Breaking

Showing posts with label Rewari News. Show all posts
Showing posts with label Rewari News. Show all posts

Tuesday, May 4, 2021

May 04, 2021

सीएम के सामने मंत्री ने साधे रखी चुप्पी, तो विधायक ने रखी हकीकत

सीएम के सामने मंत्री ने साधे रखी चुप्पी, तो विधायक ने रखी हकीकत

रेवाड़ी:  कोरोना की दूसरी लहर में बुरी तरह प्रभावित रेवाड़ी में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति को लेकर सबकुछ ठीक नहीं है। कुछ दिन पहले मंत्री डा. बनवारी लाल की मीटिंग में वेंटिलेटर से लेकर बैड तक की कमी का रोना रोने वाले सीएमओ सोमवार को कोविड को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा ली गई बैठक में पर्याप्त संसाधन की बात करते दिखे। बैठक में मंत्री डा. बनवारी लाल भी थे, लेकिन मंत्री ने चुप्पी नहीं तोड़ी। यह सबकुछ देख कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव से राह नहीं किया और उन्होंने सीएम मनोहर लाल के सामने ही सीएमओ के वेंटिलेटर सहित पैनपावर की कमी बताने वाले झूठ का पर्दाफाश कर दिया। कोसली के विधायक लक्ष्मण यादव ने पर्याप्त वेंटिलेटर के मामले में बेबाकी के साथ स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था को उजागर कर दिया। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री की मीटिंग में सीएमओ की ओर से जिले में पर्याप्त वेंटीलेटर होने का दावा किया गया था। सीएमओ ने सीएम के समक्ष पर्याप्त मैनपावर की कमी बताई थी। उस समय मंत्री डा. बनवारी लाल भी मीटिंग में मौजूद थे। उन्होंने इस मामले में चुप्पी साधे रखी, लेकिन कोसली के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव चुप नहीं रह सके।
 उन्होंने सीएम के समक्ष स्पष्ट रूप से कहा कि जिले में वेंटिलेटर की कमी है। जब चिकित्सा अधिकारियों से इस मामले में बात की जाती है, तो वह वेंटिलेटर की कमी की बात स्वीकार करते हैं। इस समय पर्याप्त वेंटिलेटर होने का दावा कर रहे हैं। विधायक की इस बात को सुनते ही सीएमओ असहज नजर आने लगे। इसके साथ ही विधायक ने सीएमओ के ऑक्सीजन बैड खाली होने के सच को भी उजागर किया। विधायक ने कोसली की स्वस्थ्य सेवाओं को भी उजागर किया। विधायक की बात सुनने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जिले को पांच वेंटिलेटर तुरंत प्रभाव से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

Monday, May 3, 2021

May 03, 2021

कौशल गैंग ने व्यापारी से मांगी 10 लाख की रंगदारी

कौशल गैंग ने व्यापारी से मांगी 10 लाख की रंगदारी

रेवाड़ी : लंबे समय से शांत गुरुग्राम के खुंखार अपराधी कौशल की गैंग ने जिले में एक बार फिर सक्रियता बढ़ा दी है। गैंग के गुर्गों ने कसौला थाना क्षेत्र के एक निवासी किरयाना व्यापारी को फोन कर 10 लाख रुपये की रंगदारी की धमकी दी है। पांच मई तक रंगदारी नहीं देने पर गैंग के गुर्गे ने जान से मारने की धमकी दी है। धमकी के बाद व्यापारी के परिवार में दहशत का माहौल है। पुलिस ने शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की पहचान के लिए प्रयास तेज कर दिए है। जानकारी के अनुसार कसौला थाना क्षेत्र एक निवासी एक किरयाना व्यापारी को दो मई को सुबह करीब 10 बजे एक व्यक्ति ने फोन कर स्वयं को गुुरुग्राम की कुख्यात कौशल गैंग का गुर्गा बताते हुए 5 मई तक 10 लाख रुपये की रंगदगारी मांगी। व्यापारी ने कहा कि वह छोटा-मोटा दुकानदार है, लेकिन गुर्गे ने कहा कि पांच मई तक रंगदारी नहीं दी तो तुझे गोली मार देंगे। इसके बाद से व्यापारी और उसका परिवार दहशत में है।
 व्यापारी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शिकायत के बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपित की पहचान के प्रयास तेज कर दिए। शिकायत मिलते ही मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी है। जिस नंबर से कॉल आई थी। उसकी डिटेल निकलवाई जा रही है। जल्द ही आरोपितों को काबू भी कर लिया जाएगा। - बलवान सिंह, एएसआई, कसौला थाना।

Sunday, April 25, 2021

April 25, 2021

ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार, रेवाड़ी में चार की मौत

ऑक्सीजन को लेकर हाहाकार, रेवाड़ी में चार की मौत

रेवाड़ी : में चार की मौत यह जानकारी विराट अस्पताल प्रशासन की तरफ से दी गई है। वहीं मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के बाहर जाम लगा दिया है। रेवाड़ी में ऑक्सीजन की कमी से कोरोना संक्रमित 4 मरीजों की मौत का मामला सामने आया है। यह जानकारी विराट अस्पताल प्रशासन की तरफ से दी गई । वहीं मौत से गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के बाहर जाम लगा दिया है। ऑक्सीजन की कमी के कोरोना के कारण गंभीर अवस्था में शहर के निजी अस्पतालों में भर्ती मरीजों के साथ-साथ उनके परिजनों की सांसे भी फूली हुई है। वहीं ऑक्सीजन का प्रबंध करने के लिए प्रशासन अब एक्टिव मोड में है। ऑक्सीजन की गाड़ी विराट हॉस्पिटल पहुंच चुकी है। बता दे कि रेवाड़ी जिले में कोरोना के पांच सौ से ज्यादा एक्टिव मरीज है, इनमें 200 के आसपास मरीज अस्पतालों में भर्ती है। अस्पतालों में भर्ती कुछ मरीजों की गंभीर स्थिति है। उन्हें ऑक्सीजन देने की जरूरत पड़ रही है। ऑक्सीजन की खपत बढ़ने से यहां का स्टॉक खत्म हो गया हैं। कुछ निजी अस्पताल अपने स्तर पर ऑक्सीजन का प्रबंध कर रहे है। शहर के कानोड़ गेट पर एकमात्र अग्रवाल ऑक्सीजन गोदाम में शनिवार शाम तक कुछ सिलेंडर ही ऑक्सीजन के बचे हुए थे। ऑक्सीजन की डिमांड को इसी से समझा जा सकता है कि गोदाम के बाहर और अंदर पुलिस का कड़ा पहरा लगाया है। कुछ लोग तो खुद ही ऑक्सीजन का सिलेंडर बाइक पर भी ले जाते हुए दिखाई दिए।

Saturday, October 17, 2020

October 17, 2020

अक्टूबर 2019 में उपाध्यक्ष का पद गंवाने के बाद अज्ञातवास झेल रहे अरविंद को चैयरमैन पद से मिली ताकत

अक्टूबर 2019 में उपाध्यक्ष का पद गंवाने के बाद अज्ञातवास झेल रहे अरविंद को चैयरमैन पद से मिली ताकत

 रेवाड़ी : ( पंकज कुमार ) अक्टूबर 2019 में हुए विधानसभा चुनाव ने राव इंद्रजीत सिंह अहीरवाल में भाजपा के ताकतवर चेहरा बनकर उभरे। अहीरवाल में राव प्रमुख प्रतिद्वंद्धी माने जाने वाले कदावर नेता राव नरबीर सिंह टिकट से वंचित कर सक्रिय राजनीति हाशिए पर पहुंचाने के बाद राव इंद्रजीत सिंह का जलवा प्रदेश मंत्रीमंडल गठन में भी दिखाई दिया। राव नरबीर सिंह का पत्ता काटने के बाद
रिटायर्ड आईएएस अफसर अभय सिंह के दूसरी बार विधायक चुने जाने के बाद भी मंत्रीमंडल में जगह नहीं मिल पाने से पार्टी में राव इंद्रजीत सिंह का कद एकाएक बढ़ गया। रामपुरा हाउस विरोधी छवि के कारण प्रदेश मंत्रीमंडल में अभय सिंह यादव की जगह रामपुरा हाउस समर्थक ओमप्रकाश यादव को जगह मिलने के बाद भाजपा अहीरवाल में राव इंद्रजीत सिंह के ईद-गिर्द घूमती दिखाई दी।

*राव इंद्रजीत सिंह को पहला झटका* सुभाष बराला की जगह प्रदेश भाजपा की कमान संभालने वाले ओमप्रकाश धनखड़  ने दिया। राव इंद्रजीत सिंह के गृह जिले रेवाड़ी सहित अहीरवाल के चार जिलों रेवाड़ी, गुरूग्राम, महेंद्रगढ़-नारनौल व नूंह में व्यक्ति विशेष समर्थक की बजाय संगठन के कार्यकर्ताओं को जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी।
जिनमें रेवाड़ी में भाजपा के पुराने कार्यकर्ता हुकमचंद यादव, महेंद्रगढ़ में पूर्व विधायक कैलाश शर्मा के बेटे राकेश शर्मा, गुरुग्राम में गार्गी कक्कड़ तथा नूंह में पार्टी कार्यकर्ता नरेंद्र पटेल को जिम्मेदारी सौंपी। रेवाड़ी में तत्कालीन जिला अध्यक्ष पंडित योगेंद्र पालीवाल निधन के बाद जिले की जिम्मेदारी संभाल रहे जिला महामंत्री अमित यादव व प्रीतम चौहान के अलावा राव इंद्रजीत सिंह व राव नरबीर समर्थक कई पार्टी नेता इस दौड़ में शामिल थे।

लगा था बड़ा झटका

अक्टूबर 2019 में वैसे तो कई उल्टफेर हुए। अहीरवाल की राजधानी कहे जाने वाले रेवाड़ी जिले के तीन विधायकों में से केवल बावल से डॉ. बनवारी लाल ही दोबारा टिकट पाने में सफल रहे थे तथा राव इंद्र्रजीत सिंह की सहमति नहीं मिल पाना इसकी मुख्य वजह मानी गई थी। रेवाड़ी में रणधीर कापड़ीवास की बजाए राव इंद्रजीत सिंह समर्थक सुनील मुसेपुर को टिकट मिला था, जबकि कोसली में संगठन और राव दोनों में आस्था रखने वाले लक्ष्मण सिंह को विक्रम सिंह जगह उम्मीदवार बनाया गया था।
अहीरवाल में राव इंद्रजीत सिंह के प्रमुख प्रतिद्वंद्धी एवं मुख्यमंत्री के करीबी राव नरबीर सिंह की बादशाहपुर सीट छीनने के बाद रेवाड़ी से उनकी जगह सुनील यादव को टिकट देने के पार्टी के फैसलें ने राजनीतिक विश्लेषकों को भी आश्चर्यचकित कर दिया था। भाजपा की आपसी लड़ाई के चलते ही मजबूत स्थिति में होते हुए भी भाजपा को रेवाड़ी सीट से हाथ धोना पड़ा था।

अब हो सकता है

विधानसभा चुनावों में राव नरबीर सिंह जैसे कद्दावर नेता व मंत्रीमंडल गठन में अभय सिंह यादव की अनदेखी के बाद से पार्टी कैडर कार्यकर्ता स्वयं को ठगा सा महसूस करने लगे थे। समय-समय पर सोशल मीडिया पर भी इसकी आहट सुनाई देने लगी थी। करीब एक साल बाद अरविंद यादव को मिली चैयरमैनी ने संगठन से जुड़े पार्टी कार्यकर्ताओं की उम्मीदों को फिर से पंख लगा दिए हैं। इससे संगठन व पार्टी को कितनी मजबूती मिलेगी यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
October 17, 2020

कोरोना का सैंपल लेने आई टीम पर बरसाए लात-घूसें

कोरोना का सैंपल लेने आई टीम पर बरसाए लात-घूसें

 रेवाड़ी :( पंकज कुमार ) गांव ढाकिया में कोरोना  संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सैंपल लेने गई टीम के एक सदस्य के साथ कुछ युवकों ने मारपीट की। आरोपितों ने जातिसूचक शब्द भी बोले। कर्मचारी ने आरोपितों के खिलाफ धारूहेड़ा थाना में मामला दर्ज कराया है।
धारूहेड़ा थाना पुलिस को दर्ज कराई शिकायत में गांव खटावली निवासी हरिकिशन ने बताया कि वह मसानी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। गुरूवार को मसानी स्वास्थ्य केंद्र से टीम गांव ढाकिया में कोविड के सैंपल लेने के लिए गई थी।
वह भी टीम में शामिल थे। इसी दौरान ढाकिया निवासी धीरज, हरिओम, जसबीर व सतेंद्र ने हरिकिशन के साथ मारपीट की और उसे जातिसूचक शब्द बोले। शाम को हरिकिशन ने आरोपितों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी।
डीएसपी अमित भाटिया ने दोनों पक्षों को बुलाकर पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस ने हरिकिशन के बयान पर धीरज, हरिओम, जसबीर व सतेंद्र के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट करने व जातिसूचक शब्द बोलने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Sunday, August 30, 2020

August 30, 2020

विधायक लक्ष्मण सिंह के राडार पर आखिर कौन आया, जिसका कर दिया तबादला

विधायक लक्ष्मण सिंह के राडार पर आखिर कौन आया, जिसका कर दिया तबादला

 रेवाड़ी : लॉकडाउन के दौरान भाजपा के कोसली से विधायक  लक्ष्मण सिंह यादव द्वारा विधानसभा स्पीकर को दी शिकायत के बाद सुर्खियों में आई एसपी नाजनीन भसीन का देर से ही सही आखिरकार ट्रांसफर हो ही गया। विधायक की शिकायत के बावजूद करीब दो माह तक नाजनीन भसीन के अपने पद पर बने रहने से सत्तासीन पार्टी से होने के बावजूद विधायक लक्ष्मण सिंह के साथ-साथ दूसरे पार्टी विधायकों की सरकार में हैसियत पर सवाल उठने लगे थे। जिसका असर दूसरे ऑफिसरों की कार्यप्रणाली पर भी दिखाई देने लगा था। नारनौल के विधायक एवं प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री  ओमप्रकाश यादव का एसपी नारनौल को लेकर बातचीत का ऑडियों सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद प्रदेश सरकार ने एसपी नारनौल के साथ-साथ एसपी रेवाड़ी के भी ट्रांसफर आदेश जारी कर अभिषेक जोरवाल को रेवाड़ी का एसपी लगाया है।

अभिषेक जोरवाल अभी अंबाला एसपी थे। अपनी कार्यप्रणाली को लेकर विवादों में रही रेवाड़ी व महेंद्रगढ़ में एसपी के पद पर तैनात दोनों महिला आईपीएस अधिकारियों से एसपी की जिम्मेदारी छीनकर भोड़सी व मानेसर में तैनात किया है। लॉकडाउन के बाद से रेवाड़ी की पहचान क्राइम कैपिटल की कटेगरी में होने लगी थी। जनता को उम्मीद है कि नए एसपी कार्यभार ग्रहण करने के बाद जिले में लॉ ऍड आर्डर की स्थिति कंट्रोल करने के लिए कारगर कदम उठाएंगे। परिस्थितियां देखकर लिया जाएगा एक्शन रेवाड़ी के नवनियुक्त एसपी अभिषेक जोरवाल ने कहा कि रेवाड़ी के बारे में मुझे ज्यादा आइडियाज नहीं है। ज्वांइन के बाद यहां की परिस्थतियां देखकर कानून व्यवस्था को कंट्रोल करने की रणनीति तय की जाएगी। 
जिस प्रकार का अपराध ज्यादा होगा, उसके अनुसार ही रणनीति बनेगी। लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति सृदृढ़ करना मेरी प्राथमिकता रहेगी। ज्वाइंनिंग के सप्ताह डेढ़ सप्ताह बाद परिस्थितियों को सभी ढंग से समझकर क्राइम को कंट्रोल करने की नीति अपनाई जाएगी। जन शिकायतों का तत्काल समाधान व पारदर्शी तथा भ्रष्टाचार मुक्त सिस्टम विकसित करना मेरी प्राथमिकता रहेगी। आम हो चुका है हत्या व फिरौती लॉकडाउन के बाद जिले में सप्ताह में आधे दिन हत्या, हत्या का प्रयास, फिरौती जैसी घटनाएं होना आम हो चुका है। एक दिन हत्या होती है, तो दूसरे दिन फिरौती, तीसरे दिन फायरिंग और फिर लूट की घटनाओं को अंजाम दिया जाता है। अगस्त माह के दौरान सामने आए दर्जनों मामलों में से इक्का-दुक्का मामलों को सुझलाकर पुलिस अपनी सफलता का ढिढोंरा पिटने लगती है।

यह तो होना ही था विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि जिले में क्राइम रेट लगातार बढ़ रहा था। पुलिस कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने की बजाय दादागिरी करती आ रही थी। एसपी की आड़ में यह सब हो रहा था। मेरी शिकायत के बाद सरकार ने महिला होने के नाते एसपी को जन शिकायतों का तत्काल समाधान करने व क्राइम रेट कंट्रोल का मौका दिया, परंतु उन्होंने जन शिकायतों के समाधान की बजाए पुलिस की दादागिरी को बढ़ावा देना जारी रखा। जिस कारण ट्रांसफर ऑर्डर जारी होने में देरी हुई। महेन्द्रगढ़ की स्थिति भी अब ऐसी होने लगी थी तथा वायरल हुए राज्यमंत्री के ऑडियों ने वहां की स्थिति का बयां कर दिया। अपने दायित्व का सही से निर्वाहन न कर पाने के कारण सरकार के पास ट्रांसफर के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था। उम्मीद है कि नए एसपी जिले में बढ़ते क्राइम को कंट्रोल करने के साथ जन शिकायतों के समाधान को प्राथमिकता देंगे।
August 30, 2020

रेवाड़ी में क्राइम:आधी रात में पहले दरवाजा खुलवाया फिर गेट पर खड़ी महिला पर चलाई गोली, छर्रे लगने से हालत गंभीर

रेवाड़ी में क्राइम:आधी रात में पहले दरवाजा खुलवाया फिर गेट पर खड़ी महिला पर चलाई गोली, छर्रे लगने से हालत गंभीर

रेवाड़ी-:जिले के गांव कुंभावास में बीती रात कार में सवार होकर युवकों ने एक महिला पर गोली चला दी। महिला छर्रे लगने से घायल हो गई, जिसे उपचार के लिए शहर के ट्रॉमा सेंटर में लाया गया, जहां से उसे रोहतक रेफर कर दिया गया। परिजन महिला को रोहतक की बजाय शहर के एक निजी अस्पताल में ले गए जहां उसका उपचार चल रहा है। महिला को गोली मारने का कारण पैसे के लेन-देन को लेकर रंजिश सामने आई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर गोली चलाने वालों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, बीती रात करीब 3 बजे कुछ युवकों ने एक महिला सुरेश देवी पत्नी ओमप्रकाश के घर का दरवाजा खटखटाया। महिला द्वारा दरवाजा खोलने के बाद बाहर खड़े युवकों ने उस पर गोलियां चला दी तथा मौके से फरार हो गए।
गोली के छर्रे लगने से घायल हुई महिला की चीख-पुकार सुनकर परिजन नींद से जाग गए। उन्होंने तुरंत सुरेश देवी को उपचार के लिए शहर के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां से उसकी चिंताजनक हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे रोहतक रेफर कर दिया। बताया गया है कि परिजन महिला को शहर के एक निजी अस्पताल में ले गए, जहां फिलहाल वह उपचाराधीन है।
इधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ करने के बाद युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में सामने आया कि गोली चलाने वाले युवक उसी गांव के हैं और उनकी महिला के परिवार के पैसे के लेन-देन को लेकर रंजिश चली आ रही है। इसी रंजिश के चलते युवकों ने महिला पर गोलियां दागी है। फिलहाल पुलिस ने युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
August 30, 2020

साहसिक पुरस्कार:विवादों में फंसे रेवाड़ी के माउंटेनियर का अवाॅर्ड होल्ड, नरेंद्र बोले-आरोप लगाने वालों पर केस करूंगा

साहसिक पुरस्कार:विवादों में फंसे रेवाड़ी के माउंटेनियर का अवाॅर्ड होल्ड, नरेंद्र बोले-आरोप लगाने वालों पर केस करूंगा

पर्वतारोही बोले- टीम लीडर समेत हरियाणा से भी 4-5 लोग कर रहे लेग पुलिंग, नेपाल में भी जांच शुरू,पर्वतारोही लकपा शेरपा ने नरेंद्र यादव के एवरेस्ट फतह करने के दावे को गलत करार दिया

रेवाड़ी : साहसिक पुरस्कार के लिए चयनित होते ही एवरेस्ट फतह के झूठे दावे के आरोपों से घिरे रेवाड़ी के पर्वतारोही नरेंद्र सिंह का नाम सरकार ने अचानक अवाॅर्ड लिस्ट से हटा दिया। अवाॅर्ड होल्ड होने से शनिवार को बगैर सम्मान ही वापस लौटे नरेंद्र ने कहा कि आरोप लगाने वालों पर सोमवार को केस करूंगा। इधर, खेल मंत्रालय के साथ ही नेपाल के पर्यटन मंत्रालय ने भी जांच शुरू कर दी है। हरियाणा बुलेटिन न्यूज़ ने नरेंद्र से तीखे सवाल किए। पढ़िए मुख्य अंश...
सवाल . आपका अवाॅर्ड रोक दिया गया, क्यों? पर्वतारोही- अवाॅर्ड की घोषणा होते ही आरोप लगाने वाले सक्रिय हो गए। सरकार और कमेटी ने मेरा अवाॅर्ड होल्ड करने का जो निर्णय किया। मैं चाहता हूं कि मामले में निष्पक्षता से जांच हो।
सवाल. कौन चाहता है कि आपको अवाॅर्ड न मिले? पर्वतारोही- मिनिस्ट्री में मुझसे पूछा गया कि आपके टीम लीडर नावा कुमार पोकन आरोप लगा रहे हैं कि आप एवरेस्ट फतह नहीं कर पाए। मैंने वहां भी बताया कि उन्हें दुख है कि उनको अवाॅर्ड नहीं मिला। हरियाणा से भी 4-5 लोग हैं, जो लेग पुलिंग कर रहे हैं। सबके नाम कोर्ट में बताएंगे।
सवाल. आप आराेपों पर जवाब क्यों नहीं दे रहे थे? पर्वतारोही- मेरा मानना है आरोप लगाने वालों से सोशल मीडिया पर बहस के बजाय लीगल कार्रवाई करेंगे तो बेहतर जवाब होगा।
सवाल. टीम लीडर के साथ लाकवा शेरपा ने भी दावा कि आप एवरेस्ट पर असफल थे? पर्वतारोही- लाकवा शेरपा मेरा शेरपा नहीं था। यदि ये साबित हो कि वो मेरा शेरपा था तो सरकार मुझे धाराएं लगाकर जेल में डाल दें, हमें ऐतराज नहीं, वो मेरे शेरपा का नाम दावा मक्कालू या दावा मलाऊ था।
सवाल. कहा जा रहा है कि टॉप पर पहुंचने की आपकी फोटो मोर्फ्ड है? पर्वतारोही- ये केस तो हम सोशल मीडिया पर आरोप लगाने वालों पर डाल रहे हैं, वो लोग खुद फोटो एडिट कर रहे हैं। कभी दाहीने घुटने का रंग बदल देते हैं, कभी फोटो शॉप से मास्क हटा देते हैं। वहां वकील पूछेगा कि सर्टिफिकेट मैच करो, फोटो का इश्यू पुलिस देखेगी।
सवाल. एवरेस्ट फतह की सर्टिफिकेट पर सवाल उठ रहे हैं? 
A. अगर ऐसा है तो आरोप लगाने वाले नेपाल की मिनिस्ट्री पर केस डालें। मेरे पास सरकारी सर्टिफिकेट है, बड़े ऑफिसर्स के हस्ताक्षर हैं। पहले उनसे फाइट करें, बाद में मेरे पास आएं।
सवाल. कह रहे हैं आप असफल हुए तो रोये थे? 
पर्वतारोही- एवरेस्ट फतेह के लिए 2 अप्रैल 2016 को हम बेस कैंप रवाना हुए। वेदर अच्छा होता है तो हमें 8-9 दिन मिलते हैं, तो समिट के लिए निकले गए। टीम में मैं, नावा कुमार पोकन टीम लीडर व शीमा गोस्वामी थीं। 20 मई 2016 को किया हमने समिट किया। उस रात हम कैंप-2 में ठहरे। मेरे रोने की बात झूठी हैं।

मैंने नरेंद्र को ऑक्सीजन देकर कैंप लौटने में मदद की थी: लकपा शेरपा

सात बार एवरेस्ट फतह करने वाले पर्वतारोही और बचाव दल के सदस्य लकपा शेरपा ने नरेंद्र यादव के एवरेस्ट फतह करने के दावे को गलत करार दिया है। लकपा कहते हैं, 'पर्वतारोहण कालक्रम हिमालयन डेटाबेस' के अनुसार 20 मई 2016 की सुबह एवरेस्ट के शिखर पर फूकन पहुंचे थे, जो इस पर्वतारोहण दल के लीडर थे। नरेंद्र उस समय हमारे दल को महिला पर्वतारोही के साथ दक्षिणी क्षेत्र की 8400 मीटर दूर 'बालकनी' में मिले थे और इनका ऑक्सीजन खत्म हो गया था। तब मैंने फूकन को सूचित किया और हमने यादव और महिला पर्वतारोही को अपनी ऑक्सीजन की बोतलें देकर कैंप-4 में लौटने में मदद की। मैं 200 प्रतिशत सुनिश्चित हूं कि वह आदमी नरेंद्र था। मैं ही नहीं, बहुत से लोग इस बात को जानते हैं।
उन्होंने कहा, 'यादव व उनकी साथी पर्वतारोही सीमा गोस्वामी ऑक्सीजन खत्म हो जाने पर सांस लेने में भारी तकलीफ महसूस कर रहे थे। ये डिंगबोचे और लोबुचे के मध्य ट्रैकिंग इलाके में थे। दोनों का अपने गाइड के साथ संपर्क भी टूट चुका था। यादव शिखर पर पहुंचने के लिए रो रहे थे। तब हमारे बचाव दल ने उन्हें सांत्वना दी थी कि यदि जीवन रहा तो उन्हें आगे भी एवरेस्ट फतह करने के मौके मिलेंगे। मुझे आश्चर्य है कि उन्हें भारत का सर्वोच्च एडवेंचर सम्मान देने के लिए चुना गया।

Friday, August 28, 2020

August 28, 2020

सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने निर्माणाधीन मिनी सचिवालय बावल व आरओबी का किया निरीक्षण, शीघ्र कार्य पूरा करने के दिए निर्देश

सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल ने निर्माणाधीन मिनी सचिवालय बावल व आरओबी का किया निरीक्षण, शीघ्र कार्य पूरा करने के दिए निर्देश

रेवाड़ी, 28 अगस्त। सहकारिता मंत्री डॉ.बनवारीलाल ने आज बावल में निर्माणाधीन  उपमंडल सचिवालय बावल, रेलवे लाइन पर बन रहे आरओबी, पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस सहित अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों से चल रहे विकास कार्य के बारे में विस्तार से जानकारी ली तथा अधिकारियों को तय समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। सहकारिता मंत्री ने इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माणाधीन कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएं।

  डॉ बनवारी लाल रेलवे रोड पर निर्माणाधीन आरओबी के कार्य का जायजा लेते हुए कहा कि अब तक पुल का काम हो जाना चाहिए था, उन्होंने कहा कि तेज गति से काम करके आरओबी के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करें ताकि लोगों को परेशानी न हो। उन्होंने पुल के नीचे बनाए जा रहे अंडरपास में लाईट और बारिश के पानी की निकासी के भी समुचित इंतजाम करने के निर्देश दिए। सहकारिता मंत्री निर्माणाधीन उपमंडल सचिवालय का निरीक्षण करते हुए अधिकारियों का निर्देश दिए कि उपमंडल सचिवालय में सभी सुविधाओं के साथ आम लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए पूरी व्यवस्थाएं होनी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाएं।

इस अवसर पर एसडीएम मनोज कुमार, कार्यकारी अधिकारी सचिन भाटी, कार्यकारी अधिकारी जनस्वास्थ्य विभाग रविंद्र गोठवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
August 28, 2020

धारूहेड़ा की गौशाला का जिला नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

धारूहेड़ा की गौशाला का जिला नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

-- गौसेवा व रक्षा करना हम सबका परम कर्तव्य: जिला नगर आयुक्त

रेवाड़ी, 28 अगस्त ( पंकज कुमार )  जिला नगर आयुक्त दिनेश सिंह यादव ने शुक्रवार को धारूहेड़ा स्थित गौशाला का निरीक्षण किया तथा यहां पर कार्य कर रहे लोगों से जानकारी ली। जिला नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि गौशाला में शैड का निर्माण करें ताकि पशुओं की देखभाल सही तरीके से हो सकें। यहां यह भी बतां दे कि धारूहेड़ा कस्बा में नगर पालिका की सात एकड़ जमीन पर गौशाला की स्थापना की गई है, जिसमें आवारा पशुओं को पकडक़र छोड़ा जा रहा है ताकि सडक़ो पर आवारा पशुओं से होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सकें तथा साथ ही पशुओं की देखभाल की जा सकें।

  दिनेश यादव ने गौशाला में रखी जा रही गायों को गुड भी खिलाया। उन्होंने कहा कि जो भी गौशाला की आवश्यकता है, उन्हें पूरा किया जाएगा। जिला नगर आयुक्त ने कहा कि गायों के लिए उचित चारा पानी व स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाए। गौशाला में नियुक्त कर्मचारी गायों की नियमित देखभाल करें। किसी प्रकार की कोई समस्या आए तो उसकी जानकारी दें। उन्होंने कहा कि  गौसेवा व रक्षा करना हमारा परम कर्तव्य है। उन्होंने समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि गायों की सेवा के लिए आगे आएं।
August 28, 2020

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर सही विवरण अपलोड करें किसान:यशेन्द्र सिंह

मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर सही विवरण अपलोड करें किसान:यशेन्द्र सिंह

--मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना का रजिस्ट्रेशन अब 31 अगस्त तक: डीसी

रेवाड़ी, 28 अगस्त। हरियाणा सरकार ने मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के तहत किसानों द्वारा पंजीकरण करवाने की अंतिम तिथि 31 अगस्त तक कर दी है।

उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जो किसान मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के तहत पंजीकरण करवाने से वंचित रह गए है, वे अब अपना पंजीकरण नजदीकी सीएससी या किसान स्वयं कृषि विभाग की वेबसाईट पर अपना पंजीकरण 31 अगस्त तक करा सकते है। उन्होंने किसानोंं का आह्वïन किया है कि मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना के तहत अपनी फसल का पंजीकरण करवाकर प्रदेश सरकार की योजना का लाभ ले सकते है। उन्होंने कहा कि किसान मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर सही विवरण अपलोड करें।

  डीसी ने बताया कि कृषि विभाग व बागवानी विभाग की सभी योजनाओं का लाभ लेने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा योजना पोर्टल पर पंजीकरण अवश्य करवाएं।
August 28, 2020

आशा आंदोलन को मिड डे मिल वर्कर्स यूनियन नेे समर्थन दिया

आशा आंदोलन को मिड डे मिल वर्कर्स यूनियन नेे समर्थन दिया

रेवाड़ी, 28 अगस्त : जिला मिड डे मिल वर्कर्स यूनियन ने आशा कार्यकर्ताओं के आंदोलन को समर्थन देते हुए उनकी मांगों को तुरंत पूरा करने की मांग की है। इस आशय का मुख्यमंत्री को लिखा पत्र शुक्रवार को जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया। इस मौके पर यूनियन की राज्य प्रधान सरोज दुजाना ने एकत्रित मिड डे मिल कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। जिला प्रधान मीनाक्षी, जिला सचिव पुष्पा ने कहा है कि आशा वर्कर्स कोरोना काल में संक्रमण को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। उन्होंने उनकी मांगों को स्वीकार करने के साथ-साथ सरकार से मिड डे कार्यकर्ताओं के मानदेय में भी बढ़ोतरी करने की मांग रखी है। 

Tuesday, August 25, 2020

August 25, 2020

ई-सचिवालय पोर्टल के माध्यम से डीसी यशेन्द्र सिंह ने सुनी शिकायतें

ई-सचिवालय पोर्टल के माध्यम से डीसी यशेन्द्र सिंह ने सुनी शिकायतें

रेवाड़ी, 24 अगस्त : ( पंकज कुमार ) सूचना प्रौद्योगिकी का अधिकतम उपयोग करके पारदर्शी और सहज तरीके से लोगों को नागरिक केंद्रित सेवाएं प्रदान करने के लिए ई-सचिवालय पोर्टल की शुरूआत की गई है। इसी कड़ी में उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने आज पहली बार ई-सचिवालय के माध्यम से आई हुई दो शिकायतों को सुना और उन्हें हल किया।
  उपायुक्त यशेन्द्र सिंह द्वारा ई-सचिवालय पोर्टल के माध्यम से दो अपॉइंटमेंट लिए गए, जिनमें सुमन बेनीवाल पीजीटी प्राध्यापक द्वारा रखी गई शिकायत कि उन्हें कैंसर है, इसलिए कोविड महामारी के दौरान उन्हें घर से काम करने की स्वीकृति दी जाएं। उपायुक्त यशेन्द्र सिंह ने उन्हें घर से काम करने की अनुमति दे दी। दूसरी शिकायत प्रदीप कुमार निवासी ग्राम आसियाकी टप्पा जड़थल की खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी धारूहेड़ा द्वारा उन्हें सूचना अधिकार अधिनियम के तहत सूचना नहीं दी जा रही है, इस शिकायत को सुनते हुए उपायुक्त ने कहा कि जल्द ही सूचना उपलब्ध करा दी जाएगीं।
  डीसी ने कहा कि कोविड-19 के कारण इस मुश्किल समय में लोगों को कार्यालयों में नहीं जाना पड़े, इसके लिए वे रहकर अपनी समस्याओं के समाधान के लिए इस पोर्टल का इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि ई-सचिवालय पोर्टल के माध्यम से नागरिक घर बैठे ही आमजन अपनी समस्या का निवारण व सेवाओं का लाभ ले सकता है। उपायुक्त ने कहा कि ई-सचिवालय के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अधिकारियों के साथ बैठक के लिए ऑनलाइन 'अपॉइंटमेंट' ले कर अपने मोबाइल से वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए बात कर सकता है और उसे कार्यालय आने की जरूरत नहीं है।
यशेन्द्र सिंह ने बताया कि ई-सचिवालय में कोई भी व्यक्ति अपनी शिकायत पोर्टल पर जाकर अपलोड कर सकता है। शिकायतकर्ता को पहचान के लिए आधार कार्ड या फैमिली पहचान पत्र अपलोड करना होगा और शिकायत का विवरण देना होगा। इसके बाद एसएमएस के माध्यम से ऑनलाइन बैठक के लिए समय दिया जायेगा।
डीसी ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल द्वारा उपायुक्त एवं विभिन्न विभागों के प्रमुखों के साथ ऑनलाइन बैठकों के माध्यम से लोगों की मदद के लिए एक डिजिटल मंच ई-सचिवालय पोर्टल की शुरूआत की गई थी।
August 25, 2020

ठेके का ताला तोड़कर शराब चोरी करने का दूसरा आरोपी गिरफ्तार

ठेके का ताला तोड़कर शराब चोरी करने का दूसरा आरोपी गिरफ्तार

   
रेवाड़ी : ( पंकज कुमार )  रोडहाई थाना पुलिस ने ठेके का ताला तोड़कर शराब चोरी करने के दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जीवड़ा निवासी रवि के रूप में हुई है। जांचकर्ता ने बताया की 07 अप्रैल को जिवडा निवासी रवि और बिंदर ने जिवडा गांव में बने शराब के ठेके का ताला तोड़कर उसमे से शराब चोरी कर ली। लोकडाउन की वजह से शराब ठेके बंद होने की वजह से सेलमैन यूपी के ताजपुर निवासी मनोहर ठेके से कुछ दूरी पर बैठा था । सेलमैन ने जब उनको देखा तो दोनों शराब को मोटरसाइकिल पर लेकर भाग गए। पुलिस ने मनोहर की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज करके मामले में एक आरोपी रविंदर उर्फ बिंदर को 07 अप्रैल को गिरफ्तार कर लिया था। दूसरे आरोपी रवि को कल देर शाम गिरफ्तार करके आरोपी से चोरी का माल बरामद कर लिया।

Saturday, August 22, 2020

August 22, 2020

क्राइम:ऑनलाइन रोड टैक्स के 8500 रुपये लेकर दे दी फर्जी रसीद, चैकिंग हुई तो फर्जीवाड़ा उजागर, मंत्री ने दर्ज करवाई एफआईआर

क्राइम:ऑनलाइन रोड टैक्स के 8500 रुपये लेकर दे दी फर्जी रसीद, चैकिंग हुई तो फर्जीवाड़ा उजागर, मंत्री ने दर्ज करवाई एफआईआर

हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के आदेश पर रेवाड़ी के बावल में दर्ज हुई एफआईआर,जगह-जगह रोड टैक्स को ऑनलाइन जमा करवाने की खोल रखी हैं दुकानें

रेवाड़ी जिले के बावल में मोटर व्हीकल टैक्स (रोड टैक्स) ऑनलाइन जमा करवाने के नाम पर फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है। इसके बाद हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ बावल थाने में मामला दर्ज करवाकर, सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संबंधित जिलों के आरटीए अधिकारियों को भी इस तरह की धोखाधड़ी करने वालों पर लगातार नजर रखने को कहा है।
परिवहन मंत्री ने बताया कि राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हिमाचल प्रदेश जैसे अन्य राज्यों के साथ लगती हरियाणा सीमा पर कुछ लोगों ने मोटर व्हीकल टैक्स ऑनलाइन जमा करवाने के नाम पर प्राइवेट दुकानें (खोखे) खोली हुई हैं। ये लोग वाहन मालिकों से पैसे लेकर उसकी फर्जी रसीद बना देते हैं और सरकार के खजाने में पैसा जमा नहीं करवाते। अगर रास्ते में कोई जांच होती है तो ऐसे वाहन चालक पकड़ में आ जाते हैं वरना इस तरह की धोखाधड़ी का पता लगाना मुश्किल होता है। इससे एक ओर जहां सरकार को चपत लगती है वहीं वाहन मालिकों के साथ भी ठगी होती है।
मूलचंद शर्मा ने बताया कि जिला रेवाड़ी के बावल में इस तरह का एक मामला सामने आया है। एक व्यक्ति ने अपने साथ हुई इस तरह की धोखाधड़ी की शिकायत करते हुए बताया है कि 18 अगस्त को एक दुकान में उसने राजस्थान के लिए 8500 रुपये का टैक्स कटवाया था। आरोपी ने उससे पैसे लेकर रसीद दे दी। बस जयपुर पहुंची तो चैकिंग के दौरान उस रसीद का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला और वह फर्जी निकली।
परिवहन मंत्री ने कहा कि प्रदेश में जहां कहीं भी इस तरह की प्राइवेट दुकानें चल रही हैं उनकी जांच की जाएगी और टैक्स चोरी या वाहन मालिकों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Thursday, August 13, 2020

August 13, 2020

सड़क पर दो सांडों की लड़ाई के बीच में फंसा स्कूटी सवार, मौत

सड़क पर दो सांडों की लड़ाई के बीच में फंसा स्कूटी सवार, मौत

 रेवाड़ी : ( पंकज कुमार ) शहर में लावारिस पशुओं  का आतंक बना हुआ है। बुधवार की दोपहर शहर के कायस्थवाड़ा चौक पर बीच सड़क लड़ाई कर रहे दो साड़ों ने स्कूटी पर सवार होकर जा रहे एक फोटो स्टूडियो संचालक को चपेट में लिया, जिससे उसका सिर फट गया। आसपास के लोगों ने उसेे ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद लोगों में रोष पनप गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। 
जानकारी के अनुसार शहर के मोहल्ला कायस्थवाड़ा चौक पर बुधवार को दोपहर बाद करीब साढे तीन बजे दो सांड आपस में लड़ रहे थे। इसी दौरान वहीं चौक पर फोटो स्टूडियों का दुकान चलाने वाले मेहरवाड़ा निवासी संजय कुमार उर्फ डोली स्कूटी लेकर जा रहा था। दोनों सांड लड़ाई करते-करते स्कूटी सवार संजय की तरफ दौड़े। हालांकि संजय ने स्वयं को बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन सांड स्कूटी सवार संजय को रौंदते हुए निकल गए। सांडों के कुचलने के बाद मौके पर ही संजय का सिर फट गया, जिससे वह रोड पर तड़फने लगा। घटना के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने घायल संजय को ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।

मासूम बच्ची पर हो चुका हमला

कुछ दिन पहले ही शहर के बड़ा तालाब स्थित एक मासूम बच्ची पर गाय ने हमला कर दिया था। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी। उसके बाद लावारिस पशुओं को पकड़ने के लिए मांग उठनी लगी। लेकिन आदेश के सिवाये पांच दिन बीत जाने के बाद भी हुआ कुछ नहीं है। यहीं कारण है कि एक बार फिर सांड ने एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया।

 

Monday, July 20, 2020

July 20, 2020

20 दिन में 48 लाख की बेची सरकारी खाद, जमा करने की बजाए राशि डकार गया कर्मचारी

20 दिन में 48 लाख की बेची सरकारी खाद,जमा करने की बजाए राशि डकार गया कर्मचारी



रेवाड़ी। कोसली की मार्केटिंग सोसाइटी में कार्यरत सेल्समैन ने जुलाई माह के दौरान करीब 48 लाख रुपये की खाद बेचकर राशि को हड़प लिया। मामला संज्ञान में आने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में मामले की जांच के लिए दो जांच कमेटी बैठा दी गई है। उधर,सोसाइटी प्रबंधक द्वारा सेल्समैन को नोटिस भेजकर दो दिन में राशि जमा कराने के निर्देश दिए गए है। जिले में 40 से अधिक सोसाइटियां हैं,जहां से किसानों को सस्ते दाम पर खाद मुहैया कराई जाती है। ऐसे में बड़ा सवाल है कि जिला स्तर पर जांच की जाए तो औैर भी घोटाले उजागर हो सकते हैं।

जुलाई माह में लाखों रुपये की खाद किसानों को बेची गई थी। बताया गया है कि इस दौरान सेल्समैन ने किसानों को नकद भुगतना कर करीब 48 लाख रुपये की खाद बेची लेकिन बैंक में रुपये जमा नहीं कराए। मामले का खुलासा दो जुलाई को हुआ लेकिन उस समय करीब 19 हजार रुपये का गबन सामने आया। इसके बाद सेल्समैन को रुपये जमा कराने की चेतावनी दी गई लेकिन रुपये जमा कराने की बजाये धीरे-धीरे गबन की राशि 48 लाख रुपये तक पहुंच गई। बताया जाता है कि इस दौरान बैंक के ही कर्मी ने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों के अलावा कृषि मंत्री को भी कर दी। इसके बाद मामले की जांच के लिए दो टीमों का गठन किया गया। दोनों टीमों ने अपनी जांच पूरी कर ली है, जिसमें करीब 48 लाख रुपये के गबन की बात सामने आई है। 

*दो दिन में रुपये जमा कराने के दिए निर्देश*

बताया गया है कि सेल्समैन को गबन की राशि दो दिन के अंदर जमा कराने के निर्देश दिए गए है लेकिन बड़ा सवाल है कि रुपये जमा कराने भर से ही सेल्समैन को छोड़ दिया जाएगा। क्या यह सरकारी रुपये का दुरपयोग नहीं है।

*क्या प्रबंधक की जिम्मेदारी नहीं थी*

इसमें देखने योग्य बात यह है कि इस पूरे प्रकरण में महज सेल्समैन ही दोषी है। क्या प्रबंधक की इसमें केई जिम्मेदारी नहीं बनती है,जबकि प्रबंधक ही परचेज इंजार्च का कार्य भी देख रहे हैं। बिना उच्च अधिकारियों के आर्शीवाद के सेल्समैन द्वारा इतने बड़े घपले को अंजाम दिया जा सकता। यह भी जांच का विषय है।

*संज्ञान में आते ही कार्रवाई शुरू: प्रबंधक*

कोसली शाखा के प्रबंधक अमरजीत ने बताया कि खाद बेचने के मामले में करीब 48 लाख रुपये का गबन तो हुआ है। सेल्समैन को दो दिन में रुपये जमा कराने का नोटिस दिया गया है। मामले की जांच कर उच्च अधिकारियों के पास भेज दी गई है।

Wednesday, July 15, 2020

July 15, 2020

नगर परिषद की टीम ने बिना मास्क वाहन चला रहे लोगों के काटे चालान

नगर परिषद की टीम ने बिना मास्क वाहन चला रहे लोगों के काटे चालान, कहा- बिना मास्क वालों की शहर में 'नो एंट्रीÓ

रेवाड़ी, 15 जुलाई : ( पंकज कुमार )  रेवाड़ी शहर में एक तरफ जहां कोरोना कहर बरपा रहा है, वहीं लोग अभी तक कोरोना को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं। रेवाड़ी शहर में घुसने वाली चार पहिया वाहनों के 80 प्रतिशत लोग अभी भी बिना मास्क के आवागमन कर रहे हैं। जिसे लेकर बुधवार को नगर परिषद की टीम सड़कों पर उतरी और बिना मास्क वाहन चला रहे लोगों के 500-500 रुपये के चालान किये और बदले में मास्क वितरित किये। नप टीम सदस्यों ने कहा कि बिना मास्क के अब लोगों को शहर में एंट्री नहीं दी जाएगी। 

गौरतलब है कि रेवाड़ी में कोरोना मरीज 800 के पार हो गया है और इनकी रोकथाम के लिए प्रशासन विभिन्न प्रयास भी कर रहा है। लेकिन नागरिक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। दोपहिया वाहन चालक मास्क का प्रयोग करता है, लेकिन कार व अन्य चार पहिया वाहन चालक अभी भी बिना मास्क के ही गाड़ी चला रहा है और शहर में घूम रहा है। जिसे लेकर नगर परिषद की एक टीम तैयार की गई और चालान के लिए मैदान उतारा। 

नगर परिषद की टीम ने आज शहर के नाईवाली चौक पर जमकर वाहन चालकों के चालान काटे। हालांकि कुछ लोगों ने जानकारी या अन्य तरीकों से बचने का प्रयास किया, लेकिन नप की टीम ने उनकी एक नहीं सुनी और धड़ाधड़ चालान काट उनके हाथों में रखती रही। इसे लेकर कुछ वाहन चालकों में रोष भी देखा गया। नप टीम ने उनके 500-500 रुपये का चालान वसूल कर बदले में मास्क दिये और इसका प्रयोग करने को कहा। 

नगर परिषद के ईओ विजयपाल ने कहा कि नियमों के साथ कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। घर से बाहर निकलना है तो लोगों को मास्क का प्रयोग करना होगा। उनका यह अभियान विभिन्न जगहों पर लगातार जारी रहेगा। बिना मास्क घूमते पकड़े जाने पर हर हाल में चालान किया जाएगा और बदले में उन्हें मास्क दिया जाएगा। 
July 15, 2020

कंपनी कर्मी महिला ने फंदा लगाकर जान दी, -आर्थिक स्थिति कमजोर होने पर उठाया कदम, पुलिस ने शुरू की जांच

कंपनी कर्मी महिला ने फंदा लगाकर जान दी, ड्यूटी से लौटने के बाद रात को कमरे में लगाई फांसी


 रेवाड़ी :( पंकज कुमार ) शहर से सटे गांव बिठवाना में एक कंपनी कर्मी महिला ने फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। आत्महत्या का कारण आर्थिक रूप से कमजोर होना बताया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया तथा मामले की जांच शुरू कर दी है।

मॉडल टाउन थाना पुलिस ने बताया कि गांव बिठवाना निवासी 35 वर्षीय सुमन बावल स्थित एक कंपनी में काम करती थी। मंगलवार की देर शाम भी वह कंपनी से ड्यूटी कर वापस घर लौटी थी। रात को उसने अपने कमरे पर फांसी का फंदा लगा लिया। कुछ देर बाद पति ने उसे फंदे पर झूलता हुआ देख शोर मचाया। उसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा। पुलिस ने बताया कि आत्महत्या का कारण अभी आर्थिक स्थिति कमजोर होना पाया गया है। इसी के चलते महिला मानसिक रूप से परेशान चल रही थी। पुलिस ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम कराया तथा परिजनों को सौंप दिया है।
July 15, 2020

रेवाड़ी मे बुधवार को 90 कोविड पॉजिटिव नए मिले, 10 हुए ठीक : जिलाधीश

बुधवार को 90 कोविड पॉजिटिव नए मिले, 10 हुए ठीक : जिलाधीश

(पंकज कुमार)रेवाड़ी, 15 जुलाई।* जिलाधीश यशेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 8758 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 850 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 475 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक आठ मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 367 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 7549 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 359 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिलाभर में 64 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में कोविड पॉजिटिव के कुल 367 एक्टिव केस हैं, इनमें 22 विभिन्न अस्पतालों में व 38 जिला कोविड केयर सैंटर में एडमिट हैं, जबकि 307 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं। उन्होंने बताया कि बुधवार को जिले में 10 कोविड पॉजिटिव ठीक हुए हैं जिनमें से 4 रेवाडी शहर, दो-दो बावल  व धारूहेड़ा तथा एक-एक ओढ़ी व बास बिटोड़ी से संबंधित हैं।

जिलाधीश ने जिलावासियों का आहवान किया कि वे कोरोना संक्रमण की चैन को तोडऩे के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी की जा रही हिदायतों की पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि दो गज की दूरी बनाए रखें, मुंह को मास्क से ढंककर रखें तथा अति आवश्यक होने पर ही घरों से बाहर निकलें, बार-बार हाथ धोते रहें, तभी हम कोरोना संक्रमण चैन को ब्रेक करने व कोरोना को मात देने में कामयाब होंगे। 

*बुधवार को लिए गए 594 सैंपल*

  सीएमओ रेवाड़ी द्वारा जारी मैडिकल हैल्थ बुलेटिन के अनुसार बुधवार को जिले से संबंधित 90 नए कॉविड पॉजिटिव केस आए हैं, जिनमें से 45 रेवाड़ी शहर, 26 धारूहेड़ा, 17 बावल व एक-एक पाली व काकोडिय़ा से संबंधित हैं।

सीएमओ ने कहा कि जिलाधीश के आदेशानुसार कोरोना संक्रमण के मिले नये क्षेत्रों में कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार स्वास्थ्य विभाग ने कार्य शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कान्टैक्ट ट्रेसिंग व आईएलआई के आधार पर 594 सैंपल लिए गए हैं। 

*इन नंबरों पर लें मदद*

  जिलाधीश ने कहा कि कोविड-19 की रोकथाम व उपचार के लिए हेल्प लाइन नंबर 01274-250764 मोबाइल नंबर 9466777510 और स्टेट हैल्प लाइन नंबर 1075 व 8558883911 पर मदद लें सकते हैं। उपायुक्त ने कहा कि जिलावासी लॉकडाउन के दौरान मदद के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर डायल करें। बाजार में कालाबाजारी व जमाखोरी के लिए 01274-255214 पर संपर्क करें। बावल उपमंडल कंट्रोल रूम के हैल्पलाइन नंबर 01284-260016 तथा वाटसअप नंबर 8168115539 पर संपर्क करें।