Breaking

Wednesday, June 10, 2020

कोविड-19 के फैलाव को रोकने व गतिविधियों की योजना, समन्वय और निगरानी के क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों की तैनाती

चंडीगढ़, 10 जून- हरियाणा सरकार ने कोविड-19 के फैलाव को रोकने के लिए विभिन्न जिलों में की जा रही गतिविधियों की योजना, समन्वय और निगरानी के क्रियान्वयन के लिए विभिन्न अधिकारियों को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा विभिन्न जिलों में तैनात किया है।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि हिसार के मुख्य वन संरक्षक (वेस्ट) घनश्याम शुक्ला को जींद, राज्य अपराध शाखा, गुरुग्राम के एडीजीपी सी.एस. राव को पलवल, नियुक्ति की प्रतिक्षा कर रहे आईपीएस अधिकारी श्री विकास अरोड़ा को कैथल तथा हरियाणा सशस्त्र पुलिस, मधुबन के डीआईजी कुलविंदर सिंह, जिनके पास आरटीसी, भौंडसी, गुरुग्राम के डीआईजी का अतिरिक्त प्रभार भी है, को जिला रेवाड़ी में तैनात किया गया है।

No comments:

Post a Comment