प्रदीप गिल बोले – जनता ही मेरी असली ताकत, हर मुश्किल में आपके साथ खड़ा रहूंगा
जींद में निर्दलीय उम्मीदवार प्रदीप गिल को जनता का अपार समर्थन, विकास की नई उम्मीद
आपके साथ, आपके लिए – प्रदीप गिल की भावुक अपील
विकास की गारंटी के साथ चुनावी मैदान में उतरे प्रदीप गिल, बोले – आपकी उम्मीदों पर खरा उतरूंगा
जींद : जींद विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में उतरने के बाद प्रदीप गिल ने जनता के बीच अपार समर्थन और विश्वास का माहौल तैयार किया है। आज जींद के सावित्री नगर, न्यू कृष्णा कॉलोनी, शीतलपुरी कॉलोनी और दालमवाला इलाकों में प्रदीप गिल ने स्थानीय निवासियों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। जनता के साथ हुए इस संवाद में बेरोजगारी, बुनियादी सुविधाओं की कमी और क्षेत्र के विकास की अनदेखी जैसे मुद्दों पर जोर दिया गया।
चाय पर चर्चा के दौरान, गिल ने भावुक होते हुए कहा, “मैं राजनीति में किसी निजी स्वार्थ के लिए नहीं आया हूं। मैंने हमेशा क्षेत्र के विकास और जनता की भलाई को प्राथमिकता दी है। आप सभी ने मुझे जितना स्नेह और समर्थन दिया है, उसके लिए मैं सदैव आपका ऋणी रहूंगा। मैं इस बात की गारंटी देता हूं कि हर कदम पर आपके साथ खड़ा रहूंगा। चाहे मुश्किल कितनी भी बड़ी क्यों न हो, मैं आपके साथ हूं, आपके लिए हूं।“
प्रदीप गिल ने कांग्रेस से अपने अलग होने का उल्लेख करते हुए कहा, “मैंने कांग्रेस पार्टी इसलिए छोड़ी क्योंकि वहां मेरा लक्ष्य और जनता की सेवा के प्रति मेरी निष्ठा को समझा नहीं गया। लेकिन अब, मैं किसी पार्टी की सीमाओं में बंधा नहीं हूं। अब मैं पूरी तरह से जनता के लिए स्वतंत्र रूप से काम करने को तैयार हूं। आप ही मेरे असली नेता हैं, और मैं आपका सिपाही हूं।“
गिल ने जींद की समस्याओं पर गहरी चिंता व्यक्त की और कहा कि मौजूदा सरकार ने क्षेत्र की अनदेखी की है। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि विकास के नाम पर सिर्फ दिखावा हुआ है, असली मुद्दों से ध्यान हटाया गया है। बेरोजगारी और सड़कों की बदहाल स्थिति ने जनता की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। “सरकारों ने वादे किए, लेकिन वे वादे कभी पूरे नहीं हुए। अब हमें उन नेताओं की ज़रूरत है जो केवल चुनावी मौसम में नहीं, बल्कि हर वक्त आपके साथ खड़े रहें।”जनता के बीच चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, “यह चुनाव सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि आपके भविष्य का चुनाव है। यह फैसला आपके बच्चों की शिक्षा, रोजगार और आपके परिवारों के बेहतर जीवन का है। मैं आपका साथ छोड़ने नहीं आया, बल्कि आपको साथ लेकर चलने आया हूं। आप मुझे जहां भी बुलाएंगे, मैं वहां आपकी आवाज बनकर पहुंचूंगा।”
गिल की इस स्पष्ट और ईमानदार अपील से जनता के बीच सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली। सैकड़ों लोगों ने उनके समर्थन में एकजुट होकर कहा कि वे अब एक ऐसे नेता को चुनना चाहते हैं, जो उनके बीच रहकर उनकी तकलीफों को समझे और उनका समाधान करे। गिल को मिल रहे इस अपार समर्थन से स्पष्ट है कि जींद के लोग अब बदलाव की राह देख रहे हैं, और यह बदलाव प्रदीप गिल के रूप में सामने आ रहा है।
उनके कार्यक्रमों में शामिल हुए नागरिकों ने भी यह बात कही कि वे अब वादों से थक चुके हैं। जनता को अब एक ऐसे नेता की जरूरत है, जो उनके साथ खड़ा हो और उनकी उम्मीदों पर खरा उतरे। प्रदीप गिल ने लोगों से वादा करते हुए कहा, “मैं आपके हर दर्द, हर समस्या का समाधान करने का प्रयास करूंगा। आपसे किया गया कोई भी वादा अधूरा नहीं रहेगा। मेरा एकमात्र उद्देश्य जींद का विकास और आपकी भलाई है।“
इस चुनावी माहौल में, प्रदीप गिल को जनता से जिस प्रकार का अपार समर्थन मिल रहा है, उससे यह साफ है कि जनता अब सच्चे और ईमानदार नेतृत्व के लिए तैयार है। प्रदीप गिल ने अंत में कहा, “मैं आपके विश्वास और समर्थन का मान रखते हुए पूरी निष्ठा से आपकी सेवा में समर्पित रहूंगा। आप बस मेरा साथ दें, मैं आपको कभी निराश नहीं करूंगा।“
No comments:
Post a Comment