Breaking

Wednesday, June 10, 2020

प्रदेश वासियों ने हर विपदा का सामना बुलंद हौंसलों से किया है, जिसकी बदौलत हरियाणा का प्रगति रथ ना कभी रुका है और ना ही कभी रुकेगा

प्रदेश वासियों ने हर विपदा का सामना बुलंद हौंसलों से किया है, जिसकी बदौलत हरियाणा का प्रगति रथ ना कभी रुका है और ना ही कभी रुकेगा

चण्डीगढ, 10 जून- हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह ने कहा है कि प्रदेश वासियों ने हर विपदा का सामना बुलंद हौंसलों से किया है, जिसकी बदौलत हरियाणा का प्रगति रथ ना कभी रुका है और ना ही कभी रुकेगा। सरकार आत्मनिर्भर हरियाणा की ओर मिलकर एक मजबूत कदम बढ़ा रही है। सरकार ने कोरोना वैश्विक महामारी के दौरान जनहित में कई फैसले लिए है। इन फैसलों के तहत जहां 1200 करोड़ रुपए का वित्तिय पैकेज जारी किया है वहीं दूसरी ओर प्रदेश सरकार द्वारा जरूरतमदों की सहायता लिए कोरोना रिलीफ फण्ड बनाया गया हैं।
श्री सिंह ने कहा कि  कोविड-19 महामारी के दौरान सरकार ने 27 लाख 1 हजार 77 राशन कार्ड धारक परिवारों को 154  करोड़ रुपए का 3 माह का राशन मुफ्त उपलब्ध करवाया। इसके अलावा, डिस्ट्रैस राशन टोकन द्वारा राशन कार्ड रहित 4 लाख 86 हजार 400 परिवारों को 2 महीने का मुफ्त राशन उपलब्ध करवाया है। उन्होने कहा कि  प्रदेश के सभी जिलों में 600 राहत केन्द्रों में 90 हजार से अधिक लोगों के मुफ्त ठहरने, खाने व चिकित्सा की व्यवस्था, 99 ट्रेनों व 5200 बसों के माध्यम से 3 लाख 37 हजार 448 श्रमिकों को उनके गृह राज्यों में पहुंचाने का काम किया है। सरकार ने मीड-डे-मील के तहत 14 लाख से अधिक विद्यार्थियों व आंगनवाड़ी केन्द्रों के 10 लाख से अधिक बच्चों, गर्भवती महिलाओं व दूध पिलाने वाली माताओं के घर पर राशन पहुंचाने का काम भी किया है।  खेलमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने गरीब व जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए सराहनीय कार्य किए है। इस प्रदेश में 15 लाख 10 हजार 333 गरीब व जरुरतमंद परिवारों के बैंक खाते में सीधे 636.16 करोड़ रुपए की राशि जमा करवाने का काम किया है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री परिवार समृद्घि योजना में 6 लाख 23 हजार 108 परिवारों को 4 हजार रुपए प्रति परिवार की दर से 211.62 करोड़ रुपए की सहायता भी की है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पैंशन को 2000/- रूपये  से बढ़ाकर 2250/- रूपये, दिव्यांग बच्चों की वित्तिय सहायता को 1400/- रूपये से बढ़ाकर 1650/- रूपये व निराश्रित बच्चों की वित्तिय  सहायता को 1100/- रूपये बढ़ाकर 1350/- रूपये  मासिक करने के साथ-साथ सामाजिक सुरक्षा के उद्देश्य से कैंसर पीडित व किडनी के रोगी को 2250/- रूपये मासिक पैंशन देने का निर्णय लिया है।इसके अलावा राज्य परिवहन की बसों में कैंसर पीडितों के एक सहयोगी को मुफ्त यात्रा सुविधा देने का भी निर्णय लिया है। सरकार ने 3 लाख गरीबों को अपना काम शुरु करने के लिए 2 प्रतिशत ब्याज पर 15 हजार रुपए का ऋण देने का भी ऐतिहासिक निर्णय लिया है।
उन्होंने कहा कि सरकार ने आधारभूत संरचना का सुदृढ़ विकास करने के लिए कैथल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, पंचकूला में एक-एक व फरीदाबाद में दो नर्सिंग कालेज खोलने के लिए 194.30 करोड़ रुपए का बजट तय किया है और जींद में 664 करोड़ रुपए की लागत से मेडिकल कालेज का निर्माण होगा। सरकार ने प्रदेश में 1365.74 करोड़ रुपए की लागत से 52 आरओबी व आरयूबी, 874.49 करोड़ की लागत से 7 सडकों का निर्माण, रोहतक-महम-हांसी रेलवे लाईन पर 697.85 करोड़ की लागत, महेन्द्रगढ़ के कोरियावास में 598 करोड़ की लागत से राजकीय मेडिकल कालेज का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 178.88 करोड़ की लागत से 4 सडकों का निर्माण कार्य पूरा किया है, 58.10 करोड़ की लागत से 3 आरओबी व आरयूबी बनाए, होडल में 22 करोड़ की लागत से राजकीय महाविद्यालय, पलवल बस अड्डे व वर्कशाप का 11 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य पूरा किया। उन्होने बताया कि  अम्बाला कैंट, रेवाड़ी व पानीपत के नागरिक अस्पतालों को 100 से 200 बैड का बनाने का काम किया, इसके अलावा, इस सरकार ने अपने कार्यकाल में करनाल के  मूनक व नरायणा एवं जींद के कोयल में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खोले। उन्होने बताया कि 301 किलोमीटर लम्बी नई बिजली लाईन बिछाने तथा 19 नए सब स्टेशन स्थापित किए और 35 सब स्टेशनों की क्षमता में वृद्घि करने का काम किया।

No comments:

Post a Comment