल्दी ही भाजपा का दामन थाम सकते हैं और अगला लोकसभा चुनाव भाजपा से लड़ने की बात कही जा रही है। यह भी कहा जा रहा है कि कलानौर व कोसली विधानसभा क्षेत्र में कुंडू जल्दी ही बस सेवा सहित अन्य जनसेवा के कार्य शुरू कर सकते हैं। हालांकि बलराज कुंडू ने सभी बातों को नकारते हुए वायरल फोटो को पुरानी बताया है।
*कई सरपंच व पार्षद भी संपर्क में*

प्रदेश में भाजपा का बहुमत आते ही महम में भाजपा का कुनबा बढ़ता दिखाई दे रहा है। शुक्रवार को भाजपा नेता दीपक हुड्डा ने अपने कार्यालय में सरपंचों व नगर पालिका पार्षदों से भी मुलाकात की है। कहा जा रहा है कि गांवों के हितों को देखते हुए क्षेत्र के काफी सरपंच भाजपा का दामन थामने की तैयारी में हैं, लेकिन अभी तक किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की है। वहीं, महम स्थित भाजपा कार्यालय में हर रोज गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं और लोगों का जमावड़ा लगने लगा है। शुक्रवार को कार्यालय में 120 कुर्सियां अलग से मंगवाई गई हैं, ताकि लोगों के बैठने की सुविधा मिल सके।
भाजपा के प्रत्याशी रहे दीपक हुड्डा ने भी क्षेत्र में विकास कार्य कराने और नगरपालिका सहित अन्य कार्यालयों की सुध लेने की बात कही है। दीपक हुड्डा का कहना है कि बगैर भेदभाव के महम क्षेत्र में विकास कार्य होंगे। इसके लिए सभी की जरूरत है। सबका साथ, सबका विकास यह पार्टी का नारा है।
*शमशेर खरकड़ा का हो सकता है पत्र जारी : दीपक हुड्डा*

दो दिन पहले शमशेर खरकड़ा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुद को भाजपा में ही बता चुके हैं। उनका कहना था कि भाजपा ने राधा अहलावत को ही पार्टी से निष्कासित किया है। जब उनसे कहा गया कि कार्यवाहक सीएम नायब सैनी दोनों को बाहर करने की बात कह चुके हैं तो उनका कहना था कि पार्टी द्वारा जो पत्र जारी किया गया है, उसमें सिर्फ राधा अहलावत का नाम है। उनके नाम से कोई पत्र जारी पार्टी की ओर से नहीं किया गया है। वहीं, दीपक हुड्डा का कहना है कि शमशेर खरकड़ा को पार्टी से निष्कासित किया जा चुका है। यह बात नायब सैनी कह चुके हैं। अगर पत्र से ही पुष्टि होती है तो वह भी जल्दी जारी किया जाएगा।
मेरी पुरानी फोटो वायरल की जा रही है। ऐसी कोई बात नहीं है। यह उस समय की फोटो है, जब नायब सैनी शुरू में सीएम बने थे। मैं लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान कर चुका हूं। इसके लिए अभी से तैयारियां भी शुरू कर दी हैं।
- बलराज कुंडू, हजपा प्रमुख एवं पूर्व विधायक

Saturday, October 12, 2024

October 12, 2024

पिछले 10 वर्षो में बिना पर्ची व खर्ची की सरकार को चलाया: मुख्यमंत्री

पिछले 10 वर्षो में बिना पर्ची व खर्ची की सरकार को चलाया: मुख्यमंत्री

 विजयदशमी के महापर्व पर मुख्यमंत्री ने दी बधाई व शुभकामनाएं
चंडीगढ़ - हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हमारी सरकार युवाओं के कल्याण के लिए सदैव अग्रणी रही है और इसी कड़ी में जल्द ही 25 हजार पदों की भर्ती के  परिणाम बहुत जल्दी घोषित किए जा रहे हैं और  जल्द ही  ज्वाइनिंग लेटर भी जारी कर दिए जाएगें।

 मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
 *मैं शपथ बाद में लूंगा और युवाओं के नौकरी के ज्वाइनिंग लेटर पहले होंगे जारी*

 उन्होंने कहा कि हमने पिछले 10 वर्षो में बिना पर्ची व खर्ची की सरकार को चलाया है और युवाओं व उनके अभिभावकों ने हम पर तीसरी बार विश्वास जताया है। उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल के दौरान जबसे मुझे मुख्यमंत्री के रूप में जिम्मेवारी मिली तब मैने 50 हजार युवाओं को नई नौकरी देने की बात कही थी और इन 50 हजार में से 15 हजार युवाओं को पिछले कार्यकाल में ज्वाइनिंग लेटर दे दिए गए थे। उन्होंने कहा कि जब हम 25 हजार युवाओं को ज्वाइनिंग लेटर देने के लिए तैयार थे तब विपक्ष कोर्ट में चला गया और चुनाव आयोग को भी पत्र लिखा कि अभी चुनाव के दौरान यह परिणाम नहीं निकल सकते। इस संबंध में चुनाव आयोग ने पत्र जारी किया कि जब तक चुनाव नहीं हो तब तक परिणाम घोषित नहीं किये जाएं। उन्होंने कहा कि तब मैंने घोषणा की थी कि मैं शपथ बाद में लूंगा और युवाओं के नौकरी के ज्वाइनिंग लेटर पहले जारी होंगें। उन्होंने कहा कि यह परिणाम आज रात या कल तक जारी कर दिए जाएगें। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार युवाओं की हितैषी सरकार है और हम युवाओं के कल्याण के लिए लगातार कार्य करते रहे है और उन्हें आगे बढ़ाना हमारी सरकार की प्राथमिकता है।
मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पार्टी पर प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने युवाओं के सपनों को चूर-चूर करने का काम किया और परिणाम घोषित करने में पाबंदी लगवाई। उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह में हम इन सभी युवाओं और उनके परिवारों को आमंत्रित करेंगें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देश और प्रदेश को विकास के पथ पर लगातार गति देने के लिए प्रतिबद्ध है और इसी दिशा में युवाओं को हमारी सरकार रोजगार देने का काम करेंगी।
*हरियाणा का युवा नौकरी देने वाला बनें*

 सीएम ने कहा कि हरियाणा में डबल इंजन की सरकार काम कर रही है, जिसके अंतर्गत स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया व प्रधानमंत्री मुद्रा योजना जैसे कई कार्यक्रमों के तहत युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा करने का काम लगातार जारी है ताकि वे अपने व अपने परिवार को आगे बढ़ा सकें। उन्होंने कहा कि हम चाहते है कि हरियाणा का युवा नौकरी देने वाला बनें और इस संबंध में हम नीतियां निर्धारित करते रहेंगें।
विजयदशमी के पर्व पर मुख्यमंत्री ने दी बधाई व शुभकामनाएं

 विजयदशमी की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री ने आज रामनवमी के अवसर पर कन्याओं/बेटियों को पवित्र नवरात्रों और रामनवमी की बधाई दी। उन्होंने कहा कि कल विजयदशमी का महापर्व है और इस पर्व को पूरा देश हर्षोल्लास के साथ मनाता है। उन्होंने कहा कि ये पर्व हमारी संस्कृति व संस्कारों से जुड़े हुए है।

Friday, October 11, 2024

October 11, 2024

नायब सिंह सैनी की कैबिनेट में होंगे 12 मंत्री, क्या अनिल विज को मिलेगी जगह? देखें पूरी लिस्ट

नायब सिंह सैनी की कैबिनेट में होंगे 12 मंत्री, क्या अनिल विज को मिलेगी जगह? देखें पूरी लिस्ट
नायब सिंह सैनी और अनिल विज (फाइल फोटो)

Haryana Bulletin News : हरियाणा में बीजेपी की बड़ी जीत के बाद नई सरकार के चेहरों को लेकर पार्टी में मंथन जारी है। सूत्रों ने बताया कि गुरुवार (10 अक्टूबर) को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और राज्य के प्रभारी वरिष्ठ मंत्री के बीच मंत्रिमंडल विस्तार और शपथ ग्रहण कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई। सूत्रों ने बताया कि नायब सिंह सैनी के मंत्रिमंडल में उनके अलावा 12 मंत्रियों को शामिल किया जा सकता है।
हरियाणा की नई बीजेपी सरकार में अनिल विज (पंजाबी), कृष्ण बेदी (वाल्मिकी), कृष्णलाल पंवार (जाटव), अरविंद शर्मा (ब्राह्मण), कृष्ण मिड्डा (पंजाबी), महिपाल ढांडा (जाट), मूलचंद शर्मा (ब्राह्मण), लक्ष्मण यादव (यादव), राव नरबीर (यादव), सुनील सांगवान (जाट), बिपुल गोयल (बनिया), तेजपाल तंवर (गुर्जर) को मंत्री बनाया जा सकता है.
*किस जाति के कितने मंत्री?*

यानि दो-दो पंजाबी, ब्राह्मण, जाट और यादव जाति से मंत्री बनेंगे. वहीं एक-एक बनिया, गुर्जर, वाल्मिकी और जाटव जाति से मंत्री बनेंगे। अनिल विज खट्टर सरकार में गृहमंत्री थे, हालांकि उन्होंने नाराजगी के बाद नायब सिंह सैनी सरकार में नहीं शामिल होने का फैसला लिया।
*नए चेहरों को क्यों मिल रहा मौका?*

बता दें कि रिजल्ट के बाद से ही कैबिनेट में नए चेहरों को लेकर चर्चा शुरू हो गई थी, क्योंकि सैनी सरकार में शामिल रहे 10 में से 8 मंत्रियों को इसबार हार का सामना करना पड़ा है। थानेसर से सुभाष सुधा, नूंह से संजय सिंह, अंबाला सिटी से असीम गोयल, हिसार से कमल गुप्ता, जगाधरी से कंवर पाल, लोहारू से जेपी दलाल, नांगल चौधरी से अभे सिंह यादव, रानियां से रणजीत सिंह चौटाला को हार का सामना करना पड़ा है।
*हर वर्ग को साधने में जुटी बीजेपी*

प्रदेश में मुख्यमंत्री के नाम पर अब तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि नायब सिंह सैनी का फिर से मुख्यमंत्री बनना तय है।

बीजेपी ने इस बार 48 सीटें जीती है. हरियाणा में लगातार तीसरी बार जीतकर सरकार बनाने का एक रिकॉर्ड है, ऐसे ने बीजेपी कैबिनेट का नाम तय करते वक्त सभी जाति समुदाय और इलाके को साधने का प्रयास करेगी. ताकि ये संदेश जाए कि बीजेपी जाति विशेष को लेकर राजनीति नहीं करती, बल्कि सर्वसमाज को लेकर चलने वाली पार्टी है।
October 11, 2024

शपथ ग्रहण से पहले...' हरियाणा के युवाओं के लिए सीएम नायब सिंह सैनी का बड़ा ऐलान

'शपथ ग्रहण से पहले...' हरियाणा के युवाओं के लिए सीएम नायब सिंह सैनी का बड़ा ऐलान
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (फाइल फोटो)

Haryana Bulletin News : हरियाणा में नायब सिंह सैनी जल्द ही नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने जा रहे हैं, लेकिन इससे पहले शुक्रवार (11) अक्टूबर को उन्होंने बड़ा ऐलान कर दिया। निवर्तमान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि बीजेपी की नई सरकार के शपथ ग्रहण से पहले ही करीब 25,000 पदों के लिए भर्ती परीक्षाओं के परिणाम जल्द ही घोषित कर दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार (11 अक्टूबर) को कुरुक्षेत्र जिले के पिपली, लाडवा और बाबैन अनाज मंडियों का दौरा किया। उन्होंने प्रदेश में बीजेपी को लगातार तीसरी बार सत्ता सौंपने के लिए हरियाणा की जनता का आभार भी जताया। मुख्यमंत्री सैनी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को बधाई दी और चुनावों में पार्टी की जीत सुनिश्चित करने के लिए राज्य के लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।
*मुख्यमंत्री ने किया था वादा*

इसके बाद यहां पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने घोषणा की कि चुनावों से पहले बीजेपी द्वारा किए गए वादे के अनुसार बीजेपी की नई सरकार के शपथ ग्रहण से पहले लगभग 25,000 पदों के लिए परीक्षा परिणाम जल्द ही जारी किए जाएंगे। बता दें कि सीएम नायब सिंह सैनी ने पिछले दिनों कहा था कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) द्वारा आयोजित भर्ती परीक्षाओं के परिणाम तैयार हैं।
*कांग्रेस की शिकायत के बाद ईसी ने लगा दी थी रोक*

दरअसल, कांग्रेस द्वारा दर्ज की गई शिकायत का संज्ञान लेते हुए, अगस्त में चुनाव आयोग ने हरियाणा के अधिकारियों को विधानसभा चुनाव समाप्त होने तक पुलिस कांस्टेबल और शिक्षकों के लिए भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित करने से रोक दिया था। इसके बाद, सीएम सैनी ने कहा था कि उनके मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने से पहले योग्य उम्मीदवारों को ज्वाइनिंग लेटर जारी किए जाएंगे।
बता दें कि शुक्रवार को सीएम सैनी के साथ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव जी अनुपमा, उपायुक्त राजेश जोगपाल, और पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला मौजूद रहे।

Wednesday, October 9, 2024

October 09, 2024

डा. कृष्ण मिड्ढा को छोड़ कर चार सीटों पर जनता ने नए चेहरों पर किया भरोसा

डा. कृष्ण मिड्ढा को छोड़ कर चार सीटों पर जनता ने नए चेहरों पर किया भरोसा
जिले की चार सीटों पर पहली बार दिखाई दिए चेहरे पहुंचे विधानसभा
जींद : जिले की पांच विधानसभा क्षेत्र की सीटों पर जिले के मतदाताओं ने चार नए चेहरों पर भरोसा जताया है। इनमें केवल जींद विधानसभा क्षेत्र की जनता ने नए चेहरे प्रदीप गिल को मौका नही दिया। क्योंकि प्रदीप गिल निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे। यहां डा. कृष्ण मिड्ढा को जीत मिली है। जुलाना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा तथा कांग्रेस के दोनों ही प्रत्याशी पहली बार चुनाव लड़ रहे थे। दोनों की आयु भी 30 वर्ष के आसपास है। यहां से लोगों ने कांग्रेस प्रत्याशी विनेश फोगाट पर विश्वास जताते हुए उनको विधानसभा में भेजा है। विनेश फोगाट की शादी जुलाना विधानसभा के खेड़ा बख्ता गांव में हुई है। इसी प्रकार सफीदों विधानसभा के लोगों के लिए रामकुमार गौतम भी नए ही चेहरे हैं। रामकुमार गौतम नारनौंद विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखते हैं लेकिन भाजपा ने उनको सफीदों विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतार कर दांव लगाया था। सफीदों विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने रामकुमार गौतम को अपना लिया और यहां से पुराने चेहरे सुभाष गांगोली को नकार दिया। इसी प्रकार उचाना कलां विधानसभा सीट से भी लोगों ने पहली बार चुनाव लड़ रहे युवा चेहरे देवेंद्र अत्री को विधानसभा में भेज दिया। देवेंद्र अत्री ने उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र से पहली बार चुनाव लड़ा। यहां के लोगों ने पुराने चेहरे बृजेंद्र सिंह को नकार दिया। हालांकि बृजेंद्र सिंह मात्र 32 वोटों से ही चुनाव हारे हैंए लेकिन हार तो आखिर हार ही होती है। नरवाना विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने भी नए चेहरे कृष्ण बेदी पर अधिक विश्वास जताया। कृष्ण बेदी इससे पहले शाहाबाद विधानसभा से विधायक रह चुके हैं। उनका पैतृक गांव नरवाना विधानसभा क्षेत्र का कलौदा खुर्द गांव हैं लेकिन बेदी यहां नहीं रहते। उन्होंने पहली बार नरवाना विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था। नरवाना विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने कृष्ण बेदी पर विश्वास जताया है।

Wednesday, September 18, 2024

September 18, 2024

"प्रदीप गिल की भावुक अपील- 'आपके संघर्ष को अपना संघर्ष समझा है'"

"प्रदीप गिल की भावुक अपील- 'आपके संघर्ष को अपना संघर्ष समझा है'"
जींद : आज निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप गिल ने जींद विधानसभा क्षेत्र में भगत सिंह मार्केट, तलोडा, रोहतक रोड व अन्य स्थानों पर जनसंपर्क एवं जनसभा के माध्यम से लोगों से संवाद स्थापित किया। उन्होंने अपने चुनाव चिह्न, गन्ना किसान को जनता के सामने प्रस्तुत करते हुए क्षेत्र के विकास और जनता के अधिकारों की रक्षा की प्रतिबद्धता को दोहराया।
इसके अतिरिक्त, उनकी धर्मपत्नी अनिता गिल और सुपुत्र अरमान गिल ने डोर टू डोर संपर्क अभियान चलाया। अनिता गिल ने अपोलो रोड और राज नगर में, जबकि अरमान गिल ने बोहतवाला और बरसोला में मतदाताओं से सीधा संवाद किया।

प्रदीप गिल ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, मैं आपके बीच सिर्फ एक नेता नहीं, बल्कि आपके परिवार का हिस्सा बनकर आया हूं। आपके दुःख-सुख में हमेशा साथ खड़ा रहूंगा। मैंने इस क्षेत्र की धूल फांकी है, आपके हर संघर्ष को देखा है और इसे अपना संघर्ष समझा है।
उन्होंने आगे कहा, "आज हमारा जींद क्षेत्र पानी, सड़क, शिक्षा और रोजगार जैसी बुनियादी समस्याओं से जूझ रहा है। हर बारिश में यहां की गलियों में पानी भर जाता है, नौजवान रोजगार के लिए दर-दर भटकते हैं। जब तक इन समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता, तब तक मैं चैन से नहीं बैठूंगा। मेरा चुनाव चिन्ह गन्ना - किसान इस बात का प्रतीक है कि मैं सिर्फ किसानों के लिए नहीं, बल्कि इस धरती के हर उस व्यक्ति के लिए लड़ाई लड़ूंगा, जो अपने हक की लड़ाई लड़ना चाहता है।

Tuesday, September 17, 2024

September 17, 2024

अखिल भारतीय साहित्य परिषद जीन्द इकाई की अध्यक्ष बनी मंजू मानव

अखिल भारतीय साहित्य परिषद जीन्द इकाई की अध्यक्ष बनी मंजू मानव
जींद: अखिल भारतीय साहित्य परिषद की जीन्द इकाई का अध्यक्ष रूप में दायित्व अब वरिष्ठ साहित्यकार मंजू मानव संभालेंगी। हिन्दी दिवस की पूर्व  संध्या पर उनके नाम की घोषणा प्रान्तीय अध्यक्ष  प्रोफेसर सारस्वत मोहन मनीषी जी ने की। अब तक मंजु मानव जीन्द  इकाई की महामंत्री रहीं हैं। हर्षित भाव से डॉ मञ्जुलता ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि आपने अब तक महामंत्री के रूप में भी परिषद को बहुत प्रसार दिया है और अध्यक्ष रूप में निश्चित ही अखिल भारतीय साहित्य परिषद जींद इकाई आपके नेतृत्व में और अधिक समुन्नत होगी। डॉक्टर जगदीप शर्मा राही, प्रांतीय संगठन मंत्री ने डॉक्टर मंजू मानव के घर जाकर उन्हें अध्यक्ष बनने की बधाई सौंपी। डॉक्टर  शिवनीत सिंह ने भी घर पहुंच कर नव अध्यक्षा को बधाई दी और कहा कि  भले ही मैं प्रान्तीय परिषद् का हिस्सा हूं,पर यहां आपके साथ पूरी प्रतिबद्धता से सदैव  साथ हूं।  मार्गदर्शक डॉक्टर राममेहर सिंह और बालमुकुंद भोला ने फोन के द्वारा इस खुशी के अवसर पर श्रीमती मंजू मानव को बधाई दी। शिक्षाविद् डॉक्टर अनुपम भाटिया ने स्वर्गीय राजेन्द्र मानव को याद करते हुए बधाई दी और कहा कि आपने तो मानव जी के सपनों को विस्तार देना है और परिषद् को ऊंचाइयां देनी हैं।हिंदी साहित्य प्रेरक संस्था की अध्यक्ष श्रीमती शकुंतला काजल शकुन ने भी घर पहुँचकर उन्हें बधाई दी। मंजू मानव ने बताया कि उनकी कार्यकारिणी में मार्ग दर्शक मण्डल में बाल मुकुंद भोला, डॉक्टर राममेहर सिंह, श्रीमती अंजू सिहाग होगी। महामंत्री का दायित्व डॉक्टर ब्रजपाल संभालेंगे। उपाध्यक्ष का पद  संगीतज्ञ एवं शिक्षाविद डॉक्टर क्यूटी को सौंपा गया है। परिषद की सचिव डॉक्टर पूनम बिढान रहेंगी और कोषाध्यक्ष का दायित्व डॉक्टर सुमन निर्वहित करेंगी। अध्यक्ष मंजू मानव ने कहा कि वे स्वयं और समस्त कार्यकारिणी पूर्ण निष्ठा और परिषद के प्रति परायणता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए जीन्द इकाई को और परिषद के कार्यों को विस्तार देंगे ।क्योंकि युवा नेतृत्व उनके साथ है और वरिष्ठ साहित्यकारों का एक विशेष डेरा और समाजसेवियों का सहयोग उन्हें सदैव प्राप्त होता रहेगा । इसलिए अवश्य ही परिषद के उद्देश्य और अधिक फैलाव में और अधिक विस्तृत होंगे।

Monday, September 16, 2024

September 16, 2024

कंडेला की सरदारी ने गिल के समर्थन में किया फैसला, चुनाव में नया मोड़

कंडेला की सरदारी ने गिल के समर्थन में किया फैसला, चुनाव में नया मोड़

जींद में जनता ने पुरानी राजनीति को नकारा, प्रदीप गिल बने बदलाव का चेहरा
जींद : जींद विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप गिल ने आज ऐतिहासिक गांव कंडेला में विशाल जनसभा को संबोधित किया। गिल का युवाओं और बुजुर्गों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। चुनाव प्रचार की शुरुआत से पहले प्रदीप गिल ने भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव और कंडेला के प्रसिद्ध बैल वाले मंदिर में जाकर आशीर्वाद लिया।
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदीप गिल ने कहा, "मैंने कोई कमाल नहीं किया, यह कमाल इस सरदारी, इस भाईचारे और नौजवानों ने किया है। जींद की जनता ने उन लोगों को नकारने का निर्णय लिया है जिन्होंने वर्षों से जींद को केवल वोट देने का साधन माना है। अब जनता उन नेताओं को नकार रही है, जिन्होंने चुनाव के बाद जनता की सुध नहीं ली। आज इस गांव और जींद की जनता ने यह साबित कर दिया है कि उन्हें अपने बेटे और भाई से कितना प्यार है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि जैसे सिसर गाँव मेरे लिए है, वैसे ही कंडेला भी मेरे लिए उतना ही महत्वपूर्ण है। कंडेला गाँव का कर्ज़ आज मेरे सिर पर है और मैं इसे कभी नहीं भूलूंगा।"भावुक होते हुए गिल ने कहा, "जब मैं अपने अपनों के बीच आता हूँ और इतना भारी उत्साह देखता हूँ, तो भावनाएँ उमड़ने लगती हैं। मैं कभी उस ताऊ को नहीं भूल सकता, जो झंडा उठाए मुझसे आगे दौड़ रहा था। यह जनता चाहती है कि उनका बेटा और नौजवान उनके हक की बात करे, किसानों, मजदूरों और युवाओं के लिए खड़ा हो और उनके दुःख-सुख में हमेशा साथ रहे।"मीडिया से बातचीत के दौरान जब प्रदीप गिल से उनके प्रतिद्वंद्वी नेताओं पर निशाना साधने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "जींद को कुछ नेताओं ने कठपुतली बना रखा है। वे चुनावों में जनता को मात्र एक भीड़ समझते हैं, लेकिन आज जनता ने यह साबित कर दिया है कि उनका बेटा अब सरकार से सीधे टक्कर लेगा। आईबी की रिपोर्ट भी यही कह रही है कि यह सरदारी इस बार सरकार को धराशायी कर देगी।"
गिल ने ऐतिहासिक कंडेला गाँव का आशीर्वाद लेने के बारे में कहा, "यह गाँव हमेशा से कुर्सियाँ बिठाने और उतारने का काम करता रहा है। मैं आपके सामने खड़ा होकर यह वादा करता हूँ कि मैं ऐसा काम करूंगा कि आप मुझे कभी अपने दिल से दूर नहीं कर पाएंगे। मैं आपकी आदत बन जाऊंगा, आपके जीवन का हिस्सा बनूंगा और आपके हर संघर्ष में साथ खड़ा रहूँगा।"

कंडेला गाँव की इस विशाल जनसभा और जनता के अपार समर्थन से प्रदीप गिल ने यह साफ कर दिया है कि जींद विधानसभा में एक नया अध्याय लिखने का समय आ गया है। जनता का आशीर्वाद और समर्थन उनके साथ है, और वे जींद के विकास के लिए अपना हर संभव प्रयास करेंगे।

Sunday, September 15, 2024

September 15, 2024

जींद में निर्दलीय उम्मीदवार प्रदीप गिल को जनता का अपार समर्थन, विकास की नई उम्मीद

प्रदीप गिल बोले – जनता ही मेरी असली ताकत, हर मुश्किल में आपके साथ खड़ा रहूंगा

जींद में निर्दलीय उम्मीदवार प्रदीप गिल को जनता का अपार समर्थन, विकास की नई उम्मीद

आपके साथ, आपके लिए – प्रदीप गिल की भावुक अपील

विकास की गारंटी के साथ चुनावी मैदान में उतरे प्रदीप गिल, बोले – आपकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा
जींद : जींद विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उतरने के बाद प्रदीप गिल ने जनता के बीच अपार समर्थन और विश्वास का माहौल तैयार किया है। आज जींद  के सावित्री नगर, न्यू कृष्णा कॉलोनी, शीतलपुरी कॉलोनी और दालमवाला इलाकों में प्रदीप गिल ने स्थानीय निवासियों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। जनता के साथ हुए इस संवाद में बेरोजगारी, बुनियादी सुविधाओं की कमी और क्षेत्र के विकास की अनदेखी जैसे मुद्दों पर जोर दिया गया।
चाय पर चर्चा के दौरान, गिल ने भावुक होते हुए कहा, “मैं राजनीति में किसी निजी स्वार्थ के लिए नहीं आया हूं। मैंने हमेशा क्षेत्र के विकास और जनता की भलाई को प्राथमिकता दी है। आप सभी ने मुझे जितना स्नेह और समर्थन दिया है, उसके लिए मैं सदैव आपका ऋणी रहूंगा। मैं इस बात की गारंटी देता हूं कि हर कदम पर आपके साथ खड़ा रहूंगा। चाहे मुश्किल कितनी भी बड़ी क्यों न हो, मैं आपके साथ हूं, आपके लिए हूं।“
प्रदीप गिल ने कांग्रेस से अपने अलग होने का उल्लेख करते हुए कहा, “मैंने कांग्रेस पार्टी इसलिए छोड़ी क्योंकि वहां मेरा लक्ष्य और जनता की सेवा के प्रति मेरी निष्ठा को समझा नहीं गया। लेकिन अब, मैं किसी पार्टी की सीमाओं में बंधा नहीं हूं। अब मैं पूरी तरह से जनता के लिए स्वतंत्र रूप से काम करने को तैयार हूं। आप ही मेरे असली नेता हैं, और मैं आपका सिपाही हूं।“
गिल ने जींद  की समस्याओं पर गहरी चिंता व्यक्त की और कहा कि मौजूदा सरकार ने क्षेत्र की अनदेखी की है। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि विकास के नाम पर सिर्फ दिखावा हुआ है, असली मुद्दों से ध्यान हटाया गया है। बेरोजगारी और सड़कों की बदहाल स्थिति ने जनता की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। “सरकारों ने वादे किए, लेकिन वे वादे कभी पूरे नहीं हुए। अब हमें उन नेताओं की ज़रूरत है जो केवल चुनावी मौसम में नहीं, बल्कि हर वक्त आपके साथ खड़े रहें।”जनता के बीच चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, “यह चुनाव सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि आपके भविष्य का चुनाव है। यह फैसला आपके बच्चों की शिक्षा, रोजगार और आपके परिवारों के बेहतर जीवन का है। मैं आपका साथ छोड़ने नहीं आया, बल्कि आपको साथ लेकर चलने आया हूं। आप मुझे जहां भी बुलाएंगे, मैं वहां आपकी आवाज बनकर पहुंचूंगा।”
गिल की इस स्पष्ट और ईमानदार अपील से जनता के बीच सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली। सैकड़ों लोगों ने उनके समर्थन में एकजुट होकर कहा कि वे अब एक ऐसे नेता को चुनना चाहते हैं, जो उनके बीच रहकर उनकी तकलीफों को समझे और उनका समाधान करे। गिल को मिल रहे इस अपार समर्थन से स्पष्ट है कि जींद  के लोग अब बदलाव की राह देख रहे हैं, और यह बदलाव प्रदीप गिल के रूप में सामने आ रहा है।
उनके कार्यक्रमों में शामिल हुए नागरिकों ने भी यह बात कही कि वे अब वादों से थक चुके हैं। जनता को अब एक ऐसे नेता की जरूरत है, जो उनके साथ खड़ा हो और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरे। प्रदीप गिल ने लोगों से वादा करते हुए कहा, “मैं आपके हर दर्द, हर समस्या का समाधान करने का प्रयास करूंगा। आपसे किया गया कोई भी वादा अधूरा नहीं रहेगा। मेरा एकमात्र उद्देश्य जींद  का विकास और आपकी भलाई है।“
इस चुनावी माहौल में, प्रदीप गिल को जनता से जिस प्रकार का अपार समर्थन मिल रहा है, उससे यह साफ है कि जनता अब सच्चे और ईमानदार नेतृत्व के लिए तैयार है। प्रदीप गिल ने अंत में कहा, “मैं आपके विश्वास और समर्थन का मान रखते हुए पूरी निष्ठा से आपकी सेवा में समर्पित रहूंगा। आप बस मेरा साथ दें, मैं आपको कभी निराश नहीं करूंगा।“

Friday, September 13, 2024

September 13, 2024

हिन्दी की पूर्व संध्या पर आयोजित काव्य गोष्ठी

हिन्दी की पूर्व संध्या पर आयोजित काव्य गोष्ठी

‘हिन्दी मेरा दिनमान है, हिन्दी मेरा स्वाभिमान है… डॉ. मंजुलता
जींद: किसी भी भाषा का विकास में जनसंचार माध्यमों की महत्वपूर्ण होती है। इस दृष्टि से हिन्दी भाषा के विकास में आधुनिक जनसंचार माध्यमों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस समय ई-जर्नलिज्म, ई-ट्रेनिंग, ई-एजुकेशन, ई-गवर्नेंस आदि के कारण ई-युग का प्रारम्भ हो चुका है। ऐसी स्थिति में हिन्दी को विकसित कर विश्वभाषा बनाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका इंटरनेट निभा रहा है। यह बात अखिल भारतीय साहित्य परिषद्‌, जीन्द इकाई की अध्यक्ष डॉ॰ मंजुलता ने ‘हिन्दी दिवस’ की पूर्व संध्या पर आयोजित गोष्ठी में कही।21वीं सदी सायबर युग की है, कोई भी काम अब इंटरनेट के बिना अधूरा है लगता है और यही इंटरनेट विश्वभर में घर-घर तक पहुँच चुका है। ऐसे में हिन्दी अगर तकनीक की भाषा बन जाए, तो विश्वभाषा बनने में देर नहीं लगेगी। हिन्दी को विश्वभाषा बनाने में इंटरनेट इसलिए भी लाभप्रद है कि हिन्दी भाषी भारतीय भूल के लोग कई देशों में बसे हुए हैं, जो अपने देश से जुड़े रहना चाहते हैं। आज हिन्दी का प्रयोग भारत में ही नहीं अपितु पूरे विश्व में बल्कि विश्व के अनेक देशों में हो रहा है। विदेशों में भी हिन्दी अध्ययन-अध्यापन बल पकड़ रहा है। विश्व के 44 से अधिक देशों में बोली और समझी जाने वाली भाषा है। विश्व के 150 से अधिक विश्वविद्यालयों में हिन्दी के पठन-पाठन और अनुसंधान की व्यवस्था है। लगातार हिन्दी के जानने और बोलने वालों की संख्या बढ़ रही है आने वाले दिनों में हिन्दी अन्तरराष्ट्रीय भाषा के रूप में उभरेगी। इंटरनेट के कारण ही वह केवल भारत की सीमाओं में कैद नहीं रही, बल्कि वह बड़े स्तर पर संवाद और संपर्क की कड़ी बनी। विश्व बाजार के दबाव और लोगों के बढ़ते रूझाने के कारण पिछले कई वर्षों में यह भी देखने में आया कि ‘स्टार न्यूज’ जैसे चैनल, जो अंग्रेजी में आरम्भ हुए, वे विशुद्ध बाजारीय दबाव के चलते पूर्णतः हिन्दी चैनल में रूपांतरित हो गये हैं। साथ ही, ‘ई॰ एस॰ पी॰ एन’ तथा ‘स्टार स्पोट्‌र्स’ जैसे खेल चैनल भी हिन्दी में कमेंटरी देने लगे हैं। अनेक हिन्दी समाचार-पत्रों के इंटरनेट संस्करण आ चुके हैं। भारतीय सिनेमा ने भी हिन्दी भाषा को देश-काल की सीमा से बाहर निकालकर विश्व पटल पर लेकर जाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। भावी पीढ़ी को उन्होंने कहा कि हिन्दी होकर कभी भी कंधे नहीं  झुकाने पड़ते मैं स्वयं में इसका उदाहरण हूँ। मैं गौरवान्वित हूँ कि 
‘हिन्दी मेरा दिनमान है,
हिन्दी मेरा स्वाभिमान  है।
मेरा जीवन है हिन्दी से,
हिन्दी मेरी सांसें हैं, प्राण है॥’
अखिल भारतीय साहित्य परिषद की महामंत्री वरिष्ठ साहित्यकार मंजू मानव ने बहुत ही भावपूर्ण लहजे में हिंदी के प्रति अपने भावों अभिव्यक्त करते हुए काव्य पाठ किया और उन्होंने कहा कि
हिन्दी  की  बिन्दी  सिखाती  है  हमको, 
अस्मत  तो  इसकी  बचानी  पडेगी। 
जो  भूलते  जा रहे  इसकी  गरिमा, 
अनमोल  कीमत  चुकानी पड़ेगी॥
डॉ. ब्रजपाल ने कहा कि ‘हिन्दी दिवस’ की अग्रिम बधाई देते कहा कि सभी भाषाओं का अपना महत्त्व है लेकिन उन सब में हिन्दी भाषा का अपना विशेष स्थान है। हिन्दी भाषा वैज्ञानिक भाषा है। जो अपना क्षेत्र विस्तृत करते हुए विभिन्न देशों के विश्वविद्यालयों में आज पढ़ाई जा रही है।निश्चित तौर पर आगामी समय हिन्दी भाषा-भाषियों के लिए उज्ज्वल होगा क्योंकि हिन्दी भाषा अब तकनीक की भाषा बनती जा रही है। तकनीक के साथ जुड़ने के उपरान्त हिन्दी भाषियों के लिए रोजगार के नए-नए द्वार खुले हैं। वैश्विकरण के दौर में यह केवल भारत ही नहीं अपितु विश्व के प्रसिद्ध देशों के मध्य वैचारिक आदान-प्रदान की भाषा बनती जा रही है। हिन्दी भाषा हृदय के उद्‌गारों को व्यक्त करने का सबसे सरल एवं सशक्त माध्यम है।
प्रान्तीय संचार मंत्री डॉ॰ शिवनीत सिंह ने कहा कि हिन्दी भविष्य की भाषा है। हिंदी कोमलता और सौम्यता की बात की कुछ ओर है। हिन्दी ने तकनीक के साथ अपना स्थान लेना आरंभ कर दिया है ।कंप्यूटर, मोबाइल फोन में भी हिंदी टाइपिंग, गूगल हिंदी आदि ऐप्स(Apps) प्रस्तुत है जो हिंदी को वर्तमान की भाषा बनाते हैं। आज हिंदी प्रेमी युवा भी हिंदी में न केवल संदेश भेजते हैं अपितु हिंदी में ही मोबाइल पर भी कार्य  भी करते हैं। तकनीकी रूप से हिन्दी को और ज्यादा उन्नत, समृद्ध तथा आसान बनाने के लिए अब कई सॉफ्टवेयर भी हिन्दी के लिए बन रहे हैं।
डॉ. पूनम पूजित ने काव्य पक्तियों से गोष्ठी को सजाते हुए काव्य पाठ किया और गर्व से कहा कि.. 
खेत माट्टी त जुड़ी हुई मैं हरियाणा की नार सूं
ना समझिये अणजान मनै मैं सृष्टि का सार सूं 

पेट पाड़ क जन्म देऊ जब,
मैं ब्रम्हा त कम कोन्या ।
गिल्ये मै भी गेल सो जावै,
नर मै इतना दम कोन्या ।
मैं ठयरी घर-बारण निराळी
घर की देशी खार सूं .....

गरीबों की झोपड़ियाँ गिराने लगे हैं लोग 
महल शोहरत के बनाने लगे हैं लोग 

न कुछ मिट सका तो इरादे बदल दिये
अब तो खुद ही मिटने मिटाने लगे हैं लोग
आगे उन्होंने बताया कि हिंदी भारत की प्रमुख भाषाओं में से एक है और हमारी सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर की प्रतीक है। यह देश के करोड़ों लोगों की मातृभाषा है, जो न केवल भारत में बल्कि विश्व भर में बोली और समझी जाती है। हिंदी का साहित्य समृद्ध और विविधता से भरा हुआ है, जिसमें कविता, कथा, नाटक और उपन्यास जैसी विधाओं में उत्कृष्ट रचनाएँ शामिल हैं।
डॉ.सुमन एनसीसी अधिकारी और योगा सांइस विभाग की प्रभारी ने कहा कि हिंदी ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम से लेकर आधुनिक समय तक, समाज को एकजुट करने और विचारों का आदान-प्रदान करने में अहम भूमिका निभाई है। यह एक ऐसी भाषा है जो लोगों के दिलों को जोड़ती है और भारतीय संस्कृति, परंपरा और मूल्य को संजोए रखती है। हिंदी का महत्व आज वैश्विक स्तर पर भी बढ़ रहा है, और इसे नई पीढ़ियों तक पहुंचाना और प्रोत्साहित करना हम सबकी जिम्मेदारी है।डॉ. सुनील ने कहा कि हिन्दी भारत की राजभाषा होने के साथ-साथ करोड़ों लोगों की मातृभाषा भी है। हिंदी का साहित्य, कविता, कहानियाँ और लोकगीत भारतीय संस्कृति और परंपराओं को गहराई से समेटे हुए है। आज के डिजिटल युग में हिंदी का महत्व तेजी से बढ़ रहा है, और यह वैश्विक मंचों पर अपनी पहचान मजबूत कर रही है।हिंदी हमारे भावों की भाषा है जो प्रत्येक व्यक्ति के दिल को छू लेती है। पर जीवन की गति को बनाए रखने के लिए अन्य भाषाओं का भी विशेष महत्व है।
डॉ. जितेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि हिन्दी का बढ़ता कद वैश्विक स्तर पर तेजी से दिखाई दे रहा है। भारत में इसे न केवल आधिकारिक भाषा के रूप में स्वीकार किया गया है, बल्कि डिजिटल युग में इसकी लोकप्रियता और उपयोग भी बढ़ रहा है। अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी हिंदी का प्रभाव बढ़ रहा है, जिससे इसका महत्व और प्रसार दोनों ही बढ़ते जा रहे हैं। भविष्य में हिंदी का कद और ऊंचा होने की उम्मीद है।
डॉ. पूनम बिड़ाण ने संगोष्ठी का कुशल संचालन करते हुए हिन्दी की गरिमामयी साप्रासंगिक प्रस्तुतियाँ सभी सहभागियों को सौपी और कहा कि हिन्दी मिठ्ठी-मधुर वाणी, हर दिल को यह भाती है। शब्द-शब्द में शहद घुला, हर मन को यह लुभाती है। हिन्दी हमारी भाषा ही नहीं हमारी पहचान भी है। हमें गैर-हिन्दी भाषा-भाषियों को भी हिंदी के प्रति जागरूक करना चाहिए।