Breaking

Wednesday, April 22, 2020

लॉकडाउन के दौरान लोगों को घर बैठे कैश डिलीवरी की सुविधा



(मनोज) चंडीगढ़- हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लोकडाउन के इस समय में एक पोर्टल लांच किया हैं जिसका नाम Haryana Bank Slot and Cash Delivery at Home Portal हैं. इस पोर्टल का उद्देश्य लॉकडाउन के दौरान लोगों को घर बैठे कैश डिलीवरी की सुविधा देना है. यानी आपको आपके अकाउंट से पैसे निकालने के लिए बैंक जाने की जरूरत नही हैं लोकडाउन के इस समय में हरियाणा सरकार आपके पैसे की डिलवरी घर पर कर रही हैं.

पोर्टल के बारे में जरूरी जानकारी

इस पोर्टल का नाम Haryana Bank Slot and Cash Delivery at Home Portal – bankslot.haryana.gov.in हैं

इस पोर्टल पर विजिट करने के बाद आपके सामने दो ऑप्शन आयेंगे

जिसमे एक में स्लॉट बुक करने का ऑप्शन दिखाएगा

दुसरे में कैश की होम डिलवरी के लिए ऑप्शन दिखायेगा

इन दोनों ही सुविधाओ को लेने के लिए आपको नाम पता , पिन कोड और बैंक जानकारी भरनी होगी

उसके बाद आपको बैंक कैश डिलवरी सुविधा घर पर आकर दी जायेगी

No comments:

Post a Comment