कंडेला की सरदारी ने गिल के समर्थन में किया फैसला, चुनाव में नया मोड़
जींद में जनता ने पुरानी राजनीति को नकारा, प्रदीप गिल बने बदलाव का चेहरा
जींद : जींद विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप गिल ने आज ऐतिहासिक गांव कंडेला में विशाल जनसभा को संबोधित किया। गिल का युवाओं और बुजुर्गों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। चुनाव प्रचार की शुरुआत से पहले प्रदीप गिल ने भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव और कंडेला के प्रसिद्ध बैल वाले मंदिर में जाकर आशीर्वाद लिया।
जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदीप गिल ने कहा, "मैंने कोई कमाल नहीं किया, यह कमाल इस सरदारी, इस भाईचारे और नौजवानों ने किया है। जींद की जनता ने उन लोगों को नकारने का निर्णय लिया है जिन्होंने वर्षों से जींद को केवल वोट देने का साधन माना है। अब जनता उन नेताओं को नकार रही है, जिन्होंने चुनाव के बाद जनता की सुध नहीं ली। आज इस गांव और जींद की जनता ने यह साबित कर दिया है कि उन्हें अपने बेटे और भाई से कितना प्यार है। मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि जैसे सिसर गाँव मेरे लिए है, वैसे ही कंडेला भी मेरे लिए उतना ही महत्वपूर्ण है। कंडेला गाँव का कर्ज़ आज मेरे सिर पर है और मैं इसे कभी नहीं भूलूंगा।"भावुक होते हुए गिल ने कहा, "जब मैं अपने अपनों के बीच आता हूँ और इतना भारी उत्साह देखता हूँ, तो भावनाएँ उमड़ने लगती हैं। मैं कभी उस ताऊ को नहीं भूल सकता, जो झंडा उठाए मुझसे आगे दौड़ रहा था। यह जनता चाहती है कि उनका बेटा और नौजवान उनके हक की बात करे, किसानों, मजदूरों और युवाओं के लिए खड़ा हो और उनके दुःख-सुख में हमेशा साथ रहे।"मीडिया से बातचीत के दौरान जब प्रदीप गिल से उनके प्रतिद्वंद्वी नेताओं पर निशाना साधने के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, "जींद को कुछ नेताओं ने कठपुतली बना रखा है। वे चुनावों में जनता को मात्र एक भीड़ समझते हैं, लेकिन आज जनता ने यह साबित कर दिया है कि उनका बेटा अब सरकार से सीधे टक्कर लेगा। आईबी की रिपोर्ट भी यही कह रही है कि यह सरदारी इस बार सरकार को धराशायी कर देगी।"
गिल ने ऐतिहासिक कंडेला गाँव का आशीर्वाद लेने के बारे में कहा, "यह गाँव हमेशा से कुर्सियाँ बिठाने और उतारने का काम करता रहा है। मैं आपके सामने खड़ा होकर यह वादा करता हूँ कि मैं ऐसा काम करूंगा कि आप मुझे कभी अपने दिल से दूर नहीं कर पाएंगे। मैं आपकी आदत बन जाऊंगा, आपके जीवन का हिस्सा बनूंगा और आपके हर संघर्ष में साथ खड़ा रहूँगा।"
कंडेला गाँव की इस विशाल जनसभा और जनता के अपार समर्थन से प्रदीप गिल ने यह साफ कर दिया है कि जींद विधानसभा में एक नया अध्याय लिखने का समय आ गया है। जनता का आशीर्वाद और समर्थन उनके साथ है, और वे जींद के विकास के लिए अपना हर संभव प्रयास करेंगे।
No comments:
Post a Comment