Breaking

Sunday, July 12, 2020

मनोहर कैबिनेट में फेरबदल जल्द दो मौजूदा मंत्रियों की झंडी छीनने की संभावना

*मनोहर कैबिनेट में फेरबदल जल्द दो मौजूदा मंत्रियों की झंडी छीनने की संभावना*

*दो तीन नए चेहरों को मौका मिलने की उम्मीद, जेजेपी के खाते में भी आएगा मंत्री पद*

चंडीगढ़ : करीब 9 महीने पुरानी हरियाणा की मनोहर 2.0 सरकार में फेरबदल की बिसात बिछनी शुरू हो गई हैं। इसके तहत मनोहर कैबिनेट में शामिल दो मंत्रियों की झंडी वाली गाड़ी छीनने की संभावना बन गई है, जबकि कुछ नए चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जाना है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल पिछले कई दिनों से दिल्ली के चक्कर काटने में लगे हुए थे। इस दौरान उन्होंने हरियाणा भवन में मीडिया से बातचीत में कहा था कि जरूरत के समय मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा, लेकिन अभी कोई संभावना नहीं है। इन सभी के विपरीत सूत्रों ने बताया कि जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार और फेरबदल होने जा रहा है। दो मौजूदा मंत्रियों के महकमे वापस लिए जाएंगे और उन्हें मंत्रिमंडल से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। दिल्ली में हुई आलाकमान के साथ बैठक में भी यह सब तय हो चुका है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंत्रिमंडल में फेरबदल के दौरान बरोदा उपचुनाव को ध्यान में रखा जाएगा। इसके साथ ही सहयोगी पार्टी जेजेपी को भी पूरी तवज्जो दी जाएगी। इसके खाते से एक नया मंत्री बनाया जाएगा, जबकि कुछ चैयरमेनी भी जेजेपी के खाते में आने की उम्मीद है। मंत्रिमंडल से उन दो सदस्यों को बाहर निकाला जाना है, जिनकी परफॉर्मेंस ठीक नहीं रही। इनमे से एक के खिलाफ तो काफी गम्भीर शिकायतें मुख्यमंत्री और आलाकमान तक पहुंची हैं। ऐसे में प्रदेश में लगी सावन की झड़ी के बीच किसकी झंडी छिनेगी और किसे झंडी वाली कार मिलेगी, यह देखनी वाली बात होगी।

No comments:

Post a Comment