किसानों को बड़ी सौगात, खरीफ फसलों के एमएसपी में फसल की लागत का 50 से83 फीसदी तक मुनाफा
(पंकज कुमार रेवाड़ी) 2 जून।कसहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने कहा कि केन्द्र सरकार ने खरीफ सीजन 2020-21 की फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) में फसल की लागत का 50 से 83 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर किसानों को मुनाफा देने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। उन्होंनें कहा कि हमारी सरकार ने आजादी के बाद किसान हित में कृषि लागत का डेढ़ गुणा भाव देने का निर्णय लिया और पीएम मोदी ने उससे भी आगे बढक़र कई फसलों की लागत मूल्य का 83 प्रतिशत तक किसानों को भाव देने का काम किया है।
बनवारी लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में देश-प्रदेश को नई दिशा देने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने कृषि लागत और मूल्य आयोग यानी सीएसीपी की सिफारिश के आधार पर एमएसपी में बढ़ोतरी की है।
बाजरा बिकेगा 2150 रूपये प्रति क्विंटल
खरीफ सीजन की प्रमुख फसल धान (कॉमन वेरायटी) का एमएसपी 1815 रुपये से बढ़ाकर 1868 रुपये प्रति क्विंटल तथा धान ग्रेड-ए का एमएसपी 1835 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ाकर 1888 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। दोनों के एमएसपी में 53 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है। बाजरे का एमएसपी 145 रुपये की वृद्धि के साथ 2150 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। जो फसल वर्ष 2019-20 में 2000 रूपए था।
ज्वार का एमएसपी 70 रुपये बढ़ाकर 2620 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। जो फसल वर्ष 2019-20 में 2550 रूपए था। वहीं, मक्का का एमएसपी 90 रुपये बढ़ाकर 1850 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया है। जो फसल वर्ष 2019-20 में 1760 रूपए था। दलहनों में उड़द के एमएसपी में सबसे ज्यादा 300 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है, जबकि तुअर में 200 रुपये और मूंग में 146 रुपये का इजाफा किया गया है। उड़द और तुअर का एमएसपी 6000 रुपये प्रति क्विंटल, जबकि मूंग का 7196 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। जो फसल वर्ष 2019-20 में क्रमश: 5700, 5800 व 7050 रूपये था।
मध्यम रेशा कॉटन का एमएसपी फसल वर्ष 2019-20 के मुकाबले 5255 से 260 रुपये बढ़ाकर 5515 रुपये और लंबा रेशा कॉटन का 5550 से 275 रुपये बढ़ाकर 5825 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। मूंगफली का न्यूनतम समर्थन मूल्य 185 रुपये बढ़ाकर 5275 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है जो फसल वर्ष 2019-20 में 5090 रूपए था।
खरीफ सीजन की सबसे प्रमुख तिलहन फसल सोयाबीन का एमएसपी 170 रुपये बढ़ाकर 3880 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है, जो फसल वर्ष 2019-20 में 3710 रूपए था। सभी फसलों में सबसे ज्यादा 755 रुपये की वृद्धि रामतिल यानी नाइजरसीड के एमएसपी में की गई है। नाइजरसीड का एमएसपी 6695 प्रति क्विंटल तय किया गया है जो फसल वर्ष 2019-20 में 5940 रूपये था।
डॉ बनवारी लाल ने कहा कि हमारी सरकार ने किसान, मजदूर, श्रमिक, दुकानदार आदि के हित में निर्णय लिए है। फसल लागत पर मूल्य बढ़ाना भी इसी कड़ी का एक भाग है।
No comments:
Post a Comment