Breaking

Wednesday, April 22, 2020

स्वास्थ्यकर्मियों पर हमले को लेकर सरकार सख्त, दोषी को होगी सात साल तक की सजा

दिल्ली (मनवीर) 
कोरोना वायरस महामारी के दौरान स्वास्थ्य कर्मचारियों पर हो रहे हमलों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई। बैठक में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमलों को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की गई है। केंद्र सरकार ने स्वास्थ्य कर्मचारियों के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने के लिए कड़ी सजा का एलान किया है।

सरकार इसको लेकर एक अध्यादेश लाई है। अध्यादेश में स्वास्थ्य कर्मचारियों के खिलाफ हिंसा करने का दोषी पाए जाने पर छह महीने से सात साल तक की सजा का प्रावधान किया गया है।

बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बुधवार को कहा कि इस महामारी से देश को बचाने की कोशिश कर रहे स्वास्थ्य कार्यकर्ता दुर्भाग्य से हमलों का सामना कर रहे हैं। उनके खिलाफ हिंसा या इस तरह की कोई घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी। एक अध्यादेश लाया गया है, इसे राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद लागू किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment